Speeches

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा चाईबासा (झारखंड) में आयोजित शक्ति केंद्र एवं बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 20/09/2019



झारखंड में ‘अबकी बार, 65 पार’ का लक्ष्य तो पूरा होगा ही लेकिन हमें इससे भी अधिक सीटें प्राप्त करनी है। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस, जन-मुक्ति मोर्चा और उसके सहयोगियों को सिरे से खारिज कर दिया है. जनता उन्हें दूर से नमस्कार और भाजपा का दिल से स्वागत सत्कार कर रही है

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति की कार्यसंस्कृति ही बदल कर रख दी है। उन्होंने सत्ता को जन-कल्याण और जन-सेवा का माध्यम बनाया जबकि कांग्रेस एंड कंपनी ने तो इसे अपने परिवार को आगे बढ़ाने और भ्रष्टाचार करने का जरिया ही बना लिया था

****************

हमारी सरकार के भी सभी कार्यक्रम अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए ही हैं, इसलिए हम आज 17 राज्यों में जनता की सेवा में लगे हुए हैं और आने वाली तीन विधान सभा चुनावों में भी राज्यों की जनता हमें ही अपना आशीर्वाद देगी

****************

धारा 370 और 35 A के प्रावधानों को ख़त्म कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने देश की जनता के सपनों को साकार किया है और जम्मू-कश्मीर के विकास के नए द्वार खोले हैं

****************

प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट किया है कि हमने जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान के साथ तो जोड़ा ही है, अब हमें जम्मू-कश्मीर को बनाना है, संवारना है और उसे पुनः धरती का स्वर्ग बनाना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें मिल कर काम करना है

****************

हम जम्मू-कश्मीर के विकास और वहां रहने वाले लोगों के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं और राहुल गाँधी एवं उनके साथी उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं जिसका उपयोग पाकिस्तान यूएन में हिंदुस्तान को बदनाम करने में करता है

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे पास विचारधारा के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं की शक्ति है जो तन-मन-धन से पार्टी की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं और सरकार की जनोपयोगी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हैं

****************

आज पार्टी की सदस्यता संख्या 11 करोड़ से बढ़ कर 17 करोड़ को भी पार कर गई है। हमने न केवल करोड़ों नए सदस्य जोड़े बल्कि लगभग 19 लाख फलदार और छायादार वृक्षों का पौधारोपण भी किया और ऐसे 17,000 कार्यक्रम आयोजित किये

****************

देश में मौजूद कांग्रेस सहित लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां या तो वंशवाद के आधार पर चलती हैं, या फिर जातिवाद और तुष्टीकरण के आधार पर। यह केवल भारतीय जनता पार्टी है जिसमें आतंरिक लोकतंत्र है और बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक का नेतृत्व लोकतांत्रिक आधार पर तय होता है

****************

मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के सभी किसानों को 6,000 रुपये वार्षिक कृषि सहायता दे रही है जबकि झारखंड की सरकार ने इसमें अलग से 5,000 से 25,000 रुपये सहायता देने का ऐलान किया है। इस तरह अब झारखंड में किसानों को 11,000 से 31,000 रुपये तक सालाना कृषि सहायता मिलेगी

****************

भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी विपक्षी पार्टियों के नेता या तो जेल पर हैं या बेल पर। इन पार्टियों के पास न नेता है, न नीति, न नीयत, न वातावरण और न ही कार्यक्रम

****************

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज फुटबॉल स्टेडियम, चाईबासा (झारखंड) में कोल्हान संभाग के शक्ति केंद्र एवं बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम की कोटि-कोटि सराहना करते हुए 65 से भी अधिक सीटों पर जीत के लक्ष्य के साथ एक बार पुनः झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया। ज्ञात हो कि श्री नड्डा आज एकदिवसीय प्रवास पर झारखंड में हैं जहां वे कार्यकर्ताओं, नव मतदाताओं और बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के साथ अलग-अलग परिचर्चा कर रहे हैं।

अपने चिर-परिचित अंदाज में विपक्ष को खुली चुनौती देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि क्या किसी दल में इस तरह की ताकत है कि वह इस तरह से पार्टी कार्यकर्ताओं का सार्वजनिक सम्मेलन आयोजित कर सके। यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी कर सकती है जिसके पास ऊर्जावान और समर्थ कार्यकर्ताओं की शक्ति है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना रिकॉर्ड खुद तोड़ती है क्योंकि हमारे मुकाबले में दूर-दूर तक कोई पार्टी नहीं ठहरती। यह केवल और केवल परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले कार्यकर्ताओं की बदौलत ही संभव हुआ है। केवल 54 दिनों में हमने 6 करोड़ से अधिक नए सदस्य भाजपा परिवार के साथ जोड़े और आज पार्टी की सदस्यता संख्या 11 करोड़ से बढ़ कर 17 करोड़ को भी पार कर गई है। हमने न केवल करोड़ों नए सदस्य जोड़े बल्कि लगभग 19 लाख फलदार और छायादार वृक्षों का पौधारोपण भी किया और ऐसे 17,000 कार्यक्रम आयोजित किये। आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है तो इसके पीछे हमारे कार्यकर्ताओं की ही मेहनत है। उन्होंने कहा कि झारखंड में ‘अबकी बार, 65 पार’ का लक्ष्य तो पूरा होगा ही लेकिन हमें इससे भी अधिक सीटें प्राप्त करनी है।

विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि देश में मौजूद कांग्रेस सहित लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां या तो वंशवाद के आधार पर चलती हैं, या फिर जातिवाद और तुष्टीकरण के आधार पर। यह केवल भारतीय जनता पार्टी है जिसमें आतंरिक लोकतंत्र है और बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक का नेतृत्व लोकतांत्रिक आधार पर तय होता है। हमारे यहाँ नेता जन्म से नहीं, कर्म से आगे बढ़ते हैं, तभी तो बूथ स्तर से शुरुआत करने वाले श्री अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं और एक अत्यंत गरीब परिवार से आये श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री।

विश्व की एक महाशक्ति के भारत में नव नियुक्त राजदूत से भाजपा कार्यालय में हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि वे पार्टी कार्यालय में मुझसे कार्यकर्ताओं के त्याग और परिश्रम को समझने आये। उन्होंने मुझसे पूछा कि भारतीय जनता पार्टी का इतना तेज गति से कम समय में ही विस्तार कैसे हुआ? मैंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे पास विचारधारा के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं की शक्ति है जो तन-मन-धन से पार्टी की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं और सरकार की जनोपयोगी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हैं। हमारी सरकार के भी सभी कार्यक्रम अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए ही हैं, इसलिए हम आज 17 राज्यों में जनता की सेवा में लगे हुए हैं और आने वाली तीन विधान सभा चुनावों में भी राज्यों की जनता हमें ही अपना आशीर्वाद देगी।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति की कार्यसंस्कृति ही बदल कर रख दी है। उन्होंने सत्ता को जन-कल्याण और जन-सेवा का माध्यम बनाया जबकि कांग्रेस एंड कंपनी ने तो इसे अपने परिवार को आगे बढ़ाने और भ्रष्टाचार करने का जरिया ही बना लिया था। प्रधानमंत्री जी ने ‘खाने नहीं दूंगा’ और ‘सेवा से पीछे नहीं हटूंगा’ के सिद्धांत पर ‘सबका साथ, सबका विकास’ की कार्यसंस्कृति विकसित की।

धारा 370 के खात्मे की विस्तार से चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि धारा 370 और 35 A के प्रावधानों को ख़त्म कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने देश की जनता के सपनों को साकार किया है और जम्मू-कश्मीर के विकास के नए द्वार खोले हैं। यह भारतीय जनता पार्टी है जो अपने विचारधारा के प्रति समर्पित रहते हुए लीक से हट कर देश की सुरक्षा एवं विकास के लिए काम करती है। प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट किया है कि हमने जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान के साथ तो जोड़ा ही है, अब हमें जम्मू-कश्मीर को बनाना है, संवारना है और उसे पुनः धरती का स्वर्ग बनाना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें मिल कर काम करना है। कांग्रेस दलित और पिछड़े समाज के कल्याण के लिए घड़ियाली आंसू बहाती रही लेकिन जम्मू-कश्मीर में दलित, पिछड़े और ट्राइबल्स के साथ अत्याचार होता रहा। क्या कारण था कि वहां रहने वाले हमारे गुर्जर, बकरवाल, बौद्ध और वाल्मीकि समाज के लोगों को मतदान का अधिकार नहीं था, चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं था। अब ये लोग पर मतदान कर सकते हैं, चुनाव लड़ कर विधान सभा और लोक सभा पहुँच सकते हैं।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के विकास और वहां रहने वाले लोगों के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं और राहुल गाँधी एवं उनके साथी उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं जिसका उपयोग पाकिस्तान यूएन में हिंदुस्तान को बदनाम करने में करता है। एक पार्टी का नाम तो है ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी’ लेकिन वे पाकिस्तान की तारीफों के पुल बांधते हैं जबकि पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद की जननी है और मानवाधिकारों को सबसे अधिक हनन करने वाला देश है।

ट्रिपल तलाक की बुराई को जड़ से ख़त्म करने की मोदी सरकार की पहल पर श्री नड्डा ने कहा कि हम मुस्लिम बहनों को सम्मान और गरिमा के साथ जीवन बिताने का अधिकार देने के लिए कटिबद्ध हैं जबकि कांग्रेस लगातार ट्रिपल तलाक के पक्ष में थी क्योंकि उन्हें सामाजिक उत्थान से कोई लेना-देना नहीं था।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के सभी किसानों को 6,000 रुपये वार्षिक कृषि सहायता दे रही है जबकि झारखंड की सरकार ने इसमें अलग से 5,000 से 25,000 रुपये सहायता देने का ऐलान किया है। इस तरह अब झारखंड में किसानों को 11,000 से 31,000 रुपये तक सालाना कृषि सहायता मिलेगी। इसी तरह महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम हो रहे हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो रहा है और घर-घर में बिजली, पानी, टॉयलेट्स, गैस उपलब्ध कराया जा रहा है। केंद्र और राज्य की डबल इंजन वाली भाजपा सरकारें मिलकर देश और प्रदेश का विकास कर रही हैं।

विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि जनता ने कांग्रेस, जन-मुक्ति मोर्चा और बाकी विपक्षी पार्टियों को झारखंड में सिरे से खारिज कर दिया है। इन पार्टियों के नेता या तो जेल पर हैं या बेल पर। इन पार्टियों के पास न नेता है, न नीति, न नीयत, न वातावरण और न ही कार्यक्रम। जनता ऐसे लोगों को दूर से नमस्कार और भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं का दिल से स्वागत सत्कार कर रही है। हमें हर बूथ को मजबूत करते हुए ‘अबकी बार 65 पार’ के लक्ष्य को सफल बनाते हुए इससे भी अधिक सीटें जीतनी है।

Back to Top