भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओं एवं भगिनियों,
सादर अभिवादन।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपने प्रथम वर्ष के सेवा काल के पूर्ण होने पर मैं आप सब का हृदय से आभार प्रकट करना चाहता हूँ। आप सब ने यशस्वी और कर्मयोगी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अपनी त्याग, तपस्या और परिश्रम के बल पर कोविड संक्रमण के इस चुनौतीपूर्ण समय में भी पार्टी को गतिमान बनाए रखा। एक राजनैतिक दल के रूप में चुनावों में विजय प्राप्त करना, आम जन के प्रति समर्पित सरकारें देना तो हमारा संकल्प है ही, लेकिन एक राजनैतिक दल किस तरह सेवा का सेतु बन सकता है, इसका अप्रतिम एवं अनुकरणीय उदाहरण भी आपने प्रतिस्थापित किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 130 करोड़ देशवासियों को कोविड के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए न केवल तैयार किया बल्कि गरीब कल्याण योजना, आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल अभियान के माध्यम से गरीब से गरीब व्यक्ति की चिंता करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को भी गतिमान किया।
गतवर्षकईमायनोंमेंएकऐसाकालखंडरहाहैजिसकापूर्वमेंउदाहरणनहींमिलता।ऐसेसमयमेंआपसबनेजिसतरहएकजुटहोकरमानवताकीसेवाकीऔरपार्टीकोजन-जनतकपहुंचानेकेलिएजिससहजता, सुगमताऔरपरिश्रमसेएकजुटहोकरकार्यकिया, वहअद्वितीयथा।इसकेलिएमैंआपसबकाहृदयसेआभारप्रकटकरताहूँ।
बंधुओं एवं भगिनियों,
विगत वर्ष का अधिकांश समय वैश्विक संकट ‘कोविड-19’ के संक्रमण के साए में बीता है। यह वर्ष मानव जाति के लिए दुःख, पीड़ा और परेशानियों से भरा रहा लेकिन आप सब ने हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सेवा ही संगठन’ के आह्वान पर पूरी पार्टी को मानवता की सेवा में लगाते हुए यह चरितार्थ कर दिखाया कि चाहे कितनी ही विषम परिस्थितियाँ क्यों न हों, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सदैव जनता के साथ खड़े रहते हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में देश के 130 करोड़ नागरिकों ने एकजुट होते हुए कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ी और उसे परास्त करने की दिशा में कदम उठाये। यह माननीय प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी नीतियों का ही परिणाम रहा कि देश में कोविड संक्रमण की रफ़्तार पर लगाम रहा, मृत्यु दर सबसे कम रही और रिकवरी रेट लगातार बढ़ता ही गया। उनके आह्वान पर देश के वैज्ञानिकों ने एक नहीं, बल्कि दो-दो ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन को लांच किया जो दुनिया के गिने-चुने चार-पांच देश ही कर पाए हैं। जहां कोविड के सामने दुनिया के बड़े से बड़े शक्तिशाली देश भी अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं, वहीं भारत ने दुनिया को रास्ता दिखाया है कि कैसे कोरोना जैसी महामारी का मुकाबला कर उसे परास्त किया जा सकता है। कोविड काल में देश और दुनिया को नई दिशा दिखाने वाले हमारे कर्मयोगी प्रधानमंत्री जी का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।
मुझेगौरवकीअनुभूतिहोतीहैजबदुनियाकहतीहैकिभारतीयजनतापार्टीनेविश्वकासबसेबड़ासेवाकार्यक्रमचलाया।येआपसबकेपरिश्रमऔरसमर्पणकेकारणहीसंभवहुआ।आपसबनेअपनीजानकीपरवाहकियेबगैर #FeedTheNeedy अभियानकेतहतदेशकेलगभग 30 करोड़लोगोंतकफ़ूडपैकेट्सवराशनकिट्सपहुंचाए, लाखोंबुजुर्गोंएवंकरोड़ोंजरूरतमंदों, प्रवासीमजदूरोंतकआवश्यकताकीहरवस्तुउपलब्धकराई।करोड़ोंकीसंख्यामेंफेसकवरएवंसेनिटाइजरकावितरणकियाऔरसुदूरदुर्गमक्षेत्रोंमेंभीत्वरितसहायतापहुंचाई।मैंआपसबकेत्याग, समर्पणऔरसद्भावनाकोनमनकरताहूँ।
बंधुओं एवं भगिनियों,
जबहमारेपासआदरणीयप्रधानमंत्रीश्रीनरेन्द्रमोदीजीजैसीनेतृत्वक्षमताहै, तोचुनावीरणनीतिमेंभाजपाकेसंगठनऔरकार्यकर्ताशक्तिकीकोईतुलनाहोहीनहींसकतीहै।आदरणीयमोदीजीकेनेतृत्वमेंभाजपाकोहरचुनाव-उपचुनावमेंसफलतामिली।हरचुनावीजीतमेंहमारेकार्यकर्ताओंकीमेहनतअमूल्यथी।आपनेपरिश्रमकीपराकाष्ठाकरतेहुएबिहारविधानसभाचुनावऔर 11 प्रदेशकेउप-चुनावसेलेकर 10 स्थानीयनिकायचुनावोंमेंपार्टीकोअभूतपूर्वविजयश्रीदिलाई।बिहारमेंकेवल 110 सीटोंपरचुनावलड़तेहुए 67% कीस्ट्राइकरेटकेसाथभाजपाने 74 सीटोंपरजीतदर्जकीऔरएनडीएकीपुनःसरकारबनी, वहींउप-चुनावोंमेंमध्यप्रदेशमें 28 मेंसे 19, गुजरातकीआठकीआठ, उत्तरप्रदेशमें 7 मेंसे 6, मणिपुरमेंपांचमेंसेचार, कर्नाटकमेंदोकीदोऔरतेलंगानाकीएकमात्रदुब्बकासीटपरहुएउप-चुनावमेंभीभाजपानेजीतकापरचमलहराया।लद्दाखहिलडेवलपमेंटकाउंसिलकेचुनावमें 26 मेंसे 15 सीटोंपरपार्टीनेजीतदर्जकी।ग्रेटरहैदराबादम्युनिसिपलकॉर्पोरेशन (GHMC) औरबोडोलैंडटेरिटोरियलकाउंसिलकेचुनावमेंभीपार्टीनेशानदारजीतदर्जकी।राजस्थान, गोवा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्रऔरअरुणाचलमेंहुएस्थानीयनिकायकेचुनावोंमेंभीभाजपानेअभूतपूर्वविजयप्राप्तकी।इनचुनावोंमेंदेशकेगाँव, गरीब, किसानकाभरपूरआशीर्वादभारतीयजनतापार्टीकोमिला।जम्मू-कश्मीरमेंपहलीबारहुएडिस्ट्रिक्टडेवलपमेंटकाउंसिल (DDC) केचुनावमेंभाजपासबसेबड़ीपार्टीकेरूपमेंउभरी।मैंआपकेअथकपरिश्रमकाअभिनंदनकरताहूँ।
बंधुओं एवं भगिनियों,
आप सब ने एक ओर जी-जान से मानवता की सेवा की तो वहीं दूसरी ओर आपने नागरिकता संशोधन क़ानून से लेकर कृषि सुधार कानून और चीन के साथ सीमा विवाद पर कांग्रेस एवं उसकी सहयोगी पार्टियों के दुष्प्रचार को भी जनता के सामने उजागर किया। आपने महान मनीषी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के देश के विकास एवं गरीब-कल्याण सपनों और सिद्धांतों को तथा ’ए पार्टी ऑफ़ ऑल इंडियन’ और ‘ए पार्टी विद ऑल इंडिया’ के विजन को साकार करने की उपलब्धि हासिल की। आपने माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ को लेकर देश भर में जागरुकता अभियान शुरू किया और आम जनता से जन-संवाद कर केंद्र सरकार की हर योजना को जमीन पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बंधुओं एवं भगिनियों,
मैं पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और केरल के पार्टी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हुए अपने त्याग एवं समर्पण से पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का महती कार्य किया है। लगातार सुरक्षा घेरे में रहने वाले मुझ जैसे देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी जब पश्चिम बंगाल में दिन के उजाले में जानलेवा हमला हो सकता है तो ऐसी परिस्थिति में पार्टी के आम कार्यकर्ता किस मुश्किल में कार्य करते होंगे, यह आसानी से समझा जा सकता है। विगत कुछ वर्षों में पार्टी के 300 से अधिक कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की पश्चिम बंगाल में निर्मम हत्या हुई है। मैं उन सभी वीर कार्यकर्ताओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए यह प्रण लेता हूँ कि उनकी शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाने दी जायेगी। पश्चिम बंगाल की तानाशाह तृणमूल सरकार को लगता है कि हमारे निरपराध कार्यकर्ताओं की हत्या कर भारतीय जनता पार्टी के आचार, विचार, संस्कार और विस्तार को दबाया जा सकता है तो यह उसकी भूल है। मुझे विश्वास है कि इस बार के विधान सभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता लोकतांत्रिक तरीके से राज्य की निर्दयी सरकार को करारा जवाब देगी और पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा।
जम्मू-कश्मीर में भी अलगाववाद एवं आतंकवाद का डट कर मुकाबला करते हुए और लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करते हुए हमारे कई कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है। मैं उन सभी कार्यकर्ताओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। जिला विकास परिषद् (डीडीसी) के चुनावों में भाजपा जम्मू-कश्मीर में जिस तरह सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी, यह पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम एवं जम्मू-कश्मीर की जनता के भाजपा के प्रति प्यार एवं स्नेह को दर्शाता है। इसी तरह, केरल में भी राज्य सरकार के संरक्षण में वामपंथी हिंसा का सामना करते हुए हमारे कई कार्यकर्ताओं ने विचारधारा की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। मैं उन सबको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। भाजपा हिंसा की राजनीति में विश्वास नहीं करती और लोकतंत्र में हिंसा का स्थान कतई नहीं होना चाहिए। हम लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देते रहेंगे और एक दिन ऐसा आयेगा जब यहाँ भी कमल खिलेगा और हिंसा की राजनीति का अंत होगा।
बंधुओं एवं भगिनियों,
इसवर्षपश्चिमबंगाल, तमिलनाडु, असमऔरकेरलमेंविधानसभाचुनावहोनेवालेहैं।आपनेजिसपरिश्रमऔरसमर्पणसेपार्टीकीविजययात्राकोजारीरखाहै, उसीजोशएवंउत्साहकेसाथइनप्रदेशोंमेंभीपार्टीकीऐतिहासिकजीतसुनिश्चितकरेंगेऔरदेशभरमेंमाननीयप्रधानमंत्रीश्रीनरेन्द्रमोदीजीकेनेतृत्वमेंदेशभरमेंजारीविकासयात्राकोजारीरखनेमेंमहत्वपूर्णभूमिकानिभायेंगे, ऐसामेराविश्वासहै।
बंधुओं एवं भगिनियों,
भारतीयजनतापार्टीपरिवारकेकरोड़ोंबंधुऔरभगिनियोंकाविनम्रतासेआभारप्रकटकरनाचाहूंगाकिआपसबकेसहयोगसेहमनेअपनीपार्टीकेउनपूज्यमनीषियोंकेविचारकोआगेबढ़ानेमेंप्राण-प्रणसेयत्नकियाऔरहमसबनेदलकीविचारधारा, नीतिऔरसिद्धांतोंकोएकजुटहोकरगतिदी।मेरासौभाग्यहैकिआपसबकेसाथएकगिलहरीजैसायोगदानकरमैंनेअपनीमहानपार्टीकीसेवाकरनेकासौभाग्यप्राप्तकियाहै।हमआपसभीइसविचारयात्राऔरविकासयात्राकेसहगामीहैं।
आज भाजपा अपने उत्कर्ष पर है, पर हमे यहां रुकना नहीं है। जब तक हर पंचायत में, हर वार्ड में भाजपा का प्रतिनिधि न हो, जब तक हर घर में भाजपा का कार्यकर्ता न हो, तब तक हमें अपनी विचारधारा का ध्वज लेकर चलते रहना है।
मुझे विश्वास है, कि भारतीय जनता पार्टी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, पंडित दीनदयाल जी, श्रद्धेय अटल बिहार वाजपेयी जी एवं हमारे सभी मनस्वियों-तपस्वियों के हर स्वप्न को पूर्ण करेगी और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की हर जनोपयोगी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।
सादर धन्यवाद!