Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा जमुआ (झारखंड) में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 05/12/2019



झारखंड की जनता ने राज्य में पुनः कमल खिलाने का मन बना लिया है। यह चुनाव झारखंड की तस्वीर और तकदीर संवारने का चुनाव है। झारखंड की जनता ने विनाशकारी राजनीति को तिलांजलि देते हुए भाजपा के विकासवाद को आत्मसात कर पुनः रघुबर सरकार बनाने का मन बना लिया है

***************

वर्तमान में भारतवर्ष में दो तरह की राजनैतिक संस्कृति है – एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है जिसका एक ही उद्देश्य है – गरीबों की सेवा करना जबकि दूसरी ओर कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां है जिसका काम है सत्ता की मेवा खाना

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति विकासवाद की है जबकि कांग्रेस की संस्कृति झूठे वादे की है। हम विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं जबकि कांग्रेस समाज में विनाश का माहौल बना रही है। उनके लगभग आधे नेता या तो जेल में हैं या बेल पर

***************

झारखंड के साथ अन्याय और धोखा करने वाली कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता प्रदेश की जनता को गुमराह करने उनके वोट पर डाका डालने आ रहे हैं। चुनाव तक आप अपने वोटों की रखवाली करें, सरकार बनने के बाद हम आपके अधिकारों की सुरक्षा करेंगे

***************

कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज तक राज्य को केवल लूटने का ही काम किया, सत्ता में रहते हुए उन्होंने एक भी वादे पूरे नहीं किये तो इस बार उनके वादे पूरे होंगे, इसकी क्या गारंटी है?

***************

वंशवाद से ग्रसित कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता जातिवाद का जहर फैलाते हैं, समाज में वैमनस्यता के बीज बोते हैं, आदिवासियों में डर बिठाते हैं जबकि भाजपा आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों और गरीबों का सशक्तिकरण करती है। हमने नक्सलवाद पर भी अंकुश लगाने का काम किया है

***************

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस (एवं उसके सहयोगियों) के बीच यह धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है, सेवा करने और मेवा खाने वालों के बीच की लड़ाई है, लोगों की भलाई करने वालों और जनता के हक को मार कर मलाई खाने वाले के बीच की लड़ाई है

***************

भ्रष्टाचार की जननी रही कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को भी मजबूरी में आज विकास की बात करनी पड़ रही है। ऐसा नहीं कि वे विकास करना चाहते हैं बल्कि इसलिए कि यदि वे विकास की बात नहीं करेंगे और मोदी युग में उनकी प्रासंगिकता ख़त्म हो जायेगी

***************

कांग्रेस की सरकारों ने आदिवासियों के विकास केके बजाय उनके अधिकारों का हनन किया जबकि आदिवासी पर्याय ही है सरलता और सहयोग का। देश की संस्कृति की रक्षा के लिए रामायण काल से लेकर देश की आजादी में योगदान और आज तक आदिवासियों का योगदान अतुलनीय है

***************

मोदी सरकार में भारत की पूरी दुनिया में एक निर्णायक छवि बनी है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से दुनिया भर में यह संदेश गया है कि यदि भारत की तरफ गलत निगाह से कोई देखेगा तो उसे उसकी गलती का भारी खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने न केवल भारत के मुकुटमणि पर लगे कलंक धारा 370 को धाराशायी किया बल्कि 500 वर्षों से हमारे आराध्य की जन्मभूमि के साथ हो रहे उत्पीड़न का भी शांतिपूर्वक समाधान सुनिश्चित किया। वर्षों से अटकी हुई समस्याओं के समाधान का बीड़ा प्रधानमंत्री जी ने उठाया है

***************

श्रीराम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस नेता सुप्रीम कोर्ट में अपने चुनावी फायदे के लिए सुनवाई टालने के प्रयास करते रहे जबकि हमने जल्द समाधान सुनिश्चित किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सारा हिंदुस्तान एक साथ खड़ा हुआ और सुप्रीम कोर्ट के सर्वसम्मत फैसले से इसका पूर्ण समाधान हुआ

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुआई में रघुबर सरकार झारखंड के विकास की नित नई कहानियां लिख रही है। झारखंड में किसानों को 11,000 से 31,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्राप्त हो रही है

***************

आजादी से लेकर 2014 तक 70 साल में कांग्रेस ने झारखंड में केवल 22,000 किमी सड़कों का ही निर्माण कराया जबकि केवल पांच वर्ष में ही रघुबर सरकार ने 22,865 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया

***************

आयुष्मान भारत योजना के तहत झारखंड में 57 लाख परिवारों को जोड़ा गया है जबकि देश में 60 लाख से अधिक लोग इस योजना से अब तक लाभान्वित हो चुके हैं

***************

2014 तक देश में केवल 6 एम्स काम कर रहे थे जिसमें से पांच एम्स अकेले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की भाजपा सरकार के दौरान खोले गए थे, वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अब तक 19 एम्स की नींव पड़ चुकी है

***************

कांग्रेस की यूपीए सरकार ने बैंकों को लूटा जबकि हमने बैंकों की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए 70,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की। एक तरफ उद्योगों के संरक्षण के लिए हमने कदम उठाये तो वहीं दूसरी ओर हमने मजदूरों के अधिकारों की भी सुरक्षित किया

***************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरूवार को झारखंड के जमुआ स्थित गाँधी मैदान में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से राज्य में एक बार पुनः भारी बहुमत से भाजपा की रघुबर सरकार के गठन का आह्वान किया।

श्री नड्डा ने झारखंड की महान विभूतियों को नमन करते हुए कहा कि झारखंड की जनता ने राज्य में पुनः कमल खिलाने का मन बना लिया है। यह चुनाव झारखंड के भविष्य और राज्य की तस्वीर व तकदीर को संवारने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि झारखंड के साथ अन्याय और धोखा करने वाली कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता प्रदेश की जनता को गुमराह करने उनके वोट पर डाका डालने आ रहे हैं। वे वादे तो करते हैं लेकिन सत्ता में रहते हुए एक भी वादे पूरे नहीं करते। झारखंड की जनता को सावधान करते हुए उन्होंने कहा कि आपको वोट उसी पार्टी को देना चाहिए जिसने आपकी भलाई के लिए और झारखंड के विकास के लिए काम करके पहले दिखाया हो। कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य को केवल लूटने का ही काम किया, एक भी वादे पूरे नहीं किये तो इस बार के उनके वादे पूरे होंगे, इसकी क्या गारंटी है? उनके आधे नेता या तो जेल में हैं या फिर बेल पर।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि मजबूत जनादेश ही मजबूत सरकार का मार्ग प्रशस्त करता है और इसी से सशक्त निर्णय करने की ताकत आती है। उन्होंने कहा कि इस बार 224 लोक सभा सीटों पर भाजपा को 50% से अधिक वोट मिला था। झारखंड में भी भाजपा गठबंधन को 14 में से 12 सीटें मिली थी और 2014 की तुलना में भाजपा को 6 लाख वोट भी अधिक मिले थे। जनादेश के इसी ताकत के बल पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की राजनैतिक कार्यसंस्कृति को बदल कर रख दिया। वर्तमान में भारतवर्ष में दो तरह की राजनैतिक संस्कृति है – एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है जिसका एक ही उद्देश्य है – गरीबों की सेवा करना जबकि दूसरी ओर कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां है जिसका काम है सत्ता की मेवा खाना। हम विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं जबकि वे समाज में विनाश का माहौल बना रहे हैं। जब-जब भाजपा की सरकार आती है तो विकास आता है। वंशवाद से ग्रसित कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता जातिवाद का जहर फैलाते हैं, समाज में वैमनस्यता के बीज बोते हैं, आदिवासियों में डर बिठाते हैं और लोगों के अधिकारों का हनन करते हैं जबकि भाजपा आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों और गरीबों का सशक्तिकरण करती है। हमने नक्सलवाद पर भी अंकुश लगाने का काम किया है।

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस (एवं उसके सहयोगियों) के बीच यह धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है, सेवा करने और मेवा खाने वालों के बीच की लड़ाई है, लोगों की भलाई करने वालों और जनता के हक को मार कर मलाई खाने वाले के बीच की लड़ाई है लेकिन झारखंड की जनता ने विनाशकारी राजनीति करने वाली कांग्रेस पर भाजपा के विकासवाद को तरजीह देते हुए राज्य में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है। हमेशा समाज को तोड़ने और आपस में घृणा और वैमनस्यता की राजनीति करने वाली कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को भी मजबूरी में आज विकास की बात करनी पड़ रही है। ऐसा नहीं कि वे विकास करना चाहते हैं बल्कि इसलिए कि यदि वे विकास की बात नहीं करेंगे और मोदी युग में उनकी प्रासंगिकता ख़त्म हो जायेगी। 2014 से पहले देश भर में घोटाले, भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल था, कांग्रेस राज में पाताल से लेकर अंतरिक्ष तक घोटाले ही घोटाले हुए और देश की जनता ने भी यह समझ लिया था कि इस देश में कुछ भी नहीं बदलने वाला जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस तरह की कार्यसंस्कृति विकसित की कि अब लोगों को यकीन है – अब कुछ गलत नहीं चलेगा और वही चलेगा जो देश के हित में होगा।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने आदिवासियों के विकास के लिए कोई काम नहीं किया बल्कि इसके उलट उन्होंने आदिवासियों के अधिकारों का ही हनन किया जबकि आदिवासी पर्याय है सरलता का, सहयोग का। देश की संस्कृति की रक्षा के लिए रामायण काल से लेकर देश की आजादी में योगदान और आज तक आदिवासियों का योगदान अतुलनीय है।

श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार में भारत की पूरी दुनिया में एक निर्णायक छवि बनी है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से दुनिया भर में यह संदेश गया है कि यदि भारत की तरफ गलत निगाह से कोई देखेगा तो उसे उसकी गलती का भारी खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने न केवल भारत के मुकुटमणि पर लगे कलंक धारा 370 को धाराशायी किया बल्कि 500 वर्षों से हमारे आराध्य की जन्मभूमि के साथ हो रहे उत्पीड़न का भी शांतिपूर्वक समाधान सुनिश्चित किया। श्रीराम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस नेता सुप्रीम कोर्ट में अपने चुनावी फायदे के लिए सुनवाई टालने के प्रयास करते रहे जबकि हमने स्पष्ट किया कि हम इस मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सारा हिंदुस्तान एक साथ खड़ा हुआ और सुप्रीम कोर्ट के सर्वसम्मत फैसले से इसका पूर्ण समाधान हुआ। इसी तरह ट्रिपल तलाक की कुप्रथा को ख़त्म कर हमें मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुआई में रघुबर सरकार झारखंड के विकास की नित नई कहानियां लिख रही है। केंद्र की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 5 एकड़ तक की भूमि वाले किसानों को 6000 रुपये प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता दी जा रही है जबकि झारखंड की भाजपा सरकार 5 एकड़ तक की भूमि वाले किसानों को पांच हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अतिरिक्त सहायता दे रही है। इस तरह झारखंड में किसानों को 11,000 से 31,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्राप्त हो रही है। उजाला योजना के तहत देश भर में 8 करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए जबकि झारखंड में 30 लाख से अधिक महिलाओं और जमुआ में 47,212 गरीब मिहलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत देश भर में ढाई करोड़ से अधिक घरों को रौशन किया जा चुका है जबकि झारखंड में 16 लाख घरों तक इस योजना के तहत बिजली पहुंचाई गई है। उजाला योजना दे तहत देश भर में लगभग 36 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किये गए जिससे 18,00 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की बचत हुई। इसी तरह झारखंड में 1.35 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किये गए जिससे लगभग 706 करोड़ रुपये की बचत हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश भर में 1.78 करोड़ घरों का निर्माण कराया गया है जिसमें से सवा आठ लाख से अधिक घर केवल झारखंड में बने हैं। जमुआ में भी 7,400 घरों का निर्माण हो चुका है। महिला सशक्तिकरण के लिए भी काफी प्रयास किये गए हैं। 50 लाख रुपये तक की रजिस्ट्री महिलाओं के लिए केवल 1 रुपये के मामूली शुल्क पर की जा रही है। बच्ची के पैदा होने से शादी तक हर स्टेज पर उनकी आर्थिक सहायता की जा रही है। आजादी से लेकर 2014 तक 70 साल में कांग्रेस ने झारखंड में केवल 22,000 किमी सड़कों का ही निर्माण कराया जबकि केवल पांच वर्ष में ही रघुबर सरकार ने 22,865 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया।

श्री नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत झारखंड में 57 लाख परिवारों को जोड़ा गया है जबकि देश में 60 लाख से अधिक लोग इस योजना से अब तक लाभान्वित हो चुके हैं। 2014 तक देश में केवल 6 एम्स काम कर रहे थे जिसमें से पांच एम्स अकेले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की भाजपा सरकार के दौरान खोले गए थे, वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अब तक 19 एम्स की नींव पड़ चुकी है। देवघर में 1,100 करोड़ रुपये से भी अधिक के लागत से एम्स का निर्माण हो रहा है। आजादी के 70 सालों में झारखंड में केवल तीन ही मेडिकल कॉलेज थे जबकि मोदी सरकार और रघुबर सरकार के दौरान पांच साल में ही पांच नए मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन में भी झारखंड ने अच्छी प्रगति की है। जमुआ में पावरग्रिड की स्थापना हुई है, डिग्री कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज की साइट को तय कर दिया गया है और 316 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 222 किमी लंबी सड़क का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति विकासवाद की है जबकि कांग्रेस की संस्कृति झूठे वादे की है। सच्चे अर्थों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी झारखंड को संवारने का कार्य कर रहे हैं।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता के हितों के मद्देनजर क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (Regional Comprehensive Economic Partnership, RCEP) में शामिल होने से इनकार कर दिया। हाउडी मोदी कार्यक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार अमेरिका में किसी दूसरे देश के प्रधानमंत्री के सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए, ये अपने आप में भारत की बढ़ती ताकत का गवाह है। आज भारत के संबंध धुर-विरोधी देशों चीन और अमेरिका, दोनों से सहज हैं, इसी तरह ईरान और सऊदी अरब से भी भारत के संबंध मधुर हैं। हमने अपनी विदेश नीति को एक नया आयाम दिया है। कांग्रेस की यूपीए सरकार ने बैंकों को लूटा जबकि हमने बैंकों की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए 70,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की। एक तरफ उद्योगों के संरक्षण के लिए हमने कदम उठाये तो वहीं दूसरी ओर हमने मजदूरों के अधिकारों की भी सुरक्षित किया।

झारखंड की जनता को सावधान करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा आपके वोट पर डाका डालने के लिए तैयार बैठी है और इसलिए वे अक्सर रात को प्रचार के लिए आते हैं। उन्होंने झारखंड की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि चुनाव तक आप अपने वोटों की रखवाली करें, अपने अधिकार की सुरक्षा करें, सरकार बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी की रघुबर सरकार आपकी सुरक्षा करेगी, आपके अधिकारों की सुरक्षा करेगी।

Back to Top