Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर ऑडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उत्तर भारत के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 25/03/2020



संकट की इस घड़ी में विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाएं और देश को एकजुट रखते हुए इस लड़ाई को निर्णायक अंजाम तक पहुंचाते हुए देश को सुरक्षित बनाने में भागीदार बनें

***************

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निवेदन और सुझावों का अक्षरशः पालन करें और इसमें पूरा सहयोग देते हुए समाज को जागरुक बनायें

***************

मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सभी पार्टी कार्यकर्ता कोरोना वायरस से लड़ाई में जनता के साथ खड़े होंगे और सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। यह एक लंबी लड़ाई की शुरुआत है। इसमें पूरा राष्ट्र जागरुक, सतर्क और एकजुट है

***************

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भाजपा परिवार का प्रयास  स्वस्थ भारत के लिये बहुत अहम होने वाला है, ऐसे में हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। निश्चित रूप से विजय हमारी ही होगी

***************

भाजपा के कार्यकर्ताओं नेजनता कर्फ्यूको ऐतिहासिक बनाने और देश को सुरक्षित बनाने के लिए जो अथक प्रयास किया गया है, इसके लिए मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को साधुवाद देता हूँ

***************

मानवता की रक्षा में तनमन से जुटे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पैरा मिलिट्री फोर्स और सीमा की सुरक्षा में लगे देश के जवानों के समर्थन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जो एकजुटता दिखाई है, इसके लिए भी सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूँ

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने संयम, संकल्प और जिम्मेदारी के बारे में बात की, स्वस्थ रहने का मंत्र दिया, अतः हमें उनके सुझावों का अनुसरण करते हुए देश को इस संकट से उबारने में अपना योगदान देना चाहिए

***************

हमें लोगों को अपने घरों में रहने के लिए और सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।लॉकडाउनके दौरान हमें लोगों को स्वयं और दूसरों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए

***************

हमने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करने के लिए अगले एक महीने तक किसी भी तरह के आंदोलनों, मीटिंग, कांफ्रेंस या प्रदर्शन में भाग नहीं लेगी

***************

सभी प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को यातायात नियंत्रण, लॉकडाउन, अस्पतालों में हेल्पलाइन और होम क्वारंटाइन में लोगों की मदद करने में जिला प्रशासन के साथ सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए

***************

हमें मास्क एवं सेनिटाइजर्स के डिस्ट्रीब्यूशन और स्वच्छता में सहयोग करना चाहिए। हमें उनकी मदद करनी चाहिए जो लॉकडाउन के कारण भोजन प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के साथसाथ देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी हर संभव जरूरी कदम उठा रही है

***************

आज वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने प्रेस वार्ता कर कई राहत उपायों का एलान किया है जो आम जनता से लेकर उद्योगों तक के लिए महत्वपूर्ण है। आने वाले समय में भी मोदी सरकार निश्चित रूप से कई और राहत भरे कदम उठाएगी

***************

हमें सोशल मीडिया पर भी सावधान रहना चाहिए और व्हाट्सएप एवं अन्य माध्यमों पर केवल विश्वसनीय संदेश साझा करना चाहिए

***************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई के मद्देनजर ऑडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उत्तर भारत के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता की कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किए गए आह्वान के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से उसके क्रियान्वयन का आह्वान किया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से त्रस्त है, यह महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है जो मानवता के लिए एक बहुत बड़ा ख़तरा बन गई है। संकट की इस घड़ी में विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाएं और देश को एकजुट रखते हुए इस लड़ाई को निर्णायक अंजाम तक पहुंचाते हुए देश को सुरक्षित बनाने में भागीदार बनें। हमें देश की जनता को केंद्र सरकार एवं संबंधित राज्य सरकारों के दिशानिर्देशों का पालन करने के प्रति जागरुक बनाना चाहिए।

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने संबोधन में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप तथा उससे बचाव के संबंध में जो बातें देशवासियों से साझा की हैं, वह अत्यंत प्रेरक और महत्वपूर्ण हैं। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि आप आदरणीय प्रधानमंत्री जी के निवेदन और सुझावों का अक्षरशः पालन करें और इसमें पूरा सहयोग देते हुए समाज को जागरुक बनायें।

जनता कर्फ्यू की अभूतपूर्व सफलता का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोनो वायरस से लड़ने में लोगों ने जो संकल्प दिखाया है, उसके लिए देश के नागरिकों की जितनी भी प्रशंसा की जाय, कम है। भाजपा के कार्यकर्ताओं नेजनता कर्फ्यूको ऐतिहासिक बनाने और देश को सुरक्षित बनाने के लिए जो अथक प्रयास किया गया है, इसके लिए मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को साधुवाद देता हूँ। साथ ही, मानवता की रक्षा में तनमन से जुटे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पैरा मिलिट्री फोर्स और सीमा की सुरक्षा में लगे देश के जवानों के समर्थन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जो एकजुटता दिखाई है, इसके लिए भी सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूँ।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने संयम, संकल्प और जिम्मेदारी के बारे में बात की, स्वस्थ रहने का मंत्र दिया, अतः हमें उनके सुझावों का अनुसरण करते हुए देश को इस संकट से उबारने में अपना योगदान देना चाहिए। हमें लोगों को अपने घरों में रहने के लिए और सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।लॉकडाउनके दौरान हमें लोगों को स्वयं और दूसरों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। प्रशासन को हर संभव सहयोग देने के लिए लोगों को तैयार करना चाहिए। हमें यह ध्यान देना चाहिए कि 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध और बच्चे घर से बाहर निकलें। हमें डॉक्टर्स, पैरामेडिक्स, नर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं में शामिल श्रमिकों का समर्थन और उनके साथ सहयोग करना चाहिए। अगर परिवार में किसी को खांसी, जुकाम, छींक और बुखार है तो हमें स्वयं ही पहल करते हुए उन्हें अगले 14 दिनों के लिए “आइसोलेशन” में रखना चाहिए और किसी के साथ सीधे संपर्क बनाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इस समय यात्रा करने से बचना चाहिए। यह मेरा आप सबसे अनुरोध है, हमें इसका सख्ती से पालन करना चाहिए।

श्री नड्डा ने कहा कि यह एक लंबी लड़ाई की शुरुआत है। इसमें पूरा राष्ट्र जागरुक, सतर्क और एकजुट है। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सभी पार्टी कार्यकर्ता कोरोना वायरस से लड़ाई में जनता के साथ खड़े होंगे और सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। हमने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करने के लिए अगले एक महीने तक किसी भी तरह के आंदोलनों, मीटिंग, कांफ्रेंस या प्रदर्शन में भाग नहीं लेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए:

  • सभी प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को यातायात नियंत्रण, लॉकडाउन, अस्पतालों में हेल्पलाइन और होम क्वारंटाइन में लोगों की मदद करने में जिला प्रशासन के साथ सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए।
  • पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक वस्तुओं को जनता के लिए उपलब्ध कराने में सहयोग देना चाहिए।
  • हमें मास्क एवं सेनिटाइजर्स के डिस्ट्रीब्यूशन और स्वच्छता में सहयोग करना चाहिए।
  • हमें उनकी मदद करनी चाहिए जो लॉकडाउन के कारण भोजन प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के साथसाथ देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी हर संभव जरूरी कदम उठा रही है। इसी के मद्देनजर COVID 19 इकॉनोमिक टास्क फोर्स भी गठित की गई है। आज वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने प्रेस वार्ता कर कई राहत उपायों का एलान किया है जो आम जनता से लेकर उद्योगों तक के लिए महत्वपूर्ण है। आईटीआर फाइलिंग से लेकर पैन-आधार लिंकिंग तक कई वित्तीय डेडलाइन्स को आगे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त इस मुश्किल घड़ी में अगले तीन महीने तक किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर कोई फीस नहीं लगेगा। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। इस अवधि में विलंबित इनकम टैक्स पर ब्याज को 12 फीसद से घटाकर नौ फीसद कर दिया गया है। मार्च, अप्रैल, मई के लिए जीएसटी रिटर्न भरने की तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। विवाद से विश्वास स्कीम की समयसीमा को भी बढ़ाकर सरकार ने 30 जून, 2020 करने का फैसला किया है। साथ ही, सरकार ने बोर्ड बैठक के लिए कंपनियों को 2 तिमाही तक 60 दिनों की रिलीफ देने का फैसला किया है। सीमाशुल्क के मुद्दे पर भी सरकार ने कई तरह की राहत का ऐलान किया है। कंपनियों के डायरेक्टर्स को भारत में प्रवास की समयसीमा में छूट देने का भी फैसला किया गया है। आने वाले समय में भी मोदी सरकार निश्चित रूप से कई और राहत भरे कदम उठाएगी।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भाजपा परिवार का प्रयास  स्वस्थ भारत के लिये बहुत अहम होने वाला है, ऐसे में हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। आज हमें एकजुट होकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है। निश्चित रूप से विजय हमारी ही होगी। हमें सोशल मीडिया पर भी सावधान रहना चाहिए और व्हाट्सएप एवं अन्य माध्यमों पर केवल विश्वसनीय संदेश साझा करना चाहिए।

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

Back to Top