Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Accessibility

Date: 11/02/2020



पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों सिद्धांतों के बीज ने देश को एक वैकल्पिक विचारधारा दी और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद एवं अंत्योदय के सिद्धांत पर एक नए भारत की कल्पना की थी

**************

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का पूरा जीवन जनकल्याण, राष्ट्र के उत्थान और संस्कृति के संरक्षण के प्रति समर्पित रहा। ऐसे महान देशभक्त उत्कृष्ट संगठनकर्ता की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिकोटि नमन!

**************

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने सबसे पहले देश, उसके बाद पार्टी और अंत में मैं के सिद्धांत की राजनीति से कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने का काम किया। उनका एकात्म मानववाद का दर्शन केवल भारत अपितु सम्पूर्ण विश्व की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है

**************

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने केवल संगठन के सुदृढ़ीकरण और पार्टी के विस्तार पर बल दिया, बल्कि उन्होंने पार्टी की विचारधारा भी स्पष्ट की और सिद्धांतों के आधार पर कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने का काम किया

**************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को अक्षरशः चरितार्थ करने का काम कर रही है

**************

सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सिद्धांत पर माँ भारती की सेवा में अहर्निश लगी हुई है

**************

भाजपा के एक कार्यकर्ता के नाते हमें गर्व है कि गत पांच वर्षों से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रही सरकार ने गरीबों के कल्याण के अपने अडिग लक्ष्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के दर्शन और अंत्योदय की विचारधारा को साकार कर के दिखाया है

**************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में देश को अंत्योदय व एकात्म मानववाद की दृष्टि देने वाले, जनसंघ के संस्थापक एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा मुख्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री बी एल संतोष जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख श्री संजय मयूख, कार्यालय सचिव श्री महेंद्र पांडेय सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों सिद्धांतों के बीज ने देश को एक वैकल्पिक विचारधारा दी और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद एवं अंत्योदय के सिद्धांत पर एक नए भारत की कल्पना की थी। उनका पूरा जीवन जनकल्याण, राष्ट्र के उत्थान और संस्कृति के संरक्षण के प्रति समर्पित रहा। ऐसे महान देशभक्त उत्कृष्ट संगठनकर्ता की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिकोटि नमन! पार्टी और विचारधारा के विस्तार के प्रति समर्पित पंडित दीनदयाल जी का बलिदान और त्याग पार्टी के लिए सदैव प्रेरणा का अदम्य स्रोत रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने सबसे पहले देश, उसके बाद पार्टी और अंत में मैं के सिद्धांत की राजनीति से कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने का काम किया। उनका एकात्म मानववाद का दर्शन केवल भारत अपितु सम्पूर्ण विश्व की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के रूप में देश को वैकल्पिक विचारधारा देने का जो बीज बोया था, वह आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में बटवृक्ष की तरह खड़ा है।

श्री नड्डा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने केवल संगठन के सुदृढ़ीकरण और पार्टी के विस्तार पर बल दिया, बल्कि उन्होंने पार्टी की विचारधारा भी स्पष्ट की और सिद्धांतों के आधार पर कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने का काम किया। संगठन के माध्यम से पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने का जो मंत्र पंडित दीनदयाल जी ने दिया था, आज भी वह हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का उर्जावान स्रोत है। उन्होंने मंत्र दिया था – देश में कोई भूखा न हो, कोई बीमार न हो, कोई अनपढ़ न हो- इस आधार पर देश की रचना अंत्योदय के आधार से ही संभव है। देश का गौरव पताका पूरी दुनिया में चहुँ ओर फहरे और हम विश्वगुरु के रूप में पुनः प्रतिष्ठित हों, यह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के आधार पर ही हो सकता है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को अक्षरशः चरितार्थ करने का काम कर रही है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सिद्धांत पर माँ भारती की सेवा में अहर्निश लगी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक कार्यकर्ता के नाते हमें गर्व है कि गत पांच वर्षों से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रही सरकार ने गरीबों के कल्याण के अपने अडिग लक्ष्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के दर्शन और अंत्योदय की विचारधारा को साकार कर के दिखाया है।

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

Back to Top