भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ‘सेवा ही संगठन 2.0’ अभियान की समीक्षा बैठक की।
****************
श्री नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों से कार्यकर्ताओं के साथ हर स्तर पर समन्वय बिठाते हुए कोरोना संक्रमण के खिलाफ इस जंग में हेल्थ प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखते हुए जन-सेवा के कार्यक्रम को हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का आह्वान किया।
****************
सेवा ही संगठन पर विस्तृत चर्चा के अतिरिक्त माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी. एल. संतोष जी ने देश के प्रत्येक राज्य के संगठन से उनकी तैयारियों का भी जायजा लिया।
****************
हमारा एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि हम हर जरूरतमंद तक समय पर आवश्यकतानुसार जरूरी सहायता उपलब्ध करा सकें। पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक की कार्यकर्ता टीम के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए सहायता कार्यों को और गति दी जानी चाहिए।
****************
भारतीय जनता पार्टी के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण की पहली लहर और अब दूसरी लहर के दौरान मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है।
****************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ सेवा ही संगठन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की।उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से कार्यकर्ताओं के साथ हर स्तर पर समन्वय बिठाते हुए कोरोना संक्रमण के खिलाफ इस जंग में हेल्थ प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखते हुए जन-सेवा के कार्यक्रम को हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का आह्वान किया।उन्होंने हर राज्य में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे ‘सेवा ही संगठन 2.0′ अभियान की प्रगति की समीक्षा भी की। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी. एल. संतोष भी उपस्थित थे।सेवा ही संगठन पर विस्तृत चर्चा के अतिरिक्त माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी. एल. संतोष जी ने देश के प्रत्येक राज्य के संगठन से उनकी तैयारियों का भी जायजा लिया।
श्री नड्डा ने कहा किभारतीय जनता पार्टी के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण की पहली लहर और अब दूसरी लहर के दौरान मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है।उन्होंने कहा किकोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन 2.0 अभियान के तहत अब तक देश भर में 1,200 से अधिक ब्लड डोनेशन कैंप्स लगाए हैं।बड़ी संख्या में प्लाज्मा डोनेशन की भी व्यवस्था की गई है।भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के लगभग हर राज्य में जिला स्तर तक लगभग 3,200 से अधिक डेडिकेटेड कोविड हेल्पलाइन सेंटर्स स्थापित किये गए हैं। साथ ही देश भर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से 65 लाख से अधिक फेस मास्क, 14 लाख से अधिक फूड पैकेट्स और 07 लाख से अधिक राहत सामग्रियों का वितरण किया गया है।पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों को दवाइयां, ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड्स भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों को सेवा ही संगठन अभियान को और धार देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा किहमारा एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि हम हर जरूरतमंद तक समय पर आवश्यकतानुसार जरूरी सहायता उपलब्ध करा सकें। पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक की कार्यकर्ता टीम के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए सहायता कार्यों को और गति दी जानी चाहिए।