भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा बिहार के सोनपुर में आयोजित विशाल रैलियों में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

बिहार की जनता ने तय कर लिया है ‘लालटेन राज‘ नहींएलईडी राज चाहिएलूट राज नहींविकास राज चाहिएभ्रष्टाचार राज नहींसुशासन राज चाहिए। बिहार में भारी मतों से एनडीए की विजय सुनिश्चित है।

**************

बिहार चुनाव में एक ओर राष्ट्रभक्तिविकास शक्ति और सामाजिक समरसता से ओतप्रोत एनडीए है तो दूसरी ओर हताशा और निराशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विरोध करतेकरते राष्ट्र विरोध पर आमादा और बिहार में विकास को अवरुद्ध रखने वाला महागठबंधन।

**************

बिहार में विपक्ष के गठबंधन में एक ओर अराजकता और भ्रष्टाचार करने वाली राजद हैदूसरी ओर विध्वंसकारी ताकत माले है तो तीसरी ओर   कांग्रेस है जो हर वक्त देश को बदनाम करने और नीचा दिखाने की नापाक कोशिश में लगी रहती है। ये बिहार का क्या भला करेंगे?

**************

पाकिस्तान का एक मंत्री फवाद चौधरी वहां की संसद में सरेआम ये क़ुबूल करता है कि पुलवामा हमला पाकिस्तान ने किया और यह इमरान खान सरकार की उपलब्धि है लेकिन राहुल गाँधी और कांग्रेस के नेता अपने ही देश को कठघरे में खड़ा करते हैं। कांग्रेस देश को हमेशा शर्मसार करने पर उतारू रहती है।

**************

धारा 370 होसर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइकराहुल गाँधीचिदंबरमशशि थरूरदिग्विजय सिंह तथा मणिशंकर अय्यर जैसे कांग्रेस नेता  अपनी ही सरकार और सेना से शौर्य के सबूत मांगते हैं और पाकिस्तान के सुर में सुर लगाते हैं। आखिर इनकी भाषा एक जैसी क्यों है?

**************

कांग्रेस की ऐसी हरकतों को देखते हुए आज पूज्य बापू को भी शर्म  रही होगी कि उनका ही नाम चुरा कर कांग्रेस आज क्याक्या गुल खिला रही हैअसली गाँधी तो महात्मा मोहनदास करमचंद गाँधी थेये तो उनका नाम चुरा कर देशभक्त बनने का ढोंग कर रहे हैं।

**************

राहुल गाँधी दिनरात चाइनाचाइना करते रहते हैं। राजीव गाँधी फाउंडेशन में चीन से पैसे लेते हैं और अपने आप को राष्ट्रभक्त कहते हैं। मैंने कांग्रेस पर अपने पारिवारिक फाउंडेशन में चीन से पैसे लेने का आरोप लगाया था लेकिन माँबेटे ने आज तक उस पर कोई जवाब नहीं दिया।

**************

आज 31 अक्टूबर को समग्र राष्ट्र लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल जी को उनकी जन्म जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है लेकिन कांग्रेस का एक भी केवड़िया में नेता सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने नहीं जा रहा। हांकांग्रेस धरना और आंदोलन जरूर कर रही है।

**************

राजद जब 15 साल तक सत्ता में थीतब तो बिहार के युवाओं को रोजगार और पढ़ाई के लिए पलायन करने पर मजबूर कर दिया और आज कहते हैं कि नौकरी देंगेभाजपा सत्ता में आने पर राज्य में 19 लाख रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी। हम जो कहते हैंकर के दिखाते हैं।

**************

भाजपा ने बिहार में कोरोना वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराने का वादा किया है तो कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है। जब हमने हैपेटाइटिसबीएड्सरोटा वायरस का टीका उपलब्ध कराया तो हम बिहार में कोरोना वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध भी करवाएंगे और समुचित इलाज की भी    व्यवस्था करेंगे।

**************

राजद  बदली है बदलेगी। नितीश कुमार जी को राजद का साथ छोड़ना इसलिए पड़ा कि नितीश जी समझ गए थे कि मेरा सुशासन इनके कुशासन के साथ नहीं चल सकता।

**************

बिहार में विपक्ष के महागठबंधन में शामिल तीनों दलों ने रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाए थे। श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी की रथयात्रा को लालू यादव ने बिहार में ही रोका थामाले ने राम भक्तों पर हमले करवाए थे और कांग्रेस पार्टी ने तो श्रीराम मंदिर मामले के समाधान को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में  जाने कितने जतन किये थे।

**************

चाहे राम मंदिर का मामला होधारा 370 होट्रिपल तलाक हो या फिर विकास कार्य – ‘अटकानालटकाना और भटकाना‘ ही कांग्रेस की नीति है और इसी से इनका याराना है।

**************

पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री जी ने वादे के मुताबिक़ सवाल लाख करोड़ रुपये तो बिहार को दिए हीइसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं में भी बिहार को लगभग 40,000 करोड़ रुपये अलग से दिए।

**************

जंगल राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध चरम पर था लेकिन आज एनडीए सरकार में महिलायें देश और दुनिया में बिहार का परचम लहरा रही हैं। बिहार की बेटी आज एक ओर फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर बिहार की बेटियाँ पत्रकारिता में राज्य का नाम रोशन कर रही हैं।

**************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को बिहार में सोनपुर के दिघवारा जय गोविंद हाई स्कूल ग्राउंड में एक विशाल जन-सभा को संबोधित किया और बिहार की जनता से  जंगल राज की जगह विकास राज को चुनने की अपील करते हुए पूर्ण बहुमत वाली एनडीए सरकार बनाने का आह्वान किया। इससे पहले माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने आज सीवान में बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के साथ बैठक की।

श्री नड्डा ने कहा कि जिस बिहार की धरती ने देश को दिशा देने वाले लोकनायक जयप्रकाश नारायणऔर डॉ राजेन्द्र प्रसाद जैसे महान व्यक्तित्वों को जन्म दियाआज वहां ‘तेल पिलावनलाठी भजावन वाले  गए हैं।बिहार की जनता ने तय कर लिया है ‘लालटेन राज‘ नहीं, एलईडी राज चाहिएलूट राज नहींविकास राज चाहिएभ्रष्टाचार राज नहींसुशासन राज चाहिए।बिहार में भारी मतों से एनडीए की विजय सुनिश्चित है।

आरजेडी पर जोरदार प्रहार करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज आरजेडी के नेता कहते हैं कि सत्ता में आने पर 10 लाख नौकरी देंगे। जब 15 साल तक उनकी पार्टी सत्ता में थीतब तो बिहार के युवाओं को रोजगार और पढ़ाई के लिए पलायन करने पर मजबूर कर दिया और आज कहते हैं कि नौकरी देंगेभारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में स्पष्ट कहा कि बिहार में सत्ता में आने पर हम राज्य में 19 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। अब बिहार के युवा नौकरी मांगने वाले नहींदेने वाले बनेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चहुंमुखी विकास का दीया हर ओर जगमगा रहा है। बिहार चुनाव में एक ओर राष्ट्रभक्तिविकास शक्ति और सामाजिक समरसता से ओतप्रोत एनडीए है तो दूसरी ओर बिहार में विकास को अवरुद्ध रखने वाली महागठबंधन। एक ओर एनडीए है जो देश को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है तो दूसरी ओर महागठबंधन है जो हताशा और निराशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विरोध करते-करते राष्ट्र विरोध पर आमादा हो गई है।

महागठबंधन पर हमले को और धार देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि बिहार में विपक्ष के गठबंधन में एक ओर अराजकता और भ्रष्टाचार करने वाली राजद हैदूसरी ओर विध्वंसकारी ताकत माले है तो तीसरी ओर कांग्रेस है जो हर वक्त देश को बदनाम करने और नीचा दिखाने की नापाक कोशिश में लगी रहती है। ये बिहार का क्या भला करेंगेये तो बिहार को फिर से जंगल राज के अंधेरे में ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का एक मंत्री फवाद चौधरी पाकिस्तान की संसद में सरेआम ये क़ुबूल करता है कि पुलवामा हमला पाकिस्तान ने किया और यह इमरान खान सरकार की उपलब्धि है लेकिन राहुल गाँधी और कांग्रेस के नेता अपने ही देश को कठघरे में खड़ा करते हैं। राहुल गाँधी अपनी ही सरकार और सेना से शौर्य के सबूत मांगते हैं तो पाकिस्तान एयर स्ट्राइक और पुलवामा हमले पर सवाल उठाता है। राहुल गाँधी धारा 370 के खात्मे पर देश को ही बदनाम करते हैं तो पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में राहुल गाँधी के बयान को अपना दलील बनाता है। ये है राष्ट्रभक्त इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी। कांग्रेस की ऐसी हरकतों को देखते हुए आज पूज्य बापू को भी शर्म  रही होगी कि उनका ही नाम चुरा कर कांग्रेस आज क्याक्या गुल खिला रही हैअसली गाँधी तो महात्मा मोहनदास करमचंद गाँधी थेये तो उनका नाम चुरा कर देशभक्त बनने का ढोंग कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी पर हमला जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में गृह मंत्री रहे उसके एक और नेता पी चिदंबरम धरा 370 को बहाल करने की बात करते हैं तो शशि थरूर पाकिस्तानी मंच पर हिंदुस्तान की बेइज्जती करते हैं। मणिशंकर अय्यर ने तो एक कदम और आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हटाने में मदद की मांग पर की थी। कांग्रेस ऐसी देशभक्त पार्टी है जो देश को हमेशा शर्मसार करने पर उतारू रहती है।

राहुल गाँधी को आड़े हाथों लेते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गाँधी दिनरात चाइनाचाइना करते रहते हैं। राजीव गाँधी फाउंडेशन में चीन से पैसे लेते हैं और अपने आप को राष्ट्रभक्त कहते हैं। मैंने कांग्रेस पर अपने पारिवारिक फाउंडेशन में चीन से पैसे लेने का आरोप लगाया था लेकिन माँबेटे ने आज तक उस पर कोई जवाब नहीं दिया।

श्री नड्डा ने कहा कि आज 31 अक्टूबर को समग्र राष्ट्र लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल जी को उनकी जन्म जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है लेकिन कांग्रेस का एक भी केवड़िया में नेता सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने नहीं जा रहा। हांकांग्रेस आज धरना और आंदोलन जरूर कर रही है।

कोरोना वैक्सीन पर बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने बिहार में कोरोना वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराने का वादा किया है तो कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है। जब हमने हैपेटाइटिसबीएड्सरोटा वायरस का टीका उपलब्ध कराया तो क्या हम बिहार की जनता को कोरोना से नहीं बचायेंगेहम बिहार में कोरोना वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध भी करवाएंगे और समुचित इलाज की भी व्यवस्था करेंगे।

श्री नड्डा ने कहा कि राजद के नेता कहते हैं कि हम बदल जायेंगेकाम करेंगे लेकिन इनका इतिहास किसी से छुपा हुआ नहीं है। ये बदले भी नहीं है। नितीश जी ने पिछला चुनाव राजद के साथ ही लड़ा था लेकिन नितीश कुमार जी को राजद का साथ क्यों छोड़ना पड़ाछोड़ना इसलिए पड़ा कि नितीश जी समझ गए थे कि मेरा सुशासन इनके कुशासन के साथ नहीं चल सकता। बिहार में विपक्ष के महागठबंधन में शामिल तीनों दलों ने रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाए थे। श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी की रथयात्रा को लालू यादव ने बिहार में ही रोका थामाले ने रामभक्तों पर हमले करवाए थे और कांग्रेस पार्टी ने तो श्रीराम मंदिर मामले के समाधान को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में  जाने कितने जतन किये थे जबकि बिहार से लाखों कारसेवक गए थे और बिहार के हजारों लोगों ने एकता यात्रा में भी भाग लिया था। चाहे राम मंदिर का मामला होधारा 370 होट्रिपल तलाक हो या फिर विकास कार्य – ‘अटकानालटकाना और भटकाना‘ ही कांग्रेस की नीति है और इसी से इनका याराना है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार का विकास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्राथमिकता में हमेशा से रहा है। 2015 में उन्होंने बिहार को विकास के लिए सवा लाख करोड़ रुपये देने का वादा किया था। पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री जी ने वादे के मुताबिक़ सवाल लाख करोड़ रुपये तो बिहार को दिए हीइसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं में भी बिहार को लगभग 40,000 करोड़ रुपये अलग से दिए। आज बिहार में छपरा हो, सीवान हो, बेगूसराय हो या दरभंगा, हर जगह मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। विगत छः वर्षों में बिहार में 11 नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने की अनुमति दी गई है। नए मेडिकल कॉलेज खोलने का मतलब है कई मेडिकल दवाइयों की दुकानों का खुलना, कोचिंग इंस्टीटयूट का खुलना और स्वास्थ्य सुविधोँ में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ बड़ी मात्रा में रोजगार का भी सृजन होना। अब मेडिकल कॉलेज और इनीनियरिंग कॉलेजों में भी भारतीय भाषाओं में पढ़ाई हो सकेगी। इतना ही नहीं, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आठवीं तक की पढ़ाई अब स्थानीय भाषाओं में भी की जा सकेगी।

श्री नितीश कुमार द्वारा बिहार में विकास के लिए किये गए अथक प्रयासों की सराहना करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि नितीश कुमार जी ने बच्चियों को स्कूल ड्रेस दी तो स्कूल जाने के लिए साइकिल भी दिए। जंगल राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध चरम पर था लेकिन आज एनडीए सरकार में महिलायें देश और दुनिया में बिहार का परचम लहरा रही हैं। बिहार की बेटी आज एक ओर फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर बिहार की बेटियाँ पत्रकारिता में राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। नितीश जी ने इंटर पास करने पर छात्राओं को 25,000 रुपये और ग्रेजुएशन कंप्लीट करने पर 50,000 रुपये की मानद राशि देने का एलान किया है। ये केवल पैसे नहीं हैं बल्कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के लिए माँ-बाप का सम्मान भी है। बिहार में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक करोड़ 40 लाख इज्जत घर बनाए गए और उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एनडीए सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हमें बिहार में पुनः एनडीए लाना है, नया बिहार बनाना है।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

Posted in Uncategorized


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा लौहपुरुष सरदार पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर पटना में आयोजित बुद्धिजीवी बैठक में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

अंग्रेजों से आजादी दिलाना ही एक उद्देश्य नहीं था। आजादी हासिल करना और कश्मीर से कन्याकुमारी तक एवं कच्छ से कामरूप तक भारत को एक करना भी जिम्मेवारी थी जिसे सरदार पटेल ने बखूबी निभाया। वे समझाना भी जानते थे और नहीं समझने वालों को भी समझाने की उनमें ताकत थी।

**************

केवल एक जम्मूकश्मीर का मुद्दा पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने अपने पास रखा था और वही एक समस्या अब तक बनी रही जिसका समाधान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अगस्त 2019 में  किया।

**************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति के बल पर धारा 370 धाराशायी हुआ और देश में ‘एक प्रधानएक विधान और एक निशान‘ का सपना साकार हुआ।

**************

नीयत अच्छी हो तो नीति अच्छी बनेगी ही लेकिन यदि नीयत अच्छी  रहे तो नीति अच्छी नहीं रह सकती। सरदार पटेल की नीयत अच्छी थीतो उनकी नीतियां अच्छी बनींदेश एक हुआ। इसी तरह जम्मूकश्मीर के बारे में हमारी नीयत अच्छी थी आज जम्मूकश्मीर की समस्या का पूर्ण समाधान हुआ।

**************

सरदार पटेल कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता थे। होना तो यह चाहिए था कि कांग्रेस पार्टी उनकी स्टैच्यू बनातीउन्हें सम्मान देती लेकिन केवड़िया में उनकी प्रतिमा बनवाई प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने और वहां जाकर उन्हें श्रद्धांजलि नहीं देने का काम किया कांग्रेस पार्टी ने।

**************

राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी के नेतृत्व में राजनीतिक गिरावट और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजनीतिक उंचाई – यही अंतर बताने के लिए काफी है कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की नीति और नीयत में कितना अंतर है। 

**************

राहुल गाँधी धारा 370 के खात्मे पर देश को ही बदनाम करते हैं तो पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में राहुल गाँधी के बयान को अपना दलील बनाता है लेकिन राहुल गाँधी के मुंह से ‘सॉरी’ का कोई शब्द नहीं निकला।

**************

पुलवामा हमले पर राहुल गाँधी और कांग्रेस के नेताओं ने देश को ही कठघरे में खड़ा किया था जबकि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने ली। पाकिस्तान सरकार का एक मंत्री कहता है कि पुलवामा हमला इमरान सरकार की उपलब्धि है लेकिन राहुल गाँधी और कांग्रेस नेताओं के मुंह से ‘सॉरी‘ नहीं निकलता।

**************

नीयत गड़बड़ हो तो नीति कैसे सही हो सकती है और इसमें डैमेज कंट्रोल की भी कोई संभावना नहीं। अब कोई ‘एनआरआई’ (NRI) को ‘एमआरआई‘ (MRI) समझ ले तो क्या किया जा सकता है?

**************

राजद के युवराज नौकरी देने की बात करते हैं। तेल पिलावनलाठी भजावन वाले नौकरी देंगेजिन्होंने 15 साल के शासन में 20 लाख से अधिक लोगों को पलायन करने पर मजबूर किया होवे बिहार में क्या कभी नौकरी दे सकते हैंइन्होंने तो नौकरी देने के बदले में नौकरियां हड़प ली।

**************

एनडीए सरकार में पिछले 15 साल में बिहार की तस्वीर बदली है। नितीश जी ने पिछला चुनाव राजद के साथ ही लड़ा था लेकिन नितीश कुमार जी को राजद का साथ क्यों छोड़ना पड़ाछोड़ना इसलिए पड़ा कि  नितीश जी समझ गए थे कि मेरा सुशासन इनके कुशासन के साथ नहीं चल सकता।

**************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। हर क्षेत्र में विकास हो रहा हो चाहे हाइवे होमेडिकल कॉलेज होउद्योग हो या शिक्षा व्यवस्था।

**************

हम ‘वोटबैंक’ की नहींविवेक और विकास की राजनीति करते हैं और लोकतंत्र में वोट उसी को देना चाहिए जिसकी नीयत साफ होनीति स्पष्ट हो और काम करने का ट्रैक रिकॉर्ड हो।

**************

बिहार में कांग्रेसराजद और माले का गठबंधन राज्य को पीछे ले जाने वाला है। ये लोग विकास को रोकना चाहते हैं। हमें फिर से लालटेन युगबाहुबल और लूट राज की ओर नहीं जाना है।

**************

आज हमें बहुत खुशी होती है कि आरजेडी जैसी पार्टी भी आज संकल्प पत्र निकालने लगी है। नहीं तो इनका संकल्प पत्र सिर्फ यही होता था–  खाता  बहीजो कहें वही सही। ये बदला हुआ बिहार है जो एनडीए सरकार के कारण हुआ है।

**************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को लौहपुरुष सरदार पटेल जी की जन्मजयंती के अवसर पर पटना में बुद्धिजीवी वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया।  कार्यक्रम में बिहार के प्रभारी श्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र शेखावत, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संजय मयूख उपस्थित थे। बड़ी संख्या में अलग-अलग क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग इस सम्मेलन में शामिल हुए।

श्री नड्डा ने कहा कि आज आधुनिक भारत के आर्किटेक्ट लौह पुरुष सरदार पटेल जी की जन्मजयंती है। अंग्रेजों से आजादी दिलाना ही एक उद्देश्य नहीं था। आजादी हासिल करना और कश्मीर से कन्याकुमारी तक एवं कच्छ से कामरूप तक भारत को एक करना भी जिम्मेवारी थी जिसे सरदार पटेल ने बखूबी निभाया। वे समझाना भी जानते थे और नहीं समझने वालों को भी समझाने की उनमें ताकत थी। उन्होंने 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण किया। केवल एक जम्मूकश्मीर का मुद्दा पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने अपने पास रखा था और वही एक समस्या अब तक बनी रही जिसका समाधान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अगस्त 2019 में  किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति के बल पर धारा 370 धाराशायी हुआ और देश में ‘एक प्रधानएक विधान और एक निशान‘ का सपना साकार हुआ।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नीयत अच्छी हो तो नीति अच्छी बनेगी ही लेकिन यदि नीयत अच्छी  रहे तो नीति अच्छी नहीं रह सकती। सरदार पटेल की नीयत अच्छी थीतो उनकी नीतियां अच्छी बनींदेश एक हुआ। इसी तरह जम्मूकश्मीर के बारे में हमारी नीयत अच्छी थी आज जम्मूकश्मीर की समस्या का पूर्ण समाधान हुआ। न्होंने इतने बड़े देश को एक किया। सरदार पटेल कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता थे। होना तो यह चाहिए था कि कांग्रेस पार्टी उनकी स्टैच्यू बनातीउन्हें सम्मान देती लेकिन केवड़िया में उनकी प्रतिमा बनवाई प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने और वहां जाकर उन्हें श्रद्धांजलि नहीं देने का काम किया कांग्रेस पार्टी ने। कांग्रेस अपना पीठ थपथापाना कभी नहीं भूलती कि देश की आजादी में उसका अहम् योगदान है लेकिन आज सरदार पटेल जी की जन्मजयंती है और कांग्रेस आज के दिन आंदोलन कर रही है। लोकतंत्र में विरोध करना किसी भी राजनीतिक दल का अधिकार होता है लेकिन वे कोई और दिन चुन सकते थे। हमें तो राहुल समाचार और राहुल ज्ञान हर दिन सुनने की आदत है। राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी के नेतृत्व में राजनीतिक गिरावट और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजनीतिक उंचाई – यही अंतर बताने के लिए काफी है कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की नीति और नीयत में कितना अंतर है। 

श्री नड्डा ने कहा कि राहुल गाँधी धारा 370 के खात्मे पर देश को ही बदनाम करते हैं तो पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में राहुल गाँधी के बयान को अपना दलील बनाता है लेकिन राहुल गाँधी के मुंह से ‘सॉरी’ का कोई शब्द नहीं निकला। इसी तरह पुलवामा हमले पर राहुल गाँधी और कांग्रेस के नेताओं ने देश को ही कठघरे में खड़ा किया था जबकि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने ली। दो दिन पहले ही पाकिस्तान की संसद में पाकिस्तान सरकार का एक मंत्री कहता है कि पुलवामा हमला इमरान सरकार की उपलब्धि है लेकिन राहुल गाँधी और कांग्रेस नेताओं के मुंह से ‘सॉरी‘ नहीं निकलता। कांग्रेस की सरकार में गृह मंत्री रहे उसके एक और नेता पी चिदंबरम धरा 370 को बहाल करने की बात करते हैं तो शशि थरूर पाकिस्तानी मंच पर हिंदुस्तान की बेइज्जती करते हैं। मणिशंकर अय्यर ने तो एक कदम और आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हटाने में मदद की मांग पर की थी। नीयत गड़बड़ हो तो नीति कैसे सही हो सकती है और इसमें डैमेज कंट्रोल की भी कोई संभावना नहीं। अब कोई ‘एनआरआई’ (NRI) को ‘एमआरआई‘ (MRI) समझ ले तो क्या किया जा सकता है?

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राजद के युवराज नौकरी देने की बात करते हैं। तेल पिलावनलाठी भजावन वाले नौकरी देंगेजिन्होंने 15 साल के शासन में 20 लाख से अधिक लोगों को पलायन करने पर मजबूर किया होवे बिहार में क्या कभी नौकरी दे सकते हैंइन्होंने तो नौकरी देने के बदले में नौकरियां हड़प ली। एनडीए सरकार में पिछले 15 साल में बिहार की तस्वीर बदली है। नितीश जी ने पिछला चुनाव राजद के साथ ही लड़ा था लेकिन नितीश कुमार जी को राजद का साथ क्यों छोड़ना पड़ाछोड़ना इसलिए पड़ा कि नितीश जी समझ गए थे कि मेरा सुशासन इनके कुशासन के साथ नहीं चल सकता।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। हर क्षेत्र में विकास हो रहा हो चाहे हाइवे हो ,मेडिकल कॉलेज होउद्योग हो या शिक्षा व्यवस्था। हम ‘वोटबैंक’ की नहींविवेक और विकास  की राजनीति करते हैं और लोकतंत्र में वोट उसी को देना चाहिए जिसकी नीयत साफ होनीति स्पष्ट हो और काम करने का ट्रैक रिकॉर्ड हो। बिहार में कांग्रेसराजद और माले का गठबंधन राज्य को पीछे ले जाने वाला है।ये लोग विकास को रोकना चाहते हैं।में फिर से लालटेन युग बाहुबल और लूट राज की ओर नहीं जाना है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज हमें बहुत खुशी होती है कि आरजेडी जैसी पार्टी भी आज संकल्प पत्रनिकालने लगी है। नहीं तो इनका संकल्प पत्र सिर्फ यही होता था–  खाता  बहीजो कहें वही सही। ये बदला हुआ बिहार है जो एनडीए सरकार के कारण हुआ है।

 

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

Posted in Uncategorized


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा बिहार के लौरिया स्थित साहू जैन उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित विशाल रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

आज यदि तेजस्वी यादव और राहुल गाँधी जैसे जंगलराज के युवराज विकास की बात करने लगे हैं तो इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है जिन्होंने ने पिछले 6 वर्षों मेंराजनीति की संस्कृतिचालचरित्र सब बदल दिया है।

*********

आज से 15 साल पहलेलालू यादव के जंगलराज मेंबिहार में चुनाव का मुद्दा विकास नहीं बल्कि तेल पिलावनलठिया घुमावन’ होता था।

*********

पहले जाति और मजहब के आधार पर कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करती थी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सरकार के काम के आधार पर जनता के बीच जाने की संस्कृति की शुरुआत की है।

*********

जंगलराज वाले भी अब मुखौटा पहन कर विकास की बात करने लगे हैं. ये जंगलराज के युवराज जब विधान सभा में विपक्ष के नेता बनकर आते हैं तो प्रजातंत्र को धिक्कारते हुए बजट सत्र से लेकर पूरे साल विधान सभा से नदारद रहते हैं.

*********

विधान सभा में विपक्ष के नेता का पूरे साल गायब रहना बिहार की जनता के साथ धोखा नहीं तो और क्या है. इसलिए ऐसे लोगों को आराम दीजिए और विकास के कार्य करने वाले नीतीश कुमार जी को वोट दीजिए.

*********

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने से पहलेलालू यादव के जंगलराज मेंबिहार की लड़कियां बीच में ही स्कूल की पढ़ाई छोड़ देती थीं। आज लड़कियां शान के साथ पोशाक पहनकर साइकिल में स्कूल जाती हैं। ये बिहार की महिलाओं के सम्मान के साथ-साथ उन्हें मुख्यधारा में लाने की योजना भी है.

*********

जंगलराज वाले आज बिहार की जनता को झूठा आश्वासन दे रहे हैं कि 10 लाख नौकरियां देंगे। जंगलराज के युवराज पहले बिहार की जनता को जवाब दें कि आपके कार्यकाल में 25 से 30 लाख लोग बिहार से पलायन करने को क्यों विवश हुए?

*********

बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए मैंने 12 भाषाओँ में मेडिकल की परीक्षा कराई जिसका लाभ ये हो रहा है कि अब सिर्फ अंग्रेजी भाषा में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही नहीं बल्कि ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थी भी डॉक्टर बनकर आ रहे हैं.

*********

जंगलराज में ठेकेदारों को मौत के घाट उतारा जाता थाइंजीनियरों को सरेआम मार दिया जाता थाहत्या और अपहरण एक उद्योग’ बन चुका थाडॉक्टर खौफ के माहौल में काम करते थे।

*********

अब तो इस चुनाव मे जंगलराज वालों के साथ नक्सलवाद के समर्थकदेश के टुकड़े-टुकड़े करने की चाहत रखने वालों के समर्थक माले और कांग्रेस भी शामिल हो गए हैं.

*********

पिछले कुछ समय में कांग्रेस पार्टी का स्तर इतना नीचे गिर गया है की ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैंपाकिस्तान की भाषा बोलने लगे हैंसेना पर सवाल खड़े करने लगे हैं. क्या ऐसे लोगों को आप वोट देंगे?

*********

कोरोना काल में विपक्षियों की निष्क्रियता का ये आलम रहा कि जंगलराज के दोनों युवराजराहुल गांधी और तेजस्वी यादवदोनों कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत में बिहार से गायब थे।

*********

ये लोग दिल्ली बैठे थेक्योंकि तेजस्वी यादव को यहां कोरोना से डर लगता था। कोरोना में बिहार की लोगों की चिंता नीतीश जी की सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं ने की है.

*********

बिहार चुनाव में जंगलराज के दोनों युवराज यहां की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैंलेकिन आपको सिर्फ ये ध्यान में रखना है कि बिहार के विकास के लिए सड़कअस्पतालमेडिकल कॉलेज जैसे विकास कार्य किस सरकार ने किये है.

*********

बिहार में बालिकाओं को इंटरमीडिएट पास करने पर नीतीश सरकार 25 हजार की राशि देती है और साथ ही ग्रेजुएशन करने पर 50  हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देते हैं जिसका उद्देश्य है महिलायें बढ़-चढ़कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें और स्वावलंबी बनें.

*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज, बुधवार को, बिहार के लौरिया स्थित साहू जैन उच्च विद्यालय प्रांगण में विशाल जनसभा को संबोधित किया और साथ ही, नरकटियागंज शहर में पुराना बाजार पेट्रोल पंप चौक से उच्च विद्यालय चौक तक भव्य रोड शो भी किया.

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज यदि तेजस्वी यादव और राहुल गाँधी जैसे जंगलराज के युवराज विकास की बात करने लगे हैं तो इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है जिन्होंने पिछले 6 वर्षों मेंराजनीति की संस्कृतिचालचरित्र सब बदल दिया है। अब विकास और विकास की ही बातें होने लगी हैं। पहले जाति और मजहब के आधार पर कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करती थी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सरकार के काम के आधार पर जनता के बीच जाने की संस्कृति की शुरुआत की है। आज से 15 साल पहलेलालू यादव के जंगलराज मेंबिहार में चुनाव का मुद्दा विकास नहीं बल्कि तेल पिलावनलठिया घुमावन’ होता था। जंगलराज वाले भी अब मुखौटा पहन कर विकास की बात करने लगे हैं. ये जंगलराज के युवराज जब विधान सभा में विपक्ष के नेता बनकर आते हैं तो प्रजातंत्र को धिक्कारते हुए बजट सत्र से लेकर पूरे साल विधान सभा से नदारद रहते हैं. विधान सभा में विपक्ष के नेता का पूरे साल गायब रहना बिहार की जनता के साथ धोखा नहीं तो और क्या है. इसलिए ऐसे लोगों को आराम दीजिए और विकास के कार्य करने वाले नीतीश कुमार जी को वोट दीजिए.

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 वर्ष पूर्वबिहार के विकास के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया था  जिसे विपक्ष ने जुमला करार देते हुए मजाक भी उड़ाया था लेकिन मैं आज इस पैकेज का पूरा रिपोर्ट कार्ड आपके सामने रखने आया हूँ। उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों के लिए  3,094  करोड़ रुपयेशिक्षा के लिए 10,000 करोड़ रुपयेस्किल डेवलपमेंट पर 1,550 करोड़ रुपयेस्वास्थ्य के क्षेत्र में 600 करोड़ रुपये जबकि एम्स और बेतिया के मेडिकल कॉलेज के लिए अलग से 550 करोड़ रूपये दिए गए. बिजली के लिए 13,000 करोड़ रुपयेसड़क के लिए 13,8200 करोड़ रुपयेपेट्रोलियम गैस के विस्तार के लिए 21,000 करोड़ रुपये गए हैं। हाइवे के लिए 54 हजार करोड़ रुपये, रेलवे के लिए 8,870 करोड़ रूपये दिए गए जिसकी वजह से रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण इलेक्ट्रिफिकेशन संभव हो पाया. पेट्रोलियम एवं गैस के लिए 21 हजार करोड़ रुपये, ग्रामीण सड़क के निर्माण के लिए 14 हजार करोड़ रुपये, दरभंगा एअरपोर्ट  के लिए 2,700 करोड़ रुपये, पर्यटन के लिए, जिसमें रामायण सर्किट और बाल्मीकि नगर का टाइगर रिज़र्व भी आता है, कौशल विकास के लिए 1550 करोड़ रुपये और डिजिटल बिहार के लिए 450 करोड़ रुपये दिए गए जिसके तहत गांव-गांव ऑप्टिकल फाइबर बिछाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत छः वर्षों में बिहार में 11 नए मेडिकल कॉलेज खुले। नए मेडिकल कॉलेज खोलने का मतलब है कई मेडिकल दवाइयों की दुकानों का खुलना, कोचिंग इंस्टीटयूट का खुलना और स्वास्थ्य सुविधोँ में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ बड़ी मात्रा में रोजगार का भी सृजन होना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हाल में कहा है कि भारतीय भाषाओँ में इंजीनियरिंग और मेडिकल के विश्वविद्यालय यदि सबसे पहले खोले जायेंगे तो बिहार में ही खोले जायेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए मैंने 12 भाषाओँ में मेडिकल की परीक्षा कराई जिसका लाभ ये हो रहा है कि अब सिर्फ अंग्रेजी भाषा में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही नहीं बल्कि ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थी भी डॉक्टर बनकर आ रहे हैं.  प्रधानमंत्री जी ने सवा लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त 40 हजार करोड़ रुपये बिहार को स्वास्थ्य एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं जैसी योजनाओं के लिए अलग से दिया। इसका विकास कार्य भी जमीन पर स्पष्ट दिख रहा है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार में नीतीश कुमार सरकार द्वारा किये गए कार्यों का उल्लेख आरजेडी के जंगलराज पर प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने से पहलेलालू यादव के जंगलराज मेंबिहार की लड़कियां बीच में ही स्कूल की पढ़ाई छोड़ देती थीं। आज लड़कियां शान के साथ पोशाक पहनकर साइकिल में स्कूल जाती हैं। ये बिहार की महिलाओं के सम्मान के साथ-साथ उन्हें मुख्यधारा में लाने की योजना भी है. जंगलराज वाले आज बिहार की जनता को झूठा आश्वासन दे रहे हैं कि 10 लाख नौकरियां देंगे। जंगलराज के युवराज पहले बिहार की जनता को जवाब दें कि आपके कार्यकाल में 25 से 30 लाख बिहार से पलायन करने को क्यों विवश हुएजंगलराज में ठेकेदारों को मौत के घाट उतारा जाता थाइंजीनियरों को सरेआम मार दिया जाता थाहत्या और अपहरण एक उद्योग’ बन चुका थाडॉक्टर खौफ के माहौल में काम करते थे। अब तो इस चुनाव मे जंगलराज वालों के साथ नक्सलवाद के समर्थकदेश के टुकड़े-टुकड़े करने की चाहत रखने वालों के समर्थक माले और कांग्रेस भी शामिल हो गए हैं. पिछले कुछ समय में कांग्रेस पार्टी का स्तर इतना नीचे गिर गया है की ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैंपाकिस्तान की भाषा बोलने लगे हैंसेना पर सवाल खड़े करने लगे हैं. क्या ऐसे लोगों को आप वोट देंगे?

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान जब दुनिया के बड़े-बड़े शक्तिशाली देश इस महामारी से लड़ने में लड़खड़ा गए थे तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 130 करोड़ लोगों के इस देश को लड़ने के लिए तैयार किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तत्काल लॉकडाउन का निर्णय लेकर लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा कीजिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सही समय पर लिया गया सही निर्णय बताया.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जान है तो जहान है के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी की शुरुआत से ही बड़े-बड़े कदम उठाए और मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में देश को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया। लॉकडाउन की शुरुआत में हमारी टेस्टिंग कैपिसिटी महज 1,500 प्रतिदिन की थी, आज लगभग 15 लाख टेस्टिंग प्रतिदिन हो रही है। तब हमारे पास एक भी डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल नहीं था, आज 1,600 से अधिक है। 12 लाख से अधिक डेडिकेटेड कोविड बेड्स हैं। भारत में लॉकडाउन से पहले वेंटीलेटर्स की भारी किल्लत थी, प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से लगभग तीन लाख वेंटीलेटर्स भारत में निर्मित किये गए। कोरोना महामारी के आरंभिक काल में देश में एक भी पीपीई किट नहीं बनता था लेकिन आज देश में साढ़े चार लाख पीपीई किट प्रतिदिन बन रहे हैं, जिसे विदेश भी भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्यमियों एवं विनिर्माताओं को दिए जा रहे प्रोत्साहन का ही परिणाम है कि भारत आज विश्व के 150 देशों को दवाईयां मुहैया करा रहा है। कोरोना काल में विपक्षियों की निष्क्रियता का ये आलम रहा कि जंगलराज के दोनों युवराजराहुल गांधी और तेजस्वी यादवदोनों कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत में बिहार से गायब थे। ये लोग दिल्ली बैठे थेक्योंकि तेजस्वी यादव को यहां कोरोना से डर लगता था। कोरोना में बिहार की लोगों की चिंता नीतीश जी की सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं ने की है. बिहार चुनाव में जंगलराज के दोनों युवराज यहां की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैंलेकिन आपको सिर्फ ये ध्यान में रखना है कि बिहार के विकास के लिए सड़कअस्पतालमेडिकल कॉलेज जैसे विकास कार्य किस सरकार ने किये है. बिहार में बालिकाओं को इंटरमीडिएट पास करने पर नीतीश सरकार 25 हजार की राशि देती है और साथ ही ग्रेजुएशन करने पर 50  हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देते हैं जिसका उद्देश्य है महिलायें बढ़-चढ़कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें और स्वावलंबी बनें.

महेन्द्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

Posted in Uncategorized


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा बिहार के दरभंगा के हायाघाट स्थित आनंदपुर पब्लिक स्कूल और जाले स्थित क़ाज़ी अहमद डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आयोजित विशाल रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को विकास का एक ऐसा मंत्र दिया है कि अब मजबूरी में, बिहार में महागठबंधन को भी विकास की बात करनी पड़ रही हैअन्यथा ये विनाश की ओर ले जाने वाले लोग हैं।

*********

बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें विकास चाहिएजंगलराज नहीं। हाइवे चाहिएअपहरण उद्योग नहीं। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में श्री नीतिश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनाने का निर्णय पहले ही ले लिया है।

*********

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को लालटेन युग से एलईडी युग में पहुँचाने का काम किया. उजाला योजना के अंतर्गत देश की जनता तक 37 करोड़ एलईडी बल्ब मुफ्त पहुंचाई गई जिससे बिहार की तस्वीर बदल गयी

*********

जंगलराज में बिहार में रंगदारीरंगबाजीलूट-खसोट आम बात थी। लालू जी के राज में शाहबुद्दीन जैसे दुर्दांत अपराधी को संरक्षण मिलता था। जंगलराज वालों को अपने कारनामों के लिए बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

*********

एनडीए की सरकार में नेताओं के नाम विकास कार्यों से जुड़ गए हैं। कोई सड़क वाला मंत्रीकोई पानी वाला मंत्रीकोई बिजली वाला मंत्री। लेकिन 15 वर्ष पहले बिहार में क्या होता था- ये अपहरण वाला मंत्रीये लोगों को डराने वाला मंत्रीये जेल में रहने वाला मंत्री। ये अंतर है दोनों में।

*********

जंगलराज वाले आज बिहार की जनता को 10 लाख नौकरियां देने का झूठा आश्वासन दे रहे हैं। जंगलराज के युवराज पहले बिहार की जनता को जवाब दें कि लालू जी के राज में 25 लाख से ज्यादा लोग बिहार से पलायन करने को क्यों विवश हुए?

*********

जंगलराज के युवराज तेजस्वी यादव जी जब विधान सभा में विपक्ष के नेता बनकर आते हैं तो प्रजातंत्र को धिक्कारते हुए बजट सत्र से लेकर पूरे साल विधान सभा से नदारद रहते हैं तब ये 10 लाख नौकरियां देने की बात किस मुंह करते हैं.

*********

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2015 में बिहार के विकास के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया था जिसका विपक्ष ने मजाक उड़ाया था लेकिन लेकिन मैं इस पैकेज का पाई-पाई का हिसाब देने आया हूँ।

*********

हम अपनी सरकार के विकास कार्यों का हिसाब इसलिए देते हैंक्योंकि हम रिपोर्ट कार्ड देने की ताकत रखते हैं। नरेन्द्र मोदी जी वो नेता हैं- जो कहते हैंवो करके दिखाते हैं।

*********

देश का 80 प्रतिशत मखाना बिहार के मिथिला क्षेत्र में होता है और उसमें से भी 90% मिथिलांचल के जिलों में होता है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मखाने की वर्ल्ड ब्रैंडिंग की जा रही है। मधुबनी पेंटिंग बनाने वालों से कम दाम पर पेंटिंग खरीदकर ज्यादा दामों पर बेची जाती है।

*********

आत्मनिर्भर भारत अभियान से मखाना और पेंटिंग बनाने वालों को भी उचित दाम मिलेंगे। अब मिथिला नौकरी नहीं मांगेगा बल्कि नौकरी देने वाला बनेगा।

*********

कुछ लोग सवाल उठाते हैं कि बिहार में राम जन्मभूमि की बात क्यों करते हैंसीता माता की भूमि पर राम जन्मभूमि की बात नहीं करेंगेतो कहां करेंगे?

*********

राम मंदिर निर्माण में विपक्षी पार्टियों द्वारा काफी अड़चनें पैदा की गईं लेकिन माननीय नरेन्द्र  मोदी जी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला दिया। आज पूरे देश के सहयोग सेजनभागीदारी सेअयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है।

*********

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छाशक्ति और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को धाराशायी कर देश में एक निशान-एक विधान- और एक प्रधान का सपना साकार कर दिया.

*********

जब जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाई गई तब भी विपक्षी पार्टियों ने यही कहा कि कश्मीर में आग लग जाएगीखून की नदियां बह जाएंगी लेकिन आज जम्मू कश्मीर और लद्दाख शांति से विकास के नए पथ पर अग्रसर हैं.

*********

ये चुनाव सिर्फ एनडीए प्रत्याशी को जिताने का ही नहीं है बल्कि ये चुनाव बिहार के भविष्य का भी है। हमें तय करना है कि हमें राज्य को किस ओर ले जाना है। एक तरफ विकास करने वाले लोग हैं और दूसरी ओर जंगलराज वाले वो लोग हैंजिन्होंने बिहार को विनाश की ओर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

*********

अब बिहार लालटेन युग से निकलकर एलईडी युग में जा रहा है। बाहुबल से निकलकर विकास बल की ओर जा रहा है। लूटराज से निकलकर डीबीटी की ओर जा रहा है।

*********

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा आज, गुरुवार को, बिहार के दरभंगा में हायाघाट स्थित आनंदपुर पब्लिक स्कूल और जाले स्थित क़ाज़ी अहमद डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आयोजित विशाल रैली को संबोधित किया।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजा जनक, माँ सीता की पावन भूमि और कविराज विद्यापति की धरती मिथिलांचल को नमन करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें विकास चाहिएजंगलराज नहीं। हाइवे चाहिएअपहरण उद्योग नहीं। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में श्री नीतिश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनाने का निर्णय पहले ही ले लिया है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को विकास का एक ऐसा मंत्र दिया है कि अब मजबूरी में, बिहार में महागठबंधन को भी विकास की बात करनी पड़ रही हैअन्यथा ये विनाश की ओर ले जाने वाले लोग हैं।  जंगलराज वाले आज बिहार की जनता को 10 लाख नौकरियां देने का झूठा आश्वासन दे रहे हैं। जंगलराज के युवराज पहले बिहार की जनता को जवाब दें कि लालू जी के राज में 25 लाख से ज्यादा लोग बिहार से पलायन करने को क्यों विवश हुए? जंगलराज के युवराज तेजस्वी यादव जी जब विधान सभा में विपक्ष के नेता बनकर आते हैं तो प्रजातंत्र को धिक्कारते हुए बजट सत्र से लेकर पूरे साल विधान सभा से नदारद रहते हैं तब ये 10 लाख नौकरियां देने की बात किस मुंह करते हैं. विधान सभा में विपक्ष के नेता का पूरे साल गायब रहना बिहार की जनता के साथ धोखा नहीं तो और क्या है?  

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2015 में बिहार के विकास के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया था जिसका विपक्ष ने मजाक उड़ाया था लेकिन लेकिन मैं इस पैकेज का पाई-पाई का हिसाब देने आया हूँ। हम अपनी सरकार के विकास कार्यों का हिसाब इसलिए देते हैंक्योंकि हम रिपोर्ट कार्ड देने की ताकत रखते हैं। नरेन्द्र मोदी जी वो नेता हैं- जो कहते हैंवो करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों के लिए  3,094  करोड़ रुपयेशिक्षा के लिए 1,000 करोड़ रुपयेस्किल डेवलपमेंट पर 1,550 करोड़ रुपयेस्वास्थ्य के क्षेत्र में 600 करोड़ रुपये जबकि एम्स और बेतिया के मेडिकल कॉलेज के लिए अलग से 550 करोड़ रूपये दिए गए. बिजली के लिए 13,000 करोड़ रुपयेसड़क के लिए 13,8200 करोड़ रुपयेपेट्रोलियम गैस के विस्तार के लिए 21,000 करोड़ रुपये गए हैं। हाइवे के लिए 54 हजार करोड़ रुपये, रेलवे के लिए 8,870 करोड़ रूपये दिए गए जिसकी वजह से रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण इलेक्ट्रिफिकेशन संभव हो पाया. पेट्रोलियम एवं गैस के लिए 21 हजार करोड़ रुपये, ग्रामीण सड़क के निर्माण के लिए 14 हजार करोड़ रुपये, दरभंगा एअरपोर्ट  के लिए 2,700 करोड़ रुपये, पर्यटन के लिए, जिसमें रामायण सर्किट और बाल्मीकि नगर का टाइगर रिज़र्व भी आता है, कौशल विकास के लिए 1550 करोड़ रुपये और डिजिटल बिहार के लिए 450 करोड़ रुपये दिए गए जिसके तहत गांव-गांव ऑप्टिकल फाइबर बिछाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत छः वर्षों में बिहार में 11 नए मेडिकल कॉलेज खुले। नए मेडिकल कॉलेज खोलने का मतलब है कई मेडिकल दवाइयों की दुकानों का खुलना, कोचिंग इंस्टीटयूट का खुलना और स्वास्थ्य सुविधोँ में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ बड़ी मात्रा में रोजगार का भी सृजन होना।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान जब दुनिया के बड़े-बड़े शक्तिशाली देश लाचार हो गए थे तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 130 करोड़ लोगों के इस देश को लड़ने के लिए तैयार किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तत्काल लॉकडाउन का निर्णय लेकर लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा की, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सही समय पर लिया गया सही निर्णय बताया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जान है तो जहान है के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी की शुरुआत से ही बड़े-बड़े कदम उठाए और मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में देश को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया। लॉकडाउन की शुरुआत में हमारी टेस्टिंग कैपिसिटी महज 1,500 प्रतिदिन की थी, आज लगभग 15 लाख टेस्टिंग प्रतिदिन हो रही है। तब हमारे पास एक भी डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल नहीं था, आज 1,600 से अधिक है। 12 लाख से अधिक डेडिकेटेड कोविड बेड्स हैं। भारत में लॉकडाउन से पहले वेंटीलेटर्स की भारी किल्लत थी, प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से लगभग तीन लाख वेंटीलेटर्स भारत में निर्मित किये गए। आज भारत प्रतिदिन लगभग चार लाख पीपीई किट का निर्माण ही नहीं कर रहा बल्कि विदेशों को भी निर्यात करने लग गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्यमियों एवं विनिर्माताओं को दिए जा रहे प्रोत्साहन का ही परिणाम है कि भारत आज विश्व के 150 देशों को दवाईयां मुहैया करा रहा है। 2014 में जब मोदी जी ने जीरो बैलेंस में जनधन खाते खुलवाने शुरु किए, तब विपक्षियों ने सवाल उठाया कि गरीबों के खाते खुलवाने से कुछ नहीं होगा। जब लॉकडाउन लगा तब मोदी जी ने बिना मनीऑर्डर और पोस्टमैन के 20 करोड़ गरीब महिलाओं के इन्हीं जनधन खातों में 3 महीने तक 500-500 रुपये पहुंचाए। दिव्यांगों, बुजुर्गों और विधवाओं के भी खाते में तीन किश्तों में 3,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी गई। देश के 8.56 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत राशि उनके खाते में भेजी गई। किसान सम्मान निधि की एक और क़िस्त आने वाली है। गरीब परिवारों को भूखा ना सोना पड़े इसके लिए देश की 80 करोड़ जनता को दीवाली और छठ पूजा तक मुफ्त राशन की व्यवस्था भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने की। मैं श्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। इसके लिए बिहार सरकार ने 1,141 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोरोना काल में विपक्षियों की बिहार की जनता के प्रति उदासीनता का जिक्र करते हुए कहा कि जंगलराज के दोनों युवराजराहुल गांधी और तेजस्वी यादवदोनों कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत में बिहार से गायब रहे। ये लोग दिल्ली बैठे थेक्योंकि तेजस्वी यादव को यहां कोरोना से डर लगता था। कोरोना में बिहार की लोगों की चिंता नीतीश जी की सरकार और भाजपा कार्यकर्ताओं ने की है. बिहार चुनाव में जंगलराज के दोनों युवराज यहां की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैंलेकिन ध्यान में रखना है कि बिहार के विकास के लिए सड़कअस्पतालमेडिकल कॉलेज जैसे विकास कार्य किस सरकार ने किये हैं. बिहार में बालिकाओं को इंटरमीडिएट पास करने पर नीतीश सरकार 25 हजार की राशि देती है और साथ ही ग्रेजुएशन करने पर 50  हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देते हैं जिसका उद्देश्य है महिलायें बढ़-चढ़कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें और स्वावलंबी बनें. मैं श्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। इसके लिए बिहार सरकार ने 1,141 करोड़ रुपये का प्रावधान किया।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना संक्रमण काल में देश को आपदा को अवसर में बदलने का मंत्र देते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत‘ अभियान की शुरुआत की जिसमें मध्यमसूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के लिए तीन लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई तो कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपए का नया फंड बनाया गया। इससे बिहार के किसानोंमछुवारोंपशुपालकों को भी बहुत लाभ होगा. देश का 80 प्रतिशत मखाना बिहार के मिथिला क्षेत्र में होता है और उसमें से भी 90% मिथिलांचल के जिलों में होता है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मखाने की वर्ल्ड ब्रैंडिंग की जा रही है। मधुबनी पेंटिंग बनाने वालों से कम दाम पर पेंटिंग खरीदकर ज्यादा दामों पर बेची जाती है। आत्मनिर्भर भारत अभियान से मखाना और पेंटिंग बनाने वालों को भी उचित दाम मिलेंगे। अब मिथिला नौकरी नहीं मांगेगा बल्कि नौकरी देने वाला बनेगा। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। मैं यहां के नेताओं से निवेदन करूंगा कि आप कृषि उत्पादक संघ बनवाइए और दरभंगा सहित अन्य जिलों में आप इसके माध्यम से किसानों का विकास कीजिए। तय किसान करेंगे कि काम क्या होना है और धनराशि प्रधानमंत्री जी देंगे। खेती हो, पशुपालन हो, मछलीपालन हो, इससे जुड़े उद्योग और उद्यम, आत्मनिर्भर बिहार का अहम हिस्सा हैं। हाल में देश में मछलीपालन को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत बड़ी योजना बिहार से ही लॉन्च की गई और इसके लिए 172 करोड़ रूपये की राशि माननीय प्रधानमंत्री जी मतस्यपालन के लिए दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को लालटेन युग से एलईडी युग में पहुँचाने का काम किया है. उजाला योजना के अंतर्गत देश की जनता तक 37 करोड़ एलईडी बल्ब मुफ्त पहुंचाई गई जिससे बिहार की तस्वीर बदल गयी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे देश में 11.30 करोड़ बिहार में 1.20 करोड़ इज्जत घर बनवाकर महिलाओं-बहनों को सम्मान दिलाने का काम किया गया. सौभाग्य योजना के तहत 2.60 करोड़ लोगों के घरों में बिजली पहुंचाई गई तथा बिहार 32 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई.

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि चाहे राम मंदिर का मामला होधारा 370 होट्रिपल तलाक हो या फिर विकास कार्य – ‘अटकानालटकाना और भटकाना‘ ही कांग्रेस की नीति-रीति रही. कुछ लोग सवाल उठाते हैं कि बिहार में राम जन्मभूमि की बात क्यों करते हैंसीता माता की भूमि पर राम जन्मभूमि की बात नहीं करेंगेतो कहां करेंगे? राम मंदिर निर्माण में विपक्षी पार्टियों द्वारा काफी अड़चनें पैदा की गईं लेकिन माननीय नरेन्द्र  मोदी जी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला दिया। आज पूरे देश के सहयोग सेजनभागीदारी सेअयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छाशक्ति और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को धाराशायी कर देश में एक निशान-एक विधान- और एक प्रधान का सपना साकार कर दिया. जब जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाई गई तब भी विपक्षी पार्टियों ने यही कहा कि कश्मीर में आग लग जाएगीखून की नदियां बह जाएंगी लेकिन आज जम्मू कश्मीर और लद्दाख शांति से विकास के नए पथ पर अग्रसर हैं.

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित जनसमूह को 15 वर्ष पूर्व के बिहार के जंगलराज के स्वरुप को याद दिलाते हुए कहा कि जंगलराज में बिहार में रंगदारीरंगबाजीलूट-खसोट आम बात थी। लालू जी के राज में शाहबुद्दीन जैसे दुर्दांत अपराधी को संरक्षण मिलता था। जंगलराज वालों को अपने कारनामों के लिए बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। अब ये आरजेडी, माले से मिल गई है जिसका विचार ही विध्वंश का है और जिसके चेहरे पर बिहार में कई नरसंहार के दाग हैं। इनके साथ राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी भी जुड़ गए हैं, जिनको यह पता ही नहीं चलता कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैं, पाकिस्तान की भाषा बोलने लगे हैं, सेना पर सवाल खड़े करने लगे हैं. 15 वर्ष पहले यहां अपहरण उद्योग चलता था, फिरौती मांगी जाती थी। लेकिन जब नीतीश कुमार जी आये तो बिहार में सुशासन आया, वरना उससे पहले तो यहां कुशासन ही चलता था। भ्रष्टाचारअपराधजातिवाद और तुष्टिकरण का कांग्रेस-राजद-माले का गठबंधन सत्ता में आया तो बिहार में फिर से ‘जंगल राज‘ कायम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में नेताओं के नाम विकास कार्यों से जुड़ गए हैं। कोई सड़क वाला मंत्रीकोई पानी वाला मंत्रीकोई बिजली वाला मंत्री। लेकिन 15 वर्ष पहले बिहार में क्या होता था- ये अपहरण वाला मंत्रीये लोगों को डराने वाला मंत्रीये जेल में रहने वाला मंत्री। ये अंतर है दोनों में।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा उपस्थित जनसमूह से कहा कि ये चुनाव सिर्फ एनडीए प्रत्याशी को जिताने का ही नहीं है बल्कि ये चुनाव बिहार के भविष्य का भी है। हमें तय करना है कि हमें राज्य को किस ओर ले जाना है। एक तरफ विकास करने वाले लोग हैं और दूसरी ओर जंगलराज वाले वो लोग हैंजिन्होंने बिहार को विनाश की ओर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब बिहार लालटेन युग से निकलकर एलईडी युग में जा रहा है। बाहुबल से निकलकर विकास बल की ओर जा रहा है। लूटराज से निकलकर डीबीटी की ओर जा रहा है।

महेन्द्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

Posted in Uncategorized


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में बिहार विधान सभा चुनाव और 11 राज्यों में हुए उप-चुनावों में पार्टी की भव्य सफलता पर आयोजित ‘धन्यवाद कार्यक्रम’ में माननीय प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

मैं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से बिहार में भाजपा एवं एनडीए की भव्य जीत और गुजरात से लेकर मणिपुर तक देश के 11 राज्यों में हुए उपचुनावों में भाजपा को मिले अपार प्यार एवं समर्थन के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

*****************

आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने अपने अथक प्रयासों और परिश्रम की पराकाष्ठा से देश और समाज को आगे बढ़ाने का अहर्निश कार्य किया है। यह देश को नई दृष्टि और दिशा देने वाला है।

*****************

बिहार के साथसाथ मध्य प्रदेशगुजरातउत्तर प्रदेशकर्नाटकमध्य प्रदेशतेलंगाना और मणिपुर जैसे देश के हर हिस्से से जनता ने भाजपा को जो आशीर्वाद दिया हैइसके लिए मैं देश की महान जनता का कोटिकोटि धन्यवाद करता हूँ।

*****************

बिहार सहित कच्छ से लेकर लद्दाख तक देश की जनता ने एक स्वर से कमल के निशान पर मुहर लगा कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोककल्याणकारी नीतियों और उनके विकास कार्यों पर मुहर लगाई है। बिहार की जनता ने प्रदेश की डबल इंजन सरकार के कार्यों एवं नीतियों पर भी मुहर लगा दी है।

*****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी चुनाव दर चुनाव जीतती जा रही हैयह बताने के लिए काफी है कि देश की जनता का माननीय प्रधानमंत्री जी और भाजपा में कितना गहरा और अटूट विश्वास है।

*****************

ये चुनाव परिणाम बताते हैं कि प्रधानमंत्री जी द्वारा उठाये गए सभी क़दम जनता तक पहुंचे और अंतिम पायदान पर खड़े एकएक व्यक्ति इससे लाभान्वित हुए चाहे वह आत्मनिर्भर भारत अभियान होवोकल फॉर लोकल होगरीब कल्याण पैकेज हो या फिर गरीब कल्याण रोजगार योजना।

*****************

चुनावों में विपक्ष द्वारा जिस तरह से सच्चाई को दबा कर दुष्प्रचार के जरिये जनता को गुमराह करने का प्रयास हुआइससे हम सब भली भांति परिचित हैं लेकिन बिहार सहित समग्र राष्ट्र की जनता ने गुंडा राज के बजाय विकास राज को चुना।

*****************

बिहार की जनता ने बाहुबल को नकार कर विकास बललालटेन युग को नकार कर एलईडी युगजंगल राज को नकार कर कानून राज और भ्रष्टाचार राज को नकार कर सुशासन को स्वीकार किया है।

*****************

इस बार के चुनाव में इस बात की खूब चर्चा हुई कि ‘बिहार में का बा’ लेकिन बिहार की जनता ने  बता दिया कि ‘बिहार में  बा‘, बिहार में विकास बाविकास को वोट बा और लूट राज और  गुंडाराज पर चोट बा।

*****************

मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी को विश्वास दिलाता हूँ कि पार्टी के एकएक कार्यकर्ता आपके बताये रास्ते पर चलते हुए भारत के उज्जवल भविष्य के लिए आपके नेतृत्व में एक जुट होकर आगे बढ़ेंगे।

*****************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में बिहार विधान सभा चुनाव और 11 राज्यों में हुए उप- चुनावों में पार्टी की भव्य सफलता पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और इस शानदार जीत के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम की दिल खोल कर सराहना की। कार्यक्रम में देश के लोकप्रिय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय गृह मंत्री एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी, केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह जी, केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी जी, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्री बी. एल. संतोष जी, बिहार के प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेन्द्र यादव जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ एवं पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी, कई केंद्रीय मंत्री एवं बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। मंच का संचालन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, सांसद एवं केंद्रीय कार्यालय प्रभारी श्री अरुण सिंह ने किया।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से बिहार में भाजपा एवं एनडीए की भव्य जीत और गुजरात से लेकर मणिपुर तक देश के 11 राज्यों में हुए उपचुनावों में भाजपा को मिले अपार प्यार एवं समर्थन के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने अपने अथक प्रयासों और परिश्रम की पराकाष्ठा से देश और समाज को आगे बढ़ाने का अहर्निश कार्य किया है। यह देश को नई दृष्टि और दिशा देने वाला है। यह केवल बिहार विधान सभा का ही चुनाव नहीं था बल्कि देश के कई राज्यों मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मणिपुर जैसे देश के विभिन्न हिस्सों में हुए उप-चुनाव भी इसके साथ हुए थे। बिहार के साथ–       साथ देश के हर हिस्से से जनता ने भाजपा को जो आशीर्वाद दिया हैइसके लिए मैं देश की महान जनता का कोटिकोटि धन्यवाद करता हूँ। इससे पहले लद्दाख के स्थानीय निकाय के चुनावों में भी वहां की जनता ने भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया  था।  कच्छ से लेकर लद्दाख तक देश की जनता ने माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यों एवं भाजपा की नीतियों को अपना समर्थन दिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी चुनाव दर चुनाव जीतती जा रही हैयह बताने के लिए काफी है कि देश की जनता का माननीय प्रधानमंत्री जी और भाजपा में कितना गहरा और अटूट विश्वास है।

श्री नड्डा ने कहा कि कोविड संक्रमण से देश को बचाने के लिए लाये गए लॉकडाउन के पश्चात् पहला बड़ा चुनाव था।  यह हमारे लिए भी कठिन चुनौती थी  लेकिन  बिहार सहित देश के कोने – कोने से सब ने एक स्वर से कमल के निशान पर मुहर लगा कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोककल्याणकारी नीतियों और उनके विकास कार्यों पर मुहर लगाई है। जब कोरोना के सामने शक्तिशाली से शक्तिशाली देश भी समर्पण कर चुके थेतब प्रधानमंत्री जी ने समय पर साहसिक फैसले लेते हुए  केवल 130 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा की केवल देश को इसके खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट किया बल्कि मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में भी आमूलचूल सुधार लाते हुए देश को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया। ये चुनाव परिणाम बताते हैं कि प्रधानमंत्री जी द्वारा उठाये गए सभी क़दम जनता तक पहुंचे और  अंतिम पायदान पर खड़े एकएक व्यक्ति इससे लाभान्वित हुए चाहे वह आत्मनिर्भर भारत अभियान होवोकल फॉर लोकल होगरीब कल्याण पैकेज हो या फिर गरीब कल्याण रोजगार योजना। हमारे प्रवासी मजदूर भाइयों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी ने आगे बढ़ कर जो कार्य किये, उसे जनता ने मतदान के रूप में आशीर्वाद देकर भारतीय जनता पार्टी को, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को और एनडीए को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान जहां सभी पार्टियों ने अपने आप को लॉकडाउन कर लिया था, यह भारतीय जनता पार्टी थी जिसने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सेवा ही संगठन’ के एक आह्वान पर अपने आप को मानवता की सेवा में झोंक दिया। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं उनके अथक प्रयासों की पूरे विश्व ने सराहना की थी। बिहार चुनाव परिणाम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं उनकी नीतियों में आस्था और अटूट हुई है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2015 में बिहार के विकास के लिए 1,25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की सहायता की घोषणा की थी। पिछले पांच वर्षों में उन्होंने अपने वादे के मुताबिक़ सवा लाख करोड़ रुपये तो बिहार को दिए हीइसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं में भी उन्होंने बिहार को 40,000 करोड़ रुपये की राशि दी। बिहार में डबल इंजन की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिन-रात कार्य किया और राज्य की एनडीए सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री जी की बिहार के विकास की योजनाओं का जमीन पर कार्यान्वयन किया।   बिहार की जनता ने इस बार के चुनाव में प्रदेश की डबल इंजन सरकार के कार्यों एवं नीतियों पर भी मुहर लगा दी है।

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा में गहरा विश्वास व्यक्त करते हुए बिहार सहित समग्र राष्ट्र की जनता ने गुंडा राज के बजाय विकास राज को चुना। चुनावों में विपक्ष द्वारा जिस तरह से सच्चाई को दबा कर दुष्प्रचार के जरिये जनता को गुमराह करने का प्रयास हुआइससे हम सब भली भांति परिचित हैं लेकिन बिहार की जनता ने बाहुबल को नकार कर विकास बल को स्वीकार कियालालटेन युग को नकार कर एलईडी युग को स्वीकार कियाजंगलराज को नकार कर कानून राज और भ्रष्टाचार राज को नकार कर ईमानदार एवं पारदर्शी सरकार को स्वीकार किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव में इस बात की खूब चर्चा हुई कि ‘बिहार में का बा’ लेकिन बिहार की जनता ने बता दिया कि ‘बिहार में  बा‘, बिहार में विकास बाविकास को वोट बा और लूट राज और गुंडा राज पर चोट बा।मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी को विश्वास दिलाता हूँ कि पार्टी के एकएक कार्यकर्ता आपके बताये रास्ते पर चलते हुए भारत के उज्जवल भविष्य के लिए आपके नेतृत्व मेंएक जुट होकर आगे बढ़ेंगे।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda addressing party karyakartas while inaugurating six newly constructed BJPDistrict Offices of Odisha via video conferencing

Salient points of speech of BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda addressing Party Karyakartas while inaugurating six new district BJP offices of Odisha via Video Conferencing

 

Bharatiya Janata Party National President Shri Jagat Prakash Nadda today inaugurated new party district offices in six districts — Angul, Bargarh, Sundargarh, Baripada, Kyonjhar and Denkanal – through video conferencing at party headquarters in Delhi.

Speaking on the occasion Shri Nadda hoped that these new district offices will further strengthen the party and its cadres. These offices will work as a bridge between party workers and the public.

Senior party leaders who were present at the function included Central Ministers Shri Dharmendra Pradhan, Shri Pratap Sarangi, National Vice President Shri Vijayant Panda and National spokesperson Dr Sambit Patra. From Odisha leaders who were present at the function included BJP state unit President Shri Sameer Mohanty, Leader of Opposition in Odisha Shri Pradeepta Nayak, state unit treasurer Shri Sudarshan Goyal and many general secretaries of state unit.  BJP National General Secretary Shri Arun Singh, National Sah-Sangathan Mantri Shri Saudan Singh,  senior leaders Shri Joel Uraon, Shri Suresh Pujari and Shri Bisheshwar Tudu also joined the event through video conferencing.

Key Points of Speech

 

  • BJP offices are just not building or concrete structures, they are centres for BJP workers to get trained and inculcate values. In our offices our workers get inspiration to work for the party dedicatedly and with passion.

 

  • When parties are run from homes rather than offices, they become parties run by families. But for workers parties which are run from proper offices it  becomes their home and fellow workers their family members.

 

  • People of Bihar and in states where bye elections were held in 59 seats they blessed the BJP and once again approved the leadership of Prime Minister Shri Narendra Modi. It was a clear verdict for Shri Modi and his style of governance. In Bihar our victory strike rate was the best.

 

  • I congratulate and thank our party workers for their hard work and dedication which ensured the party’s victory in state assembly elections and bye elections. The people of Bihar have spoken clearly that people of this country want ‘vikas raj’ and not ‘goonda raj’.

 

  • Prime Minister Shri Narendra Modi had ended the politics of casteism, dynasty politics, appeasement. He has started the new political culture of ‘sabka saath, sabka vikas, sabka vishwas’.

 

  • By endorsing and supporting BJP people have once again shown faith in the Modi government for its work during the Corona pandemic and also in effectively dealing with migrant workers crisis during Lockdown.

 

  • In Odisha assembly elections BJP’s vote share has gone up from 18% to 32% which clearly indicates that BJP is very close to its goal of forming government in Odisha. Very soon BJP will form a majority government in the state.

 

  • When big countries with good medical facilities were struggling to deal with the Corona crisis, Prime Minister Shri Narendra Modi took several key initiatives to secure people. Shri Modi took several bold steps at regular intervals and led from the front in India’s fight against Covid. He also united citizens to fight against Covid.

 

  • Prime Minister Shri Narendra Modi not only effectively addressed the health and medical care issues while dealing with Corona, he also addressed the economic and financial aspect of pandemic by announcing various packages like Garib Kalyan Package, Atmanirbhar Bharat Abhiyan and Garib Kalyan Rojgaar Yojna to deal with crisis and help poor and working class.

 

  • Under the Atmanirbhar Bharat Abhiyan the Narendra Modi government has allocated Rs. 1 lakh crore for development of agriculture infrastructure and Rs 3 lakh crore for MSME sector.

 

  • Under the Gareeb Kalyan Rozgar Yojna work has started to give employment to migrant workers in Odisha’s Ganjam, Balasore, Bolangir and Bhadrak districts.

 

  • During Lockdown when all other parties were ‘locked’ and did nothing for people, it was Bharatiya Janata Party workers who did not care about their health and distributed aid and relief material to crores of needy people across the country.

 

  • Development of Odisha has always been top priority of BJP. It’s unfortunate that the Narendra Modi government sponsored Ayushman Bharat Scheme was not allowed to be implemented in Odisha thus depriving crores of people of the State from healthcare insurance schemes. Today I appeal to the Odisha government to immediately implement it. The Odisha government should seriously consider this proposal and implement Ayushman Bharat Scheme in the state.

 

  • At present there are several big infrastructure projects going on in Odisha which include 451 km long Digha-Gopalpur coastal highway at the cost of Rs.9000 crore, Korda-Bolangir new rail line at cost of Rs 3791 crore and Cuttack-Angul-Sambalpur highway with expenditure worth Rs. 4500 crore.

 

  • The construction of a gasification plant at Paradip with an expenditure of Rs 1300 crore is a big step towards economic growth and development of the State. Similarly, the construction of Bhubaneswar ring road is also a major step towards building infrastructure in the State.

 

  • It’s the responsibility of every Bharatiya Janata Party worker to take to every household the efforts and initiatives that Prime Minister Shri Narendra Modi is taking for development, growth and progress of Odisha.

 

(Mahendra Pandey)

Office Secretary

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing a public meeting in Bilaspur (Himachal Pradesh)

Salient points of the speech given by Bharatiya Janata Party (BJP) National President, Shri Jagat Prakash Nadda at his welcome event in Bilaspur, (Himachal Pradesh)

Bharatiya Janata Party (BJP) National President, Shri Jagat Prakash Nadda received a grand welcome on Saturday on reaching Himachal Pradesh.

The event to welcome Shri Nadda was held at the Luhanu ground in Bilaspur. Himachal Pradesh Chief Minister, Shri Jairam Thakur, State BJP President, Shri Suresh Kashyap, state ministers, member of parliament (MPs) and state youth presidents welcome Shri Nadda with flowers and garlands. Hundreds of people from Bilaspur and thousands of BJP party cadres also welcomed the BJP national president. Standard operating procedures for prevention of COVID were followed during the programme. The streets of Bilaspur reverberated with the Party Presidents slogan of Bharat Mata Ki Jai.

Shri Nadda is on a two day tour of the state, his first after the thunderous performance by BJP in the recently concluded assembly elections in Bihar and by-elections to 59 assembly seats across states. During his stay, Shri Nadda will brainstorm with party leaders on further strengthening BJP in the state.

Highlights

This is the hard work of all our party cadres that I am at such a big position in the party. I thank all of you for your love and devotion.

******************

Himachal Pradesh has a double engine government which is committed to furthering development in the state. Today under the leadership of Prime Minister Shri Narendra Modiji and State Chief Minister, Shri Jairam Thakur, the state is witnessing unprecedented development.

******************

Bharatiya Janta Party comes to power not to rule the state but to serve the villages, farmers and the poor as well as to serve Maa Bharti.

******************

Don’t forget to maintain distancing norms. The citizens of Himachal Pradesh have displayed such discipline in following social distancing norms. We need to keep it on our fight against COVID-19.

******************

After our victory in the Bihar Assembly elections, while addressing party cadres at the BJP headquarters, Prime Minister Shri Narendra Modiji said Naddaji you keep on moving ahead we are all behind you. I want to thank the honourable Prime Minister for this love and support.

******************

Besides assembly elections in Bihar, there were by-elections in Madhya Pradesh, Gujarat, Uttar Pradesh, Karnataka, Manipur and Telengana. In all these elections, the people blessed us and we emerged victorious.

******************

This victory is the people’s love for our prime minister, Shri Narendra Modiji for his stellar management of the COVID pandemic and his policies.

******************

From United Nations to the World Health Organisation, global institutions have praised our Prime Minister for his efforts for developing the economy and at the same time taking care of the people.

******************

During the nationwide lockdown due to COVID, Prime Minister, Shri Narendra Modi came out with not just a Rs 20 lakh crore Atmanirbhar Bharat mission, but also a Rs 1.70 lakh crore Gareeb Kalyan Yojna.

******************

To ensure that no poor in this country sleeps on an empty stomach die to the problems created by the pandemic, our prime minster distributed free food grains to poor from March this year to November.

******************

Wherever I get the honour of serving the country, I always fondly remember each and every party cadre in Himachal Pradesh. You are my strength. We all will work together to strengthen the BJP government of Shri Jairam Thakur in the state.

 

(Mahendra Pandey)

Office Secretary

Posted in Uncategorized


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हैदराबाद, तेलंगाना में बुद्धिजीवी वर्ग सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

बिहार से लेकर मणिपुर तकलद्दाख से लेकर गुजरात तक और तेलंगाना से लेकर उत्तर प्रदेश तक देश की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है। आखिर क्यों जनता भाजपा को बारबार आशीर्वाद देती हैयह इसलिएक्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘सबका साथसबका विकाससबका विश्वास‘ को अपना मंत्र बनाया है और हम जो कहते हैंकर के दिखाते हैं।

*****************

लोग अक्सर चुनावों में किये गए वादे को भूल जाते हैंकेसीआर सरकार इसका प्रमाण है लेकिन प्रधानमंत्री जी ने  केवल बिहार को वादे के मुताबिक़ 1.25 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी बल्कि अन्य योजनाओं में बिहार को 40,000 करोड़ रुपये अलग से दिए।

*****************

मेरे यहाँ आने से पहले कहा गया कि गली के चुनाव के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष  रहा है। हैदराबाद को गली कहना यहाँ की जनता का घोर अपमान है। इस बयान से ऐसे लोगों की मानसिकता समझी जा सकती है।

*****************

हैदराबाद में लोक सभा की पांच सीटें आती हैंविधान सभा की 24 सीटें आती हैंयहाँ 74 लाख से अधिक मतदाता हैएक करोड़ से अधिक की आबादी है लेकिन यह कुछ लोगों को गली दिखती है। आपको हैदराबाद गली दिखती है तो दिखे लेकिन हम आपके भ्रष्टाचार को उजागर करने हर जगह जायेंगे।

*****************

यहाँ के सत्ताधीशों को बस Me, My family और My friends ही दिखाई देता है। खुदअपना बेटीबेटादामादछोटा दामाद – बड़ा दामाद और फ्रेंड तो और भी जोरदार है। सत्ता के लिए जनता पर जुल्म करने वाली रजाकारों की पार्टी के साथ वे गलबहियां कर रहे हैं।

*****************

हमें हैदराबाद की तस्वीर बदलनी है। यहाँ के विकास के लिए जो पैसा केंद्र से भेजा जाता हैवह जनता की भलाई में लगने के बजाय  भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। कालेश्वरम प्रोजेक्ट 32 हजार करोड़ रुपये का था जो आज एक लाख करोड़ रुपये तक पहुँच गया है फिर भी बना नहीं। अरे कितनी भूख है कि मिटती ही नहीं!

*****************

ग्रेटर हैदराबाद को किस तरह से सुंदर बनाया जायउसका भी खाका हमने खींचा है लेकिन यह  सुंदर तभी बन सकता है जब ईमानदारी से काम करने वाली पार्टी हो तथा ईमानदारी से काम करने वाले नेता हों और इसकी गारंटी केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है।

*****************

यदि हमें यहाँ भ्रष्टाचार ख़त्म करना हैहर ओर एक समान विकास करना है तो हमें एक बार  भारतीय जनता पार्टी को मौक़ा देना होगा। मुझे विश्वास है कि यहाँ की जनता हमें सेवा का अवसर देगी क्योंकि हम जो भी वादे करते हैंपूरा कर के दिखाते हैं।

*****************

आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये सालाना का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया गया लेकिन तेलंगाना में   केसीआर सरकार के कारण 26 लाख परिवार  आयुष्मान भारत के लाभ से वंचित हैं। यहाँ की जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी।

*****************

लीडर उदाहरण से बनता है। एक ओर प्रधान सेवक श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जो देश के लिए हमेशा आगे बढ़ कर चुनौतियों का  सामना करते हैं चाहे लद्दाख के बॉर्डर पर जाना हो या फिर कोविड संक्रमण से देशवासियों को बचाना हो जबकि दूसरी ओर तेलंगाना के मुख्यमंत्री जो घर से ही नहीं निकले।

*****************

सुनने में आया है कि यहाँ के मुख्यमंत्री को तो सचिवालय गए हुए पांच साल हो गए और सचिवालय को तोड़ भी दिया गया। जो वास्तु से डर जाएवह जनता का भला क्या करेगा?

*****************

जम्मूकश्मीर में एक नेता हैं फारुक अब्दुल्ला जो धारा 370 की बहाली के लिए चीन की मदद लेने का  एलान कर रहे हैं तो एक हैं महबूबा मुफ़्ती जो तिरंगा  उठाने की बात कर रही हैं। एक है कांग्रेस जो गुपकार गठबंधन के साथ है।

*****************

राहुल गाँधी ने आज काले कानून की बात की। मैं उनको याद दिलाना चाहता हूँ कि देश के इतिहास में काला दिन वो था जब 26/11 को मुंबई में आतंकी हमला हुआ था। दुःख की बात यह है कि कल 26/11 की बरसी थी लेकिन उस राहुल गाँधी को उस आतंकी हमले में शहीद लोगों की याद तक नहीं आई।

*****************

काला दिन तो वो था जब कांग्रेस की इंदिरा गाँधी सरकार ने देश पर आपातकाल थोपा थालाखों लोगों को जेल में बंद कर दिया था और मीडिया पर सेंशरशिप लगा दी थी।

*****************

इन सबका एक ही लक्ष्य है – भ्रष्टाचार करनाजनता से वायदे कर उसे भुला देना और परिवार को आगे बढ़ाना। यह केवल और केवल भाजपा है जहाँ आंतरिक लोकतंत्र हैजहाँ एक अत्यंत गरीब परिवार से  आया हुआ बेटा देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो साधारण परिवार से आया हुआ बेटा गृह मंत्री।

*****************

माननीय प्रधानमंत्री जी ने  केवल स्वास्थ्य के मुद्दे को एड्रेस किया बल्कि आर्थिक मुद्दे को भी  गंभीरता से लेते हुए गरीब कल्याण पैकेजआत्मनिर्भर भारत अभियान और गरीब कल्याण रोजगार योजना जैसे इनिशिएटिव की शुरुआत की।

*****************

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपये की निधि की व्यवस्था की गई जिसमें से कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़  रुपये और एमएसएमई के लिए तीन लाख करोड़  रुपये आवंटित किये गए। प्रधानमंत्री जी ने वोकल फॉर लोकल का अभियान शुरू किया है

*****************

मोदी सरकार ने तेलंगाना में 1,028 करोड़ रुपये की लागत से एम्स की शुरुआत की हैयहाँ सैनिक स्कूल भी खोला गया है। साथ हीहैदराबाद के विकास के लिए भी कई योजनाओं की शुरुआत की गई है चाहे वह मेट्रो का विस्तार हो या अन्य योजनायें।

*****************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित एक विशाल बुद्धिजीवी वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया और टीआरएस सरकार की नाकामी एवं ओवैसी की विभाजनकारी राजनीति पर कड़ा प्रहार करते हुए उनसे हैदराबाद स्थानीय निकाय चुनावों में विकास के प्रति माहौल बनाने का आह्वान किया। इससे पहले उन्होंने हैदराबाद में आज एक भव्य रोड शो भी किया। रोड शो में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्थानीय जनता का अपार समर्थन, प्यार और आशीर्वाद मिला। कार्यक्रम में 15 से अधिक वर्गों से सम्मानित बुद्धिजीवी उपस्थित थे।  मंच पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ पद्मश्री श्री अब्दुल वहीद जी, पद्मश्री श्री हनुमान चौधरी जी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी श्री राजेन्द्र कुमार जी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री संजय बांदी जी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं हैदराबाद स्थानीय निकाय चुनाव के प्रभारी श्री भूपेंद्र यादव जी भी उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने बिहार विधान सभा चुनाव में भाजपा की सफलता की गाथा का वर्णन करते हुए कहा कि बिहार में हमने 110 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ते हुए 74 सीटों पर विजय प्राप्त की। हमारी जीत का स्ट्राइक रेट 67% रहा।       बिहार की जनता ने विपक्ष के गुंडाराज और अराजकता की राजनीति को नकारते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकासवाद की राजनीति में अपनी अटूट श्रद्धा व्यक्त की। बिहार की जनता ने न केवल श्रीराम जन्मभूमि, धारा 370 के उन्मूलन और अन्य विषयों पर मोदी सरकार द्वारा उठाये गए क़दमों बल्कि कोविड मैनेजमेंट में मोदी सरकार की सराहनीय भूमिका पर भी मुहर लगाई। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिहार को विकास के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये देने के विशेष पैकेज का एलान किया था। लोग अक्सर चुनावों में किये गए वादे को भूल जाते हैंकेसीआर सरकार इसका प्रमाण है लेकिन प्रधानमंत्री जी ने  केवल बिहार को वादे के मुताबिक़ 1.25 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी बल्कि अन्य योजनाओं में बिहार को 40,000 करोड़ रुपये अलग से दिए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनीतिक संस्कृति में परिवर्तन लाते हुए राजनीति को पुनः परिभाषित किया कि जनता के बीच जाना है तो राजनीतिक दलों को अपना रिपोर्ट कार्ड जनता को बताना ही होगा। उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव के साथ-साथ देश के कई राज्यों में उप-चुनाव भी थे। गुजरात में भाजपा को आठ की आठ सीटों पर तो मध्य प्रदेश में 28 में 19 सीटों पर, उत्तर प्रदेश में 6 सीटों पर, कर्नाटक की दो की दो सीटों पर और मणिपुर में चार सीटों पर भाजपा को विजय मिली। तेलंगाना में एक सीट पर उप-चुनाव था, उसमें भी आप ने भारतीय जनता पार्टी को विजयश्री दिलाई है। मणिपुर से लेकर गुजरात तक और कर्नाटकतेलंगाना से लेकर लद्दाख तक देश की जनता ने भाजपा में विश्वास व्यक्त किया। आखिर क्यों भारत की जनता भारतीय जनता पार्टी को बारबार आशीर्वाद देती हैयह इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘सबका साथसबका विकास और सबका विश्वास‘ को अपना मंत्र बनाया है और भाजपा ने उनके नेतृत्व में ‘सेवा ही संगठन‘ को अपना मूल बनाया है।

श्री नड्डा  ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोविड के खिलाफ देश को साथ लेकर लड़ाई लड़ी है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में भी कोविड मैनेजमेंट एक बहुत बड़ा मुद्दा रहा। दुनिया के बड़ेबड़े देश अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बावजूद अपने आपको जहां असहाय पा रहे थेवहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समय पर साहसिक निर्णय लेते हुए  केवल देश को सुरक्षित किया बल्कि इससे लड़ने के लिए भी देश को एकजुट किया। आज हमारी टेस्टिंग फैसिलिटी 15 लाख प्रतिदिन पहुँच गई है।  पर्याप्त संख्या में आज डेडिकेटेड कोविड बेड्स हैं, आज वेंटीलेटर उत्पादन में भी हम आत्मनिर्भर हो रहे हैं और पीपीई किट्स का तो हम आज निर्यात कर रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी ने  केवल स्वास्थ्य के मुद्दे को एड्रेस किया बल्कि आर्थिक मुद्दे को भी गंभीरता से लेते हुए गरीब कल्याण पैकेजआत्मनिर्भर भारत अभियान और गरीब कल्याण रोजगार योजना जैसे इनिशिएटिव की शुरुआत की। गरीब कल्याण पैकेज के तहत लगभग 8 करोड़ परिवारों को तीन गैस सिलिंडर मुफ्त उपलब्ध कराये गए तो 20 करोड़ महिला जन-धन खाता धारकों के एकाउंट में 500-500 रुपये की तीन किस्तें डाली गईं। दिव्यांगों, विधवाओं और बुजुर्गों को लॉकडाउन के दौरान 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई तो किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दो किस्तें दी गईं। यहाँ तक कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कोविड मैनेजमेंट के प्रयासों को सराहा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपये की निधि की व्यवस्था की गई जिसमें से कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपये और एमएसएमई के लिए तीन लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गए। प्रधानमंत्री जी ने वोकल फॉर लोकल का अभियान शुरू किया है

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देते हुए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया।तेलंगाना में भी इस योजना के तहत 29 लाख इज्जत घरों का निर्माण हुआ। 8 लाख से अधिक महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए। आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये सालाना का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया गया लेकिन तेलंगाना में केसीआर सरकार के कारण 26 लाख परिवार आयुष्मान भारत के लाभ से वंचित हैं।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तेलंगाना में 1,028 करोड़ रुपये की लागत से एम्स की शुरुआत कीहैयहाँ सैनिक स्कूल भी खोला गया है।साथ हीहैदराबाद के विकास के लिए भी कई योजनाओं की शुरुआत की गई है चाहे वह मेट्रो का विस्तार हो या अन्य योजनायें।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मेरे हैदराबाद आने से पहले कहा गया कि गली के चुनाव के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष  रहा है। हैदराबाद को गली कहना यहाँ की जनता का घोर अपमान है। इस बयान से आप ऐसे लोगों की मानसिकता समझ सकते हैंहैदराबाद में लोक सभा की पांच सीटें आती हैंविधान सभा की 24 सीटें आती हैंयहाँ 74 लाख से अधिक मतदाता हैएक करोड़ से अधिक की आबादी है लेकिन यह कुछ लोगों को गली दिखती है। आपको हैदराबाद गली दिखती है तो दिखे लेकिन हम आपके भ्रष्टाचार को उजागर करने हर जगह जायेंगे। यहाँ के सत्ताधीशों को बस Me, My family और My friends ही दिखाई देता है। खुदअपना बेटीबेटादामादछोटा दामाद – बड़ा दामाद और फ्रेंड तो और भी जोरदार है। हैदराबाद की जनता रजाकारों के जुल्म को याद करें जब देश की आजादी से लेकर 17 सितंबर 1948 तक उन्होंने क्याक्या किया थाऔर आज सत्ता के लिए ऐसे लोगों के साथ राज्य की सत्ता में बैठे हुए लोग गलबहियां कर रहे हैं!

श्री नड्डा ने कहा लीडर उदाहरण से बनता है। एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जो स्वयं को प्रधान सेवक कहते हैंजो देश के लिए हमेशा आगे बढ़ कर चुनौतियों का सामना करते हैं चाहे लद्दाख के बॉर्डर पर जाना हो या फिर कोविड संक्रमण से देशवासियों को बचाना हो। यहाँ तो सुनने में आया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री तो घर से ही नहीं निकले। उन्हें तो सचिवालय गए हुए पांच साल हो गए और सचिवालय को तोड़ भी दिया। जो वास्तु से डर जाएवह जनता का भला क्या करेगाजनता ने लोगों की सेवा के लिए वोट किया था लेकिन यहाँ केवल भ्रष्टाचार चल रहा है। कालेश्वरम प्रोजेक्ट 32 हजार करोड़ रुपये का था जो आज एक लाख करोड़ रुपये तक पहुँच गया है फिर भी बना नहीं। अरे कितनी भूख है कि मिटती ही नहीं!

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जम्मूकश्मीर में एक नेता हैं फारुक अब्दुल्ला  जो धारा 370 की बहाली  के लिए चीन की मदद  लेने का एलान कर रहे हैं तो एक हैं  महबूबा मुफ़्ती जो तिरंगा  उठाने की बात कर रही हैं। एक है कांग्रेस जो गुपकार गठबंधन के साथ है।उसे पता ही नहीं कि प्रधानमंत्री जी का विरोध करते-करते वह कब देश के विरोध में खड़ी हो जाती है। राहुल गाँधी ने आज काले कानून की बात की।मैं उनको याद दिलाना चाहता हूँ  कि देश के इतिहास में काला दिन वो था जब 26/11 को मुंबई में आतंकी हमला हुआ था।दुःख की बात यह है कि कल 26/11 की बरसी थी लेकिन उस राहुल गाँधी को उस आतंकी हमले में शहीद लोगोंजवानों और मासूमों की याद तक नहीं आई।काला दिन तो वो था जब कांग्रेस की इंदिरा गाँधी सरकार ने देश पर आपातकाल थोपा था ,लाखों लोगों को जेल में बंद कर दिया था और मीडिया पर सेंशरशिप लगा दी थी। इन सबका एक  ही लक्ष्य है – भ्रष्टाचार करनाजनता से वायदे कर उसे भुला देना और परिवार को आगे बढ़ाना।यह केवल और केवल भाजपा है जहाँ आंतरिक  लोकतंत्र  है, जहाँ एक अत्यंत गरीब परिवार से आया हुआ बेटा देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो साधारण परिवार से आया हुआ बेटा गृह मंत्री।

श्री नड्डा ने कहा कि हमें हैदराबाद की तस्वीर बदलनी है।यहाँ के विकास के लिए जो पैसा  केंद्र से भेजा जाता हैवह जनता की भलाई में लगने के बजाय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। हमने महिला सशक्तिकरण के लिए कई वायदे किये हैं। हाई क्वालिटी वाई-फाई का भी वादा किया है।ग्रेटर हैदराबाद को किस तरह से सुंदर बनाया जायउसका भी खाका हमने खींचा है लेकिन यह सुंदर तभी बन सकता है जब ईमानदारी से काम करने वाली पार्टी हो तथा ईमानदारी से काम करने वाले नेता हों और इसकी गारंटी केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही दे सकती है।यदि हमें यहाँ भ्रष्टाचार ख़त्म करना हैहर ओर एक समान विकास करना है तो हमें एक बार भारतीय जनता पार्टी को मौक़ा देना होगा।मुझे विश्वास है कि यहाँ की जनता हमें सेवा का अवसर देगी क्योंकि हम जो भी वादे करते हैंपूरा कर के दिखाते हैं।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

Posted in Uncategorized


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

देवभूमि उत्तराखंड का देश में अपना एक प्रमुख स्थान है चाहे वह सामाजिक क्षेत्र होआध्यात्मिक क्षेत्र हो या देश के सुरक्षा की बात ही क्यों  हो,   उत्तराखंड ने हमेशा आगे बढ़ कर देश का नेतृत्व किया है। मैं ऐसी महान देवभूमि उत्तराखंड की धरती को नमन करता हूँ।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टीविपरीत परिस्थितियों में भी जनता के सहयोग से देश को आगे बढ़ाने के लिए   कृतसंकल्पित है लेकिन भ्रष्टाचारगुंडाराज और देश के खिलाफ काम करने वाले लोग एकजुट होकर देश के विकास की राह में सबसे बड़ी बाधा बन रहे हैं।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अंत्योदयसांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सबका साथसबका विकास एवं सबका विश्वास की विचारधारा के   बल पर आगे बढ़ते हुए देश का विकास करना और लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करना ही भारतीय जनता पार्टी का ध्येय है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पिछले छः वर्षों में जितनी भी योजनाओं की शुरुआत की हैवे   सभी समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए ही है।

****************

हमारा हर कदम राज्य एवं देश के विकास के प्रति समर्पित है। मुझे विश्वास है कि उत्तराखंड की जनतादेश की जनता इसी तरह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जीउनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और राज्य की श्री त्रिवेंद्र सिंह सरकार पर भी भरोसा बनाए रखेगी।   

****************

जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति के बल पर जम्मूकश्मीर से धारा 370 को धाराशायी किया गया तो जम्मूकश्मीर में रोशनी आई और रोशनी स्कैंडल का भी पता चला।

****************

पहले जम्मूकश्मीर में एंटी करप्शन एक्ट लागू नहीं था लेकिन अब जब देश के बाकी कानून भी यहाँ लागू हुए हैं तो एकएक करके घपलेघोटाले बाहर आते जा रहे हैं कि किस तरह पीडीपीनेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने यहाँ के गरीबों का हक मारते हुए लूट मचाई थी।

****************

गुपकार समझौता देश हित में नहींइसमें शामिल लोगों के भ्रष्टाचार कोइनके अस्तित्व को बचाने का समझौता है।

****************

बिहार में हमारी लड़ाई एक ऐसे अपवित्र गठबंधन से थी जिसमें एक बिहार की धरती को नरसंहार से लहुलूहान करने वाली माले थीतो दूसरी थी   गुंडाराज का प्रतीक राजद और तीसरी थी कांग्रेस जिसने देश के विरोध का झंडा बुलंद कर रखा है लेकिन बिहार की जनता ने एनडीए को स्पष्ट   बहुमत देकर यह बता दिया कि वह विकास पथ पर अग्रसर होना चाहती है।

****************

मणिपुर से लेकर गुजरात तक और कर्नाटकतेलंगाना से लेकर लद्दाख तक देश की जनता ने भाजपा में विश्वास व्यक्त किया और प्रधानमंत्री श्री   नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकासवाद का नारा दिया है तथा सबका साथसबका विकास और सबका विश्वास को अपना मूलमंत्र बनाया है। भारतीय जनता पार्टी इसी आधार पर चलते हुए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की तस्वीर और तकदीर बदल रही है।  

 ****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोविड के खिलाफ देश को साथ लेकर लड़ाई लड़ी है। उन्होंने सही समय पर साहसिक निर्णय लेते हुए  केवल देश को सुरक्षित किया बल्कि इससे लड़ने के लिए भी देश को एकजुट किया।

****************

आत्मनिर्भर भारत अभियान और गरीब कल्याण पैकेज ने देश की अर्थव्यवस्था और देश के गरीबों को कोरोना संक्रमण काल के संकट से उबरने में काफी मदद की है।

****************

कोरोना संक्रमण काल में एक ओर देश के 80 करोड़ लोगों के लिए 8 महीने तक मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई तो वहीं दूसरी ओर किसानों,   महिलाओंदिव्यांगोंबुजुर्गों और विधवाओं को उनके बैंक खाते में सीधे सहायता राशि पहुंचाई गई।

****************

राहुल गाँधीपी चिदंबरमशशि थरूर सहित पूरी कांग्रेस ने धारा 370 के ख़त्म होने का विरोध किया। पाकिस्तान ने राहुल गाँधी के इस बयान का इस्तेमाल भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ में किया। समझ नहीं आता कि ये देश के खिलाफ क्यों खड़े नजर आते हैं!

****************

भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कर आज देश में लगभग कोई भी ऐसी पार्टी नहीं रह गई है जो पारिवारिक पार्टी  बन गई हो। बाकी दलों के लिए परिवार ही पार्टी है जबकि भाजपा के लिए पार्टी ही परिवार है। पार्टियों का पारिवारिक बन जाना प्रजातंत्र के लिए खतरनाक है।

****************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज आईआरडीटी ऑडिटोरियम, देहरादून में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को संबोधित किया और उनसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में कल रही विकास यात्रा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए इससे जुड़ने का आह्वान किया।आज की इस बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत, राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी डॉ संजय मयूख के साथ-साथ प्रदेश के कई मंत्री एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों के बुद्धिजीवियों ने इस परिचर्चा में भाग लिया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में विगत छः वर्षों से चल रही विकास यात्रा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। ज्ञात हो कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने 120 दिनों के अपने राष्ट्रव्यापी विस्तृत प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत चार दिवसीय उत्तराखंड प्रवास से की है। इस दौरान वे कई बैठकों में भाग ले रहे हैं और पार्टी के काम काज की समीक्षा कर रहे हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का देश में अपना एक प्रमुख स्थान है चाहे वह सामाजिक क्षेत्र होआध्यात्मिक क्षेत्र हो या देश के सुरक्षा की बात ही क्यों  होउत्तराखंड ने हमेशा आगे बढ़ कर देश का नेतृत्व किया है।उत्तराखंड ने देश को सैन्य नेतृत्व प्रदान किया है चाहे वह चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ हों, फील्ड मार्शल हों, जनरल्स हों या फिर सीमा की सुरक्षा में अपने जानों की बाजी लगाने वाले वीर जवान हों।ब्यूरोक्रेसी, रिसर्च और विज्ञान में तरक्की की दृष्टि से भी उत्तराखंड ने देश को आगे ले जाने में अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया है।मैं ऐसी महान देवभूमि उत्तराखंड की धरती को नमन करता हूँ।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टीविपरीत परिस्थितियों में भी जनता के सहयोग से देश को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर और कृतसंकल्पित है लेकिन भ्रष्टाचारगुंडाराज और देश के खिलाफ काम करने वाले लोग एकजुट होकर देश के विकास की राह में सबसे बड़ी बाधा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में हमने 110 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ते हुए 74 सीटों पर विजय प्राप्त की।हमारी जीत का स्ट्राइक रेट 67% रहा बिहार की जनता ने विपक्ष के गुंडाराज और अराजकता की राजनीति को नकारते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकासवाद की राजनीति में अपनी अटूट श्रद्धा व्यक्त की। बिहार में हमारी लड़ाई एक ऐसे अपवित्र गठबंधन से थी जिसमें एक बिहार की धरती को नरसंहार से लहुलूहान करने वाली माले थीतो दूसरी थी गुंडाराज का प्रतीक राजद और तीसरी थी कांग्रेस जिसने देश के विरोध का झंडा बुलंद कर रखा है।राहुल गाँधीपी चिदंबरमशशि थरूर सहित पूरी कांग्रेस ने धारा 370 के ख़त्म होने का विरोध किया।पाकिस्तान ने राहुल गाँधी  के इस बयान का इस्तेमाल भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ में किया  लेकिन ऐसे अपवित्र गठबंधन के बावजूद बिहार की जनता ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत देकर  यह बता दिया कि वह विकास पथ पर अग्रसर होना चाहती है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव के साथ-साथ देश के कई राज्यों में उप-चुनाव भी थे। गुजरात में भाजपा को आठ की आठ सीटों पर तो मध्य प्रदेश में 28 में 19 सीटों पर, उत्तर प्रदेश में 7 में 6 सीटों पर, कर्नाटक की दो की दो सीटों पर और मणिपुर में चार सीटों पर भाजपा को विजय मिली। तेलंगाना में एक सीट पर उप-चुनाव था जो चारों ओर से टीआर के एक परिवार के वर्चस्व में थी, उसमें भी भारतीय जनता पार्टी को विजयश्री मिली।

मणिपुर से लेकर गुजरात तक और कर्नाटकतेलंगाना से लेकर लद्दाख तक देश की जनता ने भाजपा में विश्वास व्यक्त किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों पर अपनी मुहर लगाईं। उन्होंने कहा कि समग्र राष्ट्र की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व को इसलिए अपना भरपूर आशीर्वाद दे रही है क्योंकि उन्होंने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदलते हुए इसे विकास आधारित बनाया है।

उन्होंने विकासवाद का नारा दिया है तथा सबका साथसबका विकास और सबका विश्वास को अपना मूलमंत्र बनाया है।

भारतीय जनता पार्टी इसी आधार पर चलते हुए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की तस्वीर और तकदीर बदल रही है।

 

श्री नड्डा  ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोविड के खिलाफ देश को साथ लेकर लड़ाई लड़ी है। दुनिया के बड़ेबड़े देश अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बावजूद अपने आपको जहां असहाय  पा रहे थेवहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समय पर साहसिक निर्णय लेते हुए  केवल देश को सुरक्षित किया बल्कि इससे लड़ने के लिए भी देश को एकजुट किया। आज हमारी टेस्टिंग फैसिलिटी 15 लाख प्रतिदिन पहुँच गई है। पर्याप्त संख्या में आज डेडिकेटेड कोविड बेड्स हैं, आज वेंटीलेटर उत्पादन में भी हम आत्मनिर्भर हो रहे हैं और पीपीई किट्स का तो हम आज निर्यात कर रहे हैं। उत्तराखंड भी इस मामले में पीछे नहीं है। आज उत्तराखंड में 13 हजार से अधिक टेस्टिंग प्रतिदिन हो रहे हैं तो लगभग 58 लैब्स भी बनाए गए हैं। राज्य में 11 कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल बने हैं तो पर्याप्त संख्या में आईसीयू, ऑक्सीजन सपोर्ट और वेंटिलेटर सपोर्ट वाले डेडिकेटेड बेड्स भी उपलब्ध हैं।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने  केवल स्वास्थ्य के मुद्दे को एड्रेस किया बल्कि आर्थिक मुद्दे को भी गंभीरता से लेते हुए गरीब कल्याण पैकेजआत्मनिर्भर भारत अभियान और गरीब कल्याण रोजगार योजना जैसे इनिशिएटिव की शुरुआत की। गरीब कल्याण पैकेज के तहत लगभग 8 करोड़ परिवारों को तीन गैस सिलिंडर मुफ्त उपलब्ध कराये गए तो 20 करोड़ महिला जन-धन खाता धारकों के एकाउंट में 500-500 रुपये की तीन किस्तें डाली गईं।दिव्यांगों, विधवाओं और बुजुर्गों को लॉकडाउन के दौरान 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई तो किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दो किस्तें दी गईं। एक लाख करोड़ रुपये कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए अलग से रखे गए। यहाँ तक कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कोविड मैनेजमेंट के प्रयासों को सराहा है।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपये की निधि की व्यवस्था की गई जिसमें से कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपये और एमएसएमई के लिए तीन लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गए। प्रधानमंत्री जी ने वोकल फॉर लोकल का अभियान शुरू किया है

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पिछले छः वर्षों में जितनी भी योजनाओं की शुरुआत की हैवे सभी समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए ही है चाहे उज्ज्वला योजना होस्वच्छ भारत अभियान होआयुष्मान भारत योजना होकिसान सम्मान निधि होप्रधानमंत्री आवास योजना होउजाला योजना हो या सौभाग्य योजना।प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देते हुए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत 1 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया। 8 लाख से अधिक महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए। आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये सालाना का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया गया।

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष पर कुछ अधिक बोलने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उत्तराखंड और देश की जनता उनकी नकारात्मक राजनीति और विकास में रोड़े अटकाने की नीति से भलीभांति परिचित है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कर आज देश में लगभग  कोई भी ऐसी पार्टी नहीं रह गई है जो पारिवारिक पार्टी  बन गई हो। बाकी दलों के लिए  परिवार  ही पार्टी है जबकि भाजपा के लिए पार्टी ही परिवार है। पार्टियों का  पारिवारिक बन जाना प्रजातंत्र  के लिए खतरनाक है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में  अंत्योदयसांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सबका साथसबका विकास एवं सबका विश्वास की विचारधारा के बल पर आगे बढ़ते हुए देश का विकास करना और लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करना ही भारतीय जनता पार्टी का ध्येय है।

 

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के उन्मूलन पर बोलते  हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि  जब  प्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति के बल पर जम्मूकश्मीर से धारा 370 को धाराशायी किया गया तो जम्मूकश्मीर में रोशनी  आई  और रोशनी स्कैंडल का भी पता चला। पहले जम्मूकश्मीर में एंटी करप्शन एक्ट लागू नहीं था लेकिन अब जब देश के बाकी कानून भी यहाँ लागू हुए हैं तो एकएक करके घपलेघोटाले बाहर आते जा रहे हैं कि किस तरह पीडीपीनेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने यहाँ के गरीबों का हक मारते हुए लूट मचाई थी।

आज पता चल रहा है कि गरीबों के लिए आवंटित होने वाली जमीन को भी इन लोगों ने अपने नाम पर कर लिया और पता नहीं कितने घोटाले किये होंगे।

गुपकार समझौता देश हित में नहींइसमें शामिल लोगों के भ्रष्टाचार कोइनके अस्तित्व को बचाने का समझौता है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भ्रष्टाचार मुक्तनिर्णायक और सशक्त राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है। विगत छः वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ने विकास की नई कहानी लिखी हैविदेश नीति और रक्षा नीति सुदृढ़ हुई है और पूरे विश्व में भारतऔर हर भारतवासी का मानसम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री जी ने यूएन के मंच पर खड़े होकर संयुक्त राष्ट्र संघ में सुधार की जरूरत की बात कर उसे आईना दिखाया।मुझे विश्वास है कि उत्तराखंड की जनतादेश की जनता इसी तरह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जीउनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और राज्य की श्री त्रिवेंद्र सिंह सरकार पर भी भरोसा बनाए रखेगी। हमारा हर कदम नागरिकों के उत्थान और राज्य एवं देश के विकास के प्रति समर्पित है।

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

Posted in Uncategorized


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा प्रदेश भाजपा कार्यालय, देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

बाकी सभी राजनीतिक पार्टियाँ परिवार की पार्टी बन चुकी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए पार्टी ही परिवार है। राष्ट्र का विकास उसका सिद्धांत है और सबका साथसबका विकाससबका विश्वास उसका मूल मंत्र। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने पार्टी को ‘सेवा ही संगठन‘ के रूप में प्रतिष्ठित किया है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के गाँवगरीब और किसानों के उत्थान के लिए इतनी जनोपयोगी योजनायें धरातल पर उतारी हैं और देश की सुरक्षा के लिए इतने साहसिक कदम उठाये हैं कि हमें किसी के एजेंडे में सेट होने के बजाय अपनी पार्टी और सरकार का एजेंडा खुद सेट करना  चाहिए।

****************

मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। किसानों के बैंक खाते में केवल किसान सम्मान निधि के तहत अब तक एक लाख करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई जा चुकी है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं।

****************

कोविड संक्रमण काल में मोदी सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों के लिए 8 महीनों तक मुफ्त  अनाज की व्यवस्था की। अब केंद्र सरकार ‘वन नेशनवन राशन कार्ड‘ का क्रियान्वयन कर रही है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सही समय पर सही और साहसिक निर्णय लेते हुए  केवल 130 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित कीबल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान और गरीब कल्याण पैकेज के माध्यम से देश के हर वर्ग को सामाजिक आर्थिक सुरक्षा देने की मुहिम की भी शुरुआत की।

****************

बिहार से लेकर मणिपुर तक और तेलंगाना से लेकर गुजरात तक देश की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपना आशीर्वाद देकर यह  निर्णय दे दिया कि अब देश में जातिवादपरिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का अंत हो चुका है।

****************

वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत स्थानीय उत्पादों और उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। चुनाव के दौरान हमें हर विज्ञापन में कुमाऊं रीजन की रंगोली का इस्तेमाल कियाहम इसकी 

ब्रांडिंग कर सकते हैं।

****************

उत्तराखंड विकास की नई कहानी लिख रहा है। यहाँ 5.22 लाख टॉयलेट्स बने हैप्रदेश ओडीएफ घोषित हुआघरों तक बिजली पहुँची और आयुष्मान भारत में एक और आयाम जोड़ते हुए अटल आयुष्मान भारत की संरचना की गई जिसके तहत अब तक राज्य के लगभग 2.12 लाख  लोगों को लाभ पहुंचा है।

****************

चार धाम की यात्रा के लिए ऑल वेदर रोड बनाई गईकर्णप्रयाग रेलवे लाइन शुरू किया गया और नमामि गंगा योजना के तहत राज्य में करोड़ों  रुपये की परियोजना से माँ गंगा को निर्मल बनाने पर द्रुत गति से कार्य हो रहा है। पानी की समस्या को हल करने हेतु राज्य में 50 हजार के लगभग वाटर कनेक्शन दिए गए हैं।

****************

यह मोदी सरकार है जिसने 40 वर्षों से लंबित वन रैंकवन पेंशन की मांग को पूरा किया। अकेले उत्तराखंड में लगभग एक लाख सैन्य कर्मचारियों को इसका लाभ हुआ है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर तरीके से तैयार है। आज बॉर्डर पर हंगामा इसलिए मचा हुआ है क्योंकि हमने अरुणाचल प्रदेश से लेकर लद्दाख तक बॉर्डर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का नया  इतिहास लिखा है और जवान देश की सुरक्षा में मुस्तैद खड़े हैं।

****************

राहुल गाँधी से लेकर चिदंबरमशशि थरूर और मणिशंकर अय्यर तक तमाम कांग्रेस नेता आज धारा 370 को फिर से लागू करने की वकालत कर रहे हैंये लोग राजनीति में इस स्तर तक गिर चुके हैं कि वे अब देश के विरोध में खड़े नजर आने लगे हैं।

****************

पाकिस्तान राहुल गाँधी और कांग्रेस नेताओं के बयान का इस्तेमाल संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के खिलाफ करता है। कांग्रेस के नेता दुश्मन देशों में मीडिया की सुर्खियाँ बनते हैं। भगवान् इन्हें सद्बुद्धि दें!

****************

आज जब धारा 370 के समाप्त होने से जम्मूकश्मीर में एंटी करप्शन लॉ लागू हुआ है तो एकएक करके हर भ्रष्टाचार पर रोशनी पड़ रही है और रोशनी स्कैंडल भी सामने  रहा है। गुपकार एलायंस ऐसे ही भ्रष्ट लोगों का गठबंधन है।

****************

मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार में एक भी गुनाहगार नहीं बचेगा लेकिन हाँयह  याद जरूर रखना चाहिए कि हम राजनीतिक 

विद्वेष से कोई काम नहीं करते। कानून अपना काम करेगा।

****************

पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने में सेतु का काम करना चाहिए। हमने हर क्षेत्र में विकास को नया आयाम दिया है।

****************

राजनीति एक मिशन है और हम सब देश में विकास रूपी परिवर्तन लाने के लिए एक उपकरण हैं। यह हमारी जिम्मेवारी है कि भले हमें शाबासी मिले  मिलेहम देश के उत्थान में लगातार काम करते रहें।

****************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय, देहरादून में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से एजेंडे में सेट होने के बजाय एजेंडा सेट करने का आह्वान किया। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री  बंशीधर भगत, राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड के प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा एवं राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाश के साथ-साथ कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। बड़ी संख्या में राज्य के कोने कोने से बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ता इस उद्बोधन को सुनने के लिए वर्चुअली जुड़े। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सभागार में उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि 120 दिनों के राष्ट्रव्यापी प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तराखंड से की है। उत्तराखंड प्रवास का उनका आज तीसरा दिन है। वे कल भी कई बैठकों में भाग लेंगे और पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे।

 

देवभूमि उत्तराखंड को नमन करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि मैंने संगठन की मजबूती और पार्टी के विस्तार के लिए जब 120 दिनों के राष्ट्रव्यापी प्रवास का कार्यक्रम बनाया तो ये निश्चय किया कि मैं इसकी शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड की पावन धरा को नमन करते हुए करूंगा। उत्तराखंड  केवल आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बिंदु हैबल्कि यह देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा देने वाले अनगिनत देश के जांबाज जवानों की भी भूमि है। मैं ऐसी महान धरा को कोटि – कोटि वंदन करता हूँ।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के पथ पर तेज गति से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि बिहार में हमने 110 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ते हुए 74 सीटों पर विजय प्राप्त की। हमारी जीत का स्ट्राइक रेट 67% रहा। बिहार की जनता ने विपक्ष के गुंडाराज और अराजकता की राजनीति को नकारते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकासवाद की राजनीति में अपनी अटूट श्रद्धा व्यक्त की। बिहार में जंगलराज वाली राजदभ्रष्टाचार की पर्यायवाची कांग्रेस और नरसंहार और हिंसा में विश्वास रखने वाली माले का गठबंधन था लेकिन बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश देकर यह दिखा दिया कि वो विकासवाद की राजनीतिक संस्कृति के साथ चलना चाहती है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ सारे दल लामबंद हो गए थे लेकिन वहां की जनता ने भी  विकास की राह चुनी। इतना ही नहीं, बिहार से लेकर मणिपुर तक और तेलंगाना से लेकर गुजरात तक हुए विधान सभा चुनाव और उपचुनावों में देश की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपना आशीर्वाद देकर यह निर्णय दे दिया कि अब देश में जातिवादपरिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का अंत हो चुका है।

 

कोविड मैनेजमेंट पर बोलते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सही समय पर सही और साहसिक निर्णय लेते हुए  केवल 130 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित कीबल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान और गरीब कल्याण पैकेज के माध्यम से देश के हर वर्ग को सामाजिक आर्थिक सुरक्षा देने की मुहिम की भी शुरुआत की। चाहे प्रतिदिन टेस्टिंग की संख्या हो, टेस्टिंग लैब्स हो, डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल हो, वेंटिलेटर का उत्पादन हो, पीपीई किट का उत्पादन हो, फेस कवर का निर्माण हो, हर सेक्टर में भारत ने लॉकडाउन के दौरान उल्लेखनीय प्रगति की। आज हमारी टेस्टिंग फैसिलिटी 15 लाख प्रतिदिन पहुँच गई है। पर्याप्त संख्या में आज डेडिकेटेड कोविड बेड्स हैं, आज वेंटीलेटर उत्पादन में भी हम आत्मनिर्भर हो रहे हैं और पीपीई किट्स का तो हम आज निर्यात कर रहे हैं। उत्तराखंड भी इस मामले में पीछे नहीं है। आज उत्तराखंड में 13 हजार से अधिक टेस्टिंग प्रतिदिन हो रहे हैं तो लगभग 58 लैब्स भी बनाए गए हैं। राज्य में 11 कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल बने हैं तो पर्याप्त संख्या में आईसीयू, ऑक्सीजन सपोर्ट और वेंटिलेटर सपोर्ट वाले डेडिकेटेड बेड्स भी उपलब्ध हैं। गरीब कल्याण पैकेज के तहत लगभग 8 करोड़ परिवारों को तीन गैस सिलिंडर मुफ्त उपलब्ध कराये गए तो 20 करोड़ महिला जन-धन खाता धारकों के एकाउंट में 500-500 रुपये की तीन किस्तें डाली गईं। दिव्यांगों, विधवाओं और बुजुर्गों को लॉकडाउन के दौरान 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई तो किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दो किस्तें दी गईं। एक लाख करोड़ रुपये कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए अलग से रखे गए। किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि के तहत अब तक एक लाख करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई जा चुकी है। अब  केंद्र  सरकार  ‘वन नेशनवन राशन कार्ड‘  का क्रियान्वयन कर रही है  ताकि जरूरतमंद लोगों को कहीं भी राशन आसानी से उपलब्ध हो सके। देश के 80 करोड़ लोगों  को 8 महीनों तक के लिए मुफ्त अनाज की आपूर्ति की गईइतने बड़े पैमाने पर शुरू किया गया अपनेआप में यह अनोखा अभियान था। आत्मनिर्भर  भारत  अभियान  के तहत 20 लाख करोड़  रुपये की  निधि की व्यवस्था की गई  जिसमें से कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए  एक लाख करोड़ रुपये  और एमएसएमई के लिए तीन लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गए। वोकल फॉर लोकल  अभियान के तहत स्थानीय उत्पादों और उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। चुनाव के दौरान हमें हर विज्ञापन में कुमाऊं रीजन की रंगोली का इस्तेमाल कियाहम इसकी ब्रांडिंग कर सकते हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि जब सारी राजनीतिक पार्टियों ने खुद को लॉकडाउन कर लिया था तब केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी थी जिसने खुद को मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की परवाह  करते हुए हर जरूरतमंद की सेवा की। उन तक फ़ूड पैकेट्स पहुंचाए, राशन किट्स पहुंचाए, बुजुर्गों तक दवाइयां पहुंचाई, फेस कवर और सेनिटाइजर का वितरण किया गया। सैकड़ों जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए, अस्पतालों में फल पहुंचाए गए, बच्चों को फल और किताबें उपलब्ध कराई गई और कई अन्य तरह की सहायता भी पहुंचाई गई।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के गाँवगरीब और किसान के उत्थान के लिए हमने आयुष्मान भारतउज्ज्वल योजनाजनधन योजनासौभाग्य योजनास्वच्छ भारत अभियानप्रधानमंत्री आवास योजना जैसी इतनी जनोपयोगी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है कि हमें किसी के एजेंडे में सेट होने के बजाय अपनी पार्टी और सरकार का एजेंडा खुद सेट करना चाहिए। आजादी के 70 सालों में लगभग 55 वर्षों तक कांग्रेस का शासन रहा लेकिन  तो महिलाओं के पास टॉयलेट्स थे गरीबों की बैंकों तक पहुँच थी हर गाँव में बिजली थी और  ही गरीबों के लिए कोई स्वास्थ्य सुविधा थी लेकिन केवल 6 वर्षों के मोदी सरकार के कार्यकाल में हर गाँवहर घर तक बिजली पहुंची हैमहिलाओं को इज्जत घर मिले हैंगरीबों की बैंकों तक पहुँच हुई है और उनके मुफ्त इलाज की भी व्यवस्था हुई है। उत्तराखंड में 5.22 लाख टॉयलेट्स बनेयह ओडीएफ घोषित हुआघरों तक बिजली पहुँची और आयुष्मान भारत में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने एक और आयाम जोड़ते हुए अटल आयुष्मान भारत की संरचना की जिसके तहत अब तक राज्य के लगभग 2.12 लाख लोगों को लाभ पहुंचा है और इसमें सरकार ने लगभग 200 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की है। पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना में सवा करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं और इस पर लगभग 15,500 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। राज्य में 12 हजार करोड़ रुपये की लगत से चार धाम की यात्रा के लिए ऑल वेदर रोड बनाया जा रहा हैकर्णप्रयाग रेलवे लाइन को शुरू किया गया है और नमामि गंगा योजना के तहत राज्य के हर भाग में करोड़ों रुपये की परियोजना से माँ गंगा को निर्मल बनाने पर द्रुत गति से कार्य हो रहा है। प्रदेश में मोदी सरकार के अथक प्रयासों से ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर, सेन्ट्रल इंस्टीटयूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनयरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और कोस्ट गार्ड से जुड़े हुए संस्थान जैसे कई प्रतिष्ठित संस्थान खुले हैं। राज्य में 50 हजार के लगभग वाटर कनेक्शन दिए गए हैं जिससे घरों तक जल की पहुँच सुनिश्चित हुई है।

श्री नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड की बात हो या हिमाचल प्रदेश की, यहाँ के लगभग हर घर से देश के जवान निकले हैं जो विपरीत परिस्थितियों में भी देश की सुरक्षा में लगातार डटे रहते हैं।

यह मोदी सरकार है जिसने 40 वर्षों से लंबित वन रैंकवन पेंशन की मांग को पूरा किया। अकेले उत्तराखंड में लगभग एक लाख सैन्य कर्मचारियों को इसका लाभ हुआ है। आज हम न केवल विश्व स्तरीय बुलेट प्रूफ जैकेट बना रहे हैं, बल्कि इसका हम निर्यात भी कर रहे हैं। देश की सीमा की सुरक्षा के लिए 36 राफेल आ रहे हैं, 28  अपाचे और 15 चिनूक हेलीकॉप्टरर्स के साथ साथ सर्फेस टू एयर मिसाइल और होवित्जर तोपों का बेड़ा भी शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि  आज  बॉर्डर  पर  हंगामा  इसलिए मचा हुआ है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश से लेकर लद्दाख तक हमने बॉर्डर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का नया इतिहास लिखा है और सीमा पर जवान मुस्तैद हैं। सीमा पर सड़कें बन रही हैब्रिज बन रहे हैंरनवे बन रहा है। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने अटल टनल राष्ट्र को समर्पित किया है।

हमने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर दुश्मनों को उसके घर में मात दी है और आतंकियों का सफाया किया है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर तरीके से तैयार है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक बहुत बड़ा कालखंड घिस गया लेकिन कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण धारा 370 नहीं घिस पाया जिसके बारे में पंडित नेहरू ने कहा था। उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की कुशल रणनीति थी जिसके बल पर हमने धारा 370 को धाराशायी किया। राहुल गाँधी से लेकर चिदंबरमशशि थरूर और मणिशंकर अय्यर तक तमाम कांग्रेस नेता आज धारा 370 को फिर से लागू करने की वकालत कर रहे हैंये लोग राजनीति में इस स्तर तक गिर चुके हैं कि वे अब देश के विरोध में खड़े नजर आने लगे हैं। पाकिस्तान इनके बयानों का इस्तेमाल संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के खिलाफ करता हैये लोग दुश्मनों के देश में मीडिया की सुर्खियाँ बनते हैं। भगवान् इन्हें सद्बुद्धि दें!

श्री नड्डा ने कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर  में धारा 370 लागू था, तब तक वहां एंटी करप्शन लॉ लागू नहीं थे। देश के बाकी कानून भी वहां लागू नहीं होते थे। आज जब धारा 370 के समाप्त होने से जम्मूकश्मीर में एंटी करप्शन लॉ लागू हुआ है तो एक एक  करके  हर  भ्रष्टाचार  पर  रोशनी  पड़  रही  है  और रोशनी स्कैंडल भी सामने  रहा है। गुपकार एलायंस ऐसे ही भ्रष्ट लोगों का गठबंधन है। वे अपने द्वारा किये गए भ्रष्टाचार को बचाने के लिए ऐसे एलायंस कर रहे हैं।  मैं  स्पष्ट  कर  देना  चाहता  हूँ  कि  प्रधानमंत्री  श्री  नरेन्द्र  मोदी  जी  के  नेतृत्व  में  चल  रही  भाजपा  सरकार  में  एक  भी  गुनाहगार  नहीं  बचेगा  लेकिन  हाँयह  याद  जरूर  रखना  चाहिए  कि  हम  राजनीतिक विद्वेष से कोई काम नहीं करते। कानून अपना काम करेगा।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने में सेतु का काम करना चाहिए।  हमने  हर  क्षेत्र  में  विकास को नया आयाम दिया है। राजनीति  एक  मिशन  है  और  हम  सब  देश  में  विकास  रूपी  परिवर्तन लाने के लिए एक उपकरण हैं। यह  हमारी  जिम्मेवारी  है  कि  भले  हमें  शाबासी  मिले  मिलेहम देश के उत्थान में लगातार काम करते रहें। बाकी  सभी  राजनीतिक  पार्टियाँ  परिवार की पार्टी बन चुकी हैयह केवल भारतीय जनता पार्टी है जहाँ पार्टी ही परिवार हैराष्ट्र का विकास ही उसका सिद्धांत है और अंत्योदय एवं सबका साथसबका विकाससबका विश्वास ही उसका मूल मंत्र। 

 

(महेंद्र पांडेय)

कार्यालय सचिव

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda on the occasion of inauguration of state BJP Election Office & 9 Distt. BJP Offices from Hasting Office, Kolkata (W. B)

Salient points of speech of BJP National President, Shri Jagat Prakash Nadda’s address after inaugurating BJP’s election office in Kolkata and inaugurating nine BJP district offices in West Bengal through video conferencing

 

In West Bengal, the Bharatiya Janata Party (BJP) has grown from 4% to 40% vote share and from two Lok Sabha seats to 18. In the 2021 assembly elections in the state, BJP will cross the 200-seats mark and will form the government with full majority after uprooting the Mamata Banerjee government.

*******************

BJP’s ‘hardware’ and ‘software’, both are growing in West Bengal. Lot of cadres are joining the party and it’s offices in the state are also growing. These are the places from where the movement is building up to throw out the Mamata Banerjee government.

*******************

During the lockdown, while Bharatiya Janata Party cadres were busy day and night serving the people, TMC was busy trying to stop the BJP cadres from serving the people.

*******************

Our West Bengal state President, Shri Dilip Ghosh, Subhash Sarkar, Arjun Singh, Deboshree Chaudhry, John Barala, Sukant Majumdar and several of our leaders were put under despite that our hardworking leaders kept on guiding and motivating the party cadres as well as serving the people of the state.

*******************

The TMC government is against humanity and has crossed all boundaries of political intolerance. The other name of political intolerance is Mamata Banerjee. In the last few years in the state 130 party cadres have sacrificed their lives and I have myself performed the Tarpan for more than 100 of our cadres.

*******************

I want to congratulate our party cadres that in such tough conditions they have refused to give up and are working hard against all odds. I have complete faith that in 2021, the Mamata Banerjee government will be finished in West Bengal.

*******************

The Bengal which was once known for its culture, large heart and Sonar Bangla is now remains merely a shadow of its glorious past. Today, the TMC government is indulging in violence, corruption, nepotism and is working against developing the state.

*******************

Recently, our MLA Shri Debendra Nath Ray was brutally murdered, but his murder was tried to be shown as a suicide. Our young party colleague, Shri Manish Shukla was brutally murdered in broad daylight using automatic weapons and the killers have still not been caught. It’s clear that these are state sponsored killings and to the police force in the state is also being politicised for narrow-minded political gains.

*******************

Recently, Jadavapur University Professor, Shri Ambikesh Mahapatra was arrested for no reason; Araambagh TV Editor, Shri Shafikul Islam was also arrested because he tried to unearth the corruption by the TMC. Similarly, Anand Bazaar Patrika’s editor, Shri Anirban Chattopadhyay was removed overnight because he tried to bring the truth before the government.

*******************

To terrorise our cadres in Jungle Mahal, TMC is releasing criminals from jail and is making them their party spokespersons. TMC government is indulging in the politics of appeasement in West Bengal.

*******************

On July 30th and August 1st lockdown was removed due to Eid. We have no objections to this, but again on August 5th, a curfew was clamped down and it was the same day on which Prime Minister Shri Narendra Modi was laying the foundation stone for a grand temple for Shri Ram in Ayodhya, thereby fulfilling a dream of crores of Indians.

*******************

We have to work to create a developed Bengal and have to walk forward with everyone. Whether it is a case of domestic violence against women or human trafficking or crime against women, today West Bengal is number one in all these heinous acts.

*******************

Now Mamata Banerjee government has stopped giving latest statistics from the crime records bureau data. Whether it is corona or dengue, No information is provided now.

*******************

Mamata Banerjee government has tried to usurp the rights of poor and farmers in the state. The government is neither allowing people to take benefit of the Ayushman Bharat yojna, nor is it allowing farmers to enjoy the benefits of the Kisan Samman Nidhi Yojna. Around 75 lakh farmers in the state have been deprived of this benefit.

*******************

Whether it is the Bihar assembly elections or the various assembly by-elections or polls to the Greater Hyderabad Municipal Corporation or the local body elections in Rajasthan, the poor, farmers and villages have showered their blessings and love on Prime Minister Shri Narendra Modi and the Bharatiya Janata Party.

*******************

During the lockdown, around Rs 2,100 crore worth of assistance was provided to 21.33 lakh women, Divyangas (physically handicapped) and senior citizens in West Bengal. Besides, 8.77 lakh tonnes of food grains were provided got the people during the lockdown and 8.67 lakh tonnes was provided during the unlock phases.

*******************

BJP party cadres distributed 1.06 lakh food packets, 30,000 ration kits and 31.05 lakh face masks during the lockdown. Besides around 1 crore people were contributed to PM Cares.

*******************

(Mahendra Pandey)

Office Secretary

Posted in Uncategorized


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा कोतुलपुर, पश्चिम बंगाल में आयोजित विशाल रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य  बिंदु

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन तय है।बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस का खेला शेष करने का निर्णय ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी 200 सीटों पर जीत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

*************

पश्चिम बंगाल के गरीब अब तक आयुष्मान भारत की योजना का लाभ लेने से वंचित हैंयहाँ के किसानों को अब तक किसान सम्मान निधि का   फायदा नहीं मिल पाया है क्योंकि ममता बनर्जी सरकार इन योजनाओं के जनता तक पहुँचने के मार्ग में रोड़ा बन कर खड़ी है।

*************

ममता दीदी ने दुर्गा पूजा का विसर्जन रोकापांच वर्ष तक सरस्वती पूजा नहीं होने दी। उन्होंने मुहर्रम में तो कर्फ्यू हटा दिया लेकिन अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के शिलान्यास वाले दिन कर्फ्यू लगा दिया। ममता दीदीअब आपकी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी।

*************

पश्चिम बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति का आलम यह है कि यहाँ ओबीसी आरक्षण में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को भी जोड़ दिया गया लेकिन  ममता दीदी ने हिंदू धर्म की ओबीसी जातियों महिस्या एवं तेली को आरक्षण के लाभ से वंचित रखा।

*************

भाजपा की सरकार बनने पर इसके लिए एक कमीशन बनाया जाएगा और आरक्षण के लाभ से वंचित महिस्या एवं तेली जातियों को भी इस कैटेगरी में शामिल किया जाएगा। इसके तहत मंडल कमीशन के अनुसार लिखित जातियों को आरक्षण के दायरे में लाया जाएगा।

*************

बाटला हाउस एनकाउंटर के समय ममता बनर्जी ने कहा था कि यह एनकाउंटर फेक है और यदि ये फेक नहीं हुआ तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगी। अब तो अदालत ने भी आतंकी आरिज खान को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुना दी है तो ममता दीदीआप राजनीति से संन्यास कब ले रहीं  हैं?

*************

ममता दीदीआप संन्यास लें  लें लेकिन बंगाल की जनता आपकी राजनीति से संन्यास लेने पर मजबूर जरूर कर देगी। आज आपको  केवल पश्चिम बंगाल बल्कि समग्र राष्ट्र की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

*************

जनता का वोट हड़पने के लिए वे कभी बेटी बन जाती हैं तो कभी दीदी तो कभी पिशी। ममता दीदीआप जो चाहें बनें लेकिन आपके संरक्षण में तृणमूल कांग्रेस के अराजक तत्वों ने 80 साल की वृद्ध माताजी के साथ जो दुर्व्यवहार किया हैउसे पश्चिम बंगाल की जनता नहीं भूलने वाली।

*************

क्या कारण है कि आज पश्चिम बंगाल ह्यूमन ट्रेफिकिंगमहिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार और बलात्कार के मामले में सबसे आगे है। महिलाओं के उत्पीड़न के मामले में पश्चिम बंगाल में 32% का इजाफा हुआ है। ममता दीदीआपका जाना तय है।

*************

ममता दीदी के शासन में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के लगभग 130 कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस की राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए। क्या हमारे उन कार्यकर्ताओं की माँ नहीं थीउनकी पत्नियाँ नहीं थींउनकी बेटियाँ नहीं थींक्या आपने कभी चिंता की उन माताओं की?

*************

हमारी सरकार बनते ही पश्चिम बंगाल के 04.67 करोड़ गरीब लोगों को आयुष्मान भारत और लगभग 76 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। किसानों को इसके तहत अगली क़िस्त के साथसाथ बकाये के 14,000 रुपये भी मिलेंगे।

*************

ममता बनर्जी की आदत है कि वह मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं पर अपना लेबल लगा देती हैं। अब ममता दीदी की ये कॉपीपेस्ट की चीटिंग नहीं चलेगी। ऑरिजिनल बनना ममता दीदी के वश की बात नहीं। ऑरिजिनल केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है।

*************

ममता दीदी ‘माँमाटीमानुष’ का नारा देकर बंगाल की सत्ता पर काबिज हुई थीं लेकिन 10 वर्षों के शासन में उन्होंने कभी भी  तो माँ की चिंता की माटी का कर्ज अदा किया और  ही मानुष की रक्षा की।

*************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मंगलवार को कोतुलपुर, पश्चिम बंगाल में आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित किया और पश्चिम बंगाल की जनता से भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और हिंसा की राजनीति करने वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकते हुए पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने का आह्वान किया। इससे पहले आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिष्णुपुर (पश्चिम बंगाल) में कुमारी टॉकीज सिनेमा हॉल से लेकर बिष्णुपुर बस स्टैंड तक भव्य रोड शो किया। रोड शो में अपार भीड़ उमड़ी जिसे इंगित करते हुए माननीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन तय है पश्चिम बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी जी और तृणमूल कांग्रेस का खेला शेष करने का निर्णय ले लिया है।      भारतीय जनता पार्टी 200 सीटों पर जीत के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रही है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का पश्चिम बंगाल के लिए प्यार किसी से छुपा हुआ   नहीं है।   उन्होंने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए देश का खजाना खोल दिया है लेकिन ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार उनकी जनोपयोगी योजनाओं को जमीन तक पहुँचने ही नहीं देती। माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश के गाँव, गरीब और किसान के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का सार्थक प्रयास किया है जो जमीन पर दिखाई दे रहा है। स्वच्छ भारत योजना हो, जन- धन योजना हो, सौभाग्य योजना हो, सामाजिक सुरक्षा कवच की योजनायें हो, आयुष्मान भारत हो या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि – ये सभी योजनायें देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित – सबके जीवन में उत्थान का कारक बनी हैं। लेकिन, आपको यह बताते हुए मुझे अतिशय पीड़ा हो रही है  कि   पश्चिम बंगाल के गरीब अब तक आयुष्मान भारत की योजना का लाभ लेने से वंचित हैंयहाँ के किसानों को अब तक किसान सम्मान निधि का फायदा नहीं मिल पाया है क्योंकि गरीब एवं किसान विरोधी ममता बनर्जी सरकार इन योजनाओं के जनता तक पहुँचने के मार्ग में रोड़ा बन कर खड़ी है। ममता दीदीआपका जाना और पश्चिम बंगाल में कमल खिलना तय है। हमारी सरकार बनते ही पश्चिम बंगाल के 04.67 करोड़ गरीब लोगों को आयुष्मान भारत और लगभग 76 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त तो मिलेगी ही मिलेगीसाथ ही उन्हें अब तक इस योजना के तहत दी जा चुकी किस्तों के बकाये के 14,000 रुपये भी मिलेंगे।

तृणमूल सरकार पर हमला जारी रखते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस बार के आम बजट में पश्चिम बंगाल के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जी की आदत है कि वह मोदी सरकार की जनप्रिय एवं गरीब कल्याण की तमाम योजनाओं को अपना लेबल लगा देती हैं। ममता दीदीअब आपकी ये चीटिंग नहीं चलेगीकॉपीपेस्ट नहीं चलेगा। आपको ऑरिजिनल बनना पड़ेगा जो आपके वश की बात नहीं। ऑरिजिनल केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है।

श्री नड्डा ने कहा कि ममता दीदी ‘माँमाटीमानुष’ का नारा देकर पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज हुई थीं लेकिन अपने 10 वर्षों के शासन में उन्होंने कभी भी  तो माँ की चिंता की माटी का कर्ज अदा किया और  ही मानुष की रक्षा की। जनता का वोट हड़पने के लिए वे कभी बेटी बन जाती हैं तो कभी दीदी तो कभी पिशी। ममता दीदीआप जो चाहें बनें लेकिन आपके संरक्षण में तृणमूल कांग्रेस के अराजक तत्वों ने 80 साल की वृद्ध माताजी के साथ जो दुर्व्यवहार किया हैउसे पश्चिम बंगाल की जनता नहीं भूलने वाली। क्या कारण है कि आज पश्चिम बंगाल ह्यूमन ट्रेफिकिंगमहिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार और बलात्कार के मामले में सबसे आगे है। महिलाओं के उत्पीड़न के मामले में पश्चिम बंगाल में 32% का इजाफा हुआ है। ममता दीदीआपका जाना तय है। हमारी सरकार महिलाओं को संरक्षण भी देगी, सुरक्षा भी और इज्जत के साथ उनका सशक्तिकरण भी करेगी। स्वच्छ भारत योजना, उज्ज्वला योजना, मातृ वंदन योजना आदि इसके जीवंत उदाहरण हैं।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष ने कहा कि ममता दीदी के शासन में पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता  पार्टी के लगभग 130 कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस की राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए। क्या हमारे उन कार्यकर्ताओं की माँ नहीं थीउनकी पत्नियाँ नहीं थींउनकी बेटियाँ नहीं थींक्या आपने कभी चिंता की उन माओं कीपश्चिम बंगाल की जनता आपकी एकएक ज्यादती का हिसाब लेने वाली है।आपने ‘माँ, माटी, मानुष’ की जगह तानाशाही, टोलाबाजी और तुष्टिकरण की राजनीति शुरू कर दी। ममता दीदी, अब पछताए होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत। ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल की सांस्कृतिक धरोहर दुर्गा पूजा का विसर्जन रोकापांच वर्ष तक  सरस्वती पूजा नहीं होने दिया।ममता दीदी ने मुहर्रम में तो कर्फ्यू हटा दिया लेकिन अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के  शिलान्यास वाले दिन कर्फ्यू लगा दिया। ममता दीदीअब आपकी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी। पश्चिम बंगाल की जनता इसके खिलाफ खड़ी हो गई है। हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर देश को आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति का आलम यह है कि यहाँ ओबीसी  आरक्षण में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को भी जोड़ दिया गया लेकिन ममता दीदी ने हिंदू धर्म की ओबीसी जातियों महिस्या एवं तेली को आरक्षण के लाभ से वंचित रखा। भाजपा की सरकार बनने पर इसके लिए एक कमीशन बनाया जाएगा और आरक्षण के लाभ से  वंचित महिस्या एवं तेली जातियों को भी इस कैटेगरी में शामिल किया जाएगा। इसके तहत मंडल कमीशन के अनुसार लिखित जातियों को आरक्षण के दायरे में लाया जाएगा।बाटला हाउस एनकाउंटर की चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 13 साल पहले दिल्ली मेंजामिया नगर के बाटला हाउस में आतंकियों के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों की मुठभेड़ हुई थी जिसमें दिल्ली पुलिस के जांबाज इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा जी शहीद हो गए थे जबकि इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी आरिज खान फरार हो गया था। तब ममता बनर्जी ने सार्वजनिक मंच से कहा था कि बाटला हाउस एनकाउंटर फेक है और यदि ये एनकाउंटर फेक नहीं हुआ तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगी। 13 साल बाद सभी साक्ष्यों के मद्देनजर कोर्ट ने आरिज खान को आतंकी करार देते हुए बम  धमाकों एवं शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की हत्या का दोषी पाया है और उसे फांसी की सजा सुनाई है।ममता दीदीपश्चिम बंगाल की जनता आपसे पूछ रही हैं कि आप राजनीति से संन्यास कब लेंगी।आप संन्यास लें  लें लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता आपकी राजनीति से संन्यास लेने पर मजबूर जरूर कर देगी। आज आपको  केवल पश्चिम बंगाल बल्कि समग्र राष्ट्र की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

श्री नड्डा ने पश्चिम बंगाल की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि यदि पश्चिम बंगाल से टोलाबाजी शेष करना हैतुष्टिकरण और भ्रष्टाचार ख़त्म करना है और भय मुक्त बंगाल बनाना है तो कमल खिलाना होगा। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी जी और तृणमूल कांग्रेस का खेला शेष होबे। पश्चिम बंगाल की  जनता को टोलाबाजी, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार करने वाली तृणमूल कांग्रेस को आराम और विकास के लिए समर्पित भारतीय जनता पार्टी को सेवा का काम देना चाहिए।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while releasing BJP’s “Sankalp Patra” for Assam Assembly Elections in Guwahati (Assam)

BJP National President, Shri Jagat Prakash Nadda releases the BJP-led National Democratic Alliance’s (NDA) Sankalp Parta to chart the roadmap for development in Assam

  *****

We have resolved to protect the culture of Assam, ensure the state is protected and we have also resolved to make the state prosperous and self-reliant. This Sankalp Parta is our ‘Direction of Development’ for Assam.

*****

We are committed to make Assam free of floods. We will start the ‘Mission Brahmaputra’ Yojana, which will help rid Assam of the devastating floods every year and chart a new course of development for the state.

*****

Under the Arunodaya scheme around 30 lakh poor families will be covered. Under this scheme at present a financial assistance of Rs 830 is provided every month, which we will increase to Rs 3,000 per month.

*****

We will establish a task force that will look into removing the encroachments on the worshipping area of tribals. Every Namghar in the testate will be given financial assistance of Rs 2.50 lakh to strengthen them.

*****

Under the mission, Sishu Unayan, every child will get education free of cost in state government education institutions. Besides, children from Class Eight and above will be given a bicycle.

*****

The Bharatiya Janata Party (BJP) government in Assam will properly implement the NRC so that the citizenship rights of the people of Assam are ensured and illegal immigrants are dealt with sternly.

*****

To protect the political interests of Assam, we will conduct a delimitation exercise in the state. We will pride land to all the landless people in the state and will also empower them.

*****

After the Bharatiya Janata Party (BJP) forms the government in Assam, we will implement the Assam Ahaar Atmanirbhar scheme for the state. In Assam, we will focus on food products, especially fish, horticulture products, poultry and dairy products. We will also focus on gardening (Nursery) products.

*****

We will offer 2 lakh government jobs to youth in Assam. Of this, 1 lakh jobs will be offered in the first year of the Bharatiya Janata Party (BJP) forming government in Assam, which means before March 31, 2022 we will provide 1 lakh jobs. We will make Assam the fastest state in creating jobs in the country. In the private sector also arrangements will be made to create 8 lakh jobs.

*****

After the Bharatiya Janata Party (BJP) forms the government in Assam, we will start the Swami Vivekananda Assam Youth Employment Yojna, under which every year 2 lakh youth entrepreneurs or 10 lakh youth entrepreneurs will be created in five years.

*****.

Mahendra Pandey

(Office Secretary)

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda addressing a public meeting in Hoogly (West Bengal)

Salient points of speech of Hon’ble BJP National President Sh Jagat Prakash Nadda while addressing public rally in Hooghly, West Bengal

 

  • This time the assembly elections in West Bengal will script a new story of development, progress and growth in the state. This election is about bringing ‘asol paribartan’ in West Bengal. This assembly election is about West Bengal pride and honour and for making ‘Sonar Bangla’.
  • The massive turnout in the first phase of assembly elections and the high voting percentage has made very clear that the people of West Bengal have voted for change. Mamata Didi is going to lose from Nandigram. The people of Nandigram have given clear indication that the Trinamool Congress is going to be wiped out of West Bengal. The Bharatiya Janata Party is all set to form government in West Bengal.
  • Mamata Didi has become nervous due to peaceful elections in West Bengal. And now her leaders are now going to the Election Commission  and complaining why elections are happening peacefully in West Bengal. It is because their game is getting over. People of West Bengal have voted for Lotus symbol and have uprooted the Trinamool Congress party.
  • Media is saying Mamata Banerjee has accepted the challenge, but I am saying that her challenge has been accepted by our Suvendu Adhikari. Did Mamata Didi quit Bhawanipur and moved to Nandigram or Suvendu Adhikari quit her seat?
  • Hooghly is an industrial area of West Bengal, but Mamata Banerjee government policies forced closure of 39 jute factories out of 60. The Trinamool Congress party which killed the flourishing jute industry of West Bengal time has come to close its account in West Bengal.
  • The Bharatiya Janata Party is committed to give a corruption free, anarchy free and clean government in West Bengal. Time has come to change the defective engine of Trinamool Congress party in West Bengal which has ruined the state .
  • The manner in which old mother Shobha Majumdar was brutally attacked and killed is shocking, but the Trinamool Congress leaders did not utter a word on her killing. This clearly proves how much Mamata Didi cares for women of West Bengal. What kind of daughter of West Bengal Mamata Didi is?
  • The Trinamool Congress cadres even looted the foodgrains and relief material given by the Narendra Modi government for cyclone relief. Trinamool Congress Government did massive corruption in Amphan cyclone relief fund. The Trinamool Congress Government converted its slogan of ‘Maa, Maati,  Maanush’  into ‘Tanasahi, Tolabazi and Tushtikaran’ (corruption, anarchy and appeasement).
  • There has been 35% rise in cases of atrocities and violence against women under the Mamata Banerjee government. Cases of kidnapping, acid attacks, rapes, attempt to murder, domestic violence and missing cases are at all time high in West Bengal.
  • During the rule of Mamata Banerjee in West Bengal over 130 Bharatiya Janata Party workers were brutally killed in political violence. Now the people of West Bengal will give a befitting reply to all these atrocities through their ballots in West Bengal.
  • Mamata Didi forcibly stopped the ‘visarjan’ of Durga Puja. She did not let Saraswati Puja happen for the last five years. Mamata Didi removed curfew for Muharram, but on the day of ‘shilanyas’ (foundation stone laying) of grand Ram Temple in Ayodhya Mamata Didi imposed curfew.  Mamata Didi, your politics of appeasement will no longer work in West Bengal.
  • These days during her political rallies and campaigns Didi is busy doing ‘Chandi Path’. But the real question is why did Didi remember Maa Durga only during elections. The exit of Mamata Didi is certain, the entry of Bharatiya Janata Party is also certain.
  • Mamata Banerjee had said that she will resign from politics if it is not proved that the Batla House encounter is fake. Now after 13 years the courts have given its verdict that terrorist Ariz Khan is guilty. Didi, the people of West Bengal are now asking you when will you resign from politics?
  • Mamata Didi, whether you should take ‘sanyas’ or not, but the people of West Bengal have made up their mind to send you on ‘sanyas’ by retiring you from public and political life. Mamata Didi your petty politics of saving anti national people will not succeed.
  • Immediately after the formation of the Bharatiya Janata Party government in West Bengal we will enrol every poor and needy people under the Ayushman Bharat Scheme to give them free medical insurance. Similarly every farmer will immediately start getting benefits of Kisan Samman Nidhi scheme in West Bengal.
  • After the formation of the Bharatiya Janata Party government in West Bengal we will immediately implement the Kisan Samman Nidhi Scheme in West Bengal and give monetary aid to every farmer. A total instalment of Rs 18,000 will be given to the farmers of West Bengal. Under the Krishak Suraksha Yojana every farmer will get additional Rs 4,000 every year.
  • The 13th Finance Commission under the Congress-led United Progressive Alliance (UPA) government gave West Bengal just Rs. 1.32 lakh crore whereas the 14th Finance Commission under the Narendra Modi government gave West Bengal Rs 4.48 lakh crores. Apart from this West Bengal got an additional Rs 48,000 crore for railway development and Rs 25,000 crore for development of highway from  Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji.

Mahendra Pandey

(Office Secretary)

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda addressing public meetings in Patacharkuchi and Boko (Assam)

Salient points of speech of BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda at two massive public rallies in Patacharkuchi and Boko in Ass

     *****

The feedback from the ground in Assam regarding elections held in two phases has made it very clear that the National Democratic Alliance ( NDA ) comprising the Bharatiya Janata Party, the Asam Gana Parishad and the UPPL is going to get massive mandate in the assembly elections and we are going to form the government yet again with full majority in the state .

*****

On one hand we have the combination of the Bharatiya Janata Party, AGP and UPPL which is committed to preserve and conserve the rich culture and traditions of Assam, and on the other hand we have the Congress and AIUDF alliance which is least about Assam’s development and progress of its people,  they just want to grab power in the state by hook or crook .

*****

The Congress party and its leadership has become mentally bankrupt and they just do politics of opportunism . The Congress party has become synonymous to political opportunism . In  Kerala the Congress party is fighting against the Communist parties , but in Assam and West Bengal the Congress party is hugging the Communist parties and fighting elections with them.

*****

The Congress has become a communal party. In Kerala the Congress party is contesting elections by joining hands with the Muslim League , while the Congress party in West Bengal has joined hands with the Maulana of Furfura Sharif and in Assam it is contesting elections in alliance with Badruddin Ajmal who has demeaned and insulted ‘ Gamosa ‘ which represents Assam’s rich culture and tradition.

*****

In 2006 the Congress leader and former Chief Minister of Congress Shri Tarun Gogoi had said — Who is Badruddin Ajmal ; and in 2021 the son of Tarun Gogoi hugs Badruddin Ajmal and says — He is Badruddin Ajmal . What is this relationship called ?

*****

Some leaders are political tourists who are visible only during the elections and does acting of doing politics . These people sometimes go to temple , sometimes they do ‘Chandi Path ‘ , sometimes they put ‘ janaeu ‘ (holy thread ) and sometimes they tell their ‘Gotra ‘ . Afterall why these leaders remember all these things and do such stunts during elections ?

*****

A person who insults and dishonours Gamosa , a person who does politics of religion , a person who favours illegal migration , such Badruddin Ajmal cannot become face of Assam . But Rahul Gandhi and Priyanka Vadra say Badaruddin Ajmal is face of Assam .  This is insult of the people of Assam , its rich culture and traditions .

*****

Congress leaders come to Assam and does photo shoot with Assam’s iconic tea gardens in the background , and then post their photos on the social media platforms and get photos published in the media . But when truth comes out , the world comes to know that these pictures are from tea gardens of Sri Lanka and Taiwan .

*****

The truth is that Rahul Gandhi – Priyanka Gandhi along with other Congress party leaders have nothing to do with the progress and development of Assam . They are just bothered to grab votes of the people of Assam and they have no vision for development and progress of Assam .

*****

Recently a top Congress party leader visited Assam , went to a tea garden in the month of March , got photos clicked while plucking tea leaves , but she forgot that the season for plucking tea leaves is April and not March . Now the month of April is here, and the people of Assam will pluck tea leaves and also vote for the Bharatiya Janata Party .

*****

It is the Bharatiya Janata Party which has never divided people on the lines of religion, caste or region for development and progress of states and the nation . Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji takes the entire nation along by acting on the principle of ‘ Sabka Saath and Sabka Vishwas ‘ .  He has worked for progress and prosperity of all people irrespective of caste, religion or region . And by following our principles we have won ‘Vishvas ‘ ( trust ) of everyone .

****

We have come out with 10 Sankalps (resolutions) to make Assam a developed state in the country. In the next five years, we will make Assam flood free. Girl students above standard eight will be provided bicycles free of cost.

*****

Under the Arunodaya scheme, we will provide financial assistance to our 30 lakh sisters in Assam. We have protected the honour of Assam as well as have tried to meet the aspirations of the Bodo areas in the state. We have also adopted a resolution of provided land pattas (titles) to the landless people in the state.

*****

After the Bharatiya Janata Party (BJP) forms the government in Assam, we will create 2 lakh government jobs and 8 lakh jobs in the private sector. Of this, one lakh government jobs will be offered within a year before April 2022.

*****

Under the Bodo peace accord, a package of Rs 1,500 crore has been given. In the past five years, around 2,000 terrorists have surrendered before the and more than 4,000 assault rifles have also been surrendered. We have initiated several programmes for the rehabilitation of those who gave up their arms and have joined the mainstream.

*****

Shri Manmohan Singh was the Prime Minister of India for 10 years and he was also the Rajya Sabha member from Assam, but he could not get Assam any gas royalty. Whereas our Prime Minister, Shri Narendra Modi provided Rs 8,000 crore to Assam, which was its due share, as gas royalty.

******

 (Mahendra Pandey)

Office Secretary

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda addressing public meetings in Modakurichi & Karaikudi(Tamil Nadu).

Salient points of speech of Hon’ble BJP National President Sh Jagat Prakash Nadda while addressing public rallies in Modakurichi & Karaikudi (Tamil Nadu)

 

  • This is a land of rich culture. It is a revolutionary land as in the 1800s, the Polygar wars were fought against the Britishers. We also remember that Lord Murugan has been blessing this land. I pray to Lord Murugan that Tamil Nadu should become more prosperous.

 

  • We know Tamil is one of the oldest languages. A rich language and a rich culture. The Tamil being one of the oldest languages, it has given direction not only to India and this land of Tamil Nadu, but to the entire world. I feel around that our Prime Minister, Shri Narendra Modi invoked the sayings of the famous Tamil poet and philosopher, Kaniyan Pungundranar to emphasise the essence of India’s unity in diversity at the highest political platform in the world, the United Nations General Assembly. Our Prime Minister, Shri Narendra Modi quoting Kaniyan Pungundranar at the United Nations General Assembly (UNGA) said ‘Yaadhum Oore Yaavarum Kelir‘ which means that we have a sense of belonging to everyplace and to everyone. We are all one.

 

  • When I am talking about the development which is led by the National Democratic Alliance (NDA) under the leadership of Prime Minister, Shri Narendra Modi and here in Tamil Nadu led by the All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam (AIADMK) government. On the other hand, our opponents are trying to defame the land of Tamil Nadu.

 

  • The Congress and the DMK are parties of dynastic values. Both the parties do not believe in democracy, but they believe in the politics of dynasty. Both these political parties have now been rejected twice by the people of Tamil Nadu and the people of India. And now this is for the third time that the people of Tamil Nadu will reject the DMK, and the Congress party. The politics of opportunism and the politics of dynasty is going to go and democratic parties like the NDA, the AIADMK, the BJP will grow further and because of your Aashirwadam we will go forward.

 

  • I would also like to make aware the people of Tamil Nadu that whenever the DMK and Congress have come, it has been a politics of corruption, corruption and corruption. They believe in corruption. Their trade is dynastic and their style of functioning is corrupt.

 

  • In Assam, they (Congress) said we give you five guarantees, but I said, I give you one guarantee that if you come then you will only fo ghotala, ghotala and ghotala.

 

  • The DMK and Congress both are known for 2G, 3G, 4G and for Jijaji, etc. All this is known. When I say 2G is the corruption by the Maran family for two decades. By 3G means the corruption of the Stalin family for three generations. When I say 4G it is the corruption of four generations of the Congress Gandhi family.

 

  • What does DMK stand for? D stands for Dynasty, M stands for Money and K stands for Katta Panchayat. DMK is losing and because it is losing, the party is also losing its patience. The statements that DMK is making against Dalits, women, etc is very deplorable. They have to be taught a lesson. This is their frustration that is coming out. Imagine this is their attitude when they are not in power. Imagine what will happen if they come to power?

 

  • Here I would like to point out that when it comes to save regional aspirations, the DMK has miserably failed. The Congress party has betrayed the regional sentiments of the people of Tamil Nadu. That is why it was the UPA government, it was the Environment Minister, Jairam Ramesh when notification was issued against Jallikattu. At that time the DMK was in Tamil Nadu. They ignored the sentiments of the people here and today they are asking for votes. The DMK was mum and it was as if they followed what Congress was doing. But you should remember that it was our Prime Minister, Shri Narendra Modi who brought an ordinance and took a stand. So the festival of Jallikattu can take place and the local and regional aspirations were respected. That happened because of the intervention made by Prime Minister, Shri Narendra Modi.

 

  • Our Prime Minister, Shri Narendra Modi has always cared about the people of Tamil Nadu. Since he became the Prime Minister, shooting on fishermen belonging to Tamil Nadu has stopped at the international water. We are taking care of the fishermen and no problem should come with respect to their livelihood. That also we are taking care of.

 

  • The decades old demand of the community at Devendra kula. Their long standing demand of giving them the right of Velalar has also been accepted. And now they are a community of Devendra Kula Vellalar.

 

  • Prime Minister, Shri Narendra Modi is the first prime minister who went to Jaffna in Sri Lanka and went to the place where bombardment had happened and the houses were destroyed. He got those damaged houses re-constructed. Not only that, he deputed our External Affairs Minister, Shri Jaishankar to go to Sri Lanka and see to it that the rights of the Tamil minorities in Sri Lanka should be protected.

 

  • When the incident of Karuppar Koottam took place, none other than the BJP came forward and launched an agitation. At that point of time, Stalin never condemned that incident. But because of the massive protest by the BJP, even an atheist like Stalin was forced to come forward. That is how we have been protecting Tamil Nadu’s culture and tradition.

 

  • Our Prime Minister, Shri Narendra Modi has brought Tamil Nadu in the mainstream. Lot of emphasis is being put on Tamil Nadu. In the 13th Finance Commission under the UPA government, Tamil Nadu got only Rs 94,000 crore, but when Modi came in 2014, Tamil Nadu got Rs 5,42,000 crore, four and a half times more for developing the state under the 14th Finance Commission. This year Tamil Nadu has been allocated Rs 2 lakh crore for the budget of Tamil Nadu for 2021-22.

 

  • If I talk about Tamil Nadu’s representation at the Centre. Then two of the important cabinet ministers are from Tamil Nadu. The Finance Minister and External Affair Ministers are from Tamil Nadu. The first lady finance minister and first lady defence minister is from Tamil Nadu.

 

  • The NDA government under the leadership of Prime Minister, Shri Narendra Modi Rs 16,000 crore have been allocated for the development of textiles in Tamil Nadu. A defence corridor of Rs 7 lakh crore from Chennai, Hosur, Coimbatore, Trichy and Salem, which will give jobs to youngsters. That project has also been undertaken.

 

  • Not only this, the medium of instruction in schools till 8th standard will be in the local language. That has been introduced in the National Education Policy. Rs 3,770 core has been allocated for the Chennai Metro. For Mono rail Rs 3,267 crore has been allocated. For railways, Rs 20,000 crore have been allocated for Tamil Nadu. In Mudra loan, the maximum number of beneficiaries are from Tamil Nadu.

 

  • 11 medical colleges have been declared in Tamil Nadu. AIIMS will come up at Madurai. So when the question of development comes, the Bharatiya Janata Party (BJP) under the leadership of Prime Minister, Shri Narendra Modi has always taken care of Tamil Nadu. We will see to it that Atmanirbhar Bharat and Atmanirbhar Tamil Nadu should happen.

 

Mahendra Pandey

(Office Secretary)

Posted in Uncategorized


Speech : BJP President Shri J.P. Nadda addressing party karyakartas and paid floral tributes to Pt. Deendayal Upadhyay & Dr. Shyama Prasad Mookerjee on the occasion of BJP’s Sthapna Diwas

Salient points of speech of Hon’ble BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda while addressing party karyakartas via video conferencing on the occasion of 41st Foundation Day of the Party

 

  • To mark the 41st Foundation Day of the Bharatiya Janata Party today the BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda today garlanded the statues of Dr Shyama Prasad Mukherjee and Pandit Deen Dayal Upadhyaya, the two founding fathers of the party. While the great leader Shri Shyama Prasad Mukherjee ji was a strong nationalist who worked for the national integrity , Pandit Deen Dayal Upadhyaya ji worked for ‘Ekatm Manavvaad’ and ‘Antyodaya’ to ensure upliftment and progress of the poorest of the poor and most backward class people.

 

  • I give my hearty greetings to all the committed and dedicated workers of the Bharatiya Janata Party on the occasion of the 41st  Foundation Day. The Bharatiya Janata Party today is the world’s largest political party and is committed towards its ideology, nation’s service and people’s welfare and wellbeing.

 

  • Under the leadership and guidance of Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji India is continuously moving ahead on the path of growth, development and prosperity. India has established its name in the global arena. Today India is known for its leadership and its contributions to the world. And we all Indians feel extremely proud for this.

 

  • From ‘Ekatm Manavvaad’ to ‘Antyodaya’ and now to ‘Sabka Saath, Sabka Vikas & Sabka Vishwas’ the Bharatiya Janata Party is consistently moving forward by following these principles. Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji has implemented various pro-poor programmes and exceptional policies for greater public good which has led to changing of our nation’s image, its fate and destiny.

 

  • The Bharatiya Janata Party is not just a political party but it has its varied social dimensions. The manner in which lakhs of Bharatiya Janata Party workers served the humanity during the Corona pandemic across India and provided them food, medicines and other relief material and showed the world what selfless service of needy people meian. It is anexemplary and magnificent example of social service shown by our Bharatiya Janata Party workers.

 

  • Under the leadership and guidance of Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji 130 crore Indians unitedly and strongly fought against the Corona pandemic and the entire world wholeheartedly praised this fight against the pandemic and also took inspiration from it.

 

  • During the Corona pandemic India provided medicines and other medical aids to around 159 countries across the globe, while we are providing Corona vaccine to 72 nations and helping them in their fight against the pandemic.

 

  • Assembly elections are currently being held in five States — West Bengal, Assam, Tamil Nadu, Puducherry and Kerala and I am very sure that people of these states will shower their blessings on the Bharatiya Janata Party and we will do exceptionally well in all these states.

 

  • From the day of the foundation of the Bharatiya Janata Party our great leaders — from Honourable Dr Shyama Prasad Mukherjee ji to Pandit Deen Dayal Upadhyaya ji, Respected Shri Atal Bihari Vajpayee ji, Honourable Shri Sundar Singh Bhandari ji, Respected Shri Kushabhau Thakre ji — all these great leaders and thinkers have nurtured the Bharatiya Janata Party since the very beginning. Due to the hard work, dedication, perseverance and sacrifices, the Bharatiya Janata Party has covered a momentous journey from 2 Members of Parliament to 303 MPs in Lok Sabha today.

 

Mahendra Pandey

(Office Secretary)

Posted in Uncategorized


Speech : BJP President Shri J.P. Nadda addressing party karyakartas and paid floral tributes to Pt. Deendayal Upadhyay & Dr. Shyama Prasad Mookerjee on the occasion of BJP’s Sthapna Diwas

Salient points of speech of Hon’ble BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda while addressing party karyakartas via video conferencing on the occasion of 41st Foundation Day of the Party

 

  • To mark the 41st Foundation Day of the Bharatiya Janata Party today the BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda today garlanded the statues of Dr Shyama Prasad Mukherjee and Pandit Deen Dayal Upadhyaya, the two founding fathers of the party. While the great leader Shri Shyama Prasad Mukherjee ji was a strong nationalist who worked for the national integrity , Pandit Deen Dayal Upadhyaya ji worked for ‘Ekatm Manavvaad’ and ‘Antyodaya’ to ensure upliftment and progress of the poorest of the poor and most backward class people.

 

  • I give my hearty greetings to all the committed and dedicated workers of the Bharatiya Janata Party on the occasion of the 41st  Foundation Day. The Bharatiya Janata Party today is the world’s largest political party and is committed towards its ideology, nation’s service and people’s welfare and wellbeing.

 

  • Under the leadership and guidance of Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji India is continuously moving ahead on the path of growth, development and prosperity. India has established its name in the global arena. Today India is known for its leadership and its contributions to the world. And we all Indians feel extremely proud for this.

 

  • From ‘Ekatm Manavvaad’ to ‘Antyodaya’ and now to ‘Sabka Saath, Sabka Vikas & Sabka Vishwas’ the Bharatiya Janata Party is consistently moving forward by following these principles. Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji has implemented various pro-poor programmes and exceptional policies for greater public good which has led to changing of our nation’s image, its fate and destiny.

 

  • The Bharatiya Janata Party is not just a political party but it has its varied social dimensions. The manner in which lakhs of Bharatiya Janata Party workers served the humanity during the Corona pandemic across India and provided them food, medicines and other relief material and showed the world what selfless service of needy people meian. It is anexemplary and magnificent example of social service shown by our Bharatiya Janata Party workers.

 

  • Under the leadership and guidance of Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji 130 crore Indians unitedly and strongly fought against the Corona pandemic and the entire world wholeheartedly praised this fight against the pandemic and also took inspiration from it.

 

  • During the Corona pandemic India provided medicines and other medical aids to around 159 countries across the globe, while we are providing Corona vaccine to 72 nations and helping them in their fight against the pandemic.

 

  • Assembly elections are currently being held in five States — West Bengal, Assam, Tamil Nadu, Puducherry and Kerala and I am very sure that people of these states will shower their blessings on the Bharatiya Janata Party and we will do exceptionally well in all these states.

 

  • From the day of the foundation of the Bharatiya Janata Party our great leaders — from Honourable Dr Shyama Prasad Mukherjee ji to Pandit Deen Dayal Upadhyaya ji, Respected Shri Atal Bihari Vajpayee ji, Honourable Shri Sundar Singh Bhandari ji, Respected Shri Kushabhau Thakre ji — all these great leaders and thinkers have nurtured the Bharatiya Janata Party since the very beginning. Due to the hard work, dedication, perseverance and sacrifices, the Bharatiya Janata Party has covered a momentous journey from 2 Members of Parliament to 303 MPs in Lok Sabha today.

 

Mahendra Pandey

(Office Secretary)

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing roadshows in West Bengal

Salient points of speech of BJP National President, Shri Jagat Prakash Nadda while addressing roadshows organised in West Bengal’s Alipurduar, Dinhata and Mekhligan

 ********************

The support and love shown by the people of West Bengal for the Bharatiya Janata Party (BJP) shows that this time the BJP will form the government in the state with a huge mandate. This time the people of West Bengal have decided to rest Mamata Didi and give a chance to the Bharatiya Janata Party (BJP). E Baar 200 par!

********************

To grab votes Mamata Didi sometimes becomes Beti, sometimes Didi and sometimes Pishi. Mamata Didi, you may become what you want to, but under your protection the way the goons of Trinamool Congress treated an 80-year old mother Shobha Mjumdarji will never be forgotten by the people of West Bengal.

********************

Under the rule of Mamata Didi in West Bengal, around 130 Bharatiya Janata Party (BJP) cadres became victims of political violence unleashed by the Trinamool Congress. The people of West Bengal will seek to give a befitting reply to the Trinamool Congress by casting their votes.

********************

This time in the West Bengal assembly elections, our fight is to rid the state of Tolabazi, appeasement, dictatorship and corruption. Our fight is for the creation of Sonar Bangla so that every citizen in the state has the equal right and avenues to grow in any field he or she wants.

********************

The poor of West Bengal have been denied the benefits of the Ayushman Bharat scheme, even the farmers have not been able to receive the benefits of the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi because Mamata Banerjee is standing in the way blocking these from reaching the common man. This time the people of West Bengal have decided to teach the Mamata Banerjee government a lesson for the betrayal that they did with the people.

********************

The voting in the first three phases of the elections takes it near that the ground beneath Mamata Didi’s feet is sinking. Mamata Didi will lose the election from Nandigram by a huge margin.

********************

After our government is formed in West Bengal, 4.67 crore poor will get benefits of Ayushman Bharat and around 76 lakh farmers will get financial assistance under the Kisan Samman Nidhi. Farmers will get Rs 18,000 of the old and new instalments under the scheme. All the farmers will get Rs 6,000 every year under the Kisan Samman Nidhi and an additional Rs 4,000 per year under the Krishi Suraksha Yojna.

********************

After our government is formed in West Bengal, we will clear the  Ayushman Bharat scheme in the first cabinet meeting itself.

********************

After the Bharatiya Janata Party (BJP) government is formed in West Bengal, we will provide a job to one member of every family in a BPO unit. The payment of Cut Money will be completely stopped. Mothers and sisters will get 33% reservation in government jobs. For girl students, education will be free from KG to PG.

********************

First Congress, then the Communist and now the Trinamool Congress has completely destroyed West Bengal. Today West Bengal tops the charts in terms of atrocities against women in the country.

********************

The time has come to throw out the Trinamool Congress government in West Bengal, which has become synonymous with gundaraj, corruption and politics of violence. Such kind of government should be thrown out and the Bharatiya Janata Party (BJP) should be voted to form the government to work towards a real Parivartan.

********************

(Mahendra Pandey)

Office Secretary

Posted in Uncategorized


Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda addressing a public meeting in Tirupati (Andhra Pradesh)

Salient points of the address given by Bharatiya Janata Party, National President, Shri Jagat Prakash Nadda at a public meeting in Tirupati, Andhra Pradesh

 

Recently, elections were held in four states and in West Bengal, four phases of voting have been done. People have voted in huge numbers for Bharatiya Janata Party. We are confident of retaining Assam and Tamil Nadu, and form NDA government in Puducherry and a government in West Bengal as well. We will perform well in Kerala.

 

In all these states, we are performing well because under the dynamic leadership of Prime Minister Shri Narendra Modi, we have taken care of the people who have been left behind, the poor, women, youth and  have ensured social welfare of all sections of the society.

 

The government of India, under the leadership of our Prime Minister Shri Narendra Modi has brought a sea change in the lives of the women, poor, farmers, youths and the backward sections of the society who are below poverty line.

 

Rs. 3 lakh crore have been sanctioned for various projects by various central ministers in the last three years for Andhra Pradesh. Several premier institutions have also come up in the state. Schemes brought by the government of India have witnessed a sea change in empowerment of youth, women and the  below poverty line. From Ujala, Ujjwala to Ayushman Bharat, all sections have been taken care of.

 

The YCP government has proved to be a government deep in corruption. It is a government of mis-governance and nepotism. There have been continuous and unabated attacks on Hindu temples and the culprits have not been caught. Over 115 incidents have taken place, but the govt has never been proactive.

 

It is astonishing to note that state-sponsored conversions are going on continuously. On the name of secularism, the support for some specific religious institutions are being provided by the state government, which is unheard and against the basic ethos of the Constitution. I am surprised to know that salaries are being paid in Andhra Pradesh to religious leaders of a particular religion and support is being given financially.

 

On the other hand, the Bharatiya Janata Party (BJP) under the leadership of Prime Minister, Shri Narendra Modi believes in Sabka Saath, Sabka Vikaas, Sabka Vishwaas. Our motto is appeasement to none and justice to all.

 

We will free the religious organisations and institutions from control of the state government and will see to it that a board is constituted where religious leaders take over these institutions and see to it that independent development takes place.

 

There’s rampant corruption in liquor, sand, land, roads, and ports. Every sector is full of govt-sponsored corruption. Andhra Pradesh’s debts have reached Rs 4 lakh crore and it is being spent on freebies and unproductive work. We oppose this move and we will see to it that when we come to power, a progressive government and good administration takes place. We have to fight this corruption and bad governance.

 

When we talk about the area of Rayalaseema, which was once ruled by the legendary King Krishna Dev Raya. It was said to be. Aland of precious stones, but today this area has been neglected totally. It has become a land only of stones and not precious stones.

 

You have seen the governments of TDP and the YCP. This area has been ignored. But now, the Bharatiya Janata Party (BJP) will bring a change in Andhra Pradesh in coming times.

 

******************

(Mahendra Pandey)

Office Secretary

Posted in Uncategorized


Back to Top