Press Release

Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda in NDA Media Briefing

Accessibility

Date: 19/01/2022



भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा उत्तर प्रदेश एनडीए की संयुक्त प्रेस वार्ता में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में अपना दल (सोने लाल) और निषाद पार्टी के साथ एनडीए गठबंधन में उतरी है। भाजपा, अपना दल (सोने लाल) और निषाद पार्टी के साथ प्रदेश की सभी 403 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी: जगत प्रकाश नड्डा

भाजपा ने जो कहा है, उसे पूरा कर के दिखाया है। सोच ईमानदार है, काम असरदार है। डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टमेंट का एक प्रमुख डेस्टिनेशन बन चुका है। पलायन रुका है और गरीब कल्याणकारी योजनायें घर-घर पहुंची हैं: जगत प्रकाश नड्डा

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास की नई छलांग लगाई है। डबल इंजन की सरकार ने यूपी को विकास का मोमेंटम दिया है: जगत प्रकाश नड्डा

डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टमेंट का एक प्रमुख डेस्टिनेशन बन चुका है। पलायन रुका है और गरीब कल्याणकारी योजनायें घर-घर पहुंची हैं: जगत प्रकाश नड्डा

पिछले पांच वर्षों में योगी आदित्यनाथ सरकार में कानून का शासन कायम हुआ है। पहले यूपी की जनता पलायन को मजबूर थी आज पलायन कराने वालों का पलायन हो रहा है: जगत प्रकाश नड्डा

सपा-बसपा के कार्यकाल में शाम के बाद जिंदगी थम जाती थी। अपहरण और माफियाराज ने पूरे उत्तर प्रदेश को जकड़ लिया था। पांच साल में उत्तर प्रदेश में माफिया राज का अंत हुआ है: जगत प्रकाश नड्डा

एनडीए की डबल इंजन की सरकार में सामाजिक न्याय की अवधारणा और प्रबल हुई है। यूपी में एनडीए का गठबंधन विकास और सामाजिक न्याय का गठबंधन है: अनुप्रिया पटेल

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत एनडीए सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता दी। ओबीसी क्रीमी लेयर की आय सीमा को भी बढ़ाया गया: अनुप्रिया पटेल

ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को NEET में एआईक्यू के तहत आरक्षण देने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूरा लागू किया। इतना ही नहीं, योगी आदित्यनाथ सरकार ने आरक्षण में तमाम विसंगतियों का भी समाधान किया है: अनुप्रिया पटेल

ये मोदी सरकार है जिसने राज्यों को ओबीसी सूची के निर्धारण का भी अधिकार दिया। माननीय प्रधानमंत्री जी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली से लेकर कर्मस्थली का भी पुनरुद्धार कराया और पंचतीर्थ के रूप में इसका विकास किया: अनुप्रिया पटेल

हमने एनडीए का सहभागी बनते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को नीचे तक पहुंचाने का जो संकल्प लिया था, हम उसी संकल्प पथ पर अडिग भाव से आगे बढ़ रहे हैं: संजय निषाद

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने बिना किसी भेदभाव के विकास किया। एनडीए उत्तर प्रदेश में इस बार भी भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रही है: संजय निषाद

डबल इंजन की सरकार की हर योजना का लाभ प्रदेश के हर वर्ग को मिला है। मछुआरे भाइयों की सभी समस्याओं का समाधान श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में हो रहा है। उत्तर प्रदेश में एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रही है: संजय निषाद

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एनडीए की उत्तर प्रदेश इकाई की बैठक आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर एकजुट होकर चुनाव लड़ने और जनता के आशीर्वाद से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने का संकल्प व्यक्त किया गया। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी की भी उपस्थिति रही। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा, अपना दल (सोने लाल) की अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल, उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद एवं उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। बैठक के पश्चात् यूपी एनडीए की संयुक्त प्रेस वार्ता हुई जिसे भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने भी संबोधित किया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में अपना दल (सोने लाल) और निषाद पार्टी के साथ एनडीए गठबंधन में उतरी है। हमने लोक सभा चुनाव भी साथ में लड़ा था। विगत दो-तीन दिनों में एनडीए की सहयोगी दलों के साथ विस्तार में चर्चा हुई है। भारतीय जनता पार्टी, अपना दल (सोने लाल) और निषाद पार्टी के साथ प्रदेश की सभी 403 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।

श्री नड्डा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ चली है और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी ने इस मंत्र को जमीन पर उतारा है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास की नई छलांग लगाई है। डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास का मोमेंटम दिया है। इसके कारण प्रदेश में जमीनी स्तर में गरीबों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के जीवन-स्तर में उत्थान हुआ है और प्रदेश में विकास की नई कहानी दिखने को मिली है। चाहे रोड कनेक्टिविटी हो, मेट्रो हो या हवाई मार्ग – हर जगह उत्तर प्रदेश में विकास के एक नए युग की शुरुआत हुई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सोशल इंडिकेटर्स और विशेषकर मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने काफी प्रगति की है।

श्री नड्डा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टमेंट का एक प्रमुख डेस्टिनेशन बन चुका है। पहले निवेशक अपना इन्वेस्टमेंट वापस ले रहे थे, आज वे निवेश कर रहे हैं। पलायन रुका है और गरीब कल्याणकारी योजनायें घर-घर पहुंची हैं। चाहे उजाला योजना हो, उज्ज्वला योजना हो, आयुष्मान भारत हो, सौभाग्य योजना हो, गरीब कल्याण अन्न योजना हो, किसान सम्मान निधि हो, प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार योजना हो – हर योजना ने विकास को एक नई गति दी है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं और युवाओं के विकास को केंद्र में रख कर डबल इंजन की सरकार में काम हुआ है। पिछले पांच वर्षों में योगी आदित्यनाथ सरकार में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और कानून का शासन कायम हुआ है। पांच साल पहले यूपी की जो स्थिति थी, उससे हम सभी परिचित हैं। पहले यूपी की जनता पलायन को मजबूर थी आज पलायन कराने वालों का पलायन हो रहा है। सपा-बसपा के कार्यकाल में शाम के बाद जिंदगी थम जाती थी। अपहरण और माफियाराज ने पूरे उत्तर प्रदेश को जकड़ लिया था। माफिया और सरकार का एक नेक्सस हुआ करता था सपा-बसपा सरकार में। पांच साल में उत्तर प्रदेश में माफिया राज का अंत हुआ है। आज उत्तर प्रदेश में आम आदमी चैन से जी सकता है, काम कर सकता है और आगे बढ़ सकता है। भाजपा ने जो कहा है, उसे पूरा कर के दिखाया है। सोच ईमानदार है, काम असरदार है।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अपना दल (सोने लाल) की अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और अपना दल (सोने लाल) के गठबंधन की यात्रा 2014 से निरंतर एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ी है। इस गठबंधन को उत्तर प्रदेश की जनता का अपार भरोसा प्राप्त हुआ है। एनडीए की डबल इंजन की सरकार में सामाजिक न्याय की अवधारणा और प्रबल हुई है। यूपी में एनडीए का गठबंधन विकास और सामाजिक न्याय का गठबंधन है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत एनडीए सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक मान्यता दी। साथ ही, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और सैनिक स्कूल में दाखिले में भी आरक्षण दिया गया। ओबीसी क्रीमी लेयर की आय सीमा को भी बढ़ाया गया। ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को NEET में एआईक्यू के तहत आरक्षण देने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूरा लागू किया। इतना ही नहीं, योगी आदित्यनाथ सरकार ने आरक्षण में तमाम विसंगतियों का भी समाधान किया है। विपक्ष पर हमला करते हुए श्रीमती पटेल ने कहा कि ये मोदी सरकार है जिसने राज्यों को ओबीसी सूची के निर्धारण का भी अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली से लेकर कर्मस्थली का भी पुनरुद्धार कराया और पंचतीर्थ के रूप में इसका विकास किया। हमारी सरकार ने वन उत्पादों पर भी एमएसपी का लाभ दिया है और दलितों को मिलने वाली सहायता राशि भी हमारी सरकार ने ही बढ़ाई है।

निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमने एनडीए का सहभागी बनते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को नीचे तक पहुंचाने का जो संकल्प लिया था, हम उसी संकल्प पथ पर अडिग भाव से आगे बढ़ रहे हैं। मैं पूर्ण विश्वास के साथ यह कहना चाहता हूँ कि एनडीए उत्तर प्रदेश में इस बार भी भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस, सपा, बसपा – सब दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करने का दम भरा करती थी लेकिन कभी भी उनकी भलाई के लिए इन पार्टियों ने कुछ भी नहीं किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने बिना किसी भेदभाव के विकास किया। माननीय प्रधानमंत्री जी ने अलग से मत्स्य मंत्रालय बनाया, मछुआरों को टेक्नोलोजी से जोड़ा और मछुआरों के कल्याण के लिए अलग से बजट का प्रावधान करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी सुरक्षा के लिए प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एनडीए को लगातार आशीर्वाद मिल रहा है। हमने जिस तरह 2014, 2017 और 2019 में उत्तर प्रदेश में जीत दर्ज की थी, उसी तरह इस बार भी एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रही है। डबल इंजन की सरकार की हर योजना का लाभ प्रदेश के हर वर्ग को मिला है।

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

Back to Top