भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा सगोलबंद, मणिपुर में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना खुशहाल भारत, समृद्ध भारत, ताकतवर भारत और आगे बढ़ते हुए भारत का निर्माण है और यह तभी संभव है जब समृद्ध, सुखी और विकास की नई कहानी लिखता हुआ मणिपुर बने। यह केवल और केवल भाजपा की सरकार में ही संभव है।
**************
कांग्रेस की पहचान है थ्री (आई) मतलब इंस्टेबिलीटी, इंसर्जेंसी और इनइक्वलिटी जबकि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में थ्री आई का मतलब है – इनोवेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंटीग्रेशन।
**************
पांच साल पहले मणिपुर में अराजकता और भय का माहौल था। हर तरफ रोड ब्लॉकेड की चर्चा होती थी लेकिन भाजपा की एन बीरेन सिंह सरकार में राजकता और भय का माहौल ख़त्म हो चुका है और कहीं भी ब्लॉकेड नहीं है।
**************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मातृशक्ति के सशक्तिकरण का एक नया अध्याय देश के इतिहास में जोड़ा है। उन्होंने देश को पहली महिला रक्षा मंत्री, पहली महिला शिक्षा मंत्री, पहली महिला विदेश मंत्री दिया। साथ ही, देश की प्रथम महिला वित्त मंत्री भी उन्होंने ही बनाया।
**************
आज श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में 12 महिला मंत्री हैं। इतना ही नहीं, आज एयरफोर्स में भी महिलायें फाइटर पायलट के रूप में सेवा दे रही हैं। सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और सेंट्रल फोर्सेज में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
**************
कांग्रेस अपनी सरकार के समय भी जनता से दूर थी, आज भी दूर है। कांग्रेस के नेताओं का पूरा जोर एक परिवार को मजबूत बनाने पर रहा जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें आम नागरिकों का सशक्तिकरण कर रही है। हमारे लिए सत्ता, जनता की सेवा का एक माध्यम है।
**************
मणिपुर में लगभग 300 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन हो चुका है और 30 अन्य परियोजनाओं पर काम चल रहा है। मणिपुर में पहली बार 125 किमी रेलवे लाइन पर काम चल रहा है।
**************
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में श्री एन बीरेन सिंह सरकार मणिपुर में डबल स्पीड से विकास कार्य को जन–जन तक पहुंचा रही है। नॉर्थ–ईस्ट को सशक्त बनाना हमारी मुख्य प्राथमिकता है और नॉर्थ–ईस्ट के डेवलपमेंट का कॉरिडोर है मणिपुर।
**************
मणिपुर में डबल इंजन की सरकार में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लिंगानुपात काफी बेहतर हुआ है। शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में काफी कमी आई है, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत रिकॉर्ड संख्या में बच्चियों का एनरोलमेंट हुआ है।
**************
स्वच्छ भारत अभियान के तहत मणिपुर में 2.07 लाख टॉयलेट्स का निर्माण हुआ और 1.70 लाख गैस कनेक्शन वितरित किये गए। स्टैंड–अप योजना से लगभग एक लाख महिलायें लाभान्वित हुई हैं।
**************
हमारी सरकार जनता की सरकार है, जनता के लिए सरकार है और जनता के द्वारा चलाई जा रही सरकार है। गो टू विलेज, गो टू हिल्स के जरिये समाज को जोड़ा जा रहा है।
**************
माननीय प्रधानमंत्री जी ने एक्ट ईस्ट की पॉलिसी अपनाई है। उनका मानना रहा है कि जब तक देश के पूर्वोत्तर हिस्से का विकास नहीं होता, तब तक देश के सर्वांगीण विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। पिछले 7 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लगभग 50 बार पूर्वोत्तर आये हैं।
**************
श्री एन बीरेन सिंह जी के नेतृत्व में प्रदेश की कानून–व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। पिछले 5 वर्षों में लगभग 1,039 लोगों ने हथियार डाले हैं। हमारे मुख्यमंत्री जी पीपल्स डे मनाते हैं, हर 15 दिन में जनता दरबार लगाते हैं।
**************
ड्रग्स के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई हमारी राज्य सरकार लड़ रही है। प्रतिबंधित ड्रग्स उगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लगभग 1000 किलोग्राम ओपीएम जब्त किया गया है।
**************
आंगनबाड़ी के माध्यम से स्वस्थ बाल स्पर्धा कराई जा रही है जिसके तहत 8 जनवरी से 14 जनवरी तक 6 साल तक के बच्चे की लंबाई या उंचाई और वजन के आधार पर बच्चे के हेल्थ का सेल्फ जेनरेटिंग सर्टिफिकेट इश्यू किया जाएगा।
**************
किसान सम्मान निधि योजना के तहत मणिपुर के लगभग लगभग 5.82 लाख किसानों को लाभ हुआ है। हमने मणिपुर में मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में ऑर्गनिक खेती का संकल्प लिया है।
**************
7 नए वीमेन मार्केट और 10 नए इमा मार्केट बन रहे हैं। इसके लिए 60 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। 140 वन–धन विकास केंद्र बनाए जा रहे हैं। हर घर जल – हर घर नल योजना पर काम चल रहा है।
**************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज सगोलबंद, मणिपुर में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित किया और डबल इंजन की सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए उठाये गए इनिशिएटिव्स पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री एन. बीरेन सिंह और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शारदा देवी जी के साथ–साथ मणिपुर की भाजपा सरकार के कई मंत्री, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। मातृ शक्ति की अपार भीड़ जन–सभा में उमड़ी।
क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि मणिपुर और मातृशक्ति में बहुत ही गहरा संबंध है। चाहे खेल का क्षेत्र हो, साहित्य जगत हो या आजादी की लड़ाई, मणिपुर की महिलायें हमेशा अग्रणी रही हैं। उन्होंने रानी गाइदिनल्यू को नमन करते हुए कहा कि हम सब उनसे प्रेरणा लेते हैं। हमारी सरकार उनके सम्मान में एक फ्रीडम फाइटर म्यूजियम बना रही है। मैं इसके लिए केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद देता हूँ।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पांच साल पहले मणिपुर में अराजकता और भय का माहौल था। मणिपुर में श्री एन बीरेन सिंह जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद अराजकता और भय का माहौल हट चुका है। आज इतनी भारी संख्या में जो मातृशक्ति इस सम्मेलन में उपस्थित हुई हैं, यह समाज का प्रतिबिंब है और समाज का भारतीय जनता पार्टी को मिल रहे समर्थन की बानगी है।
श्री नड्डा ने कहा कि मणिपुर में डबल इंजन की सरकार में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लिंगानुपात काफी बेहतर हुआ है। शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में काफी कमी आई है, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत रिकॉर्ड संख्या में बच्चियों का एनरोलमेंट हुआ है, मातृ वंदन कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को 6 महीने का मातृत्व अवकाश, फ्री डिलीवरी और एंबुलेंस की सुविधा और 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में लगभग 11 लाख टॉयलेट्स बने जबकि मणिपुर में 2.07 लाख टॉयलेट्स का निर्माण हुआ। उज्ज्वला योजना के तहत देश भर में लगभग 9 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए जबकि मणिपुर में लगभग 1.70 लाख गैस कनेक्शन वितरित किये गए। कोरोना कालखंड में मणिपुर में लगभग 10 लाख महिलाओं के एकाउंट में 500 रुपये की तीन किस्तें दी गई। मुद्रा योजना के तहत लगभग 19 करोड़ महिलायें लाभान्वित हुई हैं, मणिपुर में भी लाखों महिलाओं को इसका लाभ हुआ है। स्टैंड–अप योजना से लगभग एक लाख महिलायें लाभान्वित हुई हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि हम Women Development की बात करते हैं, पर मणिपुर में Women-led Development की बात होती है। मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्षा भी महिला हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मातृशक्ति के सशक्तिकरण का एक नया अध्याय देश के इतिहास में जोड़ा है। उन्होंने देश को पहली महिला रक्षा मंत्री, पहली महिला शिक्षा मंत्री, पहली महिला विदेश मंत्री दिया। साथ ही, देश की प्रथम महिला वित्त मंत्री भी उन्होंने ही बनाया। आज श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में 12 महिला मंत्री हैं। इतना ही नहीं, आज एयरफोर्स में भी महिलायें फाइटर पायलट के रूप में सेवा दे रही हैं। सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और सेंट्रल फोर्सेज में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में श्री एन बीरेन सिंह सरकार मणिपुर में डबल स्पीड से विकास कार्य को जन–जन तक पहुंचा रही है। नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा है, मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है। लगभग 300 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन हो चुका है और 30 अन्य परियोजनाओं पर काम चल रहा है। मणिपुर में पहली बार 125 किमी रेलवे लाइन पर काम चल रहा है और इम्फाल को रेलवे लाइन से जोड़ा जा रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि पांच साल पहले मणिपुर में रोड ब्लॉकेड की चर्चा होती थी, महीनों–सालों रोड ब्लॉक रहता था लेकिन एन बीरेन सिंह जी के नेतृत्व में नो–ब्लॉकेड। कांग्रेस की पहचान है थ्री I (आई) मतलब – इंस्टेबिलीटी, इंसर्जेंसी और इनइक्वलिटी जबकि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में थ्री आई का मतलब है – इनोवेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंटीग्रेशन। हमारी सरकार ने जन–जन को जोड़ा, इनर लाइन परमिट जारी किये। हमारी सरकार जनता की सरकार है, जनता के लिए सरकार है और जनता के द्वारा चलाई जा रही सरकार है। गो टू विलेज, गो टू हिल्स के जरिये समाज को जोड़ा जा रहा है। हमारी सरकार विकास कार्यक्रमों को लेकर जन–जन के पास जा रही है – यही तो है परिवर्तन।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक्ट ईस्ट की पॉलिसी अपनाई है। उनका हमेशा से यह मानना रहा है कि जब तक देश के पूर्वोत्तर हिस्से का विकास नहीं होता, तब तक देश के सर्वांगीण विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। पिछले 7 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लगभग 50 बार पूर्वोत्तर आये हैं। हमारे केंद्रीय मंत्री लगातार विकास परियोजनाओं का जायजा लेने यहाँ आते रहते हैं। नॉर्थ–ईस्ट को सशक्त बनाना हमारी मुख्य प्राथमिकता है और नॉर्थ–ईस्ट के डेवलपमेंट का कॉरिडोर है मणिपुर।
श्री नड्डा ने कहा कि श्री एन बीरेन सिंह जी के नेतृत्व में प्रदेश की कानून–व्यवस्था भी सुदृढ़ हुई है। पिछले 5 वर्षों में लगभग 1,039 लोगों ने हथियार डाले हैं। हमारे मुख्यमंत्री जी पीपल्स डे मनाते हैं, हर 15 दिन में जनता दरबार लगाते हैं। ड्रग्स के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई हमारी राज्य सरकार लड़ रही है। प्रतिबंधित ड्रग्स उगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लगभग 1000 किलोग्राम ओपीएम जब्त किया गया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा में करोड़ों रुपये दिए गए हैं। आंगनबाड़ी के माध्यम से स्वस्थ बाल स्पर्धा कराई जा रही है जिसके तहत 8 जनवरी से 14 जनवरी तक 6 साल तक के बच्चे की लंबाई या उंचाई और वजन के आधार पर बच्चे के हेल्थ का सेल्फ जेनरेटिंग सर्टिफिकेट इश्यू किया जाएगा। लगभग 121 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए हैं और 15 आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्रोन्नत किया गया है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत मणिपुर के लगभग लगभग 5.82 लाख किसानों को लाभ हुआ है। हमने मणिपुर में मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में ऑर्गनिक खेती का संकल्प लिया है। ओल्ड एज पेंशन में लगभग एक लाख लोगों को जोड़ा गया है। आयुष्मान भारत से मणिपुर में अब तक लगभग 42,000 लोग लाभान्वित हुए हैं। आयुष्मान भारत के अतिरिक्त राज्य की भाजपा सरकार भी अलग से सीएमएचटी स्कीम चला रही है जिससे पूरे मणिपुर को हेल्थ इंश्योरेंस से कवर्ड किया गया है। 7 नए वीमेन मार्केट और 10 नए इमा मार्केट बन रहे हैं। इमा मार्केट के लिए लगभग 60 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। 140 वन–धन विकास केंद्र बनाए जा रहे हैं। अब हर घर जल – हर घर नल योजना पर काम चल रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना खुशहाल भारत, समृद्ध भारत, ताकतवर भारत और आगे बढ़ते हुए भारत का निर्माण है और यह तभी संभव है जब समृद्ध, सुखी और आगे बढ़ता हुआ और विकास की नई कहानी लिखता हुआ मणिपुर बने। यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है। मुझे ख़ुशी है कि मणिपुर में आम लोग 7878786060 नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिये स्वेच्छा से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा के सहभागी बन रहे हैं।
विपक्ष पर हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अपनी सरकार के समय भी जनता से दूर थी, आज भी दूर है। कांग्रेस के नेताओं को कभी जनता के मुद्दे से कोई सरोकार रहा ही नहीं, उन्हें तो बस अपनी तिजोरी भरने और एक परिवार का भला करने से मतलब रहा। कांग्रेस के नेताओं का पूरा जोर एक परिवार को मजबूत बनाने पर रहा जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें आम नागरिकों का सशक्तिकरण कर रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति में बदलाव आया है। हमारे लिए सत्ता, जनता की सेवा का एक माध्यम है। हमने आपके बीच अपने कार्यों को, अपनी उपलब्धियों को रखा क्योंकि अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखने की क्षमता केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी के पास है, श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकारों के पास है।
महेंद्र कुमार
(कार्यालय सचिव