Press Release

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की पार्टी मुख्यालय में आयोजित संक्षिप्त प्रेस वार्ता में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

Accessibility

Date: 20/06/2019



भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की पार्टी मुख्यालय में आयोजित संक्षिप्त प्रेस वार्ता में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की उपस्थिति में तेलुगू देशम पार्टी के चार राज्य सभा सदस्यों ने विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि इन चारों सदस्यों वाई एस चौधरी, टीजी वेंकेटेश, जी मोहन राव और सीएम रमेश ने देश की प्रगति और आंध्र प्रदेश के विकास का हिस्सा बनने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता विधिवत स्वीकार की है और पार्टी ने इसकी स्वीकृति दी है।

कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने कहा कि जिस तरह से आदरणीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में चहुंमुखी प्रगति हो रही है और माननीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की अगुआई में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में मजबूती आई है, जिससे प्रभावित होकर इन चारों महानुभावो ने पार्टी में सम्मिलित होने का मन बनाया। इन चार माननीय राज्य सभा सदस्य़ों ने मिलकर राज्य सभा के सभापति श्री एम. वेंकैया नायडू जी को अपनी पार्टी के इस समूह के भारतीय जनता पार्टी मे विधिवत विलय के अनुरोध की सूचना दी और भारतीय जनता पार्टी ने भी उनके इस विलय की स्वीकृति का पत्र माननीय सभापति जी को दिया। कार्यकारी अध्यक्ष जी ने कहा कि इन महानुभाओं के सम्मिलित होने से आंध्र प्रदेश का विकास होगा और पार्टी को वहां मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर राज्य सभा में भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्री थावर चंद गहलोत ने चारो माननीय सदस्यों  को पुष्प गुच्छ भेट किया जबकि श्री नड्डा जी ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाया।

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य वाईएस चौधरी ने कहा कि देश की जनता के झुकाव को देखते हुए हमने इस महान देश तथा आंध्र प्रदेश के विकास के लिए काम करने का फैसला किया है। उक्त कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य श्री भूपेंद्र यादव जी ने किया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख श्री अनिल बलूनी ने कार्यकारी अध्यक्ष का स्वागत किया।

Back to Top