Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रायोजित हिंसा के शिकार भाजपा कार्यकर्ताओं के घर जाकर परिजनों से मुलाक़ात की और उन्हें सांत्वना दी

Accessibility

Date: 04/05/2021



भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा पश्चिम बंगाल के अपने दो दिवसीय दौरे पर आज गोपालपुरप्रतापनगर और बेलियाघाटा में तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण में प्रायोजित हिंसा में जान गंवाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के घर गए, उनके परिजनों एवं बच्चों से मिले और उन्हें सांत्वना दी।

*******************

श्री नड्डा दिवंगत भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार जी की माताजी के दुःख में शरीक हुए और उन्हें सांत्वना देते हुए आश्वस्त किया कि भाजपा दोषियों को सजा दिला कर रहेगी। 

*******************

पश्चिम बंगाल के चुनाव के नतीजों के बाद जो घटनाएं देखने और सुनने को मिली हैंवह हैरान और चिंतित करने वाली हैं। ऐसी घटनाएं भारत के विभाजन के समय मैंने सुनी थीं लेकिन आजाद भारत में चुनाव के नतीजों के बाद इतनी असहिष्णुता हमने आज तक नहीं देखी।

*******************

तृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रायोजित हिंसा के तांडव के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी कृतसंकल्पित है। पार्टी कार्यकर्ताओं की शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी। हम उनकी विचारधारा की लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक पहुंचा कर रहेंगे।

*******************

सत्ता में बैठे जिन लोगों को श्री अभिजीत सरकार के माताजी का करुण विलाप सुनाई नहीं देतावही लोग एक माँ की व्यथा व उनके अंतहीन दुखों को नौटंकीस्टंट और एक्टिंग की शब्दावली देकर ऐसे गंभीर विषयों को भी खारिज करने की हिमाकत करते हैं। 

*******************

ममता बनर्जीबंगाल की महान संस्कृति का प्रतिनिधित्व नहीं करती। वे असहिष्णुता की प्रतिरूप हैं। बंगाल में ममता बनर्जी की इस तरह की राजनीति आज से नहींबहुत पहले से चल रही है।

*******************

सत्ता में बैठने के लिए तृणमूल कांग्रेस की ऐसी रक्तरंजित राजनीति को भारतीय जनता पार्टी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। बंगाल की जनता का जो राजनीतिक उत्पीड़न हो रहा हैवह बर्दाश्त के बाहर है। 

*******************

बंगाल की सत्ता पर बैठ करके रक्तरंजित राजनीति कर बंगाल को बदनाम करनापश्चिम बंगाल की संस्कृति नहीं है।क्या इस तरह की हिंसा से शांति लाई जाती है

*******************

हम ममता बनर्जी की रक्तरंजित राजनीति को बेनकाब करेंगे और बंगाल की जनता को जागृत करेंगे कि इनके हाथों में किस तरह अगले पांच साल चलने वाले हैं।

*******************

मैं भारतीय जनता पार्टी के बंगाल के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता एकजुट होकर आपके साथ खड़े हैं। हम प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ेंगे और अपने कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाएंगे।

*******************

सोनार बांग्ला‘ के हमारे मिशन को जमीन पर उतारने में हमारा कोई भी कार्यकर्ता कोर-कसर नहीं छोड़ेगा। हम पश्चिम बंगाल की महान संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए कटिबद्ध है। हम इसे आगे बढ़ाएंगे।

*******************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण में बंगाल में जारी हिंसा और भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या तथा महिलाओं के खिलाफ अमानवीय दुर्व्यवहार की अनेक घटनाओं के मद्देनजर आज से दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में हैं। आज पश्चिम बंगाल पहुँचते ही श्री नड्डा गोपालपुर, प्रतापनगर (सोनारपुर) और बेलियाघाटा में उन भाजपा कार्यकर्ताओं के घर गए जिनकी तृणमूल सरकार के संरक्षण में गुंडों ने हत्या कर दी और उनके घरों में तोड़-फोड़ की। श्री नड्डा दो दिन पश्चिम बंगाल में रह कर हिंसा वाले इलाकों का जायजा लेंगे।

आज कोलकाता पहुँचने के बाद माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव के नतीजों के बाद जो घटनाएं देखने और सुनने को मिली हैंवह हैरान करने वाली हैंचिंतित करने वाली हैं। ऐसी घटनाएं भारत के विभाजन के समय मैंने सुनी थीं लेकिन आजाद भारत में चुनाव के नतीजों के बाद इतनी असहिष्णुता हमने आज तक नहीं देखी।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं पर जो हमले हो रहे हैं, जो प्रहार हो रहा है, उसे खुद व्यक्तिगत रूप से जाकर देखने और विपत्ति के इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े होने के लिए मैं आज बंगाल आया हूँ।

श्री नड्डा ने कहा कितृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रायोजित हिंसा के तांडव के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी कृतसंकल्पित है। पार्टी कार्यकर्ताओं की शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी। हम उनकी विचारधारा की लड़ाई को निर्णायक मोड़ तक पहुंचा कर रहेंगे।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष  गोपालपुरप्रतापनगर (सोनारपुर) और बेलियाघाटा में उन भाजपा कार्यकर्ताओं के घर गए जिनकी जीवन लीला बंगाल विधान सभा के चुनाव परिणाम आने के कुछ ही घंटों में समाप्त हो गई। वे भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों एवं उनके बच्चों से मिलेघटना का जायजा लिया और उन्हें सांत्वना दी।श्री नड्डा ने कहा किभाजपा कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या अत्यंत ही दुखद है। हम लोकतांत्रिक तरीके से बंगाल में स्टेट स्पांसर्ड हिंसा का सामना करेंगे और हिंसा की इस राजनीति को परास्त करके रहेंगे। पूरी भारतीय जनता पार्टी एकजुट होकर बंगाल के एक-एक पार्टी कार्यकर्ता के साथ खड़ी है। 

श्री नड्डा तृणमूल कांग्रेस द्वारा के संरक्षण में अपराधियों द्वारा मचाये गए मौत के तांडव में जान गंवाने वाले बेलियाघाटा के भाजपा कार्यकर्ता श्री अभिजीत सरकार के भी घर गए। श्री अभिजीत सरकार की माताजी का रो-रोकर बुरा हाल है। वे बार-बार बेहोश हो रही हैं।श्री नड्डा दिवंगत भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार जी की माताजी के दुःख में शरीक हुए और उन्हें सांत्वना देते हुए आश्वस्त किया कि भाजपा दोषियों को सजा दिला कर रहेगी।ज्ञात हो किअभिजीत सरकार ने अपनी हत्या से पहले दो फेसबुक लाइव किए थे जिसमें उन्होंने टीएमसी के संरक्षण में गुंडों द्वारा बम फेंकने, उनके घर और दफ्तर को तोड़ने की बात बताई थी और कहा था कि ये गुंडे उनकी भी हत्या कर देंगे। उनकी गलती बस इतनी सी थी वे भाजपा के कार्यकर्ता थे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा किसत्ता में बैठे जिन लोगों को श्री अभिजीत सरकार के माताजी का करुण विलाप सुनाई नहीं देतामुझे बड़े दुःख के साथ कहना पड़ता है कि वही लोग एक माँ की व्यथा व उनके अंतहीन दुखों को नौटंकीस्टंट और एक्टिंग की शब्दावली देकर ऐसे गंभीर विषयों को भी खारिज करने की हिमाकत करते हैं। सत्ता में बैठने के लिए तृणमूल कांग्रेस की ऐसी रक्तरंजित राजनीति को भारतीय जनता पार्टी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। 

श्री नड्डा ने कहा किभारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथसबका विकास और सबका विश्वास‘ के सिद्धांत पर काम करने वाली पार्टी है लेकिन बंगाल की जनता का जो राजनीतिक उत्पीड़न हो रहा हैवह बर्दाश्त के बाहर है। बंगाल की सत्ता पर बैठ करके रक्तरंजित राजनीति कर बंगाल को बदनाम करनापश्चिम बंगाल की संस्कृति नहीं है।उन्होंने कहा कि मैं बंगाल में हर जगह जाउंगा, हम हर जगह अपनी बात रखेंगे और ममता बनर्जी के राजनीतिक ढोंग को बेनकाब करेंगे।क्या इस तरह की हिंसा से शांति लाई जाती हैहम ममता बनर्जी की रक्तरंजित राजनीति को बेनकाब करेंगे और बंगाल की जनता को जागृत करेंगे कि इनके हाथों में किस तरह अगले पांच साल चलने वाले हैं।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष कहा किमैं भारतीय जनता पार्टी के बंगाल के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता एकजुट होकर आपके साथ खड़े हैं। हम प्रजातांत्रिक लड़ाई लड़ेंगे और यहाँ के अपने कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाएंगे।सोनार बांग्ला‘ के हमारे मिशन को जमीन पर उतारने में हमारा कोई भी कार्यकर्ता कोर-कसर नहीं छोड़ेगा। हम पश्चिम बंगाल की महान संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए कटिबद्ध है। हम इसे आगे बढ़ाएंगे।

श्री नड्डा ने कहा कि मैंने बार-बार कहा है और आज इस बात को फिर दुहरा रहा हूँ किममता बनर्जीपश्चिम बंगाल की महान संस्कृति का प्रतिनिधित्व नहीं करती। ममता बनर्जी असहिष्णुता की प्रतिरूप हैं। बंगाल में ममता बनर्जी की इस तरह की राजनीति आज से नहींबहुत पहले से चल रही है।इन सारी चीजों को हम बंगाल की जनता के सामने रखेंगे।

ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में 2 मई को आए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की नंदीग्राम से हार और तृणमूल कांग्रेस की जीत का परिणाम आते ही तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण में पूरे बंगाल में भारी लूटपाट, हिंसा, आगजनी, भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या और महिलाओं के खिलाफ अमानवीय अत्याचार की सैकड़ों घटनाएं घटी है। आज भी भाजपा कार्यकर्ता की हत्या हुई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चुनाव परिणाम आने के बाद महज 48 घंटे में हिंसा की ढाई सौ से अधिक वारदात हुई है, एक दर्जन से अधिक लोगों की हत्या हुई है और सैकड़ों घर जला दिए गए हैं। कई भाजपा कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं।

Back to Top