भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, बिहार, ओड़िशा और तेलंगाना के प्रदेश भाजपा अध्यक्षों, महासचिवों, संगठन महामंत्रियों, जन–प्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग–अलग बैठकें की और जन–सेवा के पार्टी के अभियान कार्यों की समीक्षा की। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष भी उपस्थित थे।
*****************
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस लॉकडाउन में जन–सेवा के कार्यों से समाज में एक उच्च मापदंड स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने #FeedTheNeedy अभियान के तहत जरूरतमंदों को भोजन व राशन तथा #WearFaceCoverStaySafe अभियान के तहत फेस कवर वितरण का सराहनीय कार्य किया है।
*****************
भाजपा के 40 वर्ष पूरे हुए हैं, अतः हमें अपने साथ कम से कम 40 लोग जोड़ने हैं जो भाजपा से पहले से जुड़े न हों और उन्हें भी कम से कम 10 लोगों को जोड़ने को कहना है। आरोग्य सेतु हर स्मार्टफोन में डाउनलोड होना चाहिए। मोदी सरकार ने हर स्तर पर एक कदम आगे बढ़ कर कार्य किया है। हमें सरकार के राहत कदमों को जनता तक पहुंचाना है ताकि इसका अधिक से अधिक लाभ उन्हें मिल सके।
*****************
श्री नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड और ओडिशा के सुदूर क्षेत्रों में कम्युनिकेशन की परेशानी हो सकती है, इसलिए हमें ऑडियो ब्रिज के जरिये कार्यकर्ताओं तक पहुंचना है और उनके माध्यम से हर जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचानी है और सहायता कार्यों की मॉनिटरिंग भी करनी है ताकि कहीं कोई दिक्कत न आये।
*****************
पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि गरीब व विस्थापित मजदूर जहां भी हैं, हमें वहीं पर उनकी सहायता करनी है। साथ ही, विभिन्न NGO, SHG एवं महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के सहयोग से फेस कवर के निर्माण व वितरण पर भी जोर देना है।
*****************
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं संयम के सहारे कठिन परिस्थितियों में भी भारतवर्ष अपनी संकल्प शक्ति के साथ एकजुट खड़ा है। भारत ने पूरी दुनिया को COVID-19 से लड़ने में राह दिखाई है। जरूरत इस बात की है कि हम प्रधानमंत्री जी के दिशा–निर्देशों का पालन करते हुए इस लड़ाई को मजबूती से आगे बढायें ताकि हम कोरोना पर जल्द से जल्द काबू पा सकें।
*****************
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे लिए जन–सेवा ही प्रभु–सेवा है। इसे अपना आदर्श मान कर ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर चलते हुए हमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता का हाथ बढ़ाना है ताकि कोरोना से लड़ाई में वे अपने आपको अकेला न समझें।
*****************