Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य

Accessibility

Date: 30/06/2020



 देश के 80 करोड़ गरीबों के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच महीनों तक जारी रखने का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का दूरदर्शी निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है, जो गरीबों के उत्थान के लिए उनकी कटिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाता है।

*****************

मैं गरीब कल्याण अन्न योजना को देश के 80 करोड़ गरीब लोगों के लिए दीपावलीछठ तक आगे बढ़ाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णय के लिए उनका कोटिकोटि आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

*****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विपरीत परिस्थितियों में भी चट्टान की तरह मजबूती के साथ डटे रहने वाले प्रधानमंत्री हैं जो चुनौतियों को भी देश के लिए अवसर के रूप में बदलने का हौसला और ताकत रखते हैं।

*****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह दिखा दिया है कि यदि 130 करोड़ देशवासी ठान लें तो भारत के लिए कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

*****************

आत्मनिर्भर भारत अभियान केवल कोविड-19 महामारी संकट से लड़ने में निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बनेगा।

*****************

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में बहुत ही सजगता और संवेदनशीलता के साथ देश का नेतृत्व किया है और देशवासियों को आगे की राह दिखाई है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए आज प्रधानमंत्री जी ने देश के 80 करोड़ जरूरतमंद परिवारों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था को अगले पांच वर्षों तक आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ गरीबों के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच महीनों तक जारी रखने का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का दूरदर्शी निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है, जो गरीबों के उत्थान के लिए उनकी कटिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाता है।

मैं गरीब कल्याण अन्न योजना को देश के 80 करोड़ गरीब लोगों के लिए दीपावलीछठ तक आगे बढ़ाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णय के लिए उनका कोटिकोटि आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। गरीब कल्याण पैकज के तहत अप्रैल 2020 से शुरू की गई इस योजना पर नवंबर 2020 तक लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। अगले पांच महीनों में इस पर लगभग 90,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विपरीत परिस्थितियों में भी चट्टान की तरह मजबूती के साथ डटे रहने वाले प्रधानमंत्री हैं जो चुनौतियों को भी देश के लिए अवसर के रूप में बदलने का हौसला और ताकत रखते हैं। कोरोना के संकट काल में मेडिकल इक्विपमेंट्स की दृष्टि से भारत को आत्मनिर्भर बनाने की बात हो, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ लोगों के सशक्तिकरण की बात हो या फिर देश की जीडीपी के 10% के बराबर 20 लाख करोड़ रुपये की निधि से आत्मनिर्भर भारत की मुहिम, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह दिखा दिया है कि यदि 130 करोड़ देशवासी ठान लें तो भारत के लिए कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। आज हम न केवल भारी मात्रा में पीपीई किट और फेस मास्क का उत्पादन कर रहे हैं, बल्कि अन्य देशों को निर्यात भी कर रहे हैं। पीएम केयर्स फंड के माध्यम से देश के अस्पतालों को 50 हजार वेंटीलेटर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वृहद और व्यापक सोच का परिणाम है। प्रधानमंत्री जी ने 12 मई 2020 को राष्ट्र को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की थी जो केवल कोविड-19 महामारी संकट से लड़ने में निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बनेगा। प्रधानमंत्री जी ने इस अभियान के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था के सम्यक संचालन का जो दृष्टिकोण दिया, वह अभूतपूर्व है।

इसीतरह, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान सेन केवल गाँवों में रोज़गार उपलब्ध कराया जा सकेगा बल्कि इन गावों में परिसंपत्तियों का निर्माण भी किया जा सकेगा।इससे गावों में आधार भूत संरचना भी मज़बूत होगी।

ज्ञात हो कि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद करने के उद्देश्‍य से गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की गई थी। इस योजना का उद्देश्य निर्धनतम लोगों के हाथों में भोजन एवं पैसा देकर उनकी भरसक मदद करना है ताकि उन्‍हें आवश्यक आपूर्ति या वस्‍तुओं को खरीदने और अपनी अनिवार्य जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। इस योजना के तहत अब तक लगभग 65,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे लाभार्थियों के एकाउंट में हस्तांतरित की जा चुकी है।

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

Back to Top