भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष श्री मदनलाल सैनी जी के आकस्मिक निधन से स्तब्ध एवं अत्यंत दुखी हूँ। वे एक समर्पित जनसेवक, प्रतिबद्ध कार्यकर्ता एवं उत्कृष्ट समाजसेवी थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश महामंत्री के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले श्री सैनी मजदूर और किसान आंदोलनों के जरिये लगातार आम जनता की आवाज बने रहे। वर्तमान में वे राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष थे। अभी अप्रैल 2018 में ही वे राज्य सभा सासंद के रूप में चुने गए थे। वे राजस्थान के उदयपुरवाटी से विधायक भी रह चुके हैं। श्री सैनी ने प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए पार्टी की विचारधारा के विस्तार के लिए काम किया।
श्री सैनी का निधन न केवल राजस्थान बल्कि पूरी भारतीय जनता पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है. जनता की प्रखर आवाज रहे श्री सैनी अपने अमूल्य योगदान के लिए हमेशा याद किये जायेंगे।
दुःख की इस घड़ी में मैं श्री मदनलाल सैनी जी के परिवार एवं परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य एवं साहस प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
**************