भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा 05 दिसंबर 2020 (संभावित) से देश भर में 120दिन के विस्तृत राष्ट्रीय प्रवास कार्यक्रम पर निकलेंगे। वे उत्तराखंड से इसकी शुरुआत करेंगे। विस्तृत राष्ट्रीय प्रवास के तहत वे देश के सभी राज्यों में प्रवास करेंगे और पार्टी की मज़बूती एवं संगठन विस्तार के लिए कार्य करेंगे।
****************
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के विस्तृत राष्ट्रीय प्रवास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक सुदृढ़ता, टीम भावना का विकास, भाजपा की राज्य सरकारों के लिए सकारात्मक छवि का निर्माण, पार्टी की गतिविधियों का व्यवस्थितिकरण, सार्वजनिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जागरुकता, 2024 चुनाव पर रणनीति का निर्माण, संवाद औरपार्टी की वैचारिक दृष्टिकोण की स्पष्टता पर बल देनाहै।
****************
इस प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत पत्रकार वार्ता, बूथ से प्रदेश तक के सभी कार्यकर्ताओं के साथ सार्वजनिक वर्चुअल कार्यक्रम एवं प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा। हर प्रवास में कम से कम एक बूथ और एक मंडल पर भी बैठक की जायेगी।
****************
संगठन की दृष्टि से बड़े राज्यों में कम से कम तीन दिन और छोटे राज्यों में कम से कम दो दिनों का प्रवास होगा। अगले वर्ष जिन राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं, उन पर विशेष फोकस किया जाएगा।
****************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और उन्होंने पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी विस्तृत राष्ट्रीय प्रवास के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी दिसंबर के प्रथम सप्ताह में 05 दिसंबर (संभावित) से उत्तराखंड प्रवास से 120दिन के विस्तृत राष्ट्रीय प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। वे इस कार्यक्रम के तहत देश के लगभग सभी राज्यों का दौरा कर देश भर में पार्टी की मज़बूती और सांगठनिक विस्तार के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम के लिए कोविड-19 गाइडलाइंस के सभी नियमों का अनुपालन किया जाएगा। प्रत्येक कार्यक्रम व बैठक स्थल पर टेम्प्रेचर देखने के यंत्र, फेस मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि की समुचित व्यवस्था होगी।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के विस्तृत राष्ट्रीय प्रवास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक सुदृढ़ता, टीम भावना का विकास, भाजपा की राज्य सरकारों के लिए सकारात्मक छवि का निर्माण, पार्टी की गतिविधियों का व्यवस्थितिकरण, सार्वजनिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जागरुकता, 2024 चुनाव पर रणनीति का निर्माण, संवाद औरपार्टी की वैचारिक दृष्टिकोण की स्पष्टता पर बल देना है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी अपने विस्तृत प्रवास कार्यक्रम के तहत लगभग हर प्रदेश में प्रेस वार्ता करेंगे। वे हर प्रदेश में बूथ अध्यक्ष से ऊपर तक के प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। साथ ही, वे हर प्रदेश में कम से कम एक बूथ की समिति और किसी एक मंडल की व्यवस्थित बैठक भी करेंगे।माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने प्रवास में हर प्रदेश में सोशल मीडिया वालंटियर मीटिंग भी करेंगे। प्रदेशों में प्रवास के दौरान आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ भी चर्चा करेंगे।
प्रतिबद्धता पर आधारित संगठन के विस्तार और निर्माण पर भी इस प्रवास के दौरान गहन चर्चा होगी। इस प्रवास कार्यक्रम में 2024 में होने वाले चुनाव पर भी चर्चा होगी।2019 के लोकसभा चुनाव में हमने जो सीटें नहीं जीती हैं, उस पर विशेष रणनीति बनाई जायेगी।इस प्रवास कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी पार्टी के जो वरिष्ठ पदाधिकारियों, एनडीए गठबंधन के घटक दलों के साथी तथा प्रदेश के सामाजिक क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले व्यक्तियों के साथ भी संवाद करेंगे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का विस्तृतप्रवास में मुख्य फोकस संगठन विस्तार, कार्यकर्ता संवाद और बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती पर रहेगा। केरल, पश्चिम बंगाल, असम, पुदुच्चेरी और तमिलनाडु जैसे चुनावी राज्यों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का एक और प्रमुख उद्देश्य बूथ स्तर पर पार्टी की मज़बूती और पार्टी की विचारधारा को जन-स्वीकृति दिलाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मूल-मंत्र पर चलते हुए चलाये जा रहे गरीब-कल्याण योजनाओं को भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के विस्तृत प्रवास कार्यक्रम को कई हिस्सों में बांटा गया है। संगठन की दृष्टि से बड़े राज्यों में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कम से कम तीन दिन और छोटे राज्यों में कम से कम दो दिन का प्रवास करेंगे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवास के दौरान हर प्रदेश में प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे। साथ ही, वे इन राज्यों में पार्टी की प्रगति और विभिन्न मोर्चे एवं गठित विभागों की कार्ययोजना, कार्यालय निर्माण, कार्यालयों के आधुनिकीकरण, ई-लाइब्रेरी, डॉक्यूमेंटेशन, बूथ स्तर पर पार्टी के निर्धारित कार्यक्रमों, कोर कमिटी के गठन व बैठकों एवं बूथ के कार्यक्रमों आदि की समीक्षा भी करेंगें।ऐसे प्रदेशों, जहां भाजपा विपक्ष में है, वहां स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन की रूप-रेखा तैयार करने में भी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को सुझाव देंगे। वे प्रदेशों की कोर कमिटियों के साथ भी बैठक करेंगे और वर्तमान राजनैतिक स्थिति एवं आगामी रणनीति बनाने पर चर्चा करेंगे।
(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव