हमें अपनी विचारधारा पर विश्वास है, उपलब्धियों पर गर्व है और परिश्रमी कार्यकर्ताओं पर भरोसा है। इसलिए हम कह सकते हैं कि कल भी हमारा था, आज भी हमारा है और आने वाला कल भी हमारा होगा
**************
ईश्वर हमेशा हमें चुनौतियों को अवसरों में तब्दील करने का मार्ग प्रदान करता है। हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को इस चुनौती को भी एक अवसर के रूप में लेकर इस तरह परिश्रम की पराकाष्ठा करनी है कि आगे से हमें महाराष्ट्र में गठबंधन करने की जरूरत ही न पड़े
**************
मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूँ कि महाराष्ट्र का अगला विधान सभा चुनाव एकतरफ़ा भाजपा के पक्ष में होगा और जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी। महाराष्ट्र में भाजपा कार्यकर्ता ‘ऑल वर्सेज वन’ की तैयारी करें। आगे से भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में गठबंधन नहीं करेगी। हम राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेंगे
**************
महाराष्ट्र में आज हमारी सरकार नहीं है लेकिन पांच वर्षों में देवेन्द्र फड़णवीस सरकार ने राज्य के विकास के लिए इतने काम किये कि आज भी राज्य की जनता हमारी सरकार को याद कर रही है लेकिन महाराष्ट्र की तीन पहिये वाली सरकार विकास कार्यों में लगातार रुकावट उत्पन्न कर रही है
**************
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में राज्य की जनता ने स्पष्ट रूप से जनादेश भाजपा के नेतृत्व में महायुति को दिया था लेकिन व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए जनादेश का अपमान कर महायुति को तोड़ा गया। महाराष्ट्र में सत्ता के लिए किया गया गठबंधन अवास्तविक और अनैतिक है
**************
मैं इस अनैतिक गठबंधन पर कुछ भी नहीं बोलना चाहता लेकिन इतना तो तय है कि अभी उनके हमले और बढ़ेंगे। वीर सावरकर पर प्रतिकूल टिप्पणी होगी, छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान होगा लेकिन महाराष्ट्र की सत्ता में बैठा राजा मूकदर्शक बना रहेगा
**************
हमने विकासवाद को राजनीति का आधार बनाया, सत्ता को सेवा का माध्यम बनाया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देवेन्द्र फड़णवीस सरकार ने महाराष्ट्र की छवि और तसवीर को बदलने का कार्य किया
**************
देश भर में मौजूद सभी राजनीतिक दलों में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो वंशवाद या परिवारवाद से नहीं बल्कि विचारों और संगठन की शक्ति से प्रेरित है। बाकी सभी दलों के लिए परिवार ही पार्टी है जबकि हमारे लिए पार्टी ही परिवार है
**************
देश की तमाम क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियों का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह सबको पता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह किसी को पता नहीं क्योंकि यहाँ नेतृत्व मेधा, परिश्रम, संगठन कौशल और नेतृत्व क्षमता के आधार पर तय होता है
**************
यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि एक अत्यंत गरीब घर में जन्म लेने वाला बेटा देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो मुझ जैसा एक साधारण कार्यकर्ता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष
**************
हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास में यकीन रखने वाले हैं। हमारा सिद्धांत है एकात्म मानववाद और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद। हमारा लक्ष्य है अंत्योदय। हम अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने के लिए कटिबद्ध हैं
**************
विगत छः वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कार्य किये हैं और जो निर्णय लिए हैं, वे अकल्पनीय हैं। हमें इस बात का गर्व है कि प्रधानमंत्री जी ने ऐसे-ऐसे महान कार्य किये हैं जिसके बारे में कहा जा सकता है कि न भूतो न भविष्यति। हाँ, हम भविष्य में उनके नेतृत्व में और आगे बढ़ेंगे, यह तय है
**************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति के बल पर धारा 370 धाराशायी हुआ और जम्मू-कश्मीर में विकास का नया सबेरा हुआ। इससे घाटी में आतंकवाद, अलगाववाद और भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार हुआ और शांति कायम हुई
**************
500 वर्षों से चले आ रहे अयोध्या विवाद का हल हुआ और उस जगह पर भगवान् श्रीराम का भव्य मंदिर बनने का रास्ता प्रशस्त हुआ जहां प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था। हमने ट्रिपल तलाक की कुप्रथा को ख़त्म कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया
**************
CAA को लेकर कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों ने अराजकता फैलाने की कोशिश की, जनता को गुमराह कर दंगे कराने की साजिश रची जबकि हमने बार-बार विरोध कर रहे लोगों से पूछा कि CAA के किस प्रावधान को लेकर आपको दिक्कत है लेकिन वे बताते नहीं क्योंकि उनकी मंशा सही नहीं है
**************
वास्तविकता यह है कि देश में विपक्ष के लिए वोट बैंक पहले आता है जबकि हमारे लिए देश सबसे पहले आता है। हम केवल और केवल देश के बारे में सोचते हैं, इसलिए हर वह कदम उठाते हैं जो देश के लिए उचित है
**************
इस बार का आम बजट भारत को मूलभूत मजबूती देने वाला बजट है जो हिंदुस्तान को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिए नींव का काम करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। मोदी 2.0 हर क्षेत्र के विकास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा
**************
अच्छा बैट्समेन वह होता है जो क्रीज पर टिक कर मन से खेल सके और जो उकसावे से उद्वेलित न हो। मैं कार्यकर्ताओं से अनुरोध करना चाहता हूँ कि क्षण-क्षण में खुश होने और क्षण क्षण में दुखी होने के भाव को अपने से हटायें और एकजुट होकर संघर्ष करें
**************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नवी मुंबई में महाराष्ट्र राज्य भाजपा परिषद् अधिवेशन को संबोधित किया और पार्टी पदाधिकारियों, राज्य के भाजपा जन-प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को का मार्गदर्शन किया। अधिवेशन में 10,000 से अधिक पार्टी पदाधिकारी और जन-प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जिसमें राज्य के भाजपा सांसद, विधायक, मेयर, महापौर और नगर सेवक के साथ-साथ महाराष्ट्र में पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष एवं सभी मोर्चों के अध्यक्ष भी शामिल हैं। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी संभालने के बाद श्री नड्डा का यह पहला महाराष्ट्र दौरा है।
धार्मिक पुनर्जागरण और क्रांति की अलग जगाने वाली महाराष्ट्र की पावन धरा को नमन करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र की पुण्य भूमि जहां एक ओर संत नामदेव, संत ज्ञानेश्वर संत तुकाराम और समर्थ रामदास जैसे महान संतों की भूमि है तो वहीं दूसरी ओर यह छत्रपति शिवाजी महाराज, वीर सावरकर और लोकमान्य तिलक जैसे महान राष्ट्रभक्तों की भी भूमि है। यह भूमि सामाजिक समरसता और सामाजिक न्याय की स्थापना करने वाली भूमि है जहां से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और महात्मा फुले ने समाज को एक नई राह दिखाई। मैं इस पावन भूमि को मैं शत-शत नमन करता हूँ। मैं पुलवामा हमले में शहीद देश के वीर जवानों को भी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मैं महाराष्ट्र के वीर सपूत नितिन राठौर जी और संजय राजपूत जी को भी नमन करता हूँ जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोई कुनबा नहीं है अपितु यह विचारधारा, संगठन और समर्पित कार्यकर्ताओं के आधार पर खड़ी पार्टी है। उन्होंने कहा कि देश भर में मौजूद सभी राजनीतिक दलों में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो वंशवाद या परिवारवाद से नहीं बल्कि विचारों और संगठन की शक्ति से प्रेरित है। बाकी सभी दलों के लिए परिवार ही पार्टी है जबकि हमारे लिए पार्टी ही परिवार है। देश की तमाम क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियों का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह सबको पता है चाहे वह कांग्रेस हो, एनसीपी हो, शिव सेना हो, सपा हो, बसपा हो, टीएमसी हो या डीएमके लेकिन भारतीय जनता पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह किसी को पता नहीं होता क्योंकि यहाँ नेतृत्व मेधा, परिश्रम, संगठन कौशल और नेतृत्व क्षमता के आधार पर तय होता है। यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि एक अत्यंत गरीब घर में जन्म लेने वाला बेटा देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो मुझ जैसा एक साधारण कार्यकर्ता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष। भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक, तुष्टिकरण या परिवारवाद के आधार पर नहीं चलती बल्कि यह विचारधारा, संगठन की शक्ति और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के आधार पर चलती है।
श्री नड्डा ने कहा कि यह विचारधारा, हमारे मनीषी नेताओं की नेतृत्व क्षमता, कार्यकर्ताओं के परिश्रम की पराकाष्ठा और सत्ता को जन-सेवा का माध्यम बनाने की हमारी नीति का ही परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी 17 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। आज देश में भाजपा के 385 सांसद, लगभग 1325 विधायक और काफी बड़ी संख्या में पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक चुने हुए जन-प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि जन संघ से लेकर अब तक के हमारे सभी प्रस्तावों में एकरूपता है, निरंतरता है। भाजपा आज तक अपने विचारों से डिगी नहीं, लगातार अपने ध्येय को लेकर चलती रही और इसी का परिणाम है कि आज भाजपा एक बटवृक्ष के रूप में दुनिया के सामने खड़ी है। हमने विपरीत परिस्थितियों में भी अपना स्टैंड नहीं बदला जबकि लगभग सभी पार्टियों ने अपनी विचारधारा के साथ समझौता किया। हम सौभाग्यशाली हैं कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। जो देश सेवा का अवसर हमें भाजपा में काम करते हुए मिलता है, वह किसी और दल में नहीं मिल सकता। हमें अपनी विचारधारा पर विश्वास है, अपनी उपलब्धियों पर गर्व है और अपने परिश्रमी कार्यकर्ताओं पर भरोसा है। इसलिए हम कह सकते हैं कि कल भी हमारा था, आज भी हमारा है और आने वाला कल भी हमारा होगा। हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास में यकीन रखने वाले हैं। हमारा सिद्धांत है एकात्म मानववाद और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद। हमारा लक्ष्य है अंत्योदय। हम अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने के लिए कटिबद्ध हैं। जरूरत है तो इस बात की कि हम अपनी विरासत, विचारधारा और संस्कृति को संभाल कर उसी रास्ते पर चलने का प्रयत्न करें, अपने रास्ते से डिगे नहीं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विगत छः वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कार्य किये हैं और जो निर्णय लिए हैं, वे अकल्पनीय हैं। हमें इस बात का गर्व है कि प्रधानमंत्री जी ने ऐसे-ऐसे महान कार्य किये हैं जिसके बारे में कहा जा सकता है कि न भूतो न भविष्यति। हाँ, हमें इस बात का विश्वास जरूर है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भविष्य में देश और आगे बढ़ेगा और विश्वगुरु के पद पर पुनः प्रतिष्ठित होगा। हमारी उम्र ढल गई नारा लगाते-लगाते कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे। हमें लगता था कि हमारा यह सपना अधूरा ही रह जाएगा लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति के बल पर धारा 370 धाराशायी हुआ और जम्मू-कश्मीर में विकास का नया सबेरा हुआ। धारा 370 और 35A के खात्मे से घाटी में आतंकवाद, अलगाववाद और भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार हुआ और शांति कायम हुई। आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में बीडीसी के चुनाव हुए और 80 सीटों पर विजय के साथ भाजपा को आशातीत सफलता मिली जबकि कांग्रेस महज एक सीट जीत पाई। पीडीपी-एनसी तो चुनाव मैदान छोड़ भाग खड़े हुए।
श्री नड्डा ने कहा कि 500 वर्षों से चले आ रहे अयोध्या विवाद का हल हुआ और उस जगह पर भगवान् श्रीराम का भव्य मंदिर बनने का रास्ता प्रशस्त हुआ जहां प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था। हमने सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में हमने ट्रिपल तलाक की कुप्रथा को ख़त्म कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया। पहली बार UAPA और NIA जैसे कानून लागू हुए और काले धन को रोकने का सार्थक प्रयास किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि CAA को लेकर कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों ने अराजकता फैलाने की कोशिश की, जनता को गुमराह कर दंगे कराने की साजिश रची जबकि हमने बार-बार विरोध कर रहे लोगों से पूछा कि CAA के किस प्रावधान को लेकर आपको दिक्कत है लेकिन वे बताते नहीं। वे बता पायेंगें भी नहीं क्योंकि CAA का हिंदुस्तान के नागरिकों से कोई लेना-देना ही नहीं है। वास्तविकता यह है कि देश में विपक्ष के लिए वोट बैंक पहले आता है जबकि हमारे लिए देश सबसे पहले आता है। हम केवल और केवल देश के बारे में सोचते हैं, इसलिए हर वह कदम उठाते हैं जो देश के लिए उचित है।
आम बजट 2020 की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि इस बार का आम बजट भारत को मूलभूत मजबूती देने वाला बजट है जो हिंदुस्तान को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिए नींव का काम करेगा। पहली बार देश की इनफॉर्मल इकॉनमी को फॉर्मल बनाने की पहल की गई है। हेल्थ, रेलवे, एजुकेशन, इन्फ्रा – हर सेक्टर में पहले से काफी अधिक इन्वेस्टमेंट किया गया है। लगभग एक लाख करोड़ रुपये इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खर्च किये जा रहे हैं और कॉर्पोरेट टैक्स में भारी कमी की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और उनके नेतृत्व में ही भारत पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा, इसमें कोई संशय नहीं है। मोदी 2.0 हर क्षेत्र के विकास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र में आज हमारी सरकार नहीं है लेकिन पांच वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की देवेन्द्र फड़णवीस सरकार ने राज्य के विकास के लिए इतने काम किये कि आज भी जनता हमारी सरकार को याद कर रही है लेकिन आज महाराष्ट्र की तीन पहिये वाली सरकार देवेन्द्र फड़णवीस सरकार द्वारा शुरू किये गए विकास कार्यों में रुकावट उत्पन्न कर रही है। इन्फ्रास्ट्रक्चर पर लाखों करोड़ रुपये महाराष्ट्र में देवेन्द्र फड़णवीस सरकार ने खर्च किये। शिक्षा के क्षेत्र में पांच साल पहले महाराष्ट्र 17वें और स्वास्थ्य में छठे स्थान पर था जबकि देवेन्द्र फड़णवीस सरकार के पांच सालों के कार्यकाल में ही महाराष्ट्र इन दोनों क्षेत्र में तीसरे स्थान पर आ गया। जलयुक्त शिवार अभियान ने समग्र भारत में जल संचयन और जल संरक्षण की दिशा में एक नई मिसाल कायम की। स्वच्छ भारत अभियान में भी देवेन्द्र फड़णवीस सरकार के समय महाराष्ट्र ने सफल योगदान दिया।
श्री नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में राज्य की जनता ने स्पष्ट रूप से जनादेश भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में महायुति को दिया था लेकिन व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए जनादेश का अपमान कर महायुति को तोड़ा गया। वर्तमान में महाराष्ट्र में सत्ता के लिए किया गया गठबंधन अवास्तविक और अनैतिक है। मैं इस गठबंधन पर कुछ भी नहीं बोलना चाहता लेकिन इतना तो तय है कि अभी उनके हमले और बढ़ेंगे। वीर सावरकर पर प्रतिकूल टिप्पणी होगी, छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान होगा लेकिन महाराष्ट्र की सत्ता में बैठा राजा मूकदर्शक बना रहेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ईश्वर हमेशा हमें चुनौतियों को अवसरों में तब्दील करने का मार्ग प्रदान करता है। हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को इस चुनौती को भी एक अवसर के रूप में लेकर इस तरह परिश्रम की पराकाष्ठा करनी है कि आगे हमें महाराष्ट्र में गठबंधन करने की जरूरत ही न पड़े। ध्यान रहे कि भगवान् परीक्षा भी उसी की लेता है जिसमें दम होता है। और, मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूँ कि महाराष्ट्र का अगला विधान सभा चुनाव एकतरफा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में होगा और जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजनीति में गलत, गलत होता है और सही, हमेशा सही। सही कभी गलत नहीं हो सकता और गलत कभी भी सही नहीं हो सकता। मैं पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहना चाहता हूँ कि महाराष्ट्र में हमें रचनात्मक और गुणात्मक विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। हमारा हर कार्यकर्ता अपने क्षेत्र का नेता है चाहे वह गाँव में है, किसी मोहल्ले में, तहसील में, जिले में या फिर विधान सभा में ही क्यों न हो, वे मोदी सरकार की उपलब्धियों और देवेन्द्र फड़णवीस सरकार के कार्यों को आत्मसात कर लें। हम पोस्टमेन नहीं बल्कि जनता को सरकार और पार्टी से जोड़ने का एक माध्यम भी हैं। हमें हर एक प्रश्न का उत्तर मालूम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छा बैट्समेन वह होता है जो क्रीज पर टिक कर मन से खेल सके और जो उकसावे से उद्वेलित न हो। मैं कार्यकर्ताओं से अनुरोध करना चाहता हूँ कि क्षण-क्षण में खुश होने और क्षण क्षण में दुखी होने के भाव को अपने से हटायें और एकजुट होकर संघर्ष करें। हम महाराष्ट्र को विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर करने के लिए और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए काम करने की राजनीति करने आये हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि हमने महाराष्ट्र में देवेन्द्र फड़णवीस के नेतृत्व में भाजपा की स्थिर और स्थायी सरकार दी। हमने विकासवाद को राजनीति का आधार बनाया, सत्ता को सेवा का माध्यम बनाया और प्रदेश की छवि और तसवीर को बदलने का कार्य किया। महाराष्ट्र में भाजपा कार्यकर्ता ‘ऑल वर्सेज वन’ की तैयारी करें, हम इस तरह समर्पित भाव से पार्टी के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करें कि हमें किसी से महाराष्ट्र में गठबंधन करने की जरूरत ही न पड़े।