भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज सोमवार को श्री वल्लभकुलभूषण वैष्णवाचार्य पूज्य श्री व्रजराजकुमार जी महोदय जी की प्रेरणा से वल्लभ यूथ आर्गेनाइजेशन (VYO) के तत्वाधान में गुजरात के लिए 9 ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण किया। ये ऑक्सीजन प्लांट्स देसर, जरोद, सूरत, भादरण, नवसारी, वल्लभ विद्यानगर, जामनगर, भावनगर और जूनागढ़ में लगाए गए हैं।
**************
आपदा की इस घड़ी में मानवता की सेवा का पूज्य श्री व्रजराजकुमार जी महाराज का यह प्रयास उत्तम और सराहनीय है। पूज्य महाराज जी ने इस विपत्ति काल में 29 ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने का जो निश्चय किया है, वह समाज को कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देने वाला है। मैं इसके लिए उन्हें नमन करते हुए साधुवाद देता हूँ।
**************
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 130 करोड़ देशवासियों को साथ लेते हुए कोरोना के खिलाफ संकल्पित भाव से जो लड़ाई लड़ी है, वह अपने आप में बेमिसाल है। उनके अथक प्रयासों से भारत पहली लहर की तरह कोरोना की दूसरी लहर को भी परास्त करने में कामयाब हो रहा है।
**************
मैं समस्त देशवासियों को विश्वास दिलाता हूँ कि मोदी सरकार कदम–कदम पर जनता के साथ खड़ी है और हम जल्द ही कोविड की इस दूसरी लहर को ख़त्म कर के रहेंगे। भारत जीतेगा, कोरोना हारेगा।
**************
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सेवा ही संगठन‘ के आह्वान को चरितार्थ करते हुए भाजपा ने यह सिद्ध कर दिया है कि उसके मूल में जन–सेवा की भावना, देश हित और जन–जन का कल्याण निहित है।
**************
पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता दिन–रात एक करते हुए मानवता की सेवा में लगे हुए हैं और जब वल्लभ यूथ आर्गेनाइजेशन जैसे संगठनों का सहयोग हमें मिलता है, तब हमारा जन–सेवा का हौसला और बुलंद होता है।
**************
कल मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी में देश भर में ‘सेवा दिवस‘ मनाया। हमारे करोड़ों कार्यकर्ताओं ने कल एक लाख से अधिक गाँवों में जाकर सेवा अभियान चलाया।
**************
हम तीन दिनों में 50,000 ब्लड यूनिट्स एकत्रित करने के अपने मुहिम के बहुत नज़दीक पहुँच चुके हैं। एक–दो दिनों में ही हम इस लक्ष्य को भी पूरा कर लेंगे।
**************
किसानों के बारे में चर्चा तो कई पार्टियों और नेताओं ने की लेकिन किसान कल्याण का सही मायनों में बीड़ा उठाया तो श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने। केवल किसान सम्मान निधि के तहत अब तक आठ किस्तों में देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को 1.36 लाख रुपये की नकद सहायता दी जा चुकी है।
**************
किसानों के लिए DAP खाद पर सब्सिडी 140% बढ़ाई गई जिससे कि अब किसानों को प्रति बोरी DAP का आधा दाम ही देना पड़ेगा और इसपर आधा दाम केंद्र सरकार चुकाएगी। इसी तरह किसान मान धन योजना के तहत किसानों को पहली बार 3,000 रुपये मासिक पेंशन का लाभ भी मिल रहा है।
**************
कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने वैक्सीन को बदनाम करने और हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा पर सवाल उठाने में कोई कोर–कसर नहीं छोड़ा। इन नेताओं ने देश के नागरिकों को वैक्सीन से डराने की भरपूर कोशिश की, आज वही लोग वैक्सीन पर हल्ला मचा रहे हैं।
**************
जब देश में मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत हुई माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से एक सप्ताह में देश में मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन में तीन गुने से अधिक वृद्धि हुई और हर जगह ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।
**************
एक ओर हम दिन–रात एक करते हुए जनता की सेवा की साधना कर रहे हैं तो कुछ लोग जन–सेवा के कार्यों में बाधा उत्पन्न करने की साजिश रच रहे हैं। वे चाहे जितनी भी बाधाएं उत्पन्न करें, हम जन सेवा के अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटेंगे। इस वर्ष के अंत तक देश भर में वैक्सीनेशन भी पूर्ण हो जाएगा।
**************
अभी परसों ही माननीय प्रधानमंत्री जी कोविड से प्रभावित बच्चों के लिए एक विशेष योजना लेकर आये हैं जिसके तहत कोविड से अपने माता–पिता को खोने वाले बच्चों को 18 वर्ष के उपरांत मासिक भत्ता और 23 वर्ष होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये की सहायता दी जायेगी।
**************
मुझे यह जान कर अत्यंत खुशी हुई है कि गुजरात की भाजपा सरकार ने भी ऐसे बच्चों के लिए 4000 रुपये प्रति माह की व्यवस्था की है। मैं इसके लिए गुजरात की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री श्री विजय भाई रुपाणी जी का विशेष धन्यवाद करता हूँ।
**************
श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने गुजरात को एक नई दृष्टि और दिशा दी है। कोविड से लड़ाई में भी गुजरात ने काफी सराहनीय कार्य किया है। गुजरात में कोविड बेड्स को 45 हजार से बढ़ा कर 1.25 लाख किया गया है। वैक्सीनेशन में 1.26 करोड़ फर्स्ट डोज और लगभग 41 लाख सेकंड डोज एडमिनिस्टर किये गए हैं।
**************
गुजरात सरकार ने लगभग 2,000 स्टाफ नर्सेज की भर्ती का निर्णय लिया है, साथ ही, 22 हजार पैरा–मेडिकल स्टाफ को आउटसोर्स किया है। बड़े हॉस्पिटल्स में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने का काम तेज गति से चल रहा है। मैं इसके लिए गुजरात सरकार को हार्दिक बधाई देता हूँ।
**************
गुजरात में पार्टी संगठन ने अब तक 20.17 लाख फेस मास्क, लगभग 4 लाख फ़ूड पैकेट्स और 1.32 लाख राशन किट्स का वितरण किया है। मैं सेवा कार्य में लगे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को हृदय से साधुवाद देता हूँ।
**************
आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने 900 बेड्स के एक डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल की स्थापना करवाई और राहत सामग्रियों का प्रबंध किया। ये सब कार्य मानवता की सेवा की दृष्टि से सराहनीय हैं।
**************
जब हाल ही में ताऊते चक्रवात आया तो दूसरे ही दिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सर्वेक्षण के लिए स्वयं वहां पहुंचे और तूफ़ान से राहत के तौर पर तात्कालिक रूप से 1000 करोड़ रुपये की सहायता का एलान किया और हरसंभव मदद देने की घोषणा की।
**************
ताऊते चक्रवात तूफ़ान से प्रभावितों की मदद के तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगभग तीन लाख फ़ूड पैकेट्स और पांच से 7 हजार राशन किट्स भी वितरित किये।
**************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज सोमवार को श्री वल्लभकुलभूषण वैष्णवाचार्य पूज्य श्री व्रजराजकुमार जी महोदय जी की प्रेरणा से वल्लभ यूथ आर्गेनाइजेशन (VYO) के तत्वाधान में गुजरात के लिए 9 ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण किया। ये ऑक्सीजन प्लांट्स देसर, जरोद, सूरत, भादरण, नवसारी, वल्लभ विद्यानगर, जामनगर, भावनगर और जूनागढ़ में लगाए गए हैं। कार्यक्रम में पूज्य श्री व्रजराजकुमार जी महाराज, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सी. आर. पाटिल, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री जीतूभाई वाघानी, कई भाजपा सांसद और देश विदेश से वीवाईओ के हजारों कार्यकर्ता वर्चुअली उपस्थित थे। ज्ञात हो कि पूज्य श्री व्रजराजकुमार जी महाराज के मार्गदर्शन में वल्लभ यूथ आर्गेनाइजेशन (VYO) 15 देशों के 46 शहरों में फैला हुआ है और सामाजिक कार्यों में इस संगठन ने अपनी अलग पहचान बनाई है।
श्री नड्डा ने पूज्य श्री वल्लभकुलभूषण वैष्णवाचार्य पूज्य श्री व्रजराजकुमार जी महाराज को नमन करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में मानवता की सेवा का उनका यह प्रयास उत्तम और सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पूज्य महाराज जी ने इस विपत्ति काल में 29 ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने का जो निश्चय किया है, वह समाज को कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देने वाला है। पूज्य महाराज जी ने सदैव सेवा कार्य को प्राथमिकता दी है और समाज को प्रेरित किया है। पूज्य महाराज जी ने कहा कि 9 ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण एक छोटा प्रयास है लेकिन मैं मानता हूँ कि यह बहुत बड़ा प्रयास है क्योंकि सबसे बड़ी बात यह होती है कि कौन सबसे पहले पहल करता है। पूज्य श्री व्रजराजकुमार जी महाराज ने संकट की इस घड़ी में समाज को जोड़ने का महती प्रयास किया है। साथ ही, उन्होंने विदेशों में बसे भारतीय मूल के लोगों को प्रेरित करके संकट की इस घड़ी में देश की मदद करने का संकल्प लिया है। मैं इसके लिए उन्हें नमन करते हुए साधुवाद देता हूँ।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 130 करोड़ देशवासियों को साथ लेते हुए कोरोना के खिलाफ संकल्पित भाव से जो लड़ाई लड़ी है, वह अपने आप में बेमिसाल है। उनके अथक प्रयासों से भारत पहली लहर की तरह कोरोना की दूसरी लहर को भी परास्त करने में कामयाब हो रहा है। जैसा कि पूज्य महाराज जी ने टेस्ट क्रिकेट मैच का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने थोड़ी ढिलाई बरती और समाज इससे निश्चिन्त होने लगा तो हमें नुकसान भी उठाना पड़ा लेकिन वैक्सीनेशन और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अच्छी फील्डिंग और बैटिंग से हम कोविड का ये सेकंड टेस्ट मैच भी जीतेंगे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मोदी सरकार कदम–कदम पर जनता के साथ खड़ी है और हम जल्द ही कोविड की इस दूसरी लहर को ख़त्म कर के रहेंगे। भारत जीतेगा, कोरोना हारेगा।
श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सेवा ही संगठन‘ के आह्वान को चरितार्थ करते हुए यह सिद्ध कर दिया है कि भाजपा के मूल में जन–सेवा की भावना, देश हित और जन–जन का कल्याण निहित है। पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता दिन–रात एक करते हुए मानवता की सेवा में लगे हुए हैं और जब वल्लभ यूथ आर्गेनाइजेशन जैसे सामजिक संगठनों का सहयोग हमें मिलता है, तब हमारा जन–सेवा का हौसला और बुलंद होता है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अभी कल ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की गरीब कल्याणकारी भारतीय जनता पार्टी सरकार के सात वर्ष पूरे हुए हैं। इस दिन को भारतीय जनता पार्टी देश भर में ‘सेवा दिवस‘ के रूप में मनाने का तय करते हुए यह निश्चय किया कि इस दिन पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता कम से कम एक लाख गाँवों में जाकर सेवा अभियान चलाएंगे। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि अभी तक राज्यों से आये रिपोर्ट्स के अनुसार हमने इस लक्ष्य को पूरा कर लिया है। पूरे आंकड़े आने पर यह संख्या कहीं अधिक होगी। इसी तरह हम तीन दिनों में 50,000 ब्लड यूनिट्स एकत्रित करने के अपने मुहिम के बहुत नजदीक पहुँच चुके हैं। एक–दो दिनों में ही हम इस लक्ष्य को भी पूरा कर लेंगे।
श्री नड्डा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मानवता की रक्षा हेतु लगाए गए लॉकडाउन के चलते गरीबों को हुई परेशानियों को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी ने विगत वर्ष अप्रैल से लेकर नवंबर, 8 महीनों तक देश के 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त अनाज पहुंचाने का प्रबंध किया। इस वर्ष भी इस गरीब कल्याण अन्न योजना को अप्रैल और मई महीने के लिए विस्तारित किया गया है।
किसान कल्याण की चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के बारे में चर्चा तो कई पार्टियों और नेताओं ने की लेकिन किसान कल्याण का सही मायनों में बीड़ा उठाया तो श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने। केवल किसान सम्मान निधि के तहत अब तक आठ किस्तों में देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को 1.36 लाख रुपये की नकद सहायता दी जा चुकी है। इसी तरह किसानों के लिए DAP खाद पर सब्सिडी 140% बढ़ाई गई जिससे कि अब किसानों को प्रति बोरी DAP का आधा दाम ही देना पड़ेगा और इसपर आधा दाम केंद्र सरकार चुकाएगी। इसी तरह किसान मान धन योजना के तहत किसानों को पहली बार 3,000 रुपये मासिक पेंशन का लाभ भी मिल रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत गरीबों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध हो रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से केवल 9 महीनों में ही दो–दो मेड इन इंडिया वैक्सीन बन कर तैयार हो गई। एक ओर आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश के उद्यमियों और वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन करते हुए वैक्सीन के निर्माण और इसके प्रोक्योरमेंट की योजना बना रहे थे तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता वैक्सीन पर सवाल खड़े कर रहे थे, हमारे देश के वैज्ञानिकों की प्रतिभा पर सवाल उठा रहे थे और देश के नागरिकों को वैक्सीन से डराने का दुष्प्रचार कर रहे थे। आज वही लोग वैक्सीन पर हल्ला मचा रहे हैं। अब देश में 13 कंपनी वैक्सीन बना रही है। नीति आयोग के अनुसार हम इस वर्ष दिसंबर तक पूर्ण वैक्सीनेशन की व्यवस्था करने में सफल होंगे।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब देश में मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत हुई माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से एक सप्ताह में देश में मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन में तीन गुने से अधिक वृद्धि हुई और हर जगह ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। हमने ब्लैक फंगस को भी ख़त्म करने की ओर तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं। एक ओर हम दिन–रात एक करते हुए जनता की सेवा की साधना कर रहे हैं तो कुछ लोग जन–सेवा के कार्यों में बाधा उत्पन्न करने की साजिश रच रहे हैं। वे चाहे जितनी भी बाधाएं उत्पन्न करें, हम जन सेवा के अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटेंगे।
श्री नड्डा ने कहा कि अभी परसों ही माननीय प्रधानमंत्री जी कोविड से प्रभावित बच्चों के लिए एक विशेष योजना लेकर आये हैं जिसके तहत कोविड से अपने माता–पिता को खोने वाले बच्चों को 18 वर्ष के उपरांत मासिक भत्ता और 23 वर्ष होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये की सहायता दी जायेगी। उन्हें आयुष्मान भारत योजना से भी जोड़ा जाएगा और उनके लिए मुफ्त एवं उच्च शिक्षा का भी प्रबंध किया जाएगा। मुझे यह जान कर अत्यंत खुशी हुई है कि गुजरात की भाजपा सरकार ने भी ऐसे बच्चों के लिए 4000 रुपये प्रति माह की व्यवस्था की है। मैं इसके लिए गुजरात की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री श्री विजय भाई रुपाणी जी का विशेष धन्यवाद करता हूँ।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात एक उन्नत और तेज गति से आगे बढ़ने वाला राज्य है। श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने गुजरात को एक नई दृष्टि और दिशा देते हुए इसे अग्रिम पंक्ति में खड़ा किया है। कोविड से लड़ाई में भी गुजरात ने काफी सराहनीय कार्य किया है। मुझे बताया गया है कि गुजरात में कोविड बेड्स को 45 हजार से बढ़ा कर 1.25 लाख किया गया है। वैक्सीनेशन में 1.26 करोड़ फर्स्ट डोज और लगभग 41 लाख सेकंड डोज एडमिनिस्टर किये गए हैं। बड़े हॉस्पिटल्स में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने का काम तेज गति से चल रहा है। पीएम केयर्स फंड से देश भर में 1500 ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए जा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि गुजरात में सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए जायेंगे। गुजरात सरकार ने लगभग 2,000 स्टाफ नर्सेज की भर्ती का निर्णय लिया है, साथ ही, 22 हजार पैरा–मेडिकल स्टाफ को आउटसोर्स किया है। मैं इसके लिए गुजरात सरकार को हार्दिक बधाई देता हूँ।
श्री नड्डा ने कहा कि सेवा ही संगठन 2.0 अभियान के तहत अब तक देश में लगभग 1,951 ब्लड डोनेशन कैंप्स लगाए गए हैं, जिला स्तर तक 4,000 से अधिक हेल्पलाइन सेंटर्स स्थापित किये गए हैं। इस अभियान के तहत देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अब तक लगभग एक करोड़ फेस मास्क का वितरण किया है। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगभग 29 लाख फ़ूड पैकेट्स और लगभग 17 लाख राशन किट्स का वितरण किया। गुजरात में पार्टी संगठन ने अब तक 20.17 लाख फेस मास्क, लगभग 4 लाख फ़ूड पैकेट्स और 1.32 लाख राशन किट्स का वितरण किया है। मैं सेवा कार्य में लगे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को हृदय से साधुवाद देता हूँ। आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने 900 बेड्स के एक डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल की स्थापना करवाई और राहत सामग्रियों का प्रबंध किया। ये सब कार्य मानवता की सेवा की दृष्टि से सराहनीय हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब हाल ही में ताऊते चक्रवात आया तो दूसरे ही दिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सर्वेक्षण के लिए स्वयं वहां पहुंचे और तूफ़ान से राहत के तौर पर तात्कालिक रूप से 1000 करोड़ रुपये की सहायता का एलान किया और हरसंभव मदद देने की घोषणा की। उन्होंने इस चक्रवात में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार और घायलों के लिए मुआवजा राशि की भी घोषणा की। ताऊते चक्रवात तूफ़ान से प्रभावितों की मदद के तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगभग तीन लाख फ़ूड पैकेट्स और पांच से 7 हजार राशन किट्स भी वितरित किये।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की केंद्र सरकार संवेदनशील है और दिन–रात एक करते हुए जनता की सेवा में लगी हुई है। उनके मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी ने जन–सेवा को अपना मंत्र माना है और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए इस जंग से लड़ाई में लोगों की मदद कर रहे हैं। पूज्य श्री वल्लभकुलभूषण वैष्णवाचार्य पूज्य श्री व्रजराजकुमार जी महाराज की प्रेरणा इस लड़ाई में हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं। हम निश्चित ही इस संकट को पार करते हुए देश को आगे ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।