भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश के भाजपा विधायकों के साथ चर्चा कर अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की जानकारी ली और पार्टी द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी. एल. संतोष और श्री राम माधव भी उपस्थित थे।
****************
अरुणाचल प्रदेश की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, मंत्रीगण, संगठन मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
****************
श्री नड्डा ने अरुणाचल प्रदेश की भाजपा सरकार और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि लॉकडाउन की इन विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने काफी अच्छा कार्य किया है और पार्टी के कार्यक्रमों को नीचे तक पहुंचाया है।
****************
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में पीएम केयर्स फंड, #FeedTheNeedy कार्यक्रम, आरोग्य सेतु एप और थैंकिंग कोरोना वॉरियर्स सभी अभियानों में अच्छी प्रगति हुई है।
****************
श्री नड्डा ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि पूरा अरुणाचल प्रदेश ग्रीन जोन में है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार ने जो व्यवस्था बनाई है और पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसमें जिस तरह सहयोग किया है, उसी का परिणाम है कि अरुणाचल प्रदेश अभी ग्रीन जोन में है। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी संतोष व्यक्त किया कि सरकार और कार्यकर्ताओं के सतर्क रहने के कारण हम पूरे नॉर्थ–ईस्ट को कोरोना के संक्रमण से बचा पाने में कामयाब रहे हैं।
****************
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भले ही अरुणाचल प्रदेश में हम ग्रीन जोन में हैं लेकिन हमें अत्यंत ही सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि प्रदेश के बाहर के लोगों की घर–वापसी पर पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ने की संभावना बन सकती है। हमें अभी भी तय दिशा–निर्देशों का पालन करना है और व्यवस्था में कोई चूक नहीं आने देनी है।
****************
श्री नड्डा ने अरुणाचल प्रदेश में सरकार के विकास कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी ली और कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों को हर तरह से मदद पहुंचाने की अपील की।
****************
(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव