बिहार की जनता ने तय कर लिया है ‘लालटेन राज‘ नहीं, एलईडी राज चाहिए, लूट राज नहीं, विकास राज चाहिए, भ्रष्टाचार राज नहीं, सुशासन राज चाहिए। बिहार में भारी मतों से एनडीए की विजय सुनिश्चित है।
**************
बिहार चुनाव में एक ओर राष्ट्रभक्ति, विकास शक्ति और सामाजिक समरसता से ओत–प्रोत एनडीए है तो दूसरी ओर हताशा और निराशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विरोध करते–करते राष्ट्र विरोध पर आमादा और बिहार में विकास को अवरुद्ध रखने वाला महागठबंधन।
**************
बिहार में विपक्ष के गठबंधन में एक ओर अराजकता और भ्रष्टाचार करने वाली राजद है, दूसरी ओर विध्वंसकारी ताकत माले है तो तीसरी ओर कांग्रेस है जो हर वक्त देश को बदनाम करने और नीचा दिखाने की नापाक कोशिश में लगी रहती है। ये बिहार का क्या भला करेंगे?
**************
पाकिस्तान का एक मंत्री फवाद चौधरी वहां की संसद में सरेआम ये क़ुबूल करता है कि पुलवामा हमला पाकिस्तान ने किया और यह इमरान खान सरकार की उपलब्धि है लेकिन राहुल गाँधी और कांग्रेस के नेता अपने ही देश को कठघरे में खड़ा करते हैं। कांग्रेस देश को हमेशा शर्मसार करने पर उतारू रहती है।
**************
धारा 370 हो, सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, राहुल गाँधी, चिदंबरम, शशि थरूर, दिग्विजय सिंह तथा मणिशंकर अय्यर जैसे कांग्रेस नेता अपनी ही सरकार और सेना से शौर्य के सबूत मांगते हैं और पाकिस्तान के सुर में सुर लगाते हैं। आखिर इनकी भाषा एक जैसी क्यों है?
**************
कांग्रेस की ऐसी हरकतों को देखते हुए आज पूज्य बापू को भी शर्म आ रही होगी कि उनका ही नाम चुरा कर कांग्रेस आज क्या–क्या गुल खिला रही है! असली गाँधी तो महात्मा मोहनदास करमचंद गाँधी थे, ये तो उनका नाम चुरा कर देशभक्त बनने का ढोंग कर रहे हैं।
**************
राहुल गाँधी दिन–रात चाइना–चाइना करते रहते हैं। राजीव गाँधी फाउंडेशन में चीन से पैसे लेते हैं और अपने आप को राष्ट्रभक्त कहते हैं। मैंने कांग्रेस पर अपने पारिवारिक फाउंडेशन में चीन से पैसे लेने का आरोप लगाया था लेकिन माँ–बेटे ने आज तक उस पर कोई जवाब नहीं दिया।
**************
आज 31 अक्टूबर को समग्र राष्ट्र लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल जी को उनकी जन्म जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है लेकिन कांग्रेस का एक भी केवड़िया में नेता सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने नहीं जा रहा। हां, कांग्रेस धरना और आंदोलन जरूर कर रही है।
**************
राजद जब 15 साल तक सत्ता में थी, तब तो बिहार के युवाओं को रोजगार और पढ़ाई के लिए पलायन करने पर मजबूर कर दिया और आज कहते हैं कि नौकरी देंगे! भाजपा सत्ता में आने पर राज्य में 19 लाख रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी। हम जो कहते हैं, कर के दिखाते हैं।
**************
भाजपा ने बिहार में कोरोना वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराने का वादा किया है तो कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है। जब हमने हैपेटाइटिस–बी, एड्स, रोटा वायरस का टीका उपलब्ध कराया तो हम बिहार में कोरोना वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध भी करवाएंगे और समुचित इलाज की भी व्यवस्था करेंगे।
**************
राजद न बदली है, न बदलेगी। नितीश कुमार जी को राजद का साथ छोड़ना इसलिए पड़ा कि नितीश जी समझ गए थे कि मेरा सुशासन इनके कुशासन के साथ नहीं चल सकता।
**************
बिहार में विपक्ष के महागठबंधन में शामिल तीनों दलों ने रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाए थे। श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी की रथयात्रा को लालू यादव ने बिहार में ही रोका था, माले ने राम भक्तों पर हमले करवाए थे और कांग्रेस पार्टी ने तो श्रीराम मंदिर मामले के समाधान को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में न जाने कितने जतन किये थे।
**************
चाहे राम मंदिर का मामला हो, धारा 370 हो, ट्रिपल तलाक हो या फिर विकास कार्य – ‘अटकाना, लटकाना और भटकाना‘ ही कांग्रेस की नीति है और इसी से इनका याराना है।
**************
पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री जी ने वादे के मुताबिक़ सवाल लाख करोड़ रुपये तो बिहार को दिए ही, इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं में भी बिहार को लगभग 40,000 करोड़ रुपये अलग से दिए।
**************
जंगल राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध चरम पर था लेकिन आज एनडीए सरकार में महिलायें देश और दुनिया में बिहार का परचम लहरा रही हैं। बिहार की बेटी आज एक ओर फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर बिहार की बेटियाँ पत्रकारिता में राज्य का नाम रोशन कर रही हैं।
**************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को बिहार में सोनपुर के दिघवारा जय गोविंद हाई स्कूल ग्राउंड में एक विशाल जन-सभा को संबोधित किया और बिहार की जनता से जंगल राज की जगह विकास राज को चुनने की अपील करते हुए पूर्ण बहुमत वाली एनडीए सरकार बनाने का आह्वान किया। इससे पहले माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने आज सीवान में बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के साथ बैठक की।
श्री नड्डा ने कहा कि जिस बिहार की धरती ने देश को दिशा देने वाले लोकनायक जयप्रकाश नारायणऔर डॉ राजेन्द्र प्रसाद जैसे महान व्यक्तित्वों को जन्म दिया, आज वहां ‘तेल पिलावन, लाठी भजावन वाले आ गए हैं।बिहार की जनता ने तय कर लिया है ‘लालटेन राज‘ नहीं, एलईडी राज चाहिए, लूट राज नहीं, विकास राज चाहिए, भ्रष्टाचार राज नहीं, सुशासन राज चाहिए।बिहार में भारी मतों से एनडीए की विजय सुनिश्चित है।
आरजेडी पर जोरदार प्रहार करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज आरजेडी के नेता कहते हैं कि सत्ता में आने पर 10 लाख नौकरी देंगे। जब 15 साल तक उनकी पार्टी सत्ता में थी, तब तो बिहार के युवाओं को रोजगार और पढ़ाई के लिए पलायन करने पर मजबूर कर दिया और आज कहते हैं कि नौकरी देंगे! भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में स्पष्ट कहा कि बिहार में सत्ता में आने पर हम राज्य में 19 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। अब बिहार के युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, देने वाले बनेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चहुंमुखी विकास का दीया हर ओर जगमगा रहा है। बिहार चुनाव में एक ओर राष्ट्रभक्ति, विकास शक्ति और सामाजिक समरसता से ओत–प्रोत एनडीए है तो दूसरी ओर बिहार में विकास को अवरुद्ध रखने वाली महागठबंधन। एक ओर एनडीए है जो देश को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है तो दूसरी ओर महागठबंधन है जो हताशा और निराशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विरोध करते-करते राष्ट्र विरोध पर आमादा हो गई है।
महागठबंधन पर हमले को और धार देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि बिहार में विपक्ष के गठबंधन में एक ओर अराजकता और भ्रष्टाचार करने वाली राजद है, दूसरी ओर विध्वंसकारी ताकत माले है तो तीसरी ओर कांग्रेस है जो हर वक्त देश को बदनाम करने और नीचा दिखाने की नापाक कोशिश में लगी रहती है। ये बिहार का क्या भला करेंगे, ये तो बिहार को फिर से जंगल राज के अंधेरे में ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का एक मंत्री फवाद चौधरी पाकिस्तान की संसद में सरेआम ये क़ुबूल करता है कि पुलवामा हमला पाकिस्तान ने किया और यह इमरान खान सरकार की उपलब्धि है लेकिन राहुल गाँधी और कांग्रेस के नेता अपने ही देश को कठघरे में खड़ा करते हैं। राहुल गाँधी अपनी ही सरकार और सेना से शौर्य के सबूत मांगते हैं तो पाकिस्तान एयर स्ट्राइक और पुलवामा हमले पर सवाल उठाता है। राहुल गाँधी धारा 370 के खात्मे पर देश को ही बदनाम करते हैं तो पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में राहुल गाँधी के बयान को अपना दलील बनाता है। ये है राष्ट्रभक्त इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी। कांग्रेस की ऐसी हरकतों को देखते हुए आज पूज्य बापू को भी शर्म आ रही होगी कि उनका ही नाम चुरा कर कांग्रेस आज क्या–क्या गुल खिला रही है! असली गाँधी तो महात्मा मोहनदास करमचंद गाँधी थे, ये तो उनका नाम चुरा कर देशभक्त बनने का ढोंग कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी पर हमला जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में गृह मंत्री रहे उसके एक और नेता पी चिदंबरम धरा 370 को बहाल करने की बात करते हैं तो शशि थरूर पाकिस्तानी मंच पर हिंदुस्तान की बेइज्जती करते हैं। मणिशंकर अय्यर ने तो एक कदम और आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हटाने में मदद की मांग पर की थी। कांग्रेस ऐसी देशभक्त पार्टी है जो देश को हमेशा शर्मसार करने पर उतारू रहती है।
राहुल गाँधी को आड़े हाथों लेते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गाँधी दिन–रात चाइना–चाइना करते रहते हैं। राजीव गाँधी फाउंडेशन में चीन से पैसे लेते हैं और अपने आप को राष्ट्रभक्त कहते हैं। मैंने कांग्रेस पर अपने पारिवारिक फाउंडेशन में चीन से पैसे लेने का आरोप लगाया था लेकिन माँ–बेटे ने आज तक उस पर कोई जवाब नहीं दिया।
श्री नड्डा ने कहा कि आज 31 अक्टूबर को समग्र राष्ट्र लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल जी को उनकी जन्म जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है लेकिन कांग्रेस का एक भी केवड़िया में नेता सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने नहीं जा रहा। हां, कांग्रेस आज धरना और आंदोलन जरूर कर रही है।
कोरोना वैक्सीन पर बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने बिहार में कोरोना वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराने का वादा किया है तो कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है। जब हमने हैपेटाइटिस–बी, एड्स, रोटा वायरस का टीका उपलब्ध कराया तो क्या हम बिहार की जनता को कोरोना से नहीं बचायेंगे? हम बिहार में कोरोना वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध भी करवाएंगे और समुचित इलाज की भी व्यवस्था करेंगे।
श्री नड्डा ने कहा कि राजद के नेता कहते हैं कि हम बदल जायेंगे, काम करेंगे लेकिन इनका इतिहास किसी से छुपा हुआ नहीं है। ये बदले भी नहीं है। नितीश जी ने पिछला चुनाव राजद के साथ ही लड़ा था लेकिन नितीश कुमार जी को राजद का साथ क्यों छोड़ना पड़ा? छोड़ना इसलिए पड़ा कि नितीश जी समझ गए थे कि मेरा सुशासन इनके कुशासन के साथ नहीं चल सकता। बिहार में विपक्ष के महागठबंधन में शामिल तीनों दलों ने रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाए थे। श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी की रथयात्रा को लालू यादव ने बिहार में ही रोका था, माले ने रामभक्तों पर हमले करवाए थे और कांग्रेस पार्टी ने तो श्रीराम मंदिर मामले के समाधान को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में न जाने कितने जतन किये थे जबकि बिहार से लाखों कारसेवक गए थे और बिहार के हजारों लोगों ने एकता यात्रा में भी भाग लिया था। चाहे राम मंदिर का मामला हो, धारा 370 हो, ट्रिपल तलाक हो या फिर विकास कार्य – ‘अटकाना, लटकाना और भटकाना‘ ही कांग्रेस की नीति है और इसी से इनका याराना है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार का विकास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्राथमिकता में हमेशा से रहा है। 2015 में उन्होंने बिहार को विकास के लिए सवा लाख करोड़ रुपये देने का वादा किया था। पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री जी ने वादे के मुताबिक़ सवाल लाख करोड़ रुपये तो बिहार को दिए ही, इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं में भी बिहार को लगभग 40,000 करोड़ रुपये अलग से दिए। आज बिहार में छपरा हो, सीवान हो, बेगूसराय हो या दरभंगा, हर जगह मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। विगत छः वर्षों में बिहार में 11 नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने की अनुमति दी गई है। नए मेडिकल कॉलेज खोलने का मतलब है कई मेडिकल दवाइयों की दुकानों का खुलना, कोचिंग इंस्टीटयूट का खुलना और स्वास्थ्य सुविधोँ में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ बड़ी मात्रा में रोजगार का भी सृजन होना। अब मेडिकल कॉलेज और इनीनियरिंग कॉलेजों में भी भारतीय भाषाओं में पढ़ाई हो सकेगी। इतना ही नहीं, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आठवीं तक की पढ़ाई अब स्थानीय भाषाओं में भी की जा सकेगी।
श्री नितीश कुमार द्वारा बिहार में विकास के लिए किये गए अथक प्रयासों की सराहना करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि नितीश कुमार जी ने बच्चियों को स्कूल ड्रेस दी तो स्कूल जाने के लिए साइकिल भी दिए। जंगल राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध चरम पर था लेकिन आज एनडीए सरकार में महिलायें देश और दुनिया में बिहार का परचम लहरा रही हैं। बिहार की बेटी आज एक ओर फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर बिहार की बेटियाँ पत्रकारिता में राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। नितीश जी ने इंटर पास करने पर छात्राओं को 25,000 रुपये और ग्रेजुएशन कंप्लीट करने पर 50,000 रुपये की मानद राशि देने का एलान किया है। ये केवल पैसे नहीं हैं बल्कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के लिए माँ-बाप का सम्मान भी है। बिहार में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक करोड़ 40 लाख इज्जत घर बनाए गए और उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एनडीए सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हमें बिहार में पुनः एनडीए लाना है, नया बिहार बनाना है।
महेंद्र पांडेय
(कार्यालय सचिव)