Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

Accessibility

Date: 22/04/2020



भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा देश भर में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य हेतु लाये गए अध्यादेश का स्वागत किया और कहा कि समग्र राष्ट्र जनसेवा में लगे इन कोरोना वॉरियर्स के साथ खड़ा है।

*****************

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा डॉक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमलों रोकने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए लाये गए अध्यादेश का भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी देशवासी डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मिल कर खड़े हैं जो अपनी जान की बाजी लगाकर भी जनता की सेवा कर रहे हैं।  

*****************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाये गए अध्यादेश के तहत अब स्वास्थ्यकर्मियों पर  हमला करने वालों को जमानत नहीं मिलेगी और 30 दिन के अंदर इसकी जांच पूरी होगी। साथ ही, दोषियों को 3 महीने से 7 साल तक की सजा देने और 5 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इससे निश्चित रूप से डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा।

*****************

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने डॉक्टरों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है और मिलकर खड़ा है। हम मानवता की सेवा में जीजान से लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का हृदय से अभिनंदन करते हैं।

*****************

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं IMA का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी के आह्वान पर अपना सांकेतिक विरोध वापस ले लिया है। हमारी सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि डॉक्टरों के साथ किसी भी तरह की हिंसा हो। यह विधेयक डॉक्टरों को सुरक्षा देने के प्रति हमारे संकल्प को परिलक्षित करती है। 

*****************

श्री नड्डा ने आज उत्तर प्रदेश के अवध एवं कानपुर क्षेत्र, मध्य प्रदेश, केरल और आंध्र प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्षों, संगठन मंत्रियों/महामंत्रियों, जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नेताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यमस कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पार्टी के राहत कार्यों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों की सराहना की। बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी. एल. संतोष भी उपस्थित थे

*****************

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने विषम परिस्थितियों में जनसेवा के नए कीर्तिमान को स्थापित किया है। उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय, कम है।

*****************

श्री नड्डा ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी COVID-19 के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं। एक ओर उन्होंने देशवासियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सुनिश्चित किया है तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने इस महामारी से लड़ाई के लिए विश्व के अन्य देशों को भी सभी आवश्यकता पहुंचाई है। हमें गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री जी को महामारी के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के शीर्ष नेताओं में प्रथम स्थान दिया गया है।

*****************

पार्टी कार्यकर्ताओं पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि देश में कोई भी भूखा सोए। सबके पास राशन सामग्री हो और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों। हमें लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 6 करोड़ से अधिक लोगों तक भोजन/राशन सामग्रियां पहुंचाई हैं। मैं इस भागीरथी प्रयास के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को हृदय से साधुवाद देता हूँ।

*****************

श्री नड्डा ने कहा कि हमें कम्युनिकेशन सिस्टम को और दुरुस्त करना होगा और बूथ स्तर तक के पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित करना होगा ताकि देश के हर नागरिक तक हमारी सहायता पहुँच सके।

*****************

भाजपा अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार द्वारा देशवासियों की कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि इस समय तृणमूल सरकार को केंद्र का सहयोग करना चाहिए ताकि हम देश से कोरोना का उन्मूलन कर सकें। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना का जायजा लेने एवं आवश्यक दिशानिर्देश देने गई केंद्र की टीम को ममता बनर्जी सरकार द्वारा रोका जाना चिंताजनक है।

*****************

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

Back to Top