Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की ओर से जारी प्रेस वक्तव्य

Accessibility

Date: 22/03/2020



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजरजनता कर्फ्यूके एक आह्वान पर समग्र देश की जनता ने जिस संकल्प और स्वेच्छा से भाग लिया और माननीय प्रधानमंत्री जी के निवेदन का अक्षरशः पालन किया, वह सराहनीय और स्वागत योग्य है

**************

समग्र राष्ट्र की जनता ने कोरोना से इस लड़ाई में हमारे, आपके और समस्त देशवासियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए दिनरात एक करते हुए समर्पित रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मैं नमन करता हूँ

**************

आज देश की जनता ने कोरोना से लड़ने की जो संकल्प शक्ति दिखाई है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाय, कम है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश सजग, सतर्क एवं एकजुट है

**************

देश की सभी राजनीतिक पार्टियों और सभी सामाजिक संगठनों ने वैश्विक संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान के साथ खुद को जोड़ा जो एक प्रशंसनीय कदम है। मैं सभी राजनीतिक पार्टियों एवं सामाजिक संगठनों को इसके लिए धन्यवाद देता हूँ

**************

यह एक लंबी लड़ाई की शुरुआत है। इस लड़ाई के दौरान हमें लगातार संयम बनाए रखना है। आने वाले लगभग दो सप्ताह मैं हमें और सजग रहने की जरूरत है

**************

स्वच्छता और हमारी सतर्कता से ही हमारा बचाव होगा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनता में #COVID19 पर जागरूकता लाने और Do’s & Don’ts की जानकारी देने में अपना योगदान करेंगे

**************

‪#JantaCurfew भले ही रात 9 बजे खत्म हो गया हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम घरों से बाहर जाएँ। हम पर केवल हमारी बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा और स्वास्थ्य का दायित्व है

**************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की हमारी केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। कोरोना के खिलाफ हम ये लड़ाई निश्चित रूप से जीतेंगे

**************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजरजनता कर्फ्यूके एक आह्वान पर समग्र देश की जनता ने जिस संकल्प और स्वेच्छा से भाग लिया और माननीय प्रधानमंत्री जी के निवेदन का अक्षरशः पालन किया, वह सराहनीय और स्वागत योग्य है। आज 22 मार्च रविवार के शाम पांच बजे का क्षण अविस्मरणीय था। समग्र राष्ट्र की जनता ने कोरोना से इस लड़ाई में हमारे, आपके और समस्त देशवासियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए दिनरात एक करते हुए समर्पित रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मैं नमन करता हूँ।आज देश की जनता ने कोरोना से लड़ने की जो संकल्प शक्ति दिखाई है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है।कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश सजग, सतर्क एवं एक जुटहै।

देश की सभी राजनीतिक पार्टियों और सभी सामाजिक संगठनों ने वैश्विक संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान के साथ खुद को जोड़ा जो एक प्रशंसनीय कदम है। मैं सभी राजनीतिक पार्टियों एवं सामाजिक संगठनों को इसके लिए धन्यवाद देता हूँ।

इस समय हम सबको एकजुट रहना चाहिए। जैसा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि यह एक लंबी लड़ाई की शुरुआत है। इस लड़ाई के दौरान हमें लगातार संयम बनाए रखना है। आने वाले लगभग दो सप्ताह मैं हमें और सजग रहने की जरूरत है। स्वच्छता और हमारी सतर्कता से ही हमारा बचाव होगा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनता में #COVID19 पर जागरूकता लाने और Do’s & Don’ts की जानकारी देने में अपना योगदान करेंगे।

‪#JantaCurfew भले ही रात 9 बजे खत्म हो गया हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम घरों से बाहर जाएँ। हम पर केवल हमारी बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा और स्वास्थ्य का दायित्व है। हमें सभी दिशानिर्देशों का पालन करना है और स्वयं को, अपने परिवार को, अपने समाज को इस बीमारी से बचाना है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की हमारी केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। हमारी सरकार ने देशवासियों की सुरक्षा एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी जरूरी व एहतियाती कदम उठाये हैं। हमें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी सभी जरूरी गाइडलाइन का पालन करना है। हमें न घबराते हुए, अफवाहों पर ध्यान न देते हुए स्वच्छता एवं सतर्कता पर जोर देना है और मिलकर कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई लड़नी है। हम ये लड़ाई निश्चित रूप से जीतेंगे।

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

Back to Top