एक शाही राजवंश और उनके वफादार दरबारियों को बड़ा भ्रम है कि विपक्ष यानी सिर्फ एक उनका राजवंश। एक राजवंश गलत बयानबाजी करता है और उसके वफादार उस राजवंश के झूठ और नकली कहानी को फैलाते फिरते हैं जैसे कि इस वक्त ये सरकार से सवाल पूछ रहे हैं।
*****************
सर्वदलीय बैठक में अच्छे माहौल में बात हुई, विचार–विमर्श हुआ और कई विपक्षी नेताओं ने काफी अच्छे सुझाव भी दिए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा उठाये गए क़दमों का भी पूरा समर्थन किया लेकिन केवल एक परिवार अपवाद था, क्या कोई अनुमान लगा सकता है वह परिवार कौन है? जानते हैं न कौन?
*****************
एक अस्वीकृत और जनता द्वारा खारिज किया गया राजवंश पूरे विपक्ष के बराबर नहीं हो सकता। एक परिवार के हित पूरे देश के हित नहीं हो सकते हैं। आज देश एकजुट है, पूरा देश सेना के साथ खड़ा है।
*****************
यह समय एकजुटता प्रदर्शित करने का वक्त है। ना जाने कितनी बार अपने ‘वंशज’ को लॉन्च करने का परिवार का प्रयास थोड़ा और इंतजार कर सकता है।
*****************
एक राजवंश की गलती के कारण हमने हजारों स्क्वायर किलोमीटर की ज़मीन गंवा दी, सियाचिन का ग्लेशियर भी लगभग चला ही गया था, और भी बहुत कुछ खो दिया। इसलिए कोई आश्चर्य नहीं कि संपूर्ण राष्ट्र ने उन्हें खारिज कर दिया।
******************
कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए जो ऐतिहासिक भूलें की हैं, उस एक परिवार की गलतियों की सजा आज पूरा देश भुगत रहा है।
******************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को कांग्रेस पार्टी की नकारात्मक, वंशवाद, परिवारवाद एवं चीन पर स्तराजनीति को लेकर जोरदार हमला बोला।कल भी उन्होंने राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी पर लगातार सेना काम नोबल गिराने काआरोप लगाया था।
कांग्रेस का नाम न लेते हुए श्री नड्डा ने आज सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि एक शाही राजवंश और उनके वफादार दरबारियों को बड़ा भ्रम है कि विपक्ष यानी सिर्फ एक उनका राजवंश। वे एक ही परिवार को विपक्ष की तरह मान रहे हैं। उन्हें अकेले ही पूरा विपक्ष होने का भ्रम है। हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि एक राजवंश गलत बयानबाजी करता है और उसके वफादार उस राजवंश के झूठ और नकली कहानी को फैलाते फिरते हैं जैसे कि इस वक्त ये सरकार से सवाल पूछ रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष को सवाल पूछने का हक है। सर्वदलीय बैठक में अच्छे माहौल में बात हुई, विचार–विमर्श हुआ और कई विपक्षी नेताओं ने काफी अच्छे सुझाव भी दिए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा उठाये गए क़दमों का भी पूरा समर्थन किया लेकिन केवल एक परिवार अपवाद था, क्या कोई अनुमान लगा सकता है वह परिवार कौन है? जानते हैं न कौन?
हमले की धार को और तेज करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि एक अस्वीकृत और जनता द्वारा खारिज किया गया राजवंश पूरे विपक्ष के बराबर नहीं हो सकता। एक परिवार के हित पूरे देश के हित नहीं हो सकते हैं। आज देश एकजुट है, पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। यह समय एकजुटता प्रदर्शित करने का वक्त है। ना जाने कितनी बार अपने ‘वंशज’ को लॉन्च करने का परिवार का प्रयास थोड़ा और इंतजार कर सकता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक राजवंश की गलती के कारण हमने हजारों स्क्वायर किलोमीटर की ज़मीन गंवा दी, सियाचिन का ग्लेशियर भी लगभग चला ही गया था, और भी बहुत कुछ खो दिया। इसलिए कोई आश्चर्य नहीं कि संपूर्ण राष्ट्र ने उन्हें खारिज कर दिया। श्री नड्डा ने 2017 की एक मीडिया रिपोर्ट को भी ट्वीट के साथ शेयर किया। रिपोर्ट में पूर्व विदेश सचिव श्याम सरण की किताब के हवाले से कहा गया है कि 2006 में सियाचिन के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान डील के करीब पुहंच गए थे। लेकिन, उस वक्त के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर एम के नारायणन ने विरोध किया था। ज्ञात हो कि वर्ष 2017 में सभी अखबारों में यह बात आई कि भारत और पाकिस्तान सियाचिन ग्लेशियर पर 1989, 1992, 2006 में सेना को हटाने (Demilitarization) पर लगभग सहमत थे। सियाचिन भी लगभग हाथ से जाने वाला था लेकिन लेकिन सेना ने गांधी परिवार को ऐसा नही करने दिया। इन सभी कालखंड में राजवंश की ही सरकार थी। श्री नड्डा ने पाकिस्तान के मुद्दे पर 2012 में विदेश राज्य मंत्री ई. अहमद के राज्यसभा में दिए जवाब को भी शेयर किया। ई. अहमद ने कहा था कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में भारत की 78,000 स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर रखा है। साथ ही, चीन ने भी 38,000 स्क्वायर किलोमीटर इलाका हथिया रखा है। स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए जो ऐतिहासिक भूलें की हैं, उस एक परिवार की गलतियों की सजा आज पूरा देश भुगत रहा है।
(महेंद्र पांडेय)
कार्यालय सचिव