भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जारी शोक संदेश
पूर्वविदेशमंत्री, हमारीवरिष्ठनेत्रीऔरबहुआयामीप्रतिभाकीधनी, दीदीसुषमास्वराजजीकेआकस्मिकनिधनसेस्तब्धहूँएवंमनहृदयअत्यंतशोक-संतप्तहै।वेएकउत्कृष्टराजनेता, प्रतिबद्धकार्यकर्ता, प्रखरवक्ताऔरबेहतरीनप्रशासकथीं।उनकानिधननकेवलभारतीयजनतापार्टीबल्किदेशकीराजनीतिकेलिएएकअपूरणीयक्षतिहै।
दीदी सुषमा स्वराज जी अपने राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में अनेकों दायित्वों पर रहते हुए अंतिम समय तक राष्ट्र सेवा में लगी रहीं। जब से वे राजनीतिक जीवन में आईं, तब से लेकर विपक्ष की नेता और देश की प्रथम पूर्णकालिक महिला विदेश मंत्री रहने तक, उन्होंने हमेशा एक आदर्श व्यक्तित्व का उदाहरण देश और समाज के सामने रखा। देश उन्हें उनके अत्यंत सरल, संवेदनशील, सशक्त, ऊर्जावान एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए सदैव याद रखेगा। हम सभी उनके जीवन से सदैव प्रेरणा प्राप्त करते रहेंगे।
सातबारसांसदऔरतीनबारविधायकरहचुकीश्रीमतीसुषमास्वराजजीदिल्लीकीपांचवींमुख्यमंत्री, 15वींलोकसभामेंनेताप्रतिपक्ष, संसदीयकार्यमंत्री, केंद्रीयसूचनाप्रसारणमंत्री, केंद्रीयस्वास्थ्यएवंपरिवारकल्याणमंत्रीऔरविदेशमंत्रीरहचुकीहैं।उन्होंनेअखिलभारतीयविद्यार्थीपरिषद्केरूपमेंराजनीतिकसफ़रकीशुरुआतकीऔरआपातकालकेसमयकांग्रेसकीदमनकारीनीतिकेखलाफलोकतांत्रिकमूल्योंकीपुर्नस्थापनाकेलिएलड़ाईलड़ी। 1977 मेंपहलीबारउन्होंनेहरियाणाविधानसभाकाचुनावजीताऔरमहज़ 25 वर्षकीआयुमेंराज्यकीश्रममंत्रीबनकरसबसेयुवाकैबिनेटमंत्रीबननेकीउपलब्धिहासिलकी।वेहरियाणाकीजनतापार्टीकीअध्यक्षभीरहीं।श्रद्धेयअटलबिहारीवाजपेयीजीकीपहलीमंत्रिमंडलमेंवेसूचनाप्रसारणमंत्रीबनीं।वेअक्टूबर 1998 मेंदिल्लीकीप्रथममहिलामुख्यमंत्रीबनीं। 2009 मेंवेमध्यप्रदेशकेविदिशासेलोकसभासंसदीयक्षेत्रसेनिर्वाचितहुईंऔरलोकसभामेंनेताप्रतिपक्षचुनीगयीं। 2014 मेंवेदोबाराविदिशासेनिर्वाचितहुईंऔरप्रधानमंत्रीश्रीनरेन्द्रमोदीजीकेमंत्रिमंडलमेंभारतकीपहलीपूर्णकालिकविदेशमंत्रीबनीं।
प्रखर और ओजस्वी वक्ता, प्रभावी पार्लियामेंटेरियन और कुशल प्रशासक श्रीमती सुषमा स्वराज अकेली महिला नेता हैं जिन्हें असाधारण सांसद चुना गया। विदेश मंत्री रहते हुए उन्होंने जिस तरह से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की साख स्थापित की, वह अद्भुत है। दुनिया में कहीं भी जब भारत के किसी नागरिक पर कोई संकट आया, वे हमेशा मदद के लिए तैयार रहती थीं। उन्होंने देश के विदेश मंत्री के रूप में संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित किया और भारत की निर्णायक छवि को और बल दिया। देश सदैव उनके योगदान को स्मरण करता रहेगा।
हमारी वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से भाजपा परिवार का प्रत्येक सदस्य शोकाकुल और स्तब्ध है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति दे। ॐ शांतिः
************************