भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज भाजपा पत्रिकाओं के संपादक मंडल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, काशी, पश्चिम और ब्रज क्षेत्रों के पार्टी पदाधिकार्यों एवं कार्यकर्ताओं और पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं पार्टी प्रवक्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न विषयों पर अलग–अलग बैठकें की और पार्टी के राहत कार्यों की समीक्षा की। इन सभी बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी. एल. संतोष भी उपस्थित थे।
*********************
श्री नड्डा ने भाजपा पत्रिकाओं के संपादक दल, जिसमें केंद्र से प्रकाशित ‘कमल संदेश’ के संपादक मंडल सदस्यों सहित 20 प्रदेशों की पार्टी पत्रिकाओं के संपादक शामिल थे, से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा में Covid-19 के कारण प्रकाशन के बदलते आयामों पर प्रकाशन कार्यों की समीक्षा की।
*********************
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व देश एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है जिसकी चहुँ–ओर प्रशंसा हो रही है। ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की नीति को सार्थक करते हुए प्रधानमंत्री जी ने विश्व के अनेक देशों को दवाइयों की आपूर्ति कर मानवता की एक नई मिसाल पेश की है। उन्होंने G-20 और सार्क देशों सहित कई राष्ट्राध्यक्षों से बात कर COVID-19 के खिलाफ विश्व को भी एकजुट किया है।
*********************
संपादक मंडल के साथ चर्चा में श्री नड्डा ने कहा कि Covid-19 से उत्पन्न हो रही परिस्थितियों को देखते हुए प्रकाशन के आयाम भी बदल रहे हैं। अभी हम पाक्षिक और मासिक पत्रिका प्रकाशित करते हैं। अब हमें साप्ताहिक और प्रतिदिन डिजिटल बुलेटिन प्रकाशित करने की योजना बनानी चाहिए।
*********************
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पत्रिका के संपादक शब्दों के धनी होते हैं, इसलिए आप अपने कलम के माध्यम से Covid-19 से उत्पन हो रही चुनौतियों एवं इनके समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों से संबंधित सामग्री पत्रिका में प्रकाशित कर प्रत्येक कार्यकर्ता को इससे अवगत कराएं।
*********************
श्री नड्डा ने कहा कि पार्टी पत्रिका में लोगों के सुरक्षित रहने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों तथा आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं मनोवैज्ञानिक दृष्टि से जानकारी प्रस्तुत करें साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिखे गए आलेखों को भी प्रकाशित करें।
*********************
उत्तर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने वैश्विक त्रासदी की इस घड़ी में कर्तव्य के प्रति अपनी निष्ठा और सेवा भाव की लगन से मानव सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। मैं उन्हें इसके लिए हृदय से साधुवाद देता हूँ लेकिन हमें इस लड़ाई को और आगे ले जाना है, कोरोना को देश से ख़त्म करके दम लेना है।
*********************
श्री नड्डा ने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में कम्युनिकेशन अत्यंत महत्वपूर्ण साधन सिद्ध होता है। हमें हर कार्यकर्ता से सम्पर्क स्थापित कर लोगों को आ रही समस्याओं को दूर करना है, लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने को प्रेरित करना है तथा हर जरूरतमंद तक भोजन व फेसकवर पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने अब तक पांच करोड़ से अधिक फ़ूड पैकेट्स और एक करोड़ से अधिक राशन किट का वितरण किया है जो काफी सराहनीय है।
*********************
पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रवक्ताओं से बात करते हुए आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए देश के हर नागरिक की भलाई के लिए काम करना है। विपक्ष के दुष्प्रचार में न आते हुए हमें सेवा कार्यों पर ध्यान केन्द्रित करना है और इस महामारी से निकलने के लिए एकजुट हो कार्य करना है।
*********************
श्री नड्डा ने कहा कि शुरुआत में हमारे पास एक टेस्टिंग लैब था, वहीं आज 120 से ज्यादा लैब तैयार हो चुके हैं और कलेक्शन सेंटर को मिलाया जाए तो यह संख्या 2000 से ज्यादा है।
*********************
ज्ञात हो कि संकट की इस घड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने और सेवा कार्यों की मॉनिटरिंग हेतु माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने अब तक 60 से अधिक वीडियो कांफ्रेंस की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने 20 से अधिक ऑडियो ब्रिज कार्यक्रम भी किये हैं।
*********************
इस तरह श्री नड्डा साढ़े तीन लाख से अधिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचे हैं और लगभग देश के हर भाजपा जिलाध्यक्षों से बात की है। वे लगातार पार्टी के पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्षों और संगठन माहामंत्रियों के साथ ऑडियो/वीडियो ब्रिज के माध्यम से लगातार बैठकें कर रहे हैं और स्वयं पार्टी के सेवा कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।
*********************