Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

Accessibility

Date: 28/04/2020



भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज असम के भाजपा विधायकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की एवं देश के प्रमुख लोगों से अर्थव्यवस्था के मसले पर भी बात की। इन बैठकों में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष भी उपस्थित थे। 

**************

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने असम के भाजपा विधायकों के साथ कोरोना संक्रमण पर जारी दिशानिर्देशों को लेकर चर्चा की। आने वाले दिनों में हमें प्रशासन और जनता के बीच एक सेतु का काम करते हुए उनकी हर जरूरत को पूरा करने उनको आवश्यक दिशानिर्देशों से अवगत करा के जागरुक करना है।

**************

श्री नड्डा ने असम में COVID-19 को काफी हद तक सीमित रखने में असम की भाजपा सरकार, विधायकों, सांसदों, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया।

**************

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी, विधायक और सरकार में मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं एवं अपने क्षेत्र की जनता के साथ बेहतर सामंजस्य विकसित करें, उनके साथ लगातार संपर्क में रहें और केंद्र एवं राज्य सरकारों के दिशानिर्देशों एवं राहत के क़दमों से उनको अवगत कराते रहें।

**************

श्री नड्डा ने कहा कि हमें अधिक से अधिक लोगों को आरोग्य सेतु एप औरपीएम केयर्सफंड से जोड़ना है। साथ ही और अधिक प्रभावी ढंग से हर जरूरतमंद तक भोजन, फेस कवर और दवाइयों को स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग कर पहुंचाना है।

**************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें लंबी लड़ाई के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना है और प्रोएक्टिव कदम उठाते हुए आगे बढ़ना है। पार्टी कार्यकर्ता इस दिशा में काफी मेहनत कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हम जल्द ही COVID-19 पर विजय प्राप्त करेंगे।

**************

श्री नड्डा ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानियों के प्रति संवेदना जताते हुए विधायकों से अपील की कि वे इन परेशानियों को दूर करने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिल कर काम करें।

*********************

भाजपा अध्यक्ष ने देश के प्रमुख लोगों के साथ COVID-19 के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की और इसे और बल देने के लिए अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए उनसे सुझाव मांगे।

************

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को बल देने के लिए कई प्रभावी कदम उठाये हैं और उन्होंने कई माध्यमों से उद्योग जगत को राहत पहुँचाई है।

************

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

Back to Top