Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कोरोना संक्रमण के संदर्भ में आज उत्तर प्रदेश और कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल एवं गोवा के भाजपा सांसदों के साथ बैठक की

Accessibility

Date: 23/04/2021



  • भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पार्टी द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा हेतु आज शुक्रवार को पहले उत्तर प्रदेशफिर कर्नाटकआंध्र प्रदेशतेलंगानाकेरल और गोवा के भाजपा सांसदों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने सांसदों को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पार्टी के ‘सेवा ही संगठन‘ अभियान 2.0 को जमीन पर उतारने के लिए उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
  • श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच पार्टी के सांसदों की भूमिका और जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।हमें ध्यान रखना चाहिए कि पीड़ितों और जरूरतमंदों तक हर हाल में हर संभव मदद यथाशीघ्र पहुंचे। इसके लिए हमें स्थानीय प्रशासनअस्पताल और समाजसेवी संगठनों के साथ मिल कर काम करने की जरूरत है।
  • माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा किकई भाजपा सांसद अपने स्तर पर बेहतरीन सेवा कार्य कर रहे हैं। कई सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अलग से हेल्पडेस्क और हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है। कई सांसद मरीजों को अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराने में योगदान दे रहे हैं तो कई सांसद इम्युनिटी किटमास्क और सेनिटाइजर का भी बड़े पैमाने पर वितरण कर रहे हैं।कई भाजपा सांसदों ने जरूरतमंदों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन को भी उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।मैं आगे बढ़ कर समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत करें वाले भाजपा सांसदों का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।
  • श्री नड्डा ने सांसदों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पार्टी के सभी सांसद लगातार जिला भाजपा अध्यक्षों एवं मंडल भाजपा अध्यक्षों के साथ संपर्क में रहें और उन्हें भी बूथ भाजपा अध्यक्षों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार संपर्क में रहने के लिए प्रेरित करते हुए सेवा कार्यों को मिशन मोड में चलाने में अपनी भूमिका निभाएं।
  • आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सांसदों को अपने कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठकें भी करनी चाहिए और कार्यकर्ताओं व वालंटियर्स की छोटी-छोटी टीमें बना कर कैंटोनमेंट जोन या जहां स्थिति ज्यादा नाजुक है, वहां पर राहत अभियान को गति देने के लिए योजना बना कर काम करना चाहिए।
  • श्री नड्डा ने कहा किमाननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार संकट की इस घड़ी में सभी 130 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध हो कर काम कर रही है।माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस स्थिति में स्वयं कमान संभाल रखी है और वे लगातार प्रशासनिक अधिकारियोंदवा उत्पादकोंडॉक्टरोंस्वास्थ्यकर्मियों के साथ दिन-रात बैठकें कर रहे हैं। साथ हीउन्होंने मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर भी शुरुआत से ही कई बैठकें कर इसकी अबाध आपूर्ति सुनिश्चित की है। हमें केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों से भी जनता को अवगत करना चाहिए।
  • माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 01 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन का निर्णय लिया गया है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला है।सभी पार्टी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने मेडिकल ऑक्सीजन और अन्य दवाइयों की आपूर्ति हेतु भी संबंधित प्राधिकरणों के साथ सहयोग कर काम करना चाहिए।
  • श्री नड्डा ने कहा किभाजपा सांसदों को जहां तक हो सकेअस्पतालों का दौरा कर वहां की वस्तुस्थिति का जायजा लेते रहना चाहिए ताकि आने वाली किसी भी समस्या का निदान पहले से किया जा सके।उन्होंने सांसदों से अनुरोध करते हुए कहा कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसी स्थिति मेंभाजपा जन-प्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि पूर्ण गंभीरतासजगताधैर्य और जिम्मेदारी के साथ परिस्थिति का सामना करने में पीड़ितों व जरूरतमंदों की मदद करें।
  • आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें अन्य राजनीतिक दलों या कुछ लोगों के भ्रामक प्रचार से प्रभावित न होते हुए जनता एवं मानवता की सेवा में अपने-आप को पूर्ण रूप से झोंक देना चाहिए।समाज हमारी ओर देख रहा है। हमें जनसेवा की अद्भुत मिसाल पेश करनी चाहिए जो समाज में सभी लोगों के लिए अनुकरणीय हो। हमारा एक ही उद्देश्य होना चाहिए – जरूरतमंदों की समस्या का समाधान।
  • श्री नड्डा ने कहा किसभी सांसदों को भाजपा के व्यापक अभियान “अपना बूथ – कोरोना मुक्त‘ को सफल बनाने के लिए मिशन मोड में काम करना चाहिए। यदि हम सब अपने-अपने बूथ को कोरोना से मुक्त करने में सफल हुए तो देश कोरोना की दूसरी लहर पर जल्द ही काबू कर लेगा।
Back to Top