Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के उत्तर प्रदेश प्रवास के संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

Accessibility

Date: 20/01/2021



 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा कल गुरुवार, 21 जनवरी से उत्तर प्रदेश के दो दिन के प्रवास पर रहेंगे जहां वे कई सांगठनिक बैठकें करेंगे एवं कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

********************

श्री नड्डा 22 जनवरी 2021, शुक्रवार को लखनऊ में सोशल मीडिया वालंटियर्स एवं प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वे बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

********************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा कल गुरुवार, 21 जनवरी 2021 से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे जहां वे कई सांगठनिक बैठकें करेंगे एवं कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

श्री नड्डा कल गुरुवार को दोपहर 01:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां एयरपोर्ट के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वे कल शाम 04:00 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय, लखनऊ में प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों एवं राज्य के क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्षों के साथ मंत्रणा करेंगे। इसके पश्चात् वे प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्रियों के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय में ही बैठक करेंगे। रात्रि 09:00 बजे वे प्रदेश भाजपा कार्यालय में ही पार्टी की कोर कमिटी की बैठक करेंगे। इसके ठीक पश्चात् वे देर रात्रि 10:00 बजे पार्टी की कोष व्यवस्था की बैठक करेंगे।

अगले दिन, 22 जनवरी 2021 को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रातः 09:45 बजे चिनहट ग्रामीण (लखनऊ) की मंडल बैठक करेंगे। पूर्वाह्न 11:00 बजे श्री नड्डा सी.एम.एस. विस्तार, लखनऊ में लखनऊ महानगर एवं जिला के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 12:30 बजे श्री नड्डा प्रदेश भाजपा कार्यालय, लखनऊ में अवध एवं कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

22 जनवरी 2021 को ही श्री नड्डा अपराह्न 03:00 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय, लखनऊ में अवध क्षेत्र के भाजपा सांसदों एवं विधायकों के साथ बैठक करेंगे। शाम 04:00 बजे वे इसी स्थान पर सोशल मीडिया वालंटियर्स को संबोधित करेंगे। सायं 05:30 बजे वे इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

***************************

Back to Top