आज राज्यसभा में ऐतिहासिक ‘नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019′ के पास होने पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का हृदय से अभिनंदन करता हूँ
******************
नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 का समर्थन करने वाले सभी संसद सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ। यह विधेयक इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित किया जाएगा
******************
यह विधेयक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे अल्पसंख्यकों को भारत में गरिमापूर्ण जीवन के जीने का अवसर प्रदान करेगा
******************
पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में लंबे समय से अन्याय का दंश झेल रहे इन अल्पसंख्यक विस्थापितों को आज मोदी सरकार के महती प्रयास से न्याय प्राप्त हुआ है
******************
आज राज्यसभा में ऐतिहासिक ‘नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019’ के पास होने पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का हृदय से अभिनंदन करता हूँ तथा इस विधेयक का समर्थन करने वाले सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूँ।
यह संशोधित विधेयक (पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान) में धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे अल्पसंख्यकों को भारत में गरिमापूर्ण जीवन के जीने का अवसर प्रदान करेगा। लंबे समय से अन्याय का दंश झेल रहे इन अल्पसंख्यक विस्थापितों को आज मोदी सरकार के महती प्रयास से न्याय प्राप्त हुआ है। यह विधेयक इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित किया जाएगा।
नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 पूर्णतया संविधान सम्मत है और यह न तो संविधान के किसी प्रावधान का उल्लंघन करता है और नही किसी अंतर्राष्ट्रीय समझौते का ।इस विधेयक के पहले लोकसभा और आज राज्य सभा से पारित हो जाने से बांग्लादेश, पाकिस्तानऔर अफगानिस्तान से आए हिंदुओं के साथ ही सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों के लिए भी भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का रास्ता साफ हो जाएगा जो धार्मिक प्रताड़ना और उत्पीड़न से तंग आकर अपनी इज्जत बचाने और सम्मान पूर्वक जीवनयापन के लिए भारत वर्ष कीओरआशा भरी निगाहों से देखते हैंऔर यहाँ का रुख करतेहैं।
(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव