Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

Accessibility

Date: 23/12/2020



जम्मूकश्मीर के डीडीसी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को अपने दम पर सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए मैं जम्मूकश्मीर की अवाम का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।

****************

प्रदेश की जनता ने अपने मत के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व, नीतियों और लिए गए निर्णयों में अपना विश्वास व्यक्त किया है। इसके लिए मैं उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

****************

मैं विषम परिस्थितियों में भी पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे और परिश्रम की पराकाष्ठा पार करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रदेश भाजपा की पूरी टीम को बहुतबहुत बधाई देता हूँ।

****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जम्मूकश्मीर के सर्वांगीण एवं चहुंमुखी विकास के साथसाथ यहाँ की जनता को देश के विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कटिबद्ध है।

****************

जम्मूकश्मीर की वंदनीय जनता ने लोकतंत्र के इस पर्व में इतनी बड़ी संख्या में भाग लेकरएक भारतश्रेष्ठ भारतके सिद्धांत में अपना संपूर्ण विश्वास व्यक्त किया है। यह वाकई काबिलेतारीफ है।  

****************

डीडीसी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिला हर वोट जम्मूकश्मीर की जनता का देश की विकासवादी विचारधारा में विश्वास का प्रतीक है। राज्य की जनता ने देश के साथसाथ विकास की यात्रा में कदम मिलाकर चलना तय किया है।

*****************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज  जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव परिणामों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे भारत के लोकतंत्र की जीत बताया और कहा कि यह जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र की मजबूती और इसमें वहां की जनता के दृढ़ होते विश्वास का परिचायक है।

श्री नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि जम्मूकश्मीर के डीडीसी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को अपने दम पर सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए मैं जम्मूकश्मीर की अवाम का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने अपने मत के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व, नीतियों और लिए गए निर्णयों में अपना विश्वास व्यक्त किया है। मैं विषम परिस्थितियों में भी पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे और परिश्रम की पराकाष्ठा पार करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रदेश भाजपा की पूरी टीम को बहुतबहुत बधाई देता हूँ।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जम्मूकश्मीर के सर्वांगीण एवं चहुंमुखी विकास के साथसाथ यहाँ की जनता को देश के विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कटिबद्ध है। जम्मूकश्मीर की वंदनीय जनता ने लोकतंत्र के इस पर्व में इतनी बड़ी संख्या में भाग लेकरएक भारतश्रेष्ठ भारतके सिद्धांत में अपना संपूर्ण विश्वास व्यक्त किया है। यह वाकई काबिलेतारीफ है। इसके लिए मैं उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

श्री नड्डा ने कहा कि डीडीसी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिला हर वोट जम्मूकश्मीर की जनता का देश की विकासवादी विचारधारा में विश्वास का प्रतीक है। राज्य की जनता ने देश के साथसाथ विकास की यात्रा में कदम मिलाकर चलना तय किया है। मैं उन सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने इन चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराने में महती भूमिका निभाई।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ये चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक हैं। यह जम्मू-कश्मीर के सुनहरे भविष्य की ओर रेखांकित करता है जहां चहुँ ओर खुशहाली और समृद्धि होगी।

***********************

Back to Top