Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

Accessibility

Date: 29/01/2020



जो अपने गुरु अन्ना हजारे का नहीं हुआ वो किसका होगा? केजरीवाल ने सशक्त जन लोकपाल का वादा किया था जिसके दायरे में मुख्यमंत्री भी आते। ऐसा जन लोकपाल जिससे दिल्ली में रामराज्य ला देंगेकहां है?

******************

याद करेंकेजरीवाल ने अपनी पार्टी के आंतरिक लोकपाल एडमिरल राम दास को धक्के मारकर पार्टी ने निकाला था

******************

 जन लोकपाल स्वराजकेवल अहंकार का राज। केजरीवाल जीकहां है AAP का स्वराज  विधेयक?

******************

जिसे लेकर स्वराज की बातें कीजिसमें मोहल्ला सभा एवं दिल्ली डायलॉग की बात की। आज तक एक भी सभा नहीं हुई। जिस ने भी आपकी तानाशाही और भ्रष्टाचार पर सवाल उठायाउसे ही  पार्टी से निकाल दिया

******************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज फिर दिल्ली प्रदेश के झूठे मुख्यमंत्री श्रीमान अरविन्द केजरीवाल पर करारा प्रहार किया और आज जन-लोकपाल एवं स्वराज विधेयक को लेकर करारे प्रश्न पूछे। पिछले कुछ दिनों से श्री नड्डा हर दिन केजरीवाल के झूठे वादों की पोल खोल रहे हैं। उन्होंने शिक्षा, पानी, शाहीन बाग़ से लेकर डीटीसी की खराब हालत तक एक के बाद एक केजरीवाल सरकार के खोखले वादों को जनता के सामने उजागर किया है।

श्री नड्डा ने आज अरविन्द केजरीवाल पर जन-लोकपाल को लेकर दिल्ली की जनता को गुमराह करने का आरोप मढ़ते हुए कहा कि जो अपने गुरु अन्ना हजारे का नहीं हुआ वो किसका होगा? केजरीवाल ने सशक्त जन लोकपाल का वादा किया था जिसके दायरे में मुख्यमंत्री भी आते। उन्होंने सवाल दागते हुए कहा कि ऐसा जन लोकपाल जिससे दिल्ली में रामराज्य ला देंगेकहां है? उन्होंने दिल्ली की जनता को याद दिलाते हुए कहा कि याद करेंकेजरीवाल ने अपनी पार्टी के आंतरिक लोकपाल एडमिरल  राम दास को धक्के मारकर पार्टी ने निकाला था।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अरविन्द केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि  जन लोकपाल स्वराजकेवल अहंकार का राज। केजरीवाल जीकहां है AAP का स्वराज विधेयकजिसे लेकर स्वराज की बातें कीजिसमें मोहल्ला सभा एवं दिल्ली डायलॉग की बात की। आज तक एक भी सभा नहीं हुई। जिस ने भी आपकी तानाशाही और भ्रष्टाचार पर सवाल उठायाउसे ही पार्टी से निकाल दिया।

Back to Top