भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा कल मंगलवार, 09 फरवरी को एकदिवसीय प्रवास पर पश्चिम बंगाल में रहेंगे जहां वे दो ‘परिवर्तन यात्राओं‘ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
*******************
श्री नड्डा कल झारग्राम में आयोजित विशाल जन–सभा को संबोधित करेंगे। वे प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर में पूजा–अर्चना भी करेंगे। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महान संत बामाखेपा और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी सिद्धू–कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे।
*******************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा कल मंगलवार, 9 फरवरी को पश्चिम बंगाल के प्रवास पर रहेंगे जहां वे दो और परिवर्तन यात्राओं की शुरुआत करने के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
श्री नड्डा कल पूर्वाह्न 11:50 बजे काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट, पश्चिम बर्धमान पहुंचेंगे जहां एयरपोर्ट के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात् वे दोपहर 12:40 बजे बीरभूमि जिला के रामपुरहाट स्थित प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर जायेंगे और पूजा – अर्चना करेंगे। इसके पश्चात् वे तारापीठ के ही चिल्लार मठ से दोपहर 01:00 बजे ‘परिवर्तन यात्रा‘ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। श्री नड्डा तारापीठ में ही दोपहर 02:00 बजे महान संत बामाखेपा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अपराह्न 03:30 बजे झारग्राम के लालगढ़ सजीब संघ मैदान से एक और ‘परिवर्तन यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात् वे शाम 04:35 बजे इसी स्थान पर संथाल विद्रोह के प्रणेता एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी सिद्धू–कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। श्री नड्डा परिवर्तन यात्रा के साथ लगभग 20 किमी तक चलते हुए शाम 05:20 बजे ऑफिसर्स क्लब, झारग्राम पहुंचेंगे जहां आयोजित एक विशाल जन–सभा को वे संबोधित करेंगे।
श्री नड्डा रात्रि विश्राम खड़गपुर में करेंगे।
महेंद्र पांडेय
(कार्यालय सचिव)