Press Release

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा  द्वारा महाराष्ट्र के हिंगोली आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 17/10/2019



महाराष्ट्र की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की देवेन्द्र फड़णवीस सरकार की विकास यात्रा में आस्था जताते हुए प्रदेश में एक बार पुनः भाजपाशिव सेना की ऐतिहासिक बहुमत की सरकार बनाने का मन बना लिया है

**************

पिछले 5 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नेतृत्व ने श्री देवेन्द्र फड़णवीस जी ने महाराष्ट्र की तस्वीर और तक़दीर दोनों बदली है

**************

पांच वर्ष पूर्व कांग्रेसएनसीपी शासन काल में महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार व्याप्त था विकास अवरुद्ध था। कांग्रेसएनसीपी सरकार में मुख्यमंत्री बदलने के म्यूजिकल चेयर का खेल चलता रहा और जनता के पैसे की लूट होती रही। श्री देवेन्द्र फड़णवीस ने राजनैतिक संस्कृति बदलते हुए भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त महाराष्ट्र का निर्माण किया है

**************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और केन्द्रीय गृह मंत्री एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में देश मेंएक विधान, एक प्रधान और एक निशानका सपना पूरा हुआ और जम्मूकश्मीर में अलगाववाद, आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा

**************

लोक सभा चुनाव में महाराष्ट्र सहित समग्र राष्ट्र की जनता ने 303 सांसद देकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जो ताकत दी थी, उसकी वजह से ही संसद में धारा 370 धाराशायी हुई और जम्मूकश्मीर के विकास के नए द्वारा खुले

**************

कांग्रेस पार्टी लंबे समय तक देश में शासन करती रही लेकिन जम्मू कश्मीर में पंचायत के प्रधानों के पास पैसा नहीं पहुँचता था बल्कि ये पैसा पहले ही सत्ता में शामिल रहे तीन परिवारों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था

**************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश बदला है, ‘न्यू इंडियाकी सोच के साथ देश अग्रसर हुआ है और विश्व में भारत का एक विशिष्ट स्थान बना है। मोदी सरकार ने 2014 से आज तक जितने भी फैसले लिए हैं, वे सभी देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, शोषित, वंचित के कल्याण के प्रति ही समर्पित रहे हैं

**************

ट्रिपल तलाक जैसी सामाजिक कुरीति को समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिलाने का काम केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कर दिखाया

**************

पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में देवेन्द्र फड़णवीस जी ने विकास की नई इबारत लिखी है। अगले पांच वर्ष महाराष्ट्र को विकास के हर क्षेत्र में आगे करने के लिए हम काम करने वाले हैं

**************

पांच साल पहले महाराष्ट्र शिक्षा में 17वें स्थान पर था जबकि आज तीसरे स्थान पर है और अगले 5 सालों के भीतर पहले स्थान पर पहुँच जायेगा। स्वास्थ्य में महाराष्ट्र छठे से तीसरे स्थान पर गया है, कृषि में भी महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है। अगले पांच सालों में हम महाराष्ट्र को पहले स्थान पर लाने के लिए कटिबद्ध हैं

**************

पिछले 70 सालों में महाराष्ट्र में अनेकों किसान नेता बनकर सामने आये लेकिन किसानों की चिंता किसी ने नहीं की। आज महाराष्ट्र में करीब 15 लाख करोड़ रुपये के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। महाराष्ट्र की भाजपा सरकार ने पारदर्शी तरीके से राज्य के किसानों के 17,000 करोड़ रुपये ऋण माफ किये हैं

**************

महाराष्ट्र की भाजपा सरकार ने पारदर्शी तरीके से महाराष्ट्र के किसानों के 50,000 करोड़ रुपये की ऋण माफ़ी के साथ साथ उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य में राहत पहुंचाई है। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 15,000 करोड़ रूपये वितरित किये गए हैं जिसका सीधा लाभ किसानों को मिला है

**************

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज महाराष्ट्र के हिंगोली में आयोजित एक विशाल जन-सभा को संबोधित कियाऔर महाराष्ट्र में पुनःश्री देवेन्द्र फड़णवीस के नेतृत्व में भाजपा – शिवसेना महायुति की सरकार बनाने काआह्वानकिया।उन्होंने इसके बाद उल्हास नगर में एक भव्य रोड शो भी किया।

श्री नड्डा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नेतृत्व ने श्री देवेन्द्र फड़णवीस जी ने महाराष्ट्र की तस्वीर और तक़दीर दोनों बदली है। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष पूर्व कांग्रेसएनसीपी शासन काल में महाराष्ट्र में भ्रष्ट नेताओं के साए में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार व्याप्त था एवं विकास अवरुद्ध सा था। कांग्रेसएनसीपी की महाराष्ट्र सरकारें भी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी रही। कांग्रेसएनसीपी सरकार में म्यूजिकल चेयर का खेल चलता रहा, मुख्यमंत्री बदलते रहे और जनता के पैसे की लूट होती रही। उन्होंने कहा कि वसंत राव नायक के बाद भारतीय जनता पार्टी के देवेन्द्र फड़णवीस ही एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने 5 सालों तक मुख्यमंत्री का पद सफलतापूर्वक संभालते हुए महाराष्ट्र में स्थिर सरकार दी। उन्होंने कहा कि श्री देवेन्द्र फड़णवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र की राजनैतिक संस्कृति बदल गई जिसकी वजह से महाराष्ट्र आज भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त प्रदेश बन गया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की देवेन्द्र फड़णवीस सरकार की विकास यात्रा में आस्था जताते हुए प्रदेश में एक बार पुनः भाजपाशिव सेना की ऐतिहासिक बहुमत की सरकार बनाने का मन बना लिया है।

धारा 370 के उन्मूलन विषय पर सभा में चर्चा करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि लोक सभा चुनाव में आपने 303 सांसद देकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जो ताकत दी थी, उसकी वजह से ही संसद में धारा 370 धाराशायी हुई और जम्मूकश्मीर के विकास के नए द्वारा खुले। पिछले 70 सालों में जम्मू कश्मीर के आदिवासियों को राजनैतिक आरक्षण नहीं मिला, वहां कोई भी सीट आदिवासी के लिए आरक्षित नहीं थी लेकिन अब धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का परिसीमन होगा जिसके बाद प्रदेश के आदिवासी समुदाय को भी राजनैतिक आरक्षण मिल सकेगा। कांग्रस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लंबे समय तक देश में शासन करती रही लेकिन जम्मू कश्मीर में पंचायत के प्रधानों के पास पैसा नहीं पहुँचता था बल्कि ये पैसा पहले ही सत्ता में शामिल रहे तीन परिवारों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा भेजे गए पैसे सीधे पंचायतों के पास जायेंगे और वो पैसा विकास कार्यों में लगेगा। ये धारा 370 के ख़त्म होने का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और केन्द्रीय गृह मंत्री एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में देश मेंएक विधान, एक प्रधान और एक निशानका सपना पूरा हुआ और जम्मूकश्मीर में अलगाववाद, आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश बदला है, ‘न्यू इंडियाकी सोच के साथ देश अग्रसर हुआ है और विश्व में भारत का एक विशिष्ट स्थान बना है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 से आज तक जितने भी फैसले लिए हैं, वे सभी देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के प्रति ही समर्पित रहे हैं। आज देश के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की कृषि सहायता मिल रही है जिससे देश के 14 करोड़ से ज्यादा किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री श्रम मानदेय योजना के तहत किसानों, छोटे व्यापारियों और मजदूरों के लिए 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रूपये मासिक पेंशन की व्यवस्था हुई है। उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ से ज्यादा गरीब माताओं-बहनों को गैस का सिलेंडर दिलाकर उन्हें लकड़ी चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाई गई है, खुले में शौच के अपमान से मुक्ति मिली है, गरीबों के लिए पांच लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत हुई है और अब सरकार की सब्सिडी भी सही लाभार्थियों तक पहुंचनी शुरू हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2022 तक 1 करोड़ 90 लाख लोगों को पक्का मकान देने का निर्णय केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। उजाला योजना के तहत 36 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किया गए जिससे करोड़ों रूपये की बिजली खपत में कमी आई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ 74 लाख परिवार अर्थात 55 करोड़ लोगों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 5 लाख रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। आयुष्मान योजना के तहत 1 साल में करीब 40 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं जबकि 7 हजार 5 सौ करोड़ रूपये की अदायगी हुई है। आज आयुष्मान भारत और स्वच्छ भारत मिशन दुनिया को रास्ता दिखाने वाला अभियान साबित हो रहा है। साथ ही, हमारी मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक के अभिशाप से आज़ादी मिली है। ट्रिपल तलाक जैसी सामाजिक कुरीति को समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिलाने का काम केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कर दिखाया।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में देवेन्द्र फड़णवीस जी ने विकास की नई इबारत लिखी है। अगले पांच वर्ष महाराष्ट्र को विकास के हर क्षेत्र में आगे करने के लिए हम काम करने वाले हैं। पांच साल पहले महाराष्ट्र शिक्षा में 17वें स्थान पर था जबकि आज तीसरे स्थान पर है और अगले 5 सालों के भीतर पहले स्थान पर पहुँच जायेगा। स्वास्थ्य में महाराष्ट्र छठे से तीसरे स्थान पर आ गया है, कृषि में भी महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है। अगले पांच सालों में हम महाराष्ट्र को पहले स्थान पर लाने के लिए कटिबद्ध हैं। पिछले 70 सालों में महाराष्ट्र में अनेकों किसान नेता बनकर सामने आये लेकिन किसानों की चिंता किसी ने नहीं की। आज महाराष्ट्र में करीब 15 लाख करोड़ रुपये के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। महाराष्ट्र की भाजपा सरकार ने पारदर्शी तरीके से राज्य के किसानों के 17,000 करोड़ रुपये ऋण माफ किये हैं। इतना ही नहीं, राज्य की भाजपा सरकार ने पारदर्शी तरीके से महाराष्ट्र के किसानों के 50,000 करोड़ रुपये की ऋण माफ़ी के साथ साथ उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य में राहत पहुंचाई है। देवेन्द्र फड़णवीस सरकार ने करीब 15,000 करोड़ रूपये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वितरित किया जिसका सीधा लाभ किसानों को मिला है।

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

Back to Top