Press Release

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा बर्धमान में आयोजित प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 09/01/2021



 पश्चिम बंगाल बदलाव की तरफ चल पड़ा है। ममता दीदी की पाँव के नीचे से जमीन खिसक चुकी है और भाजपा की तरफ लोगों का एकतरफा रुझान बना है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी 200 से अधिक सीटें जीतकर पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रही है।

********************

आज की ग्राम सभा और आज का रोड शो इस बात की सबसे बड़ी गवाही है कि पश्चिम बंगाल की जनता ने परिवर्तन का निश्चय कर लिया है। भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पश्चिम बंगाल में जो समर्थन की आंधी चल रही है, वह सुनामी में परिवर्तित होने वाली है।

********************

पश्चिम बंगाल की जनता के मन से ममता दीदी सरकार की विश्वसनीयता समाप्त हो गई है। तृणमूल सरकार भ्रष्टाचार, कट मनी, तोलाबजी और तुष्टिकरण की पर्याय बन चुकी है।

********************

तृणमूल सरकार में प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण हो गया है। साथ ही, भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया गया है। भाजपा पूरी ताकत के साथ इसके खिलाफ प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ेगी और तृणमूल सरकार को उखाड़ कर दम लेगी।

********************

जब सुरक्षा घेरे में रहने वाले मुझ जैसे व्यक्ति पर और हमारे सहयोगियों पर योजनाबद्ध तरीके से पॉइंट ब्लैंक रेंज से हमला हो सकता है तो यह अपने आप में बताता है कि पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति किस तरह की है और आम आदमी इससे कितना परेशान है।

********************

पश्चिम बंगाल में पार्टी के लगभग 130 पदाधिकारियों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है और कुल मिलाकर लगभग 300 भाजपा समर्थकों ने अपनी जान गंवाई है। यह सिलसिला रुका नहीं है। विगत एक महीने में भी हमारे 6 से 7 कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या की गई है।

********************

ममता दीदी ने राज्य के 73 से 76 लाख कृषक परिवारों को तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से तो वंचित रखा ही रखा, साथ ही उन 26 लाख किसानों को भी इस योजना के फायदे से वंचित रखा जिन्होंने इस योजना का लाभ लेने के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन कराया था।

********************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी किसानों को उनकी मेहनत का सम्मान देना चाहते हैं लेकिन ममता बनर्जी जी इस के बीच में बाधा बन के खड़ी है।

********************

अम्फान रिलीफ फंड पर जिस तरीके से हाईकोर्ट ने तृणमूल सरकार को डांट लगाई और सीएजी के ऑडिट के आदेश दिए लेकिन ममता बनर्जी इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गईं। ममता दीदी, आखिर आपको डर किस बात का है? यह बताता है कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार व्याप्त है।

********************

मैंने पिछली बार डायमंड हार्बर में फिशरमेन कम्युनिटी से मुलाक़ात की थी। उस समय हमें यह पता चला कि फिशरमेन पश्चिम बंगाल की धरती छोड़ कर आंध्र प्रदेश और ओड़िशा के तटीय क्षेत्रों की ओर पलायन कर रहे हैं। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।

********************

आज से हमने पश्चिम बंगाल मेंकृषक सुरक्षाअभियान की शुरुआत करते हुए शपथ ली है कि प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही राज्य के सभी किसानों को किसान सम्मान निधि से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही हम किसानों की हर समस्या का समाधान करेंगे।

********************

आजादी के समय पश्चिम बंगाल का इंडस्ट्रियल आउटपुट 25% था जो आज केवल 3% रह गया है। पश्चिम बंगाल औसतन प्रति व्यक्ति आय के मामले में देश के 32 राज्यों की सूची में से 24वें, प्रति व्यक्ति आय में ग्रोथ की दृष्टि से 26वें और ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट में 32 में से 31वें स्थान पर है।

********************

आज राज्य का कुल कर्ज लगभग 4.5 लाख करोड़ रुपये पहुँच गया है लेकिन ममता दीदी के बड़े सगे की इनकम लगभग 200 प्रतिशत बढ़ गई है। आज किसानों की औसत मासिक आय के हिसाब से पश्चिम बंगाल 29 राज्यों में 24वें स्थान पर गया है।

********************

मैं आज पश्चिम बंगाल की जनता को आश्वस्त करता हूँ कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही आयुष्मान भारत योजना लागू की जायेगी। राज्य में 1.11 करोड़ परिवार अर्थात् 4.60 करोड़ लोग आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं।

********************

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के काले कारनामों पर जम कर प्रहार किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप घोष, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी श्री कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुकुल रॉय, सांसद श्री स्वप्न दास गुप्ता, श्री शमिक भट्टाचार्य, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री एस एस अहलुवालिया एवं पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी डॉ संजय मयूख भी उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि पिछली बार जब मैं एक महीने पहले दिसंबर 2020 में पश्चिम बंगाल आया था, तो डायमंड हार्बर जाते हुए जिस तरीके से प्रशासन और पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी दल ने मिल कर सुनियोजित तरीके से पॉइंट ब्लैंक रेंज से मुझ पर और मेरे सहयोगियों पर हमला किया, उसे सारे देश ने देखा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसका बहुत कड़ा संज्ञान लिया और आज जब मैं यहाँ आया हूँ तो स्थिति में काफी सुधार दिख रहा है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तृणमूल सरकार में पश्चिम बंगाल में प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है और राजनीति का अपराधीकरण हो गया है। साथ ही, भ्रष्टाचार का इंस्टीट्यूशनलाइजेशन हो गया है, इसे संस्थागत बना दिया गया है। जब सुरक्षा घेरे में रहने वाले मुझ जैसे व्यक्ति पर और हमारे सहयोगियों पर योजनाबद्ध तरीके से हमला हो सकता है तो यह अपने आप में बताता है कि पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति किस तरह की है और आम आदमी इससे कितना परेशान है। उन्होंने कहा कि पार्टी के लगभग 130 पदाधिकारियों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है और कुल मिलाकर लगभग 300 भाजपा समर्थकों ने विचारधारा की लड़ाई लड़ते हुए पश्चिम बंगाल में अपनी जान गंवाई है। और, यह सिलसिला रुका नहीं है। मैंने खुद बाग़ बाजार में पार्टी के सौ दिवंगत कार्यकर्ताओं का तर्पण किया था। मैं विगत 9 दिसंबर 2020 को पश्चिम बंगाल आया था और ठीक एक महीने बाद मैं आज पुनः यहाँ आया हूँ तो इस एक महीने में भी हमारे 6 से 7 लोगों की नृशंस हत्या की गई है। सिलीगुड़ी में श्री उलन रॉय, कूचबिहार में श्री स्वप्न दास, उत्तरी चौबीस परगना में श्री सैकत भवाल, श्री अशोक सरदार और पूर्वी मेदिनीपुर में श्री अमूल्य मंडल जैसे पार्टी कार्यकर्ताओं की विगत एक महीने में नृशंस हत्या कर दी गई है। श्री अमूल्य मंडल तो अपने बच्चे को बचा रहे थे लेकिन उनकी हत्या कर दी गई। मैंने पिछली बार डायमंड हार्बर में फिशरमेन कम्युनिटी से मुलाक़ात की थी। उस समय हमें यह पता चला कि फिशरमेन पश्चिम बंगाल की धरती छोड़ कर आंध्र प्रदेश और ओड़िशा के तटीय क्षेत्रों की ओर पलायन कर रहे हैं।

श्री नड्डा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने आज ‘कृषक सुरक्षा (Krishok Surokkha) ग्राम सभा को संबोधित किया था। आज मैंने पूरा दिन किसानों के साथ बिताया और जो मैंने किसानों की यहाँ स्थिति देखी, वह बहुत दयनीय है। आज किसानों की औसत मासिक आय के हिसाब से पश्चिम बंगाल 29 राज्यों में 24वें स्थान पर गया है। आज भी यहाँ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यहाँ लागू नहीं है। ममता दीदी ने राज्य के 73 से 76 लाख कृषक परिवारों को तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से तो वंचित रखा ही रखा, साथ ही उन 26 लाख किसानों को भी इस योजना के फायदे से वंचित रखा जिन्होंने इस योजना का लाभ लेने के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन कराया था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी किसानों को उनकी मेहनत का सम्मान देना चाहते हैं लेकिन ममता बनर्जी जी इस के बीच में बाधा बन के खड़ी है। आज से हमने पश्चिम बंगाल में ‘कृषक सुरक्षा’ अभियान की शुरुआत की है और आज हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया है कि पार्टी कार्यकर्ता राज्य के 40,000 ग्राम सभाओं में ग्राम सभाएं करेंगे, किसानों से ‘एक मुट्ठी चावल’ का दान लेंगे और उनके लिए प्रतिबद्ध हो कर काम करने का प्रण लेंगे। मैंने भी आज किसानों सेएक मुट्ठी चावलका दान लिया और सौगंध खाई कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही राज्य के सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही हम किसानों को विकास की मुख्यधारा में आगे लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे एवं उनकी हर समस्या का समाधान करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बर्धमान को चावल का कटोरा कहा जाता है। यह इंडस्ट्रियल हब भी है लेकिन जो बदहाली आज बर्धमान की है, उसे बयां नहीं किया जा सकता। 1947 में पश्चिम बंगाल का इंडस्ट्रियल आउटपुट 25% था जो आज केवल 3% रह गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पश्चिम बंगाल औसतन प्रति व्यक्ति आय के मामले में देश के 32 राज्यों की सूची में से 24वें स्थान पर है। इसी तरह, प्रति व्यक्ति आय में ग्रोथ की दृष्टि से पश्चिम बंगाल 32 राज्यों की सूची में से 26वें स्थान पर है। ग्रॉस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट में पश्चिम बंगाल 32 में से 31वें स्थान पर है। आज राज्य का कुल कर्ज लगभग 4.5 लाख करोड़ रुपये पहुँच गया है लेकिन ममता दीदी के बड़े सगे की इनकम लगभग 200 प्रतिशत बढ़ गई है।

श्री नड्डा ने कहा कि आज की ग्राम सभा और आज का रोड शो इस बात की सबसे बड़ी गवाही है कि पश्चिम बंगाल की जनता ने बदलाव का निश्चय कर लिया है। आज की ग्राम सभा या रोड शो में पार्टी कार्यकर्ता नहीं, बल्कि राज्य के आम नागरिक थे जिनकी आँखों में भाजपा को लेकर विश्वास है और विकास की आस है। पिछले एक महीने में पश्चिम बंगाल में काफी परिवर्तन आया है। जब एक महीने पहले मैं यहाँ आया था तो लोग ममता सरकार के खिलाफ थे लेकिन डरे सहमें थे, पर आज स्पष्ट रूप से लोग खुल कर, निडर होकर ममता सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं। मैं देख रहा हूँ कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पश्चिम बंगाल में जो समर्थन की आंधी चल रही है, वह सुनामी में परिवर्तित होने वाली है। पश्चिम बंगाल बदलाव की तरफ चल पड़ा है। ममता दीदी की पाँव के नीचे से जमीन खिसक चुकी है और भाजपा की तरफ लोगों का एकतरफा रुझान बना है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं आज पश्चिम बंगाल की जनता को आश्वस्त करता हूँ कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही आयुष्मान भारत योजना लागू की जायेगी। राज्य में 1.11 करोड़ परिवार अर्थात् 4.60 करोड़ लोग आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं। देश के 50 करोड़ लोगों को यह लाभ मिल रहा है। अब तक देश के 1.30 करोड़ से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो चुके हैं। अब तक इस योजना के माध्यम से लोगों की सहायता के लिए लगभग 16 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि पश्चिम बंगाल के गरीब लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ नहीं मिल रहा है। ममता दीदी इसमें भी बड़ी बाधा बनी हुई है।

श्री नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता के मन से ममता दीदी सरकार की विश्वसनीयता समाप्त हो गई है। तृणमूल सरकार भ्रष्टाचार, कट मनी, तोलाबजी और तुष्टिकरण की पर्याय बन चुकी है। अम्फान रिलीफ फंड पर जिस तरीके से हाईकोर्ट ने तृणमूल सरकार को डांट लगाई और सीएजी के ऑडिट के आदेश दिए लेकिन ममता बनर्जी इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गईं। ममता दीदी, आखिर आपको डर किस बात का है? यह बताता है कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार व्याप्त है। भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ राजनीति के अपराधीकरण और तुष्टिकरण के खिलाफ प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ेगी और तृणमूल सरकार को उखाड़ कर दम लेगी। हमें मालूम है कि यहाँ हर तरह के खतरे हैं लेकिन प्रजातांत्रिक तरीके से भारतीय जनता पार्टी लड़ाई लड़ना जानती है और तमाम विपत्तियों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को निकलना भी आता है। हमने यह चुनौती स्वीकार की है। पश्चिम बंगाल की जनता का जो विश्वास और समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है, इससे यह निश्चित है कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

Back to Top