Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा लातेहार, झारखंड में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 22/11/2019



झारखंड में भाजपा को मिल रहे अपार समर्थन से स्पष्ट है कि राज्य में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली रघुबर सरकार आने वाली है। झारखंड की जनता ने अपना निर्णय स्पष्ट करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा को और मजबूती देने का मन बना लिया है

***************

यह चुनाव विपक्ष की दागदार बनाम भाजपा की बेदाग़ सरकार का चुनाव है। यह चुनाव अगले पांच साल के लिए झारखंड के उज्जवल भविष्य को निर्धारित करने वाला चुनाव है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार झारखंड के विकास के लिए कृतसंकल्पित है

***************

पांच साल पहले तक झारखंड ने अस्थिर सरकारों का दौर देखा है, नक्सलवाद का तांडव देखा है, जनता को परेशान होते हुए देखा है लेकिन पिछले पांच साल में भाजपा की रघुबर सरकार ने हर क्षेत्र में आमूल-चूल विकास करते हुए सरकार की कार्यसंस्कृति को ही बदल कर रख दिया है

***************

श्री रघुबर दास जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड को एक स्थिर सरकार दी है और स्थिरता से ही विकास के द्वार खुलते हैं। आज नक्सलवाद पर नकेल कसा गया है। ईमानदार और पारदर्शी रघुबर सरकार ने राज्य के घर-घर तक विकास को पहुंचाया है

***************

यह मोदी सरकार है जिसने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देकर देश भर के पिछड़ा वर्ग समाज को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है जबकि कांग्रेस की सरकारों ने इसे वर्षों तक लटकाए रखा

***************

मानवता के कल्याण के लिए सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत भी झारखंड की धरती से ही हुई थी। अब तक देश के 50 लाख से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं और लगभग 7,500 करोड़ रुपये इस योजना पर अब तक खर्च हो चुके हैं

***************

झारखंड की रघुबर सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में एक कदम और आगे बढ़ते हुए राज्य के 68 लाख परिवार में से 57 लाख परिवारों को इस योजना से जोड़ने का महती कार्य किया है

***************

डाकिया योजना के तहत गरीब आदिवासियों को 35 किलो अनाज मुहैया कराया जा रहा है। इतना ही नहीं, बिटिया के जन्म से लेकर कन्यादान तक आर्थिक सहायता देने का काम भाजपा की रघुबर सरकार ने किया है

***************

मई में झारखंड की जनता के आशीर्वाद से देश में एक बार पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ईमानदार, भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी सरकार का गठन हुआ और इसका परिणाम यह हुआ कि 05 अगस्त 2019 को ही धारा 370 को धाराशायी कर दिया गया

***************

धारा 370 के ख़त्म होने से जम्मू-कश्मीर में ‘एक विधान, एक प्रधान और एक निशान’ का सपना पूरा हुआ जिसकी राह देश की जनता 70 सालों से देख रही थी

***************

केंद्र में मोदी सरकार के बनने से फर्क ये पड़ा कि लोक सभा के पहले ही सत्र में 128% अधिक कामकाज हुआ जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ट्रिपल तलाक पर बैन लगा है और अब एनआईए अन्य देशों में भी आतंकी गतिविधियों की जांच कर सकती है

***************

70 सालों से देश के दुश्मनों की नजर जम्मू-कश्मीर पर थी। पाकिस्तान लगातार धारा 370 की आड़ में यहाँ अलगाववाद और आतंकवाद के बीज बोने में लगा था। इसके कारण भ्रष्टाचार भी चरम पर पहुँच गया था

***************

धारा 370 को ख़त्म करने के ऐतिहासिक निर्णय से जम्मू-कश्मीर को नई आज़ादी मिली है, अब जम्मू-कश्मीर के लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे और प्रदेश से आतंकवाद समाप्त होगा। यह प्रधानमंत्री जी की कूटनीति का ही असर है कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में बेनकाब हुआ है और अलग-थलग पड़ गया है

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया में अपनी सशक्त और निर्णायक छवि बनाई है। आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भरी नजरों से देखती है। इतिहास में पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति सारे प्रोटोकोल तोड़ कर किसी दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष के सार्वजानिक सभा में पहुंचे

***************

दुनिया जानती है कि अमेरिका और चीन में कैसी प्रतिस्पर्धा है लेकिन मोदी जी की सफल कूटनीति ही है कि अमेरिका और चीन दोनों ने भारत से रिश्ते सुधारने पर बल दिया है। इसी तरह ईरान और सऊदी अरब, दोनों के भारत और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से अच्छे संबंध हैं

***************

किसान सम्मान निधि के तहत झारखंड में प्रत्येक किसान को 11,000 से 31,000 रुपये की राशि मिल रही है। केंद्र सरकार जहां पांच एकड़ तक किसानों को 6,000 रुपये सालाना दिया जा रहा है जबकि झारखंड सरकार किसानों को पांच एकड़ तक 5000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अतिरिक्त दे रही है

***************

पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार के दौरान 14 नए एम्स खोले गए हैं, 52 नए डिग्री कॉलेजों का निर्माण हुआ है और 32 नए आईटीआई भी खोले गए हैं। अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए भी सरकार ने कई कदम उठाये हैं जिसके सकारात्मक परिणाम अब धरातल पर दिखाई देने लगे हैं

***************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को लातेहार, झारखंड में आयोजित एक विशाल जन-सभा को संबोधित किया और राज्य की जनता से प्रदेश में विकास की गति को और तेज करने एक बार फिर से श्री रघुबार दास जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी सरकार के गठन का आह्वान किया। ज्ञात हो कि श्री नड्डा आज झारखंड में हैं जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।

भगवान् बिरसा मुंडा को नमन करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि झारखंड में भाजपा को मिल रहे अपार प्यार और समर्थन से यह स्पष्ट है कि झारखंड में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली रघुबर सरकार आने वाली है। झारखंड की जनता ने अपना निर्णय स्पष्ट करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में चल रही विकास यात्रा को और मजबूती देने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव हमारे लिए झारखंड में फिर से रघुबर सरकार के गठन का नहीं है और न ही किसी को मंत्री अथवा विधायक बनाने का चुनाव है बल्कि यह अगले पांच साल तक झारखंड के उज्जवल भविष्य को निर्धारित करने वाला चुनाव है। उन्होंने झारखंड की जनता को याद दिलाते हुए कहा कि पांच साल पहले तक झारखंड ने अस्थिर सरकारों का दौर देखा है, नक्सलवाद का तांडव देखा है, आये दिन भ्रष्टाचार और घोटालों की ख़बरों को देखा है, राज्य की जनता को परेशान होते हुए देखा है लेकिन पिछले पांच साल में भाजपा की रघुबर सरकार ने हर क्षेत्र में आमूल-चूल विकास करते हुए कार्यसंस्कृति को ही बदल कर रख दिया है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि श्री रघुबर दास जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड को एक स्थिर सरकार दी है और स्थिरता से ही विकास के द्वार खुलते हैं। आज नक्सलवाद पर नकेल कसा गया है। ईमानदार और पारदर्शी रघुबर सरकार ने राज्य के घर-घर तक विकास को पहुंचाया है। यह चुनाव विपक्ष की दागदार बनाम भाजपा की बेदाग़ सरकार का चुनाव है।

श्री नड्डा ने कहा कि जनादेश में बहुत बड़ी ताकत होती है। मई में झारखंड की जनता के आशीर्वाद से देश में एक बार पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ईमानदार, भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी सरकार का गठन हुआ और इसका परिणाम यह हुआ कि 05 अगस्त 2019 को ही धारा 370 को धाराशायी कर दिया गया। धारा 370 के ख़त्म होने से जम्मू-कश्मीर में ‘एक विधान, एक प्रधान और एक निशान’ का सपना पूरा हुआ जिसकी राह देश की जनता 70 सालों से देख रही थी। केंद्र में मोदी सरकार के बनने से फर्क ये पड़ा कि लोक सभा के पहले ही सत्र में 128% अधिक कामकाज हुआ जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ट्रिपल तलाक पर बैन लगा है और अब एनआईए अन्य देशों में भी आतंकी गतिविधियों की जांच कर सकती है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि 70 सालों से देश के दुश्मनों की नजर जम्मू-कश्मीर पर थी। पाकिस्तान लगातार धारा 370 की आड़ में जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद के बीज बोने में लगा था। इसके कारण भ्रष्टाचार भी चरम पर पहुँच गया था। अलग क़ानून होने के कारण भ्रष्टाचार पर उतनी मजबूती से नकेल भी नहीं कसी जा सकती थी, महिलाओं के सम्मान की रक्षा के क़ानून वहां लागू नहीं होते थे, नागरिकों के साथ असमानता और भेदभाव होता था जो अब धारा 370 के हटने से ख़त्म हो गया है। कांग्रेस दलित और पिछड़े समाज के कल्याण के लिए घड़ियाली आंसू बहाती रही लेकिन जम्मू-कश्मीर में दलित, पिछड़े और ट्राइबल्स के साथ अत्याचार होता रहा। क्या कारण था कि वहां रहने वाले हमारे गुर्जर, बकरवाल, बौद्ध और वाल्मीकि समाज के लोगों को मतदान का अधिकार नहीं था, चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं था। अब ये लोग पर मतदान कर सकते हैं, चुनाव लड़ कर विधान सभा और लोक सभा पहुँच सकते हैं। धारा 370 को ख़त्म करने के ऐतिहासिक निर्णय से जम्मू-कश्मीर को नई आज़ादी मिली है, अब जम्मू-कश्मीर के लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे और प्रदेश से आतंकवाद समाप्त होगा।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया में अपनी सशक्त और निर्णायक छवि बनाई है। आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भरी नजरों से देखती है। इतिहास में पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति सारे प्रोटोकोल तोड़ कर किसी दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष के सार्वजानिक सभा में पहुंचे। दुनिया जानती है कि अमेरिका और चीन में कैसी प्रतिस्पर्धा है लेकिन मोदी जी की सफल कूटनीति ही है कि अमेरिका और चीन दोनों ने भारत से रिश्ते सुधारने पर बल दिया है। इसी तरह ईरान और सऊदी अरब में भी आपस में नहीं बनती लेकिन ईरान और सऊदी, दोनों के भारत और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से अच्छे संबंध हैं। यह प्रधानमंत्री जी की कूटनीति का ही असर है कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में बेनकाब हुआ है और अलग-थलग पड़ गया है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के नए आयाम गढ़ रहा है और इसका सकारात्मक प्रभाव झारखंड में भी देखने को मिला है जहां डबल इंजन की सरकार ने राज्य के आदिवासियों और पिछड़ों के कल्याण के लिए कई योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम किया है। मानवता के कल्याण के लिए सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत भी झारखंड की धरती से ही हुई थी। अब तक देश के 50 लाख से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं और लगभग 7,500 करोड़ रुपये इस योजना पर अब तक खर्च हो चुके हैं। झारखंड की रघुबर सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में एक कदम और आगे बढ़ते हुए राज्य के 68 लाख परिवार में से 57 लाख परिवारों को इस योजना से जोड़ने का महती कार्य किया है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत झारखंड में 35 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण हुआ है। साथ ही डाकिया योजना के तहत गरीब आदिवासियों को 35 किलो अनाज मुहैया कराया जा रहा है। इतना ही नहीं, बिटिया के जन्म से लेकर कन्यादान तक आर्थिक सहायता देने का काम भाजपा की रघुबर सरकार ने किया है। यह मोदी सरकार है जिसने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देकर देश भर के पिछड़ा वर्ग समाज को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है जबकि कांग्रेस की सरकारों ने इसे वर्षों तक लटकाए रखा।

श्री नड्डा ने कहा कि इसी तरह किसान सम्मान निधि के तहत झारखंड में प्रत्येक किसान को 11,000 से 31,000 रुपये की राशि मिल रही है। केंद्र सरकार जहां पांच एकड़ तक किसानों को 6,000 रुपये सालाना दिया जा रहा है जबकि झारखंड सरकार किसानों को पांच एकड़ तक 5000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अतिरिक्त दे रही है। इसी तरह रघुबर सरकार उज्ज्वला योजना में एक अतिरिक्त कनेक्शन और अतिरिक्त सिलिंडर दे रही है। दूसरे सिलिंडर का रिफिल भी मुफ्त दिया जा रहा है। आदिवासी कल्याण बजट में भी वृद्धि की गई है और डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड एवं एकलव्य मॉडल स्कूल से भी विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार के दौरान 14 नए एम्स खोले गए हैं, 52 नए डिग्री कॉलेजों का निर्माण हुआ है और 32 नए आईटीआई भी खोले गए हैं। अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए भी सरकार ने कई कदम उठाये हैं जिसके सकारात्मक परिणाम अब धरातल पर दिखाई देने लगे हैं।

कार्यकारी अध्यक्ष ने राज्य की जनता से विकास की गति को और तेज देते हुए एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की रघुबर सरकार बनाने की अपील की और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार झारखंड के विकास के लिए कृतसंकल्पित है।

Back to Top