Press Release

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, श्री जे.पी. नड्डा द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य

Accessibility

Date: 23/11/2015



हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह नैतिक आधार पर इस्तीफा दें : जे.पी. नड्डा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ मनी लांडरिंग के मामले में तीन राज्‍यों में छापेमारी की है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़़ रही है श्री बीरभद्र सिंह के भ्रष्‍टाचार के राज खुलते जा रहे हैं। सीबीआइ और ईडी की कारवाई से श्री वीरभद्र सिंह और उनके परिजनों पर भ्रष्‍टाचार और कालाधन सफेद करने के आरोप सच साबित हुए हैं। हैरानी की बात है कि कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्‍व इस मामले पर मौन है। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अब तक श्री बीरभद्र सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेतृत्‍व श्री बीरभद्र सिंह के भ्रष्‍टाचार और कालेधन पर अपनी मौन स्‍वीकृति दे रहा है। भ्रष्‍टाचार के मामले पर कांग्रेस नेतृत्‍व का यह मौन कई सवाल भी खड़े कर रहा है। क्‍या कांग्रेस नेतृत्‍व इसलिए मौन है कि उसे हिमाचल प्रदेश में हुए घोटाले से हिस्‍सा मिला ? हिमाचल प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि कांग्रेस नेतृत्‍व को श्री बीरभद्र सिंह के घोटाले से कितना हिस्‍सा मिला ? जनता जानना चाहती है कि सोनियाजी और राहुलजी आपकी वह कौन सी मजबूरी है जिसकी वजह से आप भ्रष्‍टाचार के आरोपी श्री बीरभद्र सिंह को मुख्‍यमंत्री पद से हटाने और कांग्रेस पार्टी से बाहर निकालने का साहस नहीं दिखा पा रहे हैं ? दुष्‍प्रचार में माहिर राहुल गांधी की भ्रष्‍टाचार पर चुप्‍पी शर्मनाक है। इससे कांग्रेस के दोहरे मापदंड भी उजागर हो गए हैं। एक बार फिर साबित हो गया है कि टूजी, सीडब्‍ल्‍यूजी और आदर्श जैसे बड़े-बड़े घोटाले अंजाम देने वाली कांग्रेस पार्टी भ्रष्‍टाचार के आरोपियों को संरक्षण देती है।

भ्रष्‍टाचार पर सोनिया और राहुल के मौन रहने का सबसे बड़ा खामियाजा हिमाचल प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है। मुख्‍यमंत्री श्री बीरभद्र सिंह की सरकार कोमा में चली गई है। श्री बीरभद्र सिंह अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। प्रदेश में सभी विकास कार्य ठप हैं। प्रदेश के विकास के लिए केंद्र से जो धनराशि जा रही है उसका भी सही ढंग से इस्‍तेमाल नहीं हो पा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए समर्पित रही है। पार्टी ने पहले जहां हिमाचल प्रदेश को औद्योगिक विकास के लिए विशेष पैकेज दिया वहीं अब फिर राज्‍य को अधिक वित्‍तीय मदद उपलब्‍ध कराई है। दूसरी ओर कांग्रेस के नेता भ्रष्‍टाचार और कुशासन से हिमाचल प्रदेश को पीछे खींच रहे हैं।

श्री जे.पी. नड्डा ने मांग की कि श्री वीरभद्र सिंह में जरा सी भी नैतिकता हो तो उन्हें अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

(इंजि अरुण कुमार जैन)
कार्यालय सचिव

 

Back to Top