भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज हिमाचल प्रदेश, जम्मू–कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दमन एवं दीव, लद्दाख, गोवा, त्रिपुरा मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और गुजरात के भाजपा अध्यक्षों, संगठन महामंत्रियों, जन–प्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा की और ovid-19 के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों एवं जन–सेवा के पार्टी के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में पार्टी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी. एल. संतोष भी उपस्थित थे।
*********************
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पार्टी की स्थापना दिवस पर किये गए पंच–आग्रह को अपना कर्तव्य मानकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे अथक प्रयास सराहनीय हैं। मैं कार्यकर्ताओं की भूरि–भूरि प्रशंसा करता हूँ। हमें और तत्परता से हर जरूरतमंद तक पहुंचना चाहिए।
*********************
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘पीएम–केयर्स‘ फंड, आरोग्य सेतु एप, #FeedTheNeedy अभियान, #WearFaceCoverStaySafe कैंपेन और प्रवासी मजदूरों एवं जरूरतमंदों के ठहरने एवं उनकी स्वास्थ्य चिंता के लिए प्रशंसनीय कार्य किया है।
*********************
श्री नड्डा ने कहा कि अभी तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने सवा पांच करोड़ से अधिक फ़ूड पैकेट्स बांटे हैं। अब हमें इस अभियान को रीडिजाइन करने की जरूरत है ताकि हर जरूरतमंद तक समय पर भोजन अथवा राशन सामग्री पहुंचे जिससे कि देश का कोई भी नागरिक भूखा न रहे।
*********************
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक लगभग छः करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किये हैं लेकिन कोरोना को हराने के लिए कम से कम 30 करोड़ लोगों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना चाहिए। इसके लिए हर पार्टी कार्यकर्ताओं को 40 ऐसे लोगों को जोड़ने हैं जो उनके कांटेक्ट में हों, समाज सेवा के लिए तत्पर हों लेकिन भाजपा से पहले से जुड़े न हों।
*********************
श्री नड्डा ने कहा कि देश के नागरिकों ने लॉकडाउन के समय जो संयम, धैर्य, साहस और सेवा भाव का परिचय दिया है, वह अपने आप में अभूतपूर्व है लेकिन हमें अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी है। कोरोना को हराने तक हमें चैन से नहीं बैठना है।
*********************
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जहां पूरी दुनिया में तबाही मचाने में जुटा है, वहीं हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संयम, संकल्प और उनकी दूरदर्शिता भारत में संक्रमण के सामने चट्टान की तरह खड़ा है। हमें इस समय एकजुट होकर प्रधानमंत्री जी के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। मोदी सरकार द्वारा दी गई सहायता सीधे हर लाभार्थियों तक पहुंची है जिससे उन्हें कोरोना से लड़ाई में मदद मिली है।
*********************
(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव