Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

Accessibility

Date: 03/05/2021



बंगाल में तृणमूल सरकार के संरक्षण में चल रही हिंसा के तांडव के मद्देनजर वस्तुस्थिति का जायजा लेने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा कल मंगलवार, 04 मई से दो दिवसीय दौरे पर बंगाल में रहेंगे जहाँ वे हिंसा से प्रभावित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उनके परिजनों से मुलाक़ात करेंगे और प्रजातांत्रिक तरीकों से हिंसा का विरोध करेंगे। 

*************

चुनाव परिणाम आने के 24 घंटे के अंदर भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है। कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हैं। पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के घर और दुकान तक जला दिए गए हैं।

*************

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की हिंसा के तांडव के जो वीभत्स दृश्य सामने आ रहे हैंवह काफी चिंताजनकडरावने और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। 

*************

 

पश्चिम बंगाल में कल चुनाव परिणामों में ममता बनर्जी की हार और तृणमूल कांग्रेस की जीत के साथ ही टीएमसी के संरक्षण में गुंडों द्वारा हिंसा का तांडव और खून से जीत का जश्न मनाना शुरू हो गया है।हैरानी की बात यह है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मूकदर्शक बनकर इन हिंसक घटनाओं की गवाह बन रही हैं लेकिन उन्होंने न तो इसकी निंदा की है, न प्रशासन को उन्होंने कोई दिशा-निर्देश दिए हैं और न ही उन्होंने अपराधियों व गुनाहगारों पर कोई कार्यवाही ही की है।

 

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की हिंसा के तांडव के जो वीभत्स दृश्य सामने आ रहे हैंवह काफी चिंताजनकडरावने और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।हिंसा का यह तांडव जल्द ख़त्म होना चाहिए।

 

बंगाल में तृणमूल सरकार के संरक्षण में चल रही हिंसा के तांडव के मद्देनजर वस्तुस्थिति का जायजा लेने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा कल मंगलवार, 04 मई से दो दिवसीय दौरे पर बंगाल में रहेंगे जहाँ वे हिंसा से प्रभावित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उनके परिजनों से मुलाक़ात करेंगे और प्रजातांत्रिक तरीके से हिंसा का विरोध करेंगे। 

 

रविवार, 02 मई 2021 से लेकर अब तक बंगाल में हुई हिंसा की घटनाओं में कई भाजपा कार्यकर्ताओं की जानें गई हैंकई जगह भारतीय जनता पार्टी के जिला और स्थानीय कार्यालयों को आग के हवाले किया गया है तो कई जगह आम लोगों के घरों पर हमले किये गए। हिंसा का तांडव इतना विकराल है कि बंगाल के राज्यपाल महोदय को भी इस पर वक्तव्य देना पड़ा है।

 

ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार में अब तक 140 से अधिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जान चली गई है लेकिन राज्य प्रशासन अब तक आँखें मूंदें बैठा है।  चुनाव परिणाम आने के 24 घंटे के अंदर भाजपा के कई कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या की खबर हैकई भाजपा कार्यकर्ताओं के घर और दुकान जला दिए गए हैं तो कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हैं।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

Back to Top