Press Release

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति

Accessibility

Date: 05/08/2019



संविधान के अनुच्छेद 370 एवं 35A को निरस्त करने के ऐतिहासिक निर्णय एवं उपलब्धि के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आदरणीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का हार्दिक अभिनंदन एवं इस फैसले का समर्थन करने वाले सभी संसद सदस्यों को हृदय से कोटिकोटि धन्यवाद

***************

आज का दिन हिंदुस्तान के इतिहास में स्वराक्षरों में अंकित किया जाएगा जब भारत की एकता और अखंडता को पुनर्स्थापित करने हेतु संविधान के अनुच्छेद 370 एवं 35A को निरस्त करने का संकल्प लाकर कश्मीर को पूर्ण रूप से विकास की धारा के साथ जोड़ने का मार्ग प्रशस्त किया गया

***************

आज के ऐतिहासिक फैसले से स्पष्ट हो गया कि देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान बिलकुल नहीं चलेंगे। जम्मूकश्मीर हिंदुस्तान का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा। मैं इस अवसर पर समस्त देश की जनता को हार्दिक बधाई देता हूँ

***************

आज मोदी सरकार ने जम्मूकश्मीर से धारा 370 हटाकर, जनसंघ के संस्थापक हमारे प्रेणता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रधांजलि अर्पित की। मुखर्जी जी का सर्वोच्च बलिदान आज सफल हो गया। आज के बाददो विधान, दो प्रधान, दो निशाननहीं होंगे। जय हिंद, जय भारत!

***************

जम्मूकश्मीर एवं लद्दाख के गरीबों,शोषितों, वंचितों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों एवं सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़े जाने के इस ऐतिहासिक अवसर को देश सदैव उत्सव के रूप में मनाएगा

***************

आज के फैसले से जम्मूकश्मीर के विकास का द्वार खुल गया है, जिसके बल पर एक विकसित जम्मूकश्मीर की नींव रखी जायेगी

***************

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा नेआज संविधान केअनुच्छेद 370 एवं 35A को निरस्त करने के ऐतिहासिक निर्णय एवं उपलब्धि के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आदरणीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का हार्दिक अभिनंदन किया एवं इस फैसले का समर्थन करने वाले सभी संसद सदस्यों को हृदय से कोटि कोटि धन्यवाद दिया और इसे भारत की एकता और अखंडता के लिए एक स्वर्णिम दिन बताया।उन्होंनेअनुच्छेद 370 एवं 35A के निरस्त करने के निर्णय पर देश की जनता को भी हार्दिक बधाई दी।

#BharatEkHai टैगलाइन के साथ एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज का दिन हिंदुस्तान के इतिहास में स्वराक्षरों में अंकित किया जाएगा जब भारत की एकता और अखंडता को पुनर्स्थापित करने हेतु संविधान के अनुच्छेद 370 एवं 35A को निरस्त करने का संकल्प लाकर कश्मीर को पूर्ण रूप से विकास की धारा के साथ जोड़ने का मार्ग प्रशस्त किया गया। उन्होंने कहा कि जम्मूकश्मीर एवं लद्दाख के गरीबों,शोषितों, वंचितों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों एवं सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़े जाने के इस ऐतिहासिक अवसर को देश सदैव उत्सव के रूप में मनाएगा। उन्होंने कहा कि आज के ऐतिहासिक फैसले से स्पष्ट हो गया कि देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान बिलकुल नहीं चलेंगे। जम्मूकश्मीर हिंदुस्तान का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने जम्मूकश्मीर से धारा 370 हटाकर, जनसंघ के संस्थापक हमारे प्रेणता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रधांजलि अर्पित की। मुखर्जी जी का सर्वोच्च बलिदान आज सफल हो गया। आज के बाददो विधान, दो प्रधान, दो निशाननहीं होंगे। जय हिंद, जय भारत! उन्होंने कहा कि आज के फैसले से जम्मूकश्मीर के विकास का द्वार खुल गया है, जिसके बल पर एक विकसित जम्मूकश्मीर की नींव रखी जायेगी।

ज्ञात हो कि आज माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने संसद के उच्च सदन में एक साथ चार संकल्प पेश करते हुए जम्मू कश्मीर राज्य से संविधान के अनुच्छेद 370 (1) के अलावा सभी खंडों को हटाने और राज्य का विभाजन करने का प्रस्ताव, जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के दो केंद्र शासित क्षेत्रों के रूप में करने का प्रस्ताव, जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र की अपनी विधायिका के बारे में प्रस्ताव और लद्दाख के बिना विधायिका वाला केंद्र शासित क्षेत्र होने के बारे में प्रस्ताव रखा। राज्यसभा में पेश किये गए जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को भी 61 के मुकाबले 125 वोट से पारित कर दिया गया। इस विधेयक में जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग करने और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के प्रावधान शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 पर्सेंट आरक्षण वाला विधेयक भी पास हो गया है।

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

Back to Top