Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 07/09/2020



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड के विकास के लिए कोई कोरकसर नहीं छोड़ रखी है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बदलते भारत का निर्माण हो रहा है जहां सबके पास विकास के समान अवसर होंगेमूलभूत सुविधाएँ मौजूद होंगी और आगे बढ़ने के लिए सही प्लेटफॉर्म होगा।

******************

भारतीय जनता पार्टी राजनीति में सत्ता हासिल करने नहीं बल्कि भारत की तस्वीर और तकदीर बदलने हेतु आई है। हम झारखंड को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए कटिबद्ध हैं।

******************

यह सर्वविदित है कि विकास तब रुक जाता है जब लॉ एंड ऑर्डर चरमरा जाती है। हेमंत सोरेन सरकार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।

******************

भाजपा की सरकार के समय झारखंड में नक्सल समस्या पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था लेकिन आज प्रदेश में हर तरफ नक्सलवाद और उग्रवाद का बोलबाला है। यह सोरेन सरकार की नाकामयाबी है।

******************

झारखंड में महामिलावटी गठबंधन वाली सोरेन सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति ने राज्य को बदहाल कर के रख दिया है चाहे वह विकास के  क्षेत्र में प्रदेश को आगे ले जाना हो अथवा कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का सवाल हो।

******************

झारखंड की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचार युक्त और विकासमुक्त सरकार है। आज भी राज्य के लोग रघुबर सरकार की विकास योजनाओं को भूले नहीं हैं।

******************

केंद्र सरकार की सभी जनोपयोगी योजनाओं को जमीन पर उतारने का सार्थक और सफल प्रयास राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किया गया था  लेकिन आज प्रदेश में इन गरीब कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीर बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं।

******************

अविभाजित बिहार में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रहीकेंद्र में भी लंबे समय तक कांग्रेस का शासन रहा। कांग्रेस ने यहाँ की खनिज संपदा का बेलगाम दोहन होने दिया लेकिन झारखंड को विकास की मुख्यधारा में शामिल नहीं किया।

******************

यह भारतीय जनता पार्टी सरकार थी और प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी थे जिन्होंने झारखंड के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हुए इसे प्रदेश के रूप में प्रतिष्ठित किया।

******************

लॉकडाउन में सभी राजनीतिक पार्टियां लॉक्ड हो गई थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी थी जिसने ‘सेवा ही संगठन‘ को अपना धर्म माना और आम जनता की मदद के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया। मैं झारखंड के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को हृदय से साधुवाद देता हूँ।

******************

कोविड-19 के सामने जब दुनिया के बड़ेबड़े और शक्तिशाली देश अपने आप को असहाय पा रहे थेतब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगे बढ़ कर जिस तरह से देश का नेतृत्व किया  और दुनिया को आगे बढ़ने की राह दिखाईउसकी सराहना पूरी दुनिया ने की।

******************

प्रधानमंत्री जीन ने जनकल्याण के साथ अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाने के लिए एक के बाद एककई कदम उठाये। उन्होंने लॉकडाउन में कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए देश को तैयार किया।

******************

गरीब कल्याण योजनाआत्मनिर्भर भारत अभियान और वोकल फॉर लोकल इनिशिएटिव देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।

******************

1986 के बाद पहली बार देश में नेशनल एजुकेशनल पॉलिसी लागू की गई है जो सही मायनों में भारत की शिक्षा नीति है। इससे शिक्षा में अफोर्डेबिलिटीएसेसिबिलिटी और इक्वलिटी आएगी जो कंसेप्ट बेस्ड एजुकेशन पर आधारित होगी।

******************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज सोमवार को झारखंड प्रदेश भाजपा  की नवगठित कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा मुख्यालय में दिल्ली मंच पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं झारखंड के प्रभारी श्री अरुण सिंह उपस्थित थे तो रांची में मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश, झारखंड विधान सभा में भाजपा के विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी, निवर्तमान मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रघुबर दास, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री लक्ष्मण गिलुआ और झारखंड से राज्य सभा सांसद श्री समीर उरांव उपस्थित थे। भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री सौदान सिंह पटना से इस बैठक में शामिल हुए तो महाराष्ट्र से भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विजय राहटकर इस बैठक में उपस्थित हुईं।

भगवान् बिरसा मुंडा, महान टाना भगत, अंग्रेजों के खिलाफ आजादी का बिगुल फूंकने वाले नीलाम्बर   पीताम्बर और संथाल विद्रोह के अमर नायक सिद्धो-कान्हो की पावन धरा झारखंड को नमन करते हुए श्री नड्डा ने राष्ट्र के निर्माण में झारखंड की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जन-संघ के समय से ही पार्टी की विचारधारा के प्रचार-प्रसार और संगठन को मजबूत करने में इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं   का अहम् योगदान रहा। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अविभाजित बिहार में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रहीकेंद्र में भी लंबे समय तक कांग्रेस का शासन रहा। कांग्रेस ने यहाँ की खनिज संपदा का बेलगाम दोहन होने दिया लेकिन झारखंड को विकास की मुख्यधारा में शामिल नहीं किया। यह भारतीय जनता पार्टी सरकार थी और प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी थे जिन्होंने झारखंड के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हुए इसे प्रदेश के रूप में प्रतिष्ठित किया।

झारखंड में मजबूत होने संगठन की चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की झारखंड इकाई ने सदस्यता अभियानों के माध्यम से राज्य में सदस्यों की संख्या 18 लाख से बढ़ा कर 29 लाख के पार पहुंचाई है। साथ ही, राज्य में सक्रिय पार्टी कार्यकर्ताओं की सदस्यता भी 16 हजार से बढ़ कर 21 हजार हो गई है। 2019 के लोक सभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने 14 में से 12 सीटों पर कमल खिला कर प्रधानमंत्री श्री    नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत किया था। इसी तरह, इस बार के विधान सभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को राज्य में सर्वाधिक मत प्राप्त हुए थे। यह इस बात का द्योतक है कि झारखंड में भाजपा संगठन काफी मजबूत है और लोगों के दिलों में भाजपा के प्रति विश्वास है। मैं झारखंड की महान जनता को नमन करता हूँ।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने झारखंड के विकास के लिए कोई कोरकसर नहीं छोड़ रखी है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बदलते भारत का निर्माण हो रहा है जहां सबके पास अपना घर होगा और घर में बिजलीपानीशौचालय सहित सभी मूलभूत सुविधाएँ मौजूद होंगी। भारतीय जनता पार्टी राजनीति में सत्ता हासिल करने नहीं बल्कि भारत की तस्वीर और तकदीर बदलने हेतु आई है। हम झारखंड को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए कटिबद्ध हैं। हमने जिस समर्पण भाव से झारखंड की सेवा की हैउससे निश्चित है कि आने वाले समय में विजय हमारी होगी।

झारखंड की वर्तमान महामिलावटी सरकार पर करारा प्रहार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विकास  तब रुक जाता है जब लॉ एंड ऑर्डर चरमरा जाती है। हेमंत सोरेन सरकार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। हमारी सरकार के समय नक्सल समस्या पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था लेकिन आज झारखंड में हर तरफ नक्सलवाद और उग्रवाद का बोलबाला है। यह सोरेन सरकार की नाकामयाबी को दर्शाता है। झारखंड में महामिलावटी गठबंधन वाली सोरेन सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति ने राज्य को बदहाल कर के रख दिया है चाहे वह विकास के क्षेत्र में प्रदेश को आगे ले जाना हो अथवा कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का सवाल हो। झारखंड की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार भ्रष्टाचार युक्त और विकासमुक्त सरकार है। आज भी राज्य के लोग रघुबर सरकार की विकास योजनाओं को भूले नहीं हैं। जहाँ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कृषि सम्मान निधि की शुरुआत की तो झारखंड में रघुबर सरकार ने भी  प्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना की शुरुआत की थी। उज्ज्वला योजना में झारखंड की भाजपा सरकार ने एक अतिरिक्त सिलिंडर देने का प्रावधान किया था। साथ ही, केंद्र सरकार की सभी जनोपयोगी योजनाओं को जमीन पर उतारने का सार्थक और सफल प्रयास राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किया गया था लेकिन आज प्रदेश में इन गरीब कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीर बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि लॉकडाउन में सभी राजनीतिक पार्टियां लॉक्ड हो गई थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी थी जिसने ‘सेवा ही संगठन‘ को अपना धर्म माना और आम जनता की मदद के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया। झारखंड में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से निकल कर जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता की और जन-सेवा की अद्भुत मिसाल पेश की। फीड  नीडी कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में 27 लाख राशन किट और लगभग 13 लाख फूड पैकेट्स बांटे। इसी तरह 40 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम केयर्स फंड में पांच करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया। इसके अतिरिक्त कार्यकर्ताओं ने 21 लाख फेस कवर्स और लगभग 9 लाख सेनिटाइजर का भी वितरण किया। मैं झारखंड के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को हृदय से साधुवाद देता हूँ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 के सामने जब दुनिया के बड़ेबड़े और शक्तिशाली देश अपने आप को असहाय पा रहे थेतब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगे बढ़ कर जिस तरह से देश का नेतृत्व किया और दुनिया को आगे बढ़ने की राह दिखाईउसकी सराहना पूरी दुनिया ने की। उन्होंने जनकल्याण के साथ अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाने के लिए एक के बाद एककई कदम उठाये। उन्होंने लॉकडाउन में कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए देश को तैयार किया। लॉकडाउन लगाते समय देश में एक भी डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल नहीं था जबकि आज 1500 से अधिक डेडिकेटेड हॉस्पिटल हैं। आज हमारी टेस्टिंग कैपिसिटी 11 लाख प्रतिदिन को पार कर गई है।  तीन लाख से अधिक वेंटीलेटर्स का निर्माण हुआ है। पहले हम पीपीई किट और फेस मास्क के आयात पर निर्भर थे जबकि आज हम दुनिया के अन्य देशों को निर्यात कर रहे हैं।

गरीब कल्याण योजना और आत्मनिर्भर भारत अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों के लिए मार्च से लेकर नवंबर तक के मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई। देश की 20 करोड़ महिला जन-धन खाताधारकों के खाते में 500 रुपये की तीन किस्तें डाली गई। दिव्यांग, विधवाओं और बुजुर्गों को 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। लगभग 8 करोड़ गरीब माताओं को तीन मुफ्त सिलिंडर दिए गए और कोविड से निर्णायक लड़ाई के लिए देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की पांचवीं और छठी क़िस्त दी गई। एमएसएमई के लिए तीन लाख करोड़ रुपये के कोलेटरल फ्री लोन की व्यवस्था की गई जिसमें से लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपये सेंक्शन भी हो चुके हैं। कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपये का फंड रखा गया है। लगभग 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स के लिए दस – दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता जारी की गई है। गरीब कल्याण योजना के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये का बजट रखा गया जबकि आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल अभियान देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री जी ने लाल किले की प्राचीर से डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत की है। 1986 के बाद पहली बार देश में नेशनल एजुकेशनल पॉलिसी लागू की गई है जो सही मायनों में भारत की शिक्षा नीति है। इससे शिक्षा में अफोर्डेबिलिटीएसेसिबिलिटी और इक्वलिटी आएगी जो कंसेप्ट बेस्ड एजुकेशन पर आधारित होगी। नई नेशनल एजुकेशनल पॉलिसी शिक्षा जगत की तस्वीर बदल देगी।

Back to Top