भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा बस्ती और काकोरी (लखनऊ) में पार्टी की जन-विश्वास यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
जन-विश्वास यात्रा ने तय कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक बार पुनः प्रचंड एवं ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है। इस बार फिर भाजपा 300 पार।
उत्तर प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी पर पूरा भरोसा है। यहाँ ‘भ’ से मतलब भत्ता, ‘र’ से मतलब राशन, ‘अ’ से मतलब आवास और ‘स’ से सुरक्षा है। भरोसा है तो भत्ता है, आवास है, राशन है और सुरक्षा भी।
भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है, वह किया है और जो कह रहे हैं, वह भी करके दिखाएँगे। जन-विश्वास जैसी यात्रा निकालने की ताकत न अखिलेश यादव में है न बहन मायावती में और न ही कांग्रेस में क्योंकि उनके पास जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है।
सपा की पहचान है कुशासन और हमारी पहचान है सुशासन। पहले भ्रष्टाचार की बदबू थी, आज ईमानदारी की खुशबू है। अखिलेश जी, इत्र कितना भी लगा लो – बदबू, खुशबू में बदल नहीं सकती।
डबल इंजन की सरकार में पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में जाता है लेकिन अखिलेश यादव की सरकार में लाभार्थियों का पैसा उनके खाने के लिए जाता था, लाभार्थियों तक पहुंचता ही नहीं था।
अखिलेश यादव आजकल 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का झूठा वादा कर रहे हैं लेकिन सच्चाई ये है कि जो बिजली ही नहीं दे सकता वह बिजली बिल को मुफ्त क्या करेगा! अखिलेश यादव की सरकार में बिजली ही नहीं मिलती थी, आज हमारी सरकार में 24 घंटे बिजली मिल रही है।
एक ओर सपा, बसपा और कांग्रेस है जो सत्ता का उपयोग अपने लिए करती है, दूसरी ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार है जो जो सत्ता का उपयोग गरीबों के आंसू पोंछने के लिए करती है, जन-जन के विकास के लिए करती है।
हमारे पास नेता है, नेतृत्व है, नीति है और नीयत भी। विपक्ष के पास मैं अकेला, उसके बाद युवराज, उसके बाद युवराज का युवराज। हमारे पास कार्यकर्ता हैं, उनके पास माफिया हैं। आज उत्तर प्रदेश में माफिया या तो व्हील चेयर पर है, या अस्पताल में, या तड़ीपार या फिर जेल में। फर्क साफ़ दिखता है।
डबल इंजन की सरकार ने लोगों को जोड़ा है जबकि विपक्ष ने लोगों को तोड़ा है, उन्हें बांटा है। जिन्होंने हमारा समर्थन नहीं भी किया, उन तक भी हमने समान रूप से विकास का लाभ पहुंचाया। सपा-बसपा-कांग्रेस ने केवल अपने परिवार का ही स्वार्थ सिद्ध किया, हमने सर्वांगीण विकास किया।
सपा ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने की राजनीति नहीं की तो जिन्ना को याद करने की जरूरत क्यों आन पड़ी? जिन्होंने देश का विभाजन किया, उनके नाम पर वोट माँगना ही तो है अखिलेश यादव की राजनीति।
यूपी में एक नई नेत्री कहती हैं कि – लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ लेकिन आपको तब शर्म क्यों नहीं आई जब महिलायें खुले में शौच जाने के लिए विवश थीं? हमारी सरकार में 11 करोड़ से अधिक इज्जत घर बने और महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला।
भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, माफियाराज और परिवारवाद – ये सपा, बसपा और कांग्रेस का तंत्र है जबकि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ हमारा मंत्र है। वे लोगों को बाँट रहे हैं, हम जोड़ रहे हैं।
अखिलेश यादव की सरकार में खनन माफिया दनदना रहे थे, आज वे जेल में बंद हैं। उत्तर प्रदेश की जनता भूली नहीं है कि किस तरह गोमती रिवर फ्रंट में 1,600 करोड़ रुपये के घोटाले की बात आई थी, लैपटॉप घोटाला हुआ था?
अखिलेश सरकार ने 15 आतंकियों को बचाने के लिए उन पर से केस हटा लिया था। लेकिन, अदालत के आदेश पर जब जांच हुई तो 15 आतंकियों में से चार को मौत की सजा मिली और बाकियों को उम्र कैद।
ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिनके नेतृत्व में धारा 370 धाराशायी हुआ, ट्रिपल तलाक ख़त्म हुआ, आतंकवाद पर सर्जिकल व एयर स्ट्राइक हुआ और उनके श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास हुआ।
जनता भूली नहीं है कि रामभक्तों पर गोलियां किसने चलवाई थी और 25 सितंबर 2015 को गंगाजी के घाट पर संतों पर लाठीचार्ज किसने किया था? रामभक्तों पर गोलियां और डंडे चलाने वाले आज मंदिरों में घंटियाँ बजा रहे हैं।
पहले कृषि बजट केवल 22,000 करोड़ रुपये का था, आज यह 1.23 लाख करोड़ रुपये है। किसान सम्मान निधि में अब तक देश के लगभग 10 करोड़ किसानों को 10 किस्तों में लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों को लगभग 1.44 लाख करोड़ रुपये बकाये का भुगतान किया गया। इतना ही नहीं, अखलेश सरकार के समय का भी लगभग 11,000 करोड़ रुपये का भुगतान योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया।
बहन मायावती की सरकार में लगभग 21 चीनी मिलें औने-पौने दाम में बेच दी गई और लगभग 18-19 चीनी मिलें बंद हो गई। इसी तरह अखिलेश सरकार में भी 11 चीनी मिलें बंद हो गई। पर, डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई बल्कि तीन नयी चीनी मिलें शुरू हुई हैं।
डबल इंजन की सरकार में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। अब तक उत्तर प्रदेश में लगभग 59 मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में पांच नए एक्सप्रेस-वे बनाए गए हैं। इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन रहा है, डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है।
गलत जगह बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है, दंगे होते हैं, महिलाओं का सम्मान ख़त्म हो जाता है लेकिन वहीं जब सही जगह बटन दबता है तो नए एम्स बनते हैं, मेडिकल कॉलेज बनते हैं, सुशासन आता है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को बस्ती के सक्सेरिया इंटर कॉलेज मैदान और लखनऊ के आईआईएम रोड, दुबग्गा (काकोरी) में पार्टी की जन-विश्वास यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और जनता से अराजकता, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी की प्रतीक सपा, बसपा और कांग्रेस को करारा सबक सिखाते हुए एक बार पुनः भारी बहुमत से भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का आह्वान किया। ज्ञात हो कि 19 दिसंबर से प्रदेश के सभी छह संगठनात्मक क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी की जन-विश्वास यात्रा शुरू हुई थी। गोरखपुर क्षेत्र की जन-विश्वास यात्रा बलिया से शुरू हुई थी जो आज 62 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरने के बाद बस्ती में पूरी हुई और अंबेडकरनगर से शुरू हुई अवध क्षेत्र की जन-विश्वास यात्रा अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी से होते हुए आज दुबग्गा (काकोरी), लखनऊ में पूरी हुई। बस्ती के कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद श्री शिव प्रताप शुक्ला, सांसद श्री हरीश द्विवेदी, सांसद श्री जय प्रकाश निषाद, वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री जगदंबिका पाल, श्री अरविंद मेनन, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। दुबग्गा, लखनऊ की रैली में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री श्री कौशल किशोर, श्री अशोक टंडन, श्री ब्रजेश पाठक, श्रीमती स्वाति सिंह, श्रीमती रेखा वर्मा, सांसद श्री उपेंद्र रावत, श्री संजय सेठ, श्री मोहसिन रजा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जन-सभा को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है, वह किया है और जो कह रहे हैं, वह भी करके दिखाएँगे क्योंकि यह केवल और केवल भाजपा है जो कहती है, वह कर के दिखाती है। इसलिए हम पूरे जोश और उत्साह के साथ जन-विश्वास यात्रा लेकर निकले हैं। ऐसी यात्रा निकालने की ताकत न अखिलेश यादव में है न बहन मायावती में और न ही कांग्रेस में क्योंकि उनके पास जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है। यही भारतीय जनता पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टियों की कार्यसंस्कृति में अंतर है। उन्होंने कहा कि जन-विश्वास यात्रा ने तय कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक बार पुनः प्रचंड एवं ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है। इस बार फिर भाजपा 300 पार।
सपा, बसपा और कांग्रेस पर बरसते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को जोड़ा है जबकि विपक्ष ने लोगों को तोड़ा है, उन्हें बांटा है। जिन्होंने हमारा समर्थन नहीं भी किया, उन तक भी हमने समान रूप से विकास का लाभ पहुंचाया है। उन्हें भी आयुष्मान भारत का लाभ मिला है, उज्ज्वला योजना का फायदा पहुंचा है और किसान सम्मान निधि की सहायता मिली है। सपा ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने की राजनीति नहीं की तो ऐसे मौसम में जिन्ना को याद करने की जरूरत क्यों आन पड़ी? जिन्होंने देश का विभाजन किया, उनके नाम पर वोट माँगना – यही तो है अखिलेश यादव की राजनीति। सपा, बसपा और कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार का ही स्वार्थ सिद्ध किया, हमने सर्वांगीण विकास किया। आजकल अखिलेश यादव लगातार झूठे वायदे कर रहे हैं लेकिन हमें यह मालूम होना चाहिए कि उनका अतीत क्या है। जब वे मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने क्या किया क्योंकि किसी का अतीत ही तय करता है कि वह भविष्य में क्या करेगा?
श्री नड्डा ने कहा कि केंद्र में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद से बहुत फर्क पड़ा है। वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों की हालत ख़राब हुई है और विकासवाद की कार्यसंस्कृति का प्रादुर्भाव हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद जातिवाद, क्षेत्रवाद, वंशवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का अंत हुआ। न जातिवाद रहा, न वंशवाद, न परिवारवाद और न ही तुष्टिकरण।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर लगातार जनता के बीच जा रहे हैं। सपा की पहचान है कुशासन और हमारी पहचान है सुशासन। हम गुड गवर्नेंस की बात करते हैं, वे बैड गवर्नेंस की बात करते हैं। पहले भ्रष्टाचार की बदबू थी, आज ईमानदारी की खुशबू है। अखिलेश जी, इत्र कितना भी लगा लो – बदबू, खुशबू में बदल नहीं सकती। हमारे पास नेता है, नेतृत्व है, नीति है और नीयत भी। विपक्ष के पास मैं अकेला, उसके बाद युवराज, उसके बाद युवराज का युवराज। हमारे पास कार्यकर्ता हैं, उनके पास माफिया हैं। आज उत्तर प्रदेश में माफिया या तो व्हील चेयर पर है, या अस्पताल में, या तड़ीपार या फिर जेल में। फर्क साफ़ दिखता है। डबल इंजन की सरकार में पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में जाता है लेकिन अखिलेश यादव की सरकार में लाभार्थियों का पैसा उनके खाने के लिए जाता था, लाभार्थियों तक पहुंचता ही नहीं था।
अखिलेश यादव पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव आजकल 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का झूठा वादा कर रहे हैं लेकिन सच्चाई ये है कि जो बिजली ही नहीं दे सकता वह बिजली बिल को मुफ्त क्या करेगा! अखिलेश यादव की सरकार में बिजली ही नहीं मिलती थी, आज हमारी सरकार में 24 घंटे बिजली मिल रही है। सौभाग्य योजना के तहत आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने लगभग 2.81 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई, बिजली से वंचित 18,000 गाँवों में बिजली पहुंचाई। उत्तर प्रदेश में भी लगभग 80 लाख घरों में बिजली हमारी डबल इंजन की सरकार ने पहुंचाई है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजकल महिला सशक्तिकरण की बहुत बातें होती हैं। कुछ लोग कहते हैं – लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ लेकिन आपको तब शर्म क्यों नहीं आई जब महिलायें खुले में शौच जाने के लिए विवश थीं? हमारी डबल इंजन की सरकार में 11 करोड़ से अधिक इज्जत घर बने और महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला। उत्तर प्रदेश में भी लगभग 1.95 करोड़ इज्जत घर बने।
श्री नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी पर पूरा भरोसा है। यहाँ ‘भ’ से मतलब भत्ता, ‘र’ से मतलब राशन, ‘अ’ से मतलब आवास और ‘स’ से सुरक्षा है। भरोसा है तो भत्ता है, आवास है, राशन है और सुरक्षा भी। भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, माफियाराज और परिवारवाद – ये सपा, बसपा और कांग्रेस का तंत्र है जबकि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ हमारा मंत्र है। वे लोगों को बाँट रहे हैं, हम जोड़ रहे हैं।
अखिलेश यादव पर कड़ा प्रहार करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज अखिलेश यादव नए-नए झूठे वादे कर रहे हैं लेकिन आपने अपने पांच साल एक शासन में जो किया, उसे जनता को याद दिलाना जरूरी है। अखिलेश यादव की सरकार में खनन माफिया दनदना रहे थे, आज भी उनके नेता जेल में बंद हैं। उत्तर प्रदेश की जनता भूली नहीं है कि किस तरह गोमती रिवर फ्रंट में 1,600 करोड़ रुपये के घोटाले की बात आई थी। अखिलेश सरकार ने युवाओं में बांटने के लिए 15 लाख लैपटॉप खरीदे थे, उसमें केवल सवा छः लाख ही वितरित किये गए, बाकी कहाँ गए, किसी को नहीं पता। अखिलेश सरकार ने लगभग एक लाख करोड़ रुपये का यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट ही नहीं दिया था। योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने एक लाख स्मार्टफोन और लैपटॉप वितरित कर दिए हैं, अब एक करोड़ लैपटॉप व स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे। अखिलेश यादव के 5 वर्ष में लगभग 700 दंगे हुए। उस समय महिलायें असुरक्षित थीं। अखिलेश सरकार ने 15 आतंकियों को बचाने के लिए उन पर से केस हटा लिया था। वह तो भला हो अदालत का जिन्होंने केस हटाने की परमिशन नहीं दी। जांच पूरी होने के बाद उन 15 आतंकियों में से चार को मौत की सजा मिली और बाकियों को उम्र कैद।
श्री नड्डा ने कहा कि हम कुर्सी से चिपकने नहीं आये हैं, हम उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाकर देश को आगे ले जाने के लिए आये हैं। उत्तर प्रदेश जब आगे बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिनके नेतृत्व में धारा 370 धाराशायी हुआ, ट्रिपल तलाक ख़त्म हुआ, आतंकवाद पर सर्जिकल व एयर स्ट्राइक हुआ और उनके ही कर-कमलों से श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास हुआ। जनता भूली नहीं है कि रामभक्तों पर गोलियां किसने चलवाई थी, निर्दोषों की हत्या किसने की थी और 25 सितंबर 2015 को गंगाजी के घाट पर संतों पर लाठीचार्ज किसने किया था? रामभक्तों पर गोलियां और डंडे चलाने वाले आज मंदिरों में घंटियाँ बजा रहे हैं। ये भारतीय जनता पार्टी है जिसने इन लोगों को मंदिरों में जाने को मजबूर किया है। जिन लोगों ने कभी आचमन करना नहीं सीखा, जिन्हें चरणामृत पीना नहीं आता, आज वे चंदन लगा कर भाषण दे रहे हैं। इन लोगों ने श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण को अटकाने, भटकाने और लटकाने के लिए न जाने कितने यत्न किये। उन्हें भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर की चिंता नहीं थी, उन्हें भाजपा को लाभ मिल जाने की चिंता थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में भव्य श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया है और माँ विंध्यवासिनी देवी कॉरिडोर का भी निर्माण हो रहा है।
किसानों के उत्थान एवं कृषि कल्याण पर बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कहने को तो बहुत किसान नेता हुए लेकिन पिछले 7 वर्षों में कृषि विकास एवं किसान कल्याण के लिए जितना कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया, उतना किसी ने नहीं किया। पहले कृषि बजट केवल 22,000 करोड़ रुपये का था, आज यह कई गुना बढ़ कर 1.23 लाख करोड़ रुपये हो गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अब तक देश के लगभग 10 करोड़ किसानों को 10 किस्तों में लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। अभी एक जनवरी को ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 10वीं क़िस्त जारी की है। अब तक लगभग 29 करोड़ स्वायल हेल्थ कार्ड वितरित किये गए हैं। किसानों के मासिक पेंशन के लिए किसान मानधन योजना की शुरुआत हुई। प्रति बोरी डीएपी पर 1,200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।
उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों की भलाई के लिए किये गए कार्यों की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि प्रदेश में गन्ना किसानों को लगभग 1.44 लाख करोड़ रुपये बकाये का भुगतान किया गया। इतना ही नहीं, अखलेश सरकार के समय का भी लगभग 11,000 करोड़ रुपये का भुगतान योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया। बहन मायावती की सरकार में लगभग 21 चीनी मिलें औने-पौने दाम में बेच दी गई और लगभग 18-19 चीनी मिलें बंद हो गई। इसी तरह अखिलेश सरकार में भी 11 चीनी मिलें बंद हो गई। पर, डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई बल्कि तीन नयी चीनी मिलें शुरू हुई हैं, 54 डिस्टिलरी चल रही है और सबसे ज्यादा गन्ना पेराई व गन्ने का उत्पादन उत्तर प्रदेश में हो रहा है। एक चीनी मिल मुंडेरवा में भी लगभग 386 करोड़ रुपये की लागत से खुल रही है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। अब तक उत्तर प्रदेश में लगभग 59 मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा है। गोरखपुर में एम्स बना है, इसमें ओपीडी की शुरुआत भी हो चुकी है। इन्सेफ्लाइटिस के लिए एक रिसर्च सेंटर की स्थापना की गई है। जापानीज इन्सेफ्लाइटिस से होने वाली मौतों में भारी कमी आई है। आयुष्मान भारत से प्रदेश के लगभग सवा करोड़ परिवार जोड़े गए हैं। खुशीनगर और अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। जेवर में एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। काकोरी ट्रेन एक्शन आया है। ब्रह्मोस का उत्पादन भी अब लखनऊ में शुरू हो रहा है। गोमती के किनारे ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में पांच नए एक्सप्रेस-वे बनाए गए हैं। इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन रहा है, डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में हर जगह विकास की नई कहानी लिखी गई है। लेकिन विकास कार्यों को जमीन पर उतारने में सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार में जिन्होंने भी रुकावटें डाली, उसे पहचानना जरूरी है।
श्री नड्डा ने उत्तर प्रदेश की महान जनता का आह्वान करते हुए कहा कि गलत जगह बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है, दंगे होते हैं, महिलाओं का सम्मान ख़त्म हो जाता है लेकिन वहीं जब सही जगह बटन दबता है तो नए एम्स बनते हैं, मेडिकल कॉलेज बनते हैं, सुशासन आता है। ये भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार के प्रति उत्तर प्रदेश की जनता का विश्वास है, जिनके आधार पर हम विकास को जन-जन तक पहुंचाने में सफल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर सपा, बसपा और कांग्रेस है जो सत्ता का उपयोग अपने लिए करती है, दूसरी ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार है जो जो सत्ता का उपयोग गरीबों के आंसू पोंछने के लिए करती है, जन-जन के विकास के लिए करती है।
महेंद्र कुमार
(कार्यालय सचिव)