Speeches

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से आरंभ हो रहे भाजपा के “संगठन पर्व – सदस्यता अभियान 2019″ कार्यक्रम के अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 06/07/2019



यह हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेतृत्व, दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता एवं हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “संगठन पर्व -सदस्यता अभियान 2019″ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है

*********************

हमारे लिए और भी हर्ष का विषय यह है कि हमारे प्रधानमंत्री जी के मूल में संगठन का ही कार्य रहा है। उन्होंने अपना पूरा जीवन संगठन में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम करते बिताया है। श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संगठन को नई दृष्टि दी, नई दिशा दी और बूथ की कार्यपद्धति को किस तरह कार्यसंस्कृति में तब्दील किया

*********************

माननीय प्रधानमंत्री जी ने संगठन में कार्य करते हुए लाखों कार्यकर्ताओं को गढ़ा है, उनके व्यक्तिगत जीवन में परिवर्तन लाकर एक अच्छे कार्यकर्ता के रूप में विकसित किया है

*********************

आज जन संघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जन्मदिवस भी है जिन्होंने सिद्धांत और विचारों के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति भी दी। हम सब आज उनकी प्रेरणा से आगे बढ़ रहे हैं, मैं इस अवसर पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ

*********************

हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने जब अगस्त 2014 में सदस्यता अभियान के डिजिटलीकरण का निर्णय लिया था तो कई राजनीतिक पंडितों ने सवाल उठाते हुए प्रश्नचिह्न खड़ा किया था कि आखिर मेम्बरशिप ड्राइव को डिजिटल कैसे किया जा सकता है

*********************

श्री अमित भाई शाह ने जिस तरीके से सदस्यता अभियान का डिजिटलीकरण किया, उससे कुछ ही घंटों में हमारी सदस्यता 79 लाख से अधिक चली गई और कुल मिला कर 11 करोड़ सदस्य बने। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी

*********************

संपर्क से सदस्यता, सदस्यता से प्रशिक्षण, प्रशिक्षण से विस्तारक और विस्तारक से पूर्णकालिक – ये हमारे सदस्यता अभियान की पूरी यात्रा है और इसे हमें पूरे मनोयोग से सफल बनाना है

*********************

आज देश के 889 भाजपा जिलों, 11427 मंडलों और 863671 बूथों पर भारतीय जनता पार्टी का संगठन मजबूती से काम कर रहा है

*********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की संगठन रचना और विस्तारकों के अथक प्रयासों के बल पर देश भर में मोदी सरकार के पक्ष में प्रो-इनकम्बेंसी की लहर चल पड़ी और भाजपा को अकेले दम पर लोक सभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें मिली

*********************

इस बार के संगठन पर्व में डिजिटली (नमो एप के जरिये), मिस्ड कॉल और फॉर्म भर के भी मेंबर बनाए जायेंगे

*********************

इस बार के सदस्यता अभियान में छः करोड़ नए लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है हालांकि संगठन की शक्ति के बल पर मुझे यह विश्वास है कि सदस्यता अभियान 10 करोड़ के लक्ष्य को भी पार करेगी और भाजपा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी

*********************

प्रधानमंत्री जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा है कि सदस्यता अभियान के साथ-साथ हमारा सामाजिक पक्ष भी होना चाहिए। हर बूथ पर स्वच्छता अभियान होना चाहिए और वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम होना चाहिए। काशी में हर बूथ पर पांच दंपत्ति अपने बच्चों के नाम पर एक स्थान पर अच्छे पेड़ लगा कर वृक्षारोपण करेंगे

*********************

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक चुने हुए जन-प्रतिनिधियों को भी एक न एक वृक्ष जरूर लगाना है और इस तरह हम सदस्यता अभियान के साथ-साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित एवं संरक्षित करने का काम करेंगे

*********************

मैं एक बार पुनः आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ और उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि उनके बताये रास्ते पर पार्टी पूरी ताकत से काम करेगी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी

*********************

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों द्वारा वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से भाजपा के देशव्यापी “संगठन पर्व – सदस्यता अभियान 2019″ के हो रहे शुभारंभ के अवसर पर सभा को संबोधित किया और संगठन और विचारधारा को भारतीय जनता पार्टी की शक्ति बताते हुए इसके लिए मनोयोग से एकजुट हो कर सफल बनाने की अपील की।

श्री नड्डा ने कहा कि यह हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेतृत्व, दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता एवं हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “संगठन पर्व -सदस्यता अभियान 2019″ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। हमारे लिए और भी हर्ष का विषय यह है कि हमारे प्रधानमंत्री जी के मूल में संगठन का ही कार्य रहा है। उन्होंने अपना पूरा जीवन संगठन में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम करते बिताया है। सन 2000 से पहले के एक भी कार्यकर्ता ऐसे नहीं होने जिनका संगठन के कार्यकर्ता के नाते आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी से परिचय न हो। श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संगठन को नई दृष्टि दी, नई दिशा दी और बूथ की कार्यपद्धति को किस तरह कार्यसंस्कृति में तब्दील किया जा सकता है, इसका मंत्र दिया। उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम – देश का ऐसा कोई कोना नहीं है जहां हमारे प्रधानमंत्री जी ने संगठन के लिए काम न किया हो। इतना ही नहीं, उन्होंने लाखों कार्यकर्ताओं को गढ़ा है, उनके व्यक्तिगत जीवन में परिवर्तन लाकर एक अच्छे कार्यकर्ता के रूप में विकसित किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ हर कोई जीवन में आगे बढ़े, पार्टी के लिए काम करे, इसके लिए अपना पूरा जीवन संगठन में काम करते हुए बिता दिया। यहाँ तक कि जब सार्वजनिक जीवन में आने से पहले जब उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने का कॉल आया तो वे उत्तर प्रदेश के गोंडा क्षेत्र में संगठन का ही काम कर रहे थे। श्री नरेन्द्र मोदी जी का जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आज जन संघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जन्मदिवस भी है। सिद्धांत और विचारों के लिए उन्होंने जीवन भर लड़ाइयाँ लड़ी, इसके लिए मंत्री पद छोड़ने में भी उन्होंने देर नहीं लगाई। उन्होंने देश के लिए और सिद्धांतों पर चलते हुए जन संघ की स्थापना की और जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति भी दी। हम सब आज उनकी प्रेरणा से आगे बढ़ रहे हैं, मैं इस अवसर पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

श्री नड्डा ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने जब अगस्त 2014 में सदस्यता अभियान के डिजिटलीकरण का निर्णय लिया था तो कई राजनीतिक पंडितों ने सवाल उठाते हुए प्रश्नचिह्न खड़ा किया था कि आखिर मेम्बरशिप ड्राइव को डिजिटल कैसे किया जा सकता है। लेकिन श्री अमित भाई शाह ने जिस तरीके से सदस्यता अभियान का डिजिटलीकरण किया, उससे कुछ ही घंटों में हमारी सदस्यता 79 लाख से अधिक चली गई और कुल मिला कर 11 करोड़ सदस्य भारतीय जनता पार्टी के बने। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का उद्देश्य केवल सदस्य बनाना नहीं था बल्कि उन्हें प्रशिक्षित कर पूर्णकालिक भी बनाना था। उन्होंने कहा कि संपर्क से सदस्यता, सदस्यता से प्रशिक्षण, प्रशिक्षण से विस्तारक और विस्तारक से पूर्णकालिक – ये हमारे सदस्यता अभियान की पूरी यात्रा है और इसे हमें पूरे मनोयोग से सफल बनाना है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आज देश के 889 भाजपा जिलों, 11427 मंडलों और 863671 बूथों पर भारतीय जनता पार्टी का संगठन मजबूती से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर पार्टी के लगभग चार लाख विस्तारक काम के लिए निकले थे जिन्होंने 15 दिन, छः महीने और साल भर के लिए पार्टी के संगठन और बूथों की मजबूती के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की संगठन रचना और विस्तारकों के अथक प्रयासों के बल पर देश भर में मोदी सरकार के पक्ष में प्रो-इनकम्बेंसी की लहर चल पड़ी और भाजपा को अकेले दम पर लोक सभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें मिली।

श्री नड्डा ने कहा कि इस बार के संगठन पर्व में डिजिटली (नमो एप के जरिये), मिस्ड कॉल और फॉर्म भर के भी मेंबर बनाए जायेंगे। प्रदेशों और जिलों की बैठकें हो रही हैं और इस बार के सदस्यता अभियान में छः करोड़ नए लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है हालांकि संगठन की शक्ति, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की संगठन संरचना के बल पर मुझे यह विश्वास है कि सदस्यता अभियान 10 करोड़ के लक्ष्य को भी पार करेगी और भाजपा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा है कि सदस्यता अभियान के साथ-साथ हमारा सामाजिक पक्ष भी होना चाहिए। हर बूथ पर स्वच्छता अभियान होना चाहिए और वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम होना चाहिए। काशी में हर बूथ पर पांच दंपत्ति अपने बच्चों के नाम पर एक स्थान पर अच्छे पेड़ लगा कर वृक्षारोपण करेंगे। इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक चुने हुए जन-प्रतिनिधियों को भी एक न एक वृक्ष जरूर लगाना है और इस तरह हम सदस्यता अभियान के साथ-साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित एवं संरक्षित करने का काम करेंगे। मैं एक बार पुनः आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ और उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि उनके बताये रास्ते पर पार्टी पूरी ताकत से काम करेगी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी।

Back to Top