Press Release

 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की ओर से जारी प्रेस वक्तव्य

Accessibility

Date: 26/03/2020



 आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वैश्विक कोरोना वायरस के संक्रमण से त्रस्त देशवासियों के लिए संकट की इस घड़ी में देश के गरीब लोगों के कल्याण के लिए 1,70,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया है। प्रधानमंत्री जी लगातार यह सुनिश्चित कर रहे हैं वैश्विक आपदा की इस विषम परिस्थितियों में देश का कोई भी गरीब भूखा सोए

******************

मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की ओर से देश के गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और संगठित क्षेत्र की मदद हेतु संकट की घड़ी में लिए गए इतने महत्वपूर्ण निर्णयों और राहत पैकेज के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ

******************

आज केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ अपना सब कुछ छोड़ कर लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, आशा सहयोगी और अन्य मेडिकल स्टॉफ के लिए 50 लाख रुपये के मेडिकल इंश्योरेंस की घोषणा की है जिससे लगभग 20 लाख लोग लाभान्वित होंगें

******************

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आने वाले हर परिवार को अगले तीन महीने तक पांच किलो चावल/गेहूं और एक किलो डाल मुफ्त में दिया जाएगा। इसके अलावा एक किलो दाल हर परिवार को मुफ्त में मिलेगा। यह गरीबों के कल्याण के प्रति हमारी सरकार की कटिबद्धता को दर्शाता है

******************

किसानों को डीबीटी के तहत अप्रैल के पहले हफ्ते प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 2,000 रुपये की किश्त दी जायेगी। इससे लगभग 8.69 करोड़ किसानों काे लाभ पहुंचेगा। 20 करो महिला जनधन खाताधारकों को अगले तीन महीने तक 500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे

******************

मनरेगा दिहाड़ी अब 182 से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 5 करोड़ मनरेगा कर्मियों को अतिरिक्त दो हजार रुपये प्रति महीने का लाभ होगा। उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक महिला लाभार्थियों को अगले तीन महीने तक तीन मुफ्त सिलिंडर दिए जाएंगे

******************

सरकार अगले 3 महीने तक संगठित क्षेत्र के लिए इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड में कर्मचारी और नियोक्ता, दोनों का पूरा योगदान खुद देगी। यानी ईपीएफ में पूरा 24% योगदान केंद्र सरकार देगी। यह इस समय संस्थानों और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के लिए काफी अहम् हैं

******************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वैश्विक कोरोना वायरस के संक्रमण से त्रस्त देशवासियों के लिए संकट की इस घड़ी में देश के गरीब लोगों के कल्याण के लिए बड़ी राहत घोषणाएं की हैं। प्रधानमंत्री जी लगातार यह सुनिश्चित कर रहे हैं वैश्विक आपदा की इस विषम परिस्थितियों में देश का कोई भी गरीब भूखा सोए। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी राहत घोषणाओं की जितनी भी प्रशंसा की जाय, वह कम है। मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की ओर से देश के गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और संगठित क्षेत्र की मदद हेतु संकट की घड़ी में लिए गए इतने महत्वपूर्ण निर्णयों और राहत पैकेज के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1,70,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया है जो संकट की इस घड़ी में बहुत बड़ी राहत का काम करेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को मुख्य रूप से दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को कवर किया जाएगा। इनके भोजन का प्रबंध किया जाएगा और दूसरा, डीबीटी के माध्यम से आठ कैटिगरी में किसान, मनरेगा, गरीब विधवा-पेंशनर्स-दिव्यांग, जनधन योजना-उज्ज्वला स्कीम, सेल्फ हेल्प ग्रुप (वुमन), ऑर्गनाइज्ड सेक्टर वर्कर्स (EPFO), कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को आर्थिक सहायता दी जायेगी।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कोरोना वायरस के संक्रमण में तन-मन से मानवता की सेवा में लगे स्वास्थ्य-कर्मियों के अथक प्रयासों की बारम्बार सराहना की है और देशवासियों से भी उनके कृतित्व के प्रति आभार व्यक्त करने की अपील की है। आज केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ अपना सब कुछ छोड़ कर लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, आशा सहयोगी और अन्य मेडिकल स्टॉफ के लिए 50 लाख रुपये के मेडिकल इंश्योरेंस की घोषणा की है जिससे लगभग 20 लाख लोग लाभान्वित होंगें।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों की संख्या आती है। केंद्र सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि संकट की इस घड़ी में कोई भी गरीब भूखा न रहे। इस योजना के तहत आने वाले हर परिवार को अगले तीन महीने तक पांच किलो चावल/गेहूं और एक किलो डाल मुफ्त में दिया जाएगा। इसके अलावा एक किलो दाल हर परिवार को मुफ्त में मिलेगा। यह गरीबों के कल्याण के प्रति हमारी सरकार की कटिबद्धता को दर्शाता है। हर व्यक्ति तक पर्याप्त राशन पहुँचे, इसकी व्यवस्था की गयी है।

किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत अप्रैल के पहले हफ्ते प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 2,000 रुपये की किश्त दी जायेगी। इससे लगभग 8.69 करोड़ किसानों काे लाभ पहुंचेगा। महिला जनधन खाताधारकों को अगले तीन महीने तक 500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। इसका फायदा 20 करोड़ महिलाओं को मिलेगा। बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को अगले तीन महीने के लिए दो किश्तों में 1,000 रुपए की मदद दी जाएगी। लगभग तीन करोड़ लोगों को इसका फायदा होगा। संकट की इस घड़ी में ये कदम गरीबों के लिए बहुत काम आयेंगें।

देश में मनरेगा योजना का लाभ 5 करोड़ परिवारों को मिलता है। मनरेगा दिहाड़ी अब 182 से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 5 करोड़ मनरेगा कर्मियों को अतिरिक्त दो हजार रुपये प्रति महीने का लाभ होगा। उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक महिला लाभार्थियों को अगले तीन महीने तक तीन मुफ्त सिलिंडर दिए जाएंगे।लगभग 63 लाख महिला स्वयं सहायता समूह के लिए दीन दयाल योजना के तहत कोलेटरल लोन की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है जिससे लगभग 7 करोड़ परिवारों को फायदा पहुंचेगा।

सरकार अगले 3 महीने तक संगठित क्षेत्र के लिए इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड में कर्मचारी और नियोक्ता, दोनों का पूरा योगदान खुद देगी। यानी ईपीएफ में पूरा 24% योगदान केंद्र सरकार देगी। पीएफ फंड रेग्युलेशन में संशोधन के तहत जमा रकम का 75% या 3 महीने के वेतन में से जो भी कम होगा, कामगार उसे निकाल सकेंगे। यह वहां लागू होगा जहां 100 से कम कर्मचारी हैं और 90 प्रतिशत कर्मचारी 15 हजार से कम वेतन पाते हैं। देशभर के 80 लाख से ज्यादा कर्मचारी और 4 लाख से ज्यादा संस्थान इससे लाभान्वित होंगे। यह इस समय संस्थानों और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के लिए काफी अहम् है।

निर्माण क्षेत्र से जुड़े 3.5 करोड़ रजिस्टर्ड वर्कर, जो लॉकडाउन की वजह से आर्थिक दिक्कतें झेल रहेहैं, उन्हें मदद दी जाएगी।इनके लिए 31,000 करोड़ रुका फंड रखा गयाहै।राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं कि इस फंड का सदुपयोग किया जाए।इससे पहले वित्तमंत्री श्री मती निर्मला सीता रमण जी ने दो दिन पहले 24 मार्च को भी कई राहत भरे क़दमों का एलान कियाथा।

***********************

Back to Top