Speeches

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा के भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के अवसर पर पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 20/01/2020



यह हम सबके लिए आनंद, गौरव और हर्ष का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी महान परंपरा का निर्वहन करते हुए एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपना जीवन शुरू करने वाले जमीन से जुड़े श्री जगत प्रकाश नड्डा जी को सर्वसम्मति से पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुना है

*****************

भारतीय जनता पार्टी की परंपरा में श्री जगत प्रकाश नड्डा जी पार्टी के 11वें अध्यक्ष के रूप में हम सबका मार्गदर्शन करने वाले हैं। मैं देश के करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से श्री जगत प्रकाश नड्डा जी को शुभकामनाएं देता हूँ

*****************

भारतीय जनता पार्टी देश की सभी राजनीतिक पार्टियों से अलग है क्योंकि यह न तो जाति-पाति के आधार पर चलती है और न ही वंशवाद के आधार पर। यह केवल भाजपा है जहां कार्यकर्ता के गुण, अनुभव, पार्टी के प्रति निष्ठा और देश के प्रति समर्पण के आधार पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष चुने जाते हैं

*****************

मैं श्री आदरणीय श्री नड्डा से आग्रह करता हूँ कि आप प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरी पार्टी का मार्गदर्शन कीजिये और पार्टी के सभी अनछुए लक्ष्यों को पूरा करने का मार्ग प्रशस्त कीजिये

*****************

विगत साढ़े पांच सालों में भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी, पूरे देश में पार्टी का संगठनात्मक विस्तार हुआ, कई राज्यों में पार्टी ने पहली बार सफलता का स्वाद चखा और 2019 में पुनः देश की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनी

*****************

बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुझे पार्टी का कार्य चलाने में हृदय की गहराइयों से समर्थन और आशीर्वाद दिया है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी अनेक क्षेत्रों में झंडे गाड़ने में सफल हुई है।

*****************

इस विकास यात्रा में सहयोग के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, सभी पूर्व माननीय राष्ट्रीय अध्यक्षों, संसदीय दल के सभी सम्माननीय सदस्यों और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को हृदय से नमन करता हूँ

*****************

हम सब श्री नड्डा जी के नेतृत्व में पार्टी को नए मुकाम पर ले जाने के लिए तैयार हैं। कई ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ हमें चुनावी सफलता अर्जित करना बांकी है। कई ऐसे बूथ अभी भी बांकी हैं जहां तक संगठन को पहुंचाना है

*****************

मैं देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करना चाहता हूँ कि हम सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में परिश्रम की पराकाष्ठा कर सभी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए तैयार हैं

*****************

जब जमीन से कार्य शुरू करने वाले और एक अत्यंत गरीब घर में जन्म लेने वाले व्यक्ति जब देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करते हैं तब किस तरह एक लोकाल्यान्कारी सरकार का गठन होता है, यह समस्त राष्ट्र की जनता ने देखा है

*****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 60 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को उठाने के लिए कई कदम उठाये हैं। आजादी के 70 सालों में गरीबों के लिए जितने कार्य नहीं हुए, उससे कहीं अधिक कार्य केवल छः वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कर दिखाया है

*****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एक ऐसे लक्ष्य की ओर समर्पित भाव से काम कर रहे हैं जहां हर गरीब के पास घर हो, घर में बिजली, गैस और शौचालय हो। आयुष्मान भारत के तहत देश के 50 करोड़ गरीब लोगों को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया गया है। अब प्रधानमंत्री जी ने संकल्प लिया है 2024 तक देश के हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का

*****************

चाहे विदेश विभाग हो, देश की सुरक्षा की बात हो या अर्थव्यवस्था का क्षेत्र हो, एक लोक-कल्याणकारी सरकार किस तरह से काम करती है, इसका एक प्रमाणिक मॉडल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रखा है

*****************

धारा 370 का उन्मूलन हो, भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर का विषय हो, ट्रिपल तलाक का मामला हो या अब नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की बात हो – जनता से किये हर वादे को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्णता तक पहुंचाया है। इस बात का हमें गौरव है

*****************

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज सोमवार को श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पावन उपस्थिति में नई दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया और श्री नड्डा जी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी जी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुरली मनोहर जोशी जी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराज सिंह चौहान जी, भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी श्री राधामोहन सिंह जी, केंद्रीय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत जी, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री रामलाल जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री बी एल संतोष जी, पार्टी की संसदीय दल के तमाम नेता, पार्टी के सभी राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री एवं पार्टी के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्री शाह ने कहा कि यह हम सबके लिए आनंद, गौरव और हर्ष का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी महान परंपरा का निर्वहन करते हुए एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपना जीवन शुरू करने वाले जमीन से जुड़े श्री जगत प्रकाश नड्डा जी को सर्वसम्मति से पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सभी राजनीतिक पार्टियों से अलग है क्योंकि हमारी पार्टी न जाति-पाति के आधार पर चलती है और न ही वंशवाद के आधार पर। जब हम आज वर्तमान लोकतांत्रिक फलक पर देखते हैं तो पता चलता है कि कई राजनीतिक पार्टियाँ अपने लोकतांत्रिक स्वरूप को खो बैठी है। आज पार्टियों में एक परिवार के व्यक्ति को अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मंत्री और प्रधानमंत्री पद पर प्रतिष्ठित करने का चलन है। यह केवल भारतीय जनता पार्टी है जहां कार्यकर्ता के गुण, अनुभव, पार्टी के प्रति निष्ठा और देश के प्रति समर्पण के आधार पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य प्रभार दिए जाते हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री एवं निवर्तमान पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की परंपरा में श्री जगत प्रकाश नड्डा जी पार्टी के 11वें अध्यक्ष के रूप में हम सबका मार्गदर्शन करने वाले हैं। मैं देश के करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से श्री जगत प्रकाश नड्डा जी को शुभकामनाएं देता हूँ। मैं श्री आदरणीय श्री नड्डा से आग्रह करता हूँ कि आप प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरी पार्टी का मार्गदर्शन कीजिये और पार्टी के सभी अनछुए लक्ष्यों को पूरा करने का मार्ग प्रशस्त कीजिये।

श्री शाह ने कहा कि पार्टी ने मुझे भी साढ़े पांच साल तक मुझे भी सेवा का अवसर दिया। कई उतार-चढ़ाव और सफलता के नए स्पर्शों को छूते हुए हम यहाँ तक पहुंचे हैं। विगत साढ़े पांच सालों में भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी, पूरे देश में पार्टी का संगठनात्मक विस्तार हुआ, कई राज्यों में पार्टी ने पहली बार सफलता का स्वाद चखा, कई ऐसे राज्यों में भाजपा की सरकार बनी जहां इससे पहले सोचना भी स्वप्न था। और 2019 में पुनः देश की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अगाध आस्था जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में 300 से अधिक सीटों के साथ जनादेश दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की इस विकास यात्रा में कई कार्यकर्ताओं से काम लेते हुए मुझे भूल-चूक भी हुई होगी। मैंने पार्टी के कार्य के लिए कार्यकर्ताओं को कठोरता से कुछ कदम उठाने के लिए भी कहे होंगे लेकिन बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुझे पार्टी का कार्य चलाने में हृदय की गहराइयों से समर्थन और आशीर्वाद दिया है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी अनेक क्षेत्रों में झंडे गाड़ने में सफल हुई है। इस विकास यात्रा में सहयोग के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, सभी पूर्व माननीय राष्ट्रीय अध्यक्षों, संसदीय दल के सभी सम्माननीय सदस्यों और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को हृदय से नमन करता हूँ। उन्होंने कहा कि हम कार्यालय प्रशिक्षण विभाग, कई प्रकल्प, लाइब्रेरी, नियमित पार्टी कार्यकारिणी और प्रवास का एक वैज्ञानिक खाका सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से कर पाये।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री रामलाल जी के योगदान को भी याद करना चाहता हूँ। आज श्री जगत प्रकाश नड्डा जी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। हम सब उनके नेतृत्व में पार्टी को नए मुकाम पर ले जाने के लिए तैयार हैं। कई ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ हमें चुनावी सफलता अर्जित करना बांकी है। कई ऐसे बूथ अभी भी बांकी हैं जहां तक संगठन को पहुंचाना है। मैं देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करना चाहता हूँ कि हम सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में परिश्रम की पराकाष्ठा कर सभी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए तैयार हैं।

मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि जब जमीन से कार्य शुरू करने वाले और एक अत्यंत गरीब घर में जन्म लेने वाले व्यक्ति जब देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करते हैं तब किस तरह एक लोकाल्यान्कारी सरकार का गठन होता है, यह समस्त राष्ट्र की जनता ने देखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 60 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को उठाने के लिए कई कदम उठाये हैं। आजादी के 70 सालों में गरीबों के लिए जितने कार्य नहीं हुए, उससे कहीं अधिक कार्य केवल छः वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कर दिखाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एक ऐसे लक्ष्य की ओर समर्पित भाव से काम कर रहे हैं जहां हर गरीब के पास घर हो, घर में बिजली, गैस और शौचालय हो। आयुष्मान भारत के तहत देश के 50 करोड़ गरीब लोगों को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया गया है। अब प्रधानमंत्री जी ने संकल्प लिया है 2024 तक देश के हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि चाहे विदेश विभाग हो, देश की सुरक्षा की बात हो या अर्थव्यवस्था का क्षेत्र हो, एक लोक-कल्याणकारी सरकार किस तरह से काम करती है, इसका एक प्रमाणिक मॉडल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने रखा है। उन्होंने कहा कि धारा 370 का उन्मूलन हो, भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर का विषय हो, ट्रिपल तलाक का मामला हो या अब नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की बात हो – जनता से किये हर वादे को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्णता तक पहुंचाया है। इस बात का हमें गौरव है। मैं एक बार पुनः हृदय की गहराइयों से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी को शुभकामनाएं देता हूँ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नए भारत का निर्माण कर रहे हैं। हम सब उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए देश के सर्वस्पर्शीय एवं सर्व-समावेशी विकास में योगदान देने के लिए कृतसंकल्पित हैं।

Back to Top