देशव्यापी ‘सेवा सप्ताह‘ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने ग्राम छपरौली के पार्क में वृक्षारोपण किया और यहीं पर सेवा बस्ती में फलों का वितरण किया। इसके पश्चात् उन्होंने ग्राम वासियों से संवाद भी किया।
***************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संपूर्ण जीवन देश सेवा और गरीबों के उत्थान एवं उनके सशक्तिकरण के लिए ही समर्पित रहा है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष 14 से 20 सितंबर तक ‘सेवा सप्ताह’ आयोजित करती है।
***************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस वर्ष 17 सितंबर को अपने जीवन के 70 वर्ष पूरे कर रहे हैं, इसलिए इस बार के ‘सेवा सप्ताह‘ कार्यक्रम की थीम भी ‘70′ रखी गई है।
***************
‘सेवा सप्ताह‘ कार्यक्रम के दौरान 14 से 20 सितंबर तक हर जिले में 70 स्थानों पर सेवा भाव के साथ स्वच्छता कार्यक्रम, ब्लड डोनेशन, प्लाज्मा डोनेशन, दिव्यांगों को उपकरणों का वितरण, अस्पतालों एवं गरीब बस्तियों में फलों का वितरण और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
***************
हर जिले में पार्टी कार्यकर्ता कम से कम 70 लोगों को ‘सेवा सप्ताह‘ कार्यक्रम से ‘सेवाव्रती‘ के रूप में जोड़ेंगे। इसके अतिरिक्त हर जिले में 70 वर्चुअल रैलियाँ भी आयोजित की जायेगी।
***************
समाज की सेवा, राष्ट्र की सेवा और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन का ध्येय रहा है। 10-12 साल की उम्र से ही दूसरों के लिए जीने वाले व्यक्तित्व श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था।
***************
2014 में श्री नरेन्द्र मोदी जी केवल देश के प्रधानमंत्री ही नहीं बने बल्कि उन्होंने भारत की राजनीतिक संस्कृति को भी बदल कर रख डाला और विकास की कार्य संस्कृति की शुरुआत की।
***************
पहले नेता जनता से वादे करते थे और फिर वादों से बेवफाई करते हुए उसे भूल जाते थे। लेकिन श्री मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस तरह का भाव जागा है कि चुने गए हैं तो काम करेंगे, जनता की सेवा करेंगे और अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जायेंगे।
***************
पहले राजनीति में शुरू में ‘सेवा’ के बदले ‘मेवा‘ खाने का काम होता था। आज समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीबों, दलितों, शोषितों और वंचितों को मुख्यधारा में लाने का काम हो रहा है।
***************
ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने न केवल हर गाँव और हर घर में बिजली पहुंचाई बल्कि 8 करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को गैस का कनेक्शन भी दिया, 32 करोड़ से अधिक जन–धन खाते खुलवाये और किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सहायता राशि भी पहुंचाई।
***************
लॉकडाउन के समय तीन महीने तक मोदी सरकार ने गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस सिलिंडर दिया। साथ ही, देश के 80 करोड़ लोगों के लिए मार्च से नवंबर तक मुफ्त राशन का भी प्रबंध किया।
***************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘आयुष्मान भारत‘ की शुरुआत कर देश के 50 करोड़ से अधिक लोगों को पांच लाख रुपये सालाना स्वास्थ्य सुरक्षा कवच दिया।
***************
शिक्षा नीति में भी परिवर्तन लाने का काम हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही किया है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सबको अवसर देगी और बराबर का अवसर देगी। नई शिक्षा नीति में यह सुनिश्चित किया गया है कि भारत और भारतीय भाषाओं का विकास हो सके।
***************
भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए, अपनी और दूसरों की जान की रक्षा करते हुए सेवा भाव से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित ‘सेवा सप्ताह‘ में सेवा भाव से उतरें
***************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश के ग्राम छपरौल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस (17 सितंबर) के शुभ अवसर पर ‘सेवा सप्ताह’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संपूर्ण जीवन देश सेवा और गरीबों के उत्थान एवं उनके सशक्तिकरण के लिए ही समर्पित रहा है। इसलिए भारतीय जनतापार्टी विगत छः वर्षों से प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष 14 से 20 सितंबर तक ‘सेवा सप्ताह’ आयोजित करती रही है। कार्यकर्ता इस अवसर पर सफाई कार्यक्रम, पौधरोपण, श्रमदान, रक्तदान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।
देशव्यापी ‘सेवा सप्ताह‘ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश के ग्राम छपरौली के पार्क में वृक्षारोपण किया और यहीं पर सेवा बस्ती में फलों का वितरण किया। इसके पश्चात् उन्होंने ग्राम वासियों से संवाद किया। इस अवसर पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष श्री मोहित बेनीवाल, प्रदेश महामंत्री श्री अश्विनी त्यागी, लोक सभा सांसद डॉ महेश शर्मा, राज्य सभा सांसद श्री सुरेंद्र नागर सहित क्षेत्र के सभी विधायक एवं बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस वर्ष 17 सितंबर को अपने जीवन के 70 वर्ष पूरे कर रहे हैं, इसलिए इस बार के ‘सेवा सप्ताह‘ कार्यक्रम की थीम भी ‘70′ रखी गई है। इस ‘सेवा सप्ताह‘ कार्यक्रम के दौरान 14 से 20 सितंबर तक हर जिले में 70 स्थानों पर सेवा भाव के साथ स्वच्छता कार्यक्रम, ब्लड डोनेशन, प्लाज्मा डोनेशन, दिव्यांगों को उपकरणों का वितरण, अस्पतालों एवं गरीब बस्तियों में फलों का वितरण और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही हर जिले में पार्टी कार्यकर्ता कम से कम 70 लोगों को ‘सेवा सप्ताह‘ कार्यक्रम से ‘सेवाव्रती‘ के रूप में जोड़ेंगे। इसके अतिरिक्त हर जिले में 70 वर्चुअल रैलियाँ भी आयोजित की जायेगी।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सेवा ही हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री एवं विश्व की महान शख्सियत श्री नरेन्द्र मोदी जी का प्रमुख लक्ष्य रहा है। समाज की सेवा, राष्ट्र की सेवा और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा ही उनके जीवन का ध्येय रहा है और यह भाव उनमें बचपन से रहा है। उनके बाल्य जीवन पर बनी फिल्म ‘चलो जीते हैं’ का जिक्र करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी के लिए इसका मतलब है – चलो, दूसरों के लिए जीते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बचपन की एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किस तरह बालक नरेन्द्र ने अपनी प्राइज मनी से अपने साथी के लिए स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराने में मदद की थी। 10-12 साल की उम्र से ही दूसरों के लिए जीने वाले व्यक्तित्व श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था।
2014 के बाद के राजनीतिक परिदृश्य को रेखांकित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी जी केवल देश के प्रधानमंत्री ही नहीं बने बल्कि उन्होंने भारत की राजनीतिक संस्कृति को भी बदल कर रख डाला और विकास की कार्य संस्कृति की शुरुआत की। पहले नेता जनता से वादे करते थे और फिर वादों से बेवफाई करते हुए उसे भूल जाते थे। लेकिन श्री मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस तरह का भाव जागा है कि चुने गए हैं तो काम करेंगे, इसके साथ–साथ जनता की सेवा करेंगे और अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जायेंगे और उन्हें बताएँगे। अब देश की जनता भी भलीभांति समझने लगी है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किस तरह देश की राजनीतिक संस्कृति को बदलते हुए विकास की कार्य संस्कृति विकसित की है।
श्री नड्डा ने कहा कि पहले राजनीति में शुरू में ‘सेवा’ के बदले ‘मेवा‘ खाने का काम होता था। आज समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीबों, दलितों, पीड़ितों, शोषितों और वंचितों को मुख्यधारा में लाने का काम हो रहा है। 2014 में आजादी के 70 साल बाद भी देश के 18,000 गाँव और ढाई करोड़ से अधिक घर बिजली से वंचित थे और अंधेरे में जीने को विवश थे। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने न केवल हर गाँव और हर घर में बिजली पहुंचाई बल्कि 8 करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को गैस का कनेक्शन दिया, 32 करोड़ से अधिक जन–धन खाते खुलवाये और किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सहायता राशि भी पहुंचाई। लॉकडाउन के समय तीन महीने तक मोदी सरकार ने गरीब महिलाओं को तीन मुफ्त गैस सिलिंडर उपलब्ध करवाई। साथ ही, देश के 80 करोड़ लोगों के लिए मार्च से नवंबर तक मुफ्त राशन का भी प्रबंध किया। लॉकडाउन के तीन महीनों में 20 करोड़ महिला जन–धन खाता धारकों के एकाउंट में 1500 रुपये (500-500 रुपये की तीन किस्तें) पहुंचाई गई।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘आयुष्मान भारत‘ की शुरुआत कर देश के 50 करोड़ से अधिक लोगों को पांच लाख रुपये सालाना स्वास्थ्य सुरक्षा कवच दिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति सबको अवसर देगी और बराबरका अवसर देगी। नई शिक्षा नीति में यह सुनिश्चित किया गया है कि भारत और भारतीय भाषाओंक विकास हो सके। शिक्षा नीति में भी परिवर्तन लाने का काम हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही किया है।
पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए, अपनी और दूसरों की जान की रक्षा करते हुए सेवा भाव से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित ‘सेवा सप्ताह‘ में सेवा भाव से उतरें। हमें प्रधानमंत्री जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए ‘सेवा भाव’ से इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहिए। यह हमारे जीवन को नई दिशा देने के साथ-साथ हमें संस्कारित भी करेगी।