भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने एवं उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने के उद्देश्य से आज एक वेबसाईट https://thankyou.bjp.org/ लॉन्च किया जिस पर देश के कोई भी नागरिक अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, बैंक कर्मचारी व सरकारी सेवाओं से जुड़े लोगों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर सकते हैं।
*************
श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान ने पूरे देश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट कर दिया है। ऐसे समय में कोरोना वॉरियर्स का अदम्य साहस और निःस्वार्थ सेवाभाव प्रेरणादायक है। आइए हम सब मिलकर उनका अभिनंदन करें।
*************
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम कोरोना वॉरियर्स की कर्तव्य परायणता और निष्ठा के समक्ष नतमस्तक हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि इनकी निस्वार्थ सेवा से भारत बहुत जल्द कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विजयी होगा। सोशल मीडिया पर भी लोग #ThankYouCoronaWarriors हैशटैग के जरिये कोरोना योद्धाओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर सकते हैं
*************
श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के सभी नागरिक पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। इस संकट के क्षण में आप सभी कोरोना वॉरियर्स, मानवता के सुरक्षित भविष्य के लिए, इस लड़ाई की अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं। आपके साहस, निस्वार्थ सेवा और दृढ़ निश्चय ने ही भारत को इस विषम परिस्थिति में सही रास्ते पर रखा हुआ है।
*************
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अपनी चिंता न करते हुए आपने एक डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, बैंक कर्मचारी व सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मी के रूप में यह सुनिश्चित किया है कि हम सुरक्षित रह सकें और सभी की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी हों। इन युद्ध जैसी परिस्थितियों में आपकी कर्तव्यनिष्ठा प्रेरणादायी है।
*************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कल भी विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर लॉकडाउन और सामाजिक भेद का पालन करके सामूहिक प्रयास से COVID -19 से लड़ने का संकल्प लेते हुए कोरोना से लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की थी।
*************
श्री नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पंच – आग्रह को अक्षरशः पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं। हम निश्चित रूप से कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगें।
*************
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार हर सकारात्मक सुझावों पर खुले दिल से अमल करने को तैयार है लेकिन इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। संकट की इस घड़ी में समग्र भारत को एकजुट होकर कोरोना को हराने के लिए काम करना चाहिए। यह आरोपों की राजनीति करने का समय नहीं है।
*************
श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समर्पण भाव से प्रतिदिन देश के पांच करोड़ गरीबों तक भोजन/राशन सामग्री उपलब्ध करवा रही है। साथ ही, पार्टी कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों को बड़े पैमाने पर फेस कवर, सेनिटाईजर, दवाइयां आदि उपलब्ध करा रहे हैं। मैं मानवता की सेवा में लगे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।
*************
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के अब तक के प्रयासों ने दुनिया के सामने एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कोरोना महामारी को हरा न दें।
*************
https://thankyou.bjp.org/ वेबसाईट पर कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का संदेश:
Respected Corona Warriors,
Responding to Prime Minister Shri Narendra Modi’s call, the country has united in tackling COVID19. Citizens from all walks of life have come together in carrying out their part and responsibilities. In this valiant battle for humanity’s future, you, Corona Warriors are at the forefront. Your undiluted courage, selflessness, determination and focus have ensured that India remains on track in these difficult times. Placing yourselves at great risk, as doctors, nurses, paramedics, sanitation workers, police personnel, essential supplies workers, bank staff and government employees, you have ensured that we remain safe, we remain comfortable and are well-taken care of. You have tirelessly and with deep dedication displayed an unshakable faith and conviction that Corona can be defeated and that India and humanity will ultimately triumph. Your actions in these war-like times are deeply inspiring.
We pour our heart’s gratitude and thankfulness before you. We salute your determination and grit. India shall be safe and emerge victorious in this fight against COVID19 because of your selfless toil and sacrifice.
Thank You!
*******************
महेंद्र पांडेय
(कार्यालय सचिव)