अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों में 30000 से अधिक बेड लगाने का वादा किया था जिसमें से 4000 बेड प्रसूति वार्डों में लगने थे। नए बेड लगाने की बात तो दूर, पांच साल में 200 बेड और कम हो गए
**************
दिल्ली सरकार के अस्पतालों में न CT स्कैन है, न X-Ray, न नवजातों की लिए नर्सरी और न ही ऑपरेशन की सुविधा, दवाई–पट्टी भी नहीं हैं
**************
लोकनायक जैसे बड़े सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन थिएटर बंद हो रहे हैं। दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारना तो बहुत दूर, दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई को केजरीवाल सरकार केवल और केवल झूठे प्रचार में लुटाती रही
**************
दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार से पिछले पांच वर्षों का हिसाब मांग रही है और जनता के सवालों का जवाब न देकर अरविन्द केजरीवाल उनका अपमान कर रहे हैं
**************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज पुनः दिल्ली के झूठे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट के माध्यम से प्रहार किया और केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य पर झूठे दावों की पोल खोली। श्री नड्डा ने अब तक शाहीन बाग़ से लेकर शिक्षा, पानी, डीटीसी की खराब हालत, मोहल्ला क्लीनिक और लोक पाल के झूठे वादे तक केजरीवाल सरकार का सच दिल्ली की जनता के सामने उजागर किया है।
श्री नड्डा ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों में 30000 से अधिक बेड लगाने का वादा किया था जिसमें से 4000 बेड प्रसूति वार्डों में लगने थे। नए बेड लगाने की बात तो दूर, पांच साल में 200 बेड और कम हो गए। उन्होंने स्वास्थ्य पर केजरीवाल के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में न CT स्कैन है, न X-Ray, न नवजातों की लिए नर्सरी और न ही ऑपरेशन की सुविधा, दवाई–पट्टी भी नहीं हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोकनायक जैसे बड़े सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन थिएटर बंद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारना तो बहुत दूर, दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई को केजरीवाल सरकार केवल और केवल झूठे प्रचार में लुटाती रही। दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार से पिछले पांच वर्षों का हिसाब मांग रही है और जनता के सवालों का जवाब न देकर अरविन्द केजरीवाल उनका अपमान कर रहे हैं।
इसके अलावे श्री नड्डा ने अरविन्द केजरीवाल द्वारा सार्वजनिक जीवन में भाषा की मर्यादा को लांघने को लेकर भी एक वीडियो ट्वीट किया और कहा कि जब केजरीवाल सरकार को दिल्ली की जनता के लिए काम करना था, तब तो वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपशब्द कहते रहे और अब जनता को गुमराह कर रहे हैं।
(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव