Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

Accessibility

Date: 28/01/2020



दिल्ली सरकार ने पांच हजार नई डीटीसी बसें दिल्ली की सड़कों पर उतारने का वादा किया था, लेकिन नई बसें तो दूर, पिछले 5 सालों में एक हजार से अधिक बसें कम ही हो गईं

*************

केजरीवाल सरकार की लापरवाही और उदासीनता के कारण बस में सफ़र करने वाली दिल्ली की जनता का जीवन दूभर हो गया है जिसका संज्ञान देश की सर्वोच्च अदालत ने भी समय-समय पर लिया है

*************

सुप्रीम कोर्ट ने भी 11,000 बसों को खरीदने के लिए केजरीवाल सरकार को बार-बार फटकार लगाई, लेकिन ‘आम आदमी पार्टी’ की सरकार सोती रही

*************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली विधान सभा चुनाव के मद्देनजर  अपने ट्वीट के माध्यम से आम आदमी पार्टी सरकार पर हमले का क्रम जारी रखते हुए अरविन्द केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और दिल्ली सरकार द्वारा परिवहन के क्षेत्र में किये गए झूठे वादों की ढोल की पोल खोलकर रख दी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने ट्वीट के माध्यम से अरविन्द केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने घोषणा पत्र में पांच हजार नई डीटीसी बसें देने का वादा किया था, लेकिन नई बसें तो दूर, पिछले 5 सालों में एक हजार से अधिक बसें कम ही हो गईं.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार की लापरवाही और उदासीनता के कारण बस में सफ़र करने वाली दिल्ली की जनता का जीवन दूभर हो गया है जिसका संज्ञान देश की सर्वोच्च अदालत ने भी समय समय पर लिया है. श्री नड्डा ने सुप्रीम कोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी 11,000 बसों को खरीदने के लिए केजरीवाल सरकार को बार बार फटकार लगाई, लेकिन ‘आम आदमी पार्टी’ की सरकार सोती रही. केजरीवाल सरकार के आने से पहले डीटीसी बसों की संख्या 4705 थी जो कि  नवंबर 2019 को घट कर 3,781 रह गई।

Back to Top