मणिपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री एस. टिकेन्द्र सिंह जी के असामयिक एवं दुखद निधन पर आज मणिपुर में एक शोक सभा आयोजित की गई। इस शोक सभा में दिवंगत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री एस. टिकेन्द्र सिंह जी की धर्मपत्नी श्रीमती शांति देवी, मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री एन. बीरेन सिंह एवं कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी इस शोक सभा में शामिल हुए। पूर्वोत्तर के भाजपा महासचिव (संगठन) श्री अजय जामवाल एवं मणिपुर प्रदेश प्रभारी डॉ संबित पात्रा भी वर्चुअली इस शोक सभा से जुड़े।
श्री नड्डा ने शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री एस. टिकेन्द्र सिंह जी का निधन हम सबके लिए गहरा आघात है। उनके दुखद निधन से हम सब मर्माहत हैं। यह न केवल भारतीय जनता पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है बल्कि मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति भी है। मैं उनके दुर्भाग्यपूर्ण निधन से गहरी पीड़ा में हूँ। वे संगठन के प्रति कटिबद्ध कार्यकर्ता और समर्पित जन-सेवक थे। मणिपुर में हर कोई उनसे प्रेम करता था।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कुछ दिन पहले ही मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री एन. बीरेन सिंह जी, श्री अजय जामवाल जी और डॉ संबित पात्रा जी ने मुझे सूचना दी थी कि श्री टिकेन्द्र सिंह जी कोरोना से अस्वस्थ हैं। मैंने तुरंत उन्हें अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री श्री एन. बीरेन सिंह जी सहित सब ने उन्हें बचाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया और इसके लिए कोई कमी नहीं छोड़ी लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था। श्री एस. टिकेन्द्र सिंह जी निस्संदेह एक पुण्यात्मा और बड़े समाजसेवक थे जिन्होंने हमेशा पार्टी की मजबूती और आम नागरिकों के कल्याण के लिए कार्य किया।
श्री नड्डा ने कहा कि श्री एस. टिकेन्द्र सिंह जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके जीवन एवं कृतित्व से प्रेरणा लेते हुए समाज के कल्याण और पार्टी की मजबूती के लिए अहर्निश कार्य करें। हमें उनसे संगठन व सेवा के ईमानदार निष्ठा, कड़ा परिश्रम और दिन-रात आम लोगों की भलाई के लिए उनके प्रयत्नों से मार्गदर्शन लेते हुए चलना है। उन्होंने मणिपुर में संगठन की शक्ति को बढ़ाने और आम लोगों के लिए जो कार्य किया, उसे हमें आगे ले जाना है।
दुःख की इस घड़ी में मैं स्वयं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से श्री एस. टिकेन्द्र सिंह जी के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ। साथ ही भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य एवं साहस प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
ॐ शांति।
*****************