भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा कल से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी में रहेंगे जहां वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
*******************
श्री नड्डा कल वाराणसी में पार्टी के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय एवं प्रयागराज महानगर कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। वे सामाजिक नेताओं से संवाद भी करेंगे।
*******************
श्री नड्डा 01 मार्च, सोमवार को समस्त संसार के नियंता बाबा विश्वनाथ जी एवं काल भैरव जी दर्शन करेंगे।
*******************
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमवार को काशी क्षेत्र के आईटी एवं सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं तथा मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रभारियों के बैठक को संबोधित करेंगे। वे लमही में बूथ अध्यक्ष के घर दोपहर का भोजन करेंगे।
*******************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा कल रविवार से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी में रहेंगे जहां वे कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठकों को संबोधित करेंगे।
श्री नड्डा कल पूर्वाह्न 11:00 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां एयरपोर्ट के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। इसके पश्चात् वे दोपहर 12:00 बजे वाराणसी के हरहुआ, गोकुलधाम में काशी क्षेत्र भाजपा कार्यकारिणी, जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात् दोपहर 02:00 बजे वे इसी स्थान पर काशी क्षेत्र के सांसदों, विधायकों के साथ बैठक करेंगे।
शाम 04:45 बजे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहनिया, वाराणसी में भाजपा के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय एवं प्रयागराज महानगर कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। शाम 07:00 बजे वे चौधरी लॉन, नरिया, बी.एच.यू. वाराणसी में सामाजिक नेताओं से संवाद करेंगे।
अगले दिन 01 मार्च, सोमवार को श्री नड्डा प्रातः 09:00 बजे समस्त संसार के नियंता बाबा विश्वनाथ जी एवं काल भैरव जी दर्शन करेंगे एवं पूजा – अर्चना करेंगे। इसके पश्चात् वे प्रातः 10:00 बजे बूथ पर समीक्षा बैठक करेंगे और पार्टी गतिविधियों का जायजा लेंगे। वे बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही सुबह का जलपान करेंगे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी पूर्वाह्न 11:00 बजे पंडित उपाध्याय स्मृति स्थल, पड़ाव, वाराणसी में एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और स्मृति स्थल का भ्रमण करेंगे। इसके ठीक पश्चात् पूर्वाह्न 11:30 बजे वे काशी क्षेत्र के आईटी एवं सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। दोपहर 01:00 बजे वे काशी क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रभारियों के बैठक को संबोधित करेंगे। श्री नड्डा दोपहर 02:30 बजे बूथ क्रमांक 63, लमही में पार्टी के बूथ अध्यक्ष के घर पर भोजन करेंगे।
महेंद्र पांडेय
(कार्यालय सचिव)