Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के पश्चिम बंगाल प्रवास के संदर्भ में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

Accessibility

Date: 24/02/2021



भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा कल गुरुवार, 25 फरवरी को एकदिवसीय प्रवास पर पश्चिम बंगाल में रहेंगे जहां पर वे “लोक्खो सोनार बांग्ला घोषणापत्र क्राउडसोर्सिंग” कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

*******************

श्री नड्डा कल नबद्वीप जोन के परिवर्तन यात्रा की एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे और बुद्धिजीवी वर्ग के एक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।  

*******************

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष कल ऋषि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी और बंगाली साहित्य के कालजयी साहित्यकार श्रद्धेय बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय जी के पैतृक गृह जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। वे शहीद मंगल पांडे स्तंभ पर भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 

*******************

श्री नड्डा कल आनंदपुरी कालीबाड़ी मंदिर में भी पूजाअर्चना करेंगे। वे कल जूट मिल मजदूर के घर दोपहर का भोजन करेंगे।

*******************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा कल गुरुवार, 25 फरवरी को पश्चिम बंगाल के एक-दिवसीय प्रवास पर रहेंगे जहां वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

श्री नड्डा आज रात ही पश्चिम बंगाल पहुँच जायेंगे। वे कल प्रातः 10:00 बजे होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल, कोलकाता में “लोक्खो सोनार बांग्ला घोषणापत्र क्राउडसोर्सिंग” कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 01:00 बजे आरबीसी कॉलेज रोडनैहाटी स्थिति ऋषि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी के आवास और संग्रहालय पहुंचेंगे और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर 01:30 बजे आरबीसी कॉलेज रोड, नैहाटी से लगभग तीन किलोमीटर दूर वार्ड नंबर 14, गौरीपुर जायेंगे जहां वे जूट मिल मजदूर के घर दोपहर का भोजन करेंगे। दोपहर 14:55 बजे वे बैरकपुर स्थित आनंदपुरी खेलर मठ जायेंगे जहां वे आनंदपुरी कालीबाड़ी मंदिर में पूजाअर्चना करेंगे। इसके पश्चात् वे अपराह्न 03:00 बजे इसी स्थान पर नबद्वीप जोन के परिवर्तन यात्रा की एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे।

श्री नड्डा सायं 04:10 बजे आनंदपुरी खेलर मठ से लगभग दो किमी की दूसरी पर अवस्थित बंगाली साहित्य के कालजयी साहित्यकार श्रद्धेय बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय जी के पैतृक गृह जायेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके पश्चात् वे सायं 04:25 बजे पश्चिम बंगाल स्टेट आर्म्ड पुलिस हेडक्वार्टर्स जायेंगे जहां वे शहीद मंगल पांडे स्तंभ पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। देर शाम 07:10 बजे वे सायंस सिटीकोलकाता में ‘लोक्खो सोनार बांग्ला‘ बुद्धिजीवी वर्ग के बैठक को संबोधित करेंगे।

Back to Top